आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप अपने घर में एक इंटरनेट कनेक्शन को बहुत सी अन्य डिवाइस (devices) पर बाँटने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप इसे बिना जटिल नेटवर्किंग (networking) के कैसे कर सकते हैं, इस बारे में सोच रहे होंगे। हालाँकि, आप के विंडोज़ (windows) या मैक (mac) किसी भी नेटवर्क के साथ इंटरनेट कनेक्शन बाँटने में सक्षम होते हैं। यहाँ तक कि आप बिना राऊटर के अपनी वायरलेस डिवाइस को जोड़ने के लिए अपने कंप्यूटर को एक वायरलेस एक्सेस पॉइंट की तरह भी उपयोग कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने विंडोज़ कंप्यूटर के कनेक्शन को बाँट कर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने इंटरनेट को नेटवर्क में बाँटते वक़्त, इसे सामान्य नेटवर्क की तुलना में थोड़ा अलग तरह के लेआउट (layout) की आवश्यकता होगी। निम्नलिखित कुछ सामान्य लेआउट (layout) हैं: [१]
    • एक कंप्यूटर (host), जो कि नेटवर्क बाँट रहा है, इसे ईथरनेट (Ethernet) के माध्यम से ब्रॉडबैंड (broadband) से या फिर यूएसबी के माध्यम से 4G हॉटस्पॉट (hotspot) से जोड़ें। यदि आप एक मॉडेम (modem) को ईथरनेट के माध्यम से होस्ट कंप्यूटर के साथ जोड़ रहे हैं, तो इसे दो ईथरनेट पोर्ट (एक मॉडेम से जोड़ने के लिए और एक हब (hub) या राउटर से जोड़ने के लिए) की आवश्यकता होगी।
    • होस्ट कंप्यूटर को ईथरनेट केबल (Ethernet cable) से वायर्ड (wired) हब या वायरलेस राउटर के WAN पोर्ट से जोड़ें।
    • अन्य कंप्यूटर्स को ईथरनेट या वायरलेस सिग्नल का प्रयोग कर के हब से जोड़ें। इस बात का ध्यान रखें कि जुड़ने वाले कंप्यूटर को किसी भी विशेष प्रकार की सेट्टिंग्स की आवश्यकता नहीं होती है, और किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग भी कर सकते हैं।
    • यदि आप सिर्फ़ दो कंप्यूटर को जोड़ रहे हैं तो इन्हें सीधे ही ईथरनेट के माध्यम से जोड़ें।
  2. आप इसे विंडोज़ पर + R दबा कर और ncpa.cpl लिख कर आसानी से खोल सकते हैं।
  3. इंटरनेट स्त्रोत से जुड़े हुए एडाप्टर (adapter) पर राइट क्लिक करें: यह आप का मॉडेम या यूएसबी हॉटस्पॉट भी हो सकता है। इस बात पर ध्यान दें कि आप इन चरणों को सिर्फ़ इंटरनेट से जुड़े हुए एडाप्टर पर ही कर लागू रहे हैं ना कि उस एडाप्टर पर जो होस्ट को नेटवर्क से जोड़ रहा है।
  4. "Allow other network users to connect through this computer's Internet connection" बॉक्स पर चेक (check) करें: आप के द्वारा किए गये बदलावों को लागू करने के लिए Apply पर क्लिक करें।
  5. बटन . Settings... पर क्लिक करें : यदि कोई और कंप्यूटर ईमेल, FTP या अन्य कोई विशेष सुविधाओं का उपयोग करना चाहता है, तब उस के लिए यह चरण ज़रूरी है। आप जिन सुविधाओं का उपयोग करना चाहते हैं उन पर चेक (check) करें।
  6. अब जबकि आप का होस्ट कंप्यूटर का सेट अप (setup) हो चुका है, अब आप को राउटर (router) कन्फिगर (configure) करना होगा, ताकि इस के माध्यम से कनेक्शन स्थापित होना शुरू हो जाए।
