PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ (wikiHow) आपको सिखाता है कि एक टोरेंट फाइल को कैसे "ओपन" करते हैं। टोरेंट फाइलें असल में ऑनलाइन जानकारी वाली लिंक हैं जो आपको एक उचित फाइल या फाइलों के ग्रुप को डाउनलोड करने की अनुमति देती हैं, इसलिए आपको टोरेंट फ़ाइल खोलने के लिए बिटटोरेंट (BitTorrent) जैसे प्रोग्राम की जरूरत होगी। आप विंडोज, मैक और एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर टोरेंट फाइलें खोल सकते हैं, लेकिन आप उन्हें आईफोन या आईपैड पर नहीं खोल सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

डेस्कटॉप पर

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में https://www.qbittorrent.org/download.php पर जाएँ।
  2. आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर, निम्न विकल्पों में से एक पर क्लिक करें:
    • Windows — विंडोज सेक्शन में "Mirror link" के दाएं तरफ 64-bit installer पर क्लिक करें।
    • Mac — मैक सेक्शन में "Mirror link" के दाएं तरफ DMG पर क्लिक करें।
  3. यह फाइल को ओपन कर देगा।
  4. आपके कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर, यह करें:
    • Windows — पूंछे जाने पर Yes पर क्लिक करें, फिर इनस्टॉल करने के लिए ओन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
    • Mac — क्यूबिटटोरेंट (qBitTorrent) ऐप के आइकन को "Applications" फोल्डर के शॉर्टकट पर ड्रैग करें, फिर ओन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें। क्यूबिटटोरेंट इनस्टॉल होगा इससे पहले आपको इसे वेरीफाई करना पड़ सकता है।
  5. चूँकि क्यूबिटटोरेंट की इंस्टालेशन में सभी संबंधित टोरेंट फाइलें शामिल हैं, यह टोरेंट फाइल को क्यूबिटटोरेंट में ओपन कर देगा।
    • मैक पर, आपको टोरेंट फाइल पर एक बार क्लिक करना पड़ सकता है, पॉप-out मेनू में File पर क्लिक करें, Open With सेलेक्ट करें, और qBitTorrent पर क्लिक करें।
  6. यह आपकी फाइल के लिए "Save" विंडो ओपन कर देगा।
    • भविष्य में आपको क्यूबिटटोरेंट में एक फाइल ओपन करने पर I agree पर क्लिक नहीं करना चाहिए।
  7. "Save at" टेक्स्ट बॉक्स के अगले फोल्डर आइकन पर क्लिक करें, फिर एक फोल्डर सेलेक्ट करें और Select Folder पर क्लिक करें। यह वह फोल्डर है जिसमें आपकी टोरेंट फाइल सेव की जाएँगी।
    • मैक पर, आप Select Folder की बजाय Choose पर क्लिक करें।
  8. पर क्लिक करें: यह विंडो में नीचे की तरफ है।
  9. टोरेंट के डाउनलोड होने पर, आप उस फ़ोल्डर पर जाकर और इसके फोल्डर को खोल कर उसकी फ़ाइलों पर नज़र रख सकते हैं जिसमें आपका टोरेंट फाइल डाउनलोड कर रहा है।
    • टोरेंट फोल्डर का नाम टोरेंट फाइल के नाम जैसा होगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

एंड्राइड पर

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी टोरेंट फाइल आपके एंड्राइड के Download फोल्डर में होनी चाहिए।
  2. यूटोरेंट (uTorrent) एंड्राइड पर उपलब्ध एक सबसे पोपुलर टोरेंट क्लाइंट है। आप इसे नीचे दिए अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं:
  3. ऐसा करने के लिए एंड्राइड के होम बटन को दबाएँ।
  4. यह ऐप आपके एंड्राइड के अनुसार बदलती रहती है, लेकिन आमतौर पर इसका नाम "Files" या "File Manager" होता है। आप इसे ऐप ड्रावर में पाएंगे।
  5. आपने जिस स्टोरेज लोकेशन (e.g., Internal ) पर अपने टोरेंट को डाउनलोड किया है उसे टैप करें।
    • कुछ फाइल मेनेजर ऐपों (e.g., the Samsung Files app) में, आप इस स्टेप को छोड़ देंगे।
  6. फोल्डर को टैप करें: यह फोल्डर की लिस्ट के "D" सेक्शन में है।
  7