    • यदि आप एक हब या स्विच (switch) का उपयोग कर रहे हैं तब आप को कोई भी अतिरिक्त कॉनफिगरेशन करने की ज़रूरत नहीं होगी।
  7. यह नाम हर मॉडल के हिसाब से बदलता रहता है।
  8. यह नाम आप के राउटर के हिसाब से बदल सकता है।
  9. आप के अन्य कंप्यूटर और डिवाइस को राउटर या हब से जोड़ें: अब आप के होस्ट और राउटर कन्फिगर हो चुके हैं, अब आप की अन्य डिवाइस को जोड़ने का समय है।
    • यदि आप ईथरनेट के माध्यम से जोड़ रहे हैं, तो हर एक कंप्यूटर को राउटर या हब के LAN पोर्ट्स से जोड़ें।
    • यदि वायरलेस तरीके से जोड़ रहे हैं, तो राउटर को इस तरह से जोड़ें जैसे आप किसी वायरलेस नेटवर्क से जोड़ते हैं।

समस्या का निवारण

  1. Sharing टैब नहीं है  : ऐसा ज़्यादातर तभी होता है, जब आप के पास कोई भी नेटवर्क एडाप्टर इन्स्टाल नही होता है। इंटरनेट कनेक्शन बाँटने के लिए आप के पास कम से कम दो नेटवर्क एडाप्टर इन्स्टाल होने चाहिए।
  2. नेटवर्क में मौजूद अन्य कंप्यूटर्स पर इंटरनेट कनेक्शन नहीं मिल रहा है: ऐसा ज़्यादातर तभी होता हैं जब किसी कंप्यूटर पर सही आइपी एड्रेस (IP address) नहीं मिल रहा हो।
    • इस बात की पुष्टि ज़रूर कर लें कि इंटरनेट कनेक्शन शेयरिंग (sharing) सिर्फ़ होस्ट कंप्यूटर और सिर्फ़ इंटरनेट से जुड़े हुए एडाप्टर पर ही चालू (enable) है। नेटवर्क पर जुड़े हुए अन्य कंप्यूटर पर इंटरनेट कनेक्शन शेयरिंग (sharing) चालू नहीं होना चाहिए।
    • जिस कंप्यूटर पर इंटरनेट कनेक्शन नहीं मिल रहा है, उस पर नेटवर्क कनेक्शन विंडो खोलें (विंडोज़ पर + R दबा कर ncpa.cpl ) लिखें।
    • नेटवर्क एडाप्टर पर राइट क्लिक करें और Properies को चुनें।
    • "Internet Protocol Version 4 (TCP/IPv4)" को चुनें और बटन Properties क्लिक करें।
    • "Obtain IP address automatically" को चुनें। "Internet Protocol Version 6 (TCP/IPv6)" के लिए दोहराएँ।
  3. अन्य कंप्यूटर फाइल तो शेयर कर पा रहे हैं लेकिन इंटरनेट से नही जुड़ पा रहे हैं: दो नेटवर्क एडाप्टर की ब्रिजिंग (Bridging) से इस समस्या के समाधान में मदद मिलेगी।
    • होस्ट (host) कंप्यूटर पर नेटवर्क कनेक्शन विंडो खोलें (विंडोज़ पर + R दबा कर ncpa.cpl लिखें)।
    • कोई भी दो ऐसे एडाप्टर चुनें, जिन्हें आप ब्रिज करना चाहते हैं। यह एक ऐसा एडाप्टर होना चाहिए जो कि इंटरनेट से जुड़ा हुआ हो और एडाप्टर जो कि नेटवर्क के बाकी हिस्सों से जुड़ा हुआ हो। Ctrl को पकड़ कर रखें और जिसे भी आप चुनना चाहते हैं, उनमें से हर किसी पर चेक (check) करें।
    • चुने हुए किन्हीं दो नेटवर्क पर राइट क्लिक करें और "Bridge Connections" को चुनें। पूछे जाने पर Yes बटन पर क्लिक करें।
    • अन्य कंप्यूटर्स को रिबूट (reboot) करें और दोबारा जोड़ने की कोशिश करें। [२]
  4. (null)" का एक मेसेज मिल रहा है। ऐसा विंडोज़ में इंटरनेट शेयरिंग सर्विस में समस्या के कारण होता है।
    • विंडोज़ पर + R दबा कर ncpa.cpl लिखें। सर्विस विंडो के लिए एंटर (enter) दबाएँ।
    • निम्नलिखित सेवाओं में से प्रत्येक को खोजें:
      • Application Layer Gateway Service
      • Network Connections
      • Network Location Awareness (NLA)
      • Plug And Play
      • Remote Access Auto Connection Manager
      • Remote Access Connection Manager
      • Remote Procedure Call (RPC)
      • Telephony
      • Windows Firewall
    • हर एक सर्विस पर डबल क्लिक करें और "Startup Type" को "Automatic" सेट करें।
    • प्रत्येक सर्विस की सेट्टिंग के बाद कंप्यूटर को रिबूट करें और कनेक्शन के लिए दोबारा प्रयास करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज़ कंप्यूटर को वायरलेस हॉटस्पॉट (hotspot) में बदल कर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. होस्ट कंप्यूटर पर इंटरनेट कनेक्शन सेट्टिंग को चालू करने के लिए प्रथम विभाग में दिए गये चरणों का पालन करें: इस विधि के द्वारा आप अपने विंडोज़ होस्ट कंप्यूटर पर कोई भी बिना इस्तेमाल हुए एडाप्टर का प्रयोग एक ऐसे भी वायरलेस नेटवर्क को बाँटने में कर सकते हैं, जिस से कोई भी दूसरी डिवाइस जुड़ सकती है, बिल्कुल आप के वायरलेस राउटर के जैसे। सबसे पहले आप को पहले विभाग में दिए हुए 1 से 5 तक चरणों का पालन कर के इंटरनेट कनेक्शन शेयरिंग को चालू करना होगी।
    • होस्ट कंप्यूटर के पास एक ऐसा वायरलेस एडाप्टर होना चाहिए जिस का इस्तेमाल जुड़ी हुई अन्य डिवाइस या कंप्यूटर पर सिग्नल बाँटने में नही किया गया गया हो। यदि होस्ट कंप्यूटर पर वायरलेस कार्ड इन्स्टाल नहीं है, तो आप एक वायरलेस एडाप्टर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • ध्यान रखें कि आपने सिर्फ़ इंटरनेट से जुड़े हुए एडाप्टर पर इंटरनेट कनेक्शन सेट्टिंग को चालू किया है। जिस एडाप्टर का उपयोग आप एक वायरलेस नेटवर्क बनाने के लिए करने वाले हैं उस पर इंटरनेट शेयरिंग को चालू ना करें।
  2. आपके कंप्यूटर सिस्टम ट्रे पर मौजूद नेटवर्क आइकान पर राइट क्लिक करें और "Open Network and Sharing Center" को चुनें: इस से मौजूदा सक्रिय नेटवर्क कनेक्शंस की एक विंडो खुल जाएगी।
  3. यह लिंक आपको Network and Sharing Center window के नीचे मिलेगी।
  4. यदि आप विंडोज़ 8 का प्रयोग कर रहे हैं, तो आप को एक फ्री प्रोग्राम, जैसे कि Virtual Router डाउनलोड करना होगा ( virtualrouter.codeplex.com ), इस से भी आप को यही प्राप्त होगा। [३]
  5. नये वायरलेस नेटवर्क के लिए सेट्टिंग्स एंटर करें: नेटवर्क के लिए एक नाम दें और फिर सिक्योरिटी टाइप के लिए "WPA2-Personal" चुनें। इस बात की पुष्टि कर लें कि सिक्योरिटी की (security key) का अनुमान आसानी से ना लगाया जा सके।
    • को चेक (check) करना ना भूलें नहीं तो आप को कंप्यूटर को रिबूट करते वक़्त हर बार इसे कन्फिगर करना होगा।
  6. अपने अन्य कंप्यूटर्स और डिवाइस को इस नये वायरलेस नेटवर्क से जोड़ें: बनाए हुए वायरलेस नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्शन शेयरिंग को चालू करने के साथ ही आप किसी भी अन्य वायरलेस नेटवर्क की तरह ही अपने कंप्यूटर या मोबाइल को इस वायरलेस नेटवर्क से जोड़ पाएँगे। कनेक्ट करने के लिए इस के पहले चरण में आप के द्वारा बनाई गई सिक्योरिटी की (key) को दर्ज़ करें।

समस्या का निवारण

  1. मेरी डिवाइस वायरलेस नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो पाएगी: कुछ पुराने डिवाइस ad-hoc नेटवर्क से सही ढंग से कनेक्ट नहीं हो पाते, और जब ये WPA-2 को भी सपोर्ट नहीं कर पाते तब यह समस्या और भी बदतर हो जाती है। यदि आप को इस डिवाइस पर नेटवर्क चाहिए ही है, तो ad-hoc की नेटवर्क सिक्योरिटी को WEP तक कम करके कोशिश करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक मैक (mac) कंप्यूटर का कनेक्शन बाँटकर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. OSX का शेयरिंग मेनू आप को किसी भी इन्स्टाल किए गये नेटवर्क एडाप्टर का उपयोग कर के आप के मैक (mac) के इंटरनेट कनेक्शन को बाँटने की सहूलियत प्रदान करते हैं। नेटवर्क साझा करने वाला कंप्यूटर "होस्ट (host)" कंप्यूटर कहलाता है। आप को होस्ट से नेटवर्क कनेक्शन बाँटने के लिए कम से कम दो नेटवर्क एडाप्टर की आवश्यकता होगी; एक इंटरनेट से जुड़ने के लिए और दूसरा नेटवर्क के बाकी भागों को जोड़ने के लिए। [४]
    • यदि आप के पास एक अनुपयोगी वायरलेस एडाप्टर है (जैसे कि, आप का होस्ट मॉडेम से ईथरनेट के माध्यम से जुड़ा है) तो आप इस का उपयोग एक वायरलेस नेटवर्क बनाने में कर सकते हैं, जिस के माध्यम से अन्य सभी डिवाइस इंटरनेट को पा सकें।
    • यदि आप के पास दो ईथरनेट एडाप्टर हैं, तो आप एक को मॉडेम से जोड़ सकते हैं और दूसरे को नेटवर्क स्विच (switch) या राउटर से जोड़ सकते हैं। तब आप के अन्य कंप्यूटर और डिवाइस इस नेटवर्क से जुड़ पाएँगे।
  2. होस्ट कंप्यूटर को सीधे तौर पर इंटरनेट स्त्रोत से जोड़ें: बेहतर परिणामों के लिए, आप के होस्ट कंप्यूटर को ब्रॉडबैंड मॉडेम से ईथरनेट के माध्यम से जोड़ने की सलाह दी जाती है। यदि आप के मैक (mac) पर ईथरनेट पोर्ट नहीं है, तो आप इस के लिए एक यूएसबी या थंडरबॉल्ट (Thunderbolt) एडाप्टर का उपयोग कर सकते हैं।
  3. इस मैक (mac) कंप्यूटर पर सिस्टम प्रेफरेन्स मेनू को खोलें: एप्पल मेनू पर क्लिक करें और "System Preferences" चुनें।
  4. इस से एक शेयरिंग विंडो खुल जाएगी।
  5. बाईं फ्रेम में स्थित "Internet Sharing" बॉक्स को चेक (check) करें: इस से आप के होस्ट कंप्यूटर के इंटरनेट कनेक्शन की शेयरिंग चालू हो जाएगी।
  6. "Share your connection from" मेनू पर क्लिक करें और अपने इंटरनेट स्त्रोत को चुनें: यदि आप मॉडेम पर ईथरनेट के माध्यम से जुड़े हैं, तो मेनू में से इसे चुनें। यदि आप एक यूएसबी हॉटस्पॉट से जुड़े हैं, तो इसे चुनें।
    • आप इंटरनेट शेयरिंग करना चाहते हैं, इस बात की पुष्टि के लिए बटन Start पर क्लिक करें: ध्यान दें कि इंटरनेट कनेक्शन शेयरिंग चालू करने से आप के द्वारा सेटअप किए हुए किसी भी मौजूदा नेटवर्क पर प्रभाव पड़ेगा।
  7. अपने नेटवर्क को ब्रॉडकास्ट करने की विधि का चयन करें: यह विधि अन्य कंप्यूटर्स को जोड़ने के, आप के द्वारा चुने गये तरीकों पर निर्भर करती है।
    • यदि आप अपने मैक (mac) को एक वायरलेस हॉटस्पॉट में बदलना चाहते हैं तो "Wi-Fi" बॉक्स को चेक (check) करें।
    • यदि आप अपने मैक (mac) को एक वायरलेस हब (hub) या वायरलेस राउटर पर जोड़ना चाहते हैं तो "Ethernet" का चयन करें।
  8. होस्ट मैक (mac) को एक नेटवर्क हब या राउटर के WAN पोर्ट (ईथरनेट) से जोड़ें: यदि आपने होस्ट के इंटरनेट कनेक्शन को एक हब या राउटर से अन्य कंप्यूटर्स से जोड़ने का चयन किया है, तो एक ईथरनेट पोर्ट का प्रयोग करें और अपने होस्ट को हब के WAN पोर्ट से जोड़ें।
  9. अपने वायरलेस सेट्टिंग्स (Wi-Fi) को कन्फिगर (configure) करें: यदि आपने अपने मैक (mac) को एक वायरलेस एक्सेस पॉइंट में बदलने का सोचा है, तो एक नाम और सिक्योरिटी की (key) को सेट करने के लिए Wi-Fi Options... बटन पर क्लिक करें। इस बात की पुष्टि कर लें कि आपने "सिक्योरिटी " टाइप के लिए "WPA2 Personal" को चुना है और ऐसा पासवर्ड नहीं चुना है जिस का अनुमान आसानी से लगाया जा सके। [५]
    • यदि आप एक भीड़भाड़ वाली जगह जैसे कि अपार्टमेंट कॉंप्लेक्स में हैं तो "चैनल (channel)" को 6 या 11 , के अलावा कुछ चुनें, क्योंकि ये दो प्रकार बहुत ही आम हैं। ऐसा करने से आप होने वाले व्यवधान को कम कर देंगे।
  10. अपने अन्य कंप्यूटर्स और डिवाइस को राउटर और हब से जोड़ें: आप का होस्ट मैक अब अपना इंटरनेट कनेक्शन को साझा करने के लिए तैयार है, और अब आप अपने अन्य कंप्यूटर्स और डिवाइस को भी इस नेटवर्क से जोड़ सकते हैं।
    • यदि ईथरनेट के माध्यम से जोड़ रहे हैं, तो प्रत्येक कंप्यूटर को राउटर या हब के LAN पोर्ट्स पर जोड़ें। इन्हें अपने आप ही आइपी (IP) एड्रेस मिल जाएगा और ये इंटरनेट से जुड़ने के लायक भी हो जाएँगे।
    • यदि आप वायरलेस तरीके से जोड़ रहे हैं, तो जैसे आप वायरलेस नेटवर्क से जोड़ते हैं, वैसे ही राउटर से जोड़ें।

समस्या का निवारण

  1. मेरी अन्य डिवाइस पर इंटरनेट कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है: जब आप वायरलेस नेटवर्क को चालू करने के बाद इसकी शेयरिंग सेट्टिंग्स को बार-बार बदलते हैं, तब इस तरह की समस्या होती है। इस समस्या के समाधान के लिए, इंटरनेट शेयरिंग सेट्टिंग्स को बंद (disable) करें, मैक (mac) को रिस्टार्ट करें और फिर इसे वापस से चालू (enable) करें और एक नया वायरलेस नेटवर्क तैयार करें।

सलाह

  • अपने कार्यस्थल पर या किसी सुरक्षित जगह पर इंटरनेट कनेक्शन बाँटने से नेटवर्क के साथ कुछ समस्याएँ हो सकतीं हैं। घर पर शेयरिंग करने से आप के द्वारा पहले कन्फिगर किए हुए नेटवर्क्स के बंद (disable) होने की संभावना होती है।
  • नेटवर्क में मौजूद अन्य कंप्यूटर्स पर अपना कनेक्शन शेयर करने के लिए होस्ट कंप्यूटर को चालू होना चाहिए और इंटरनेट से जुड़ा भी होना चाहिए।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,०६१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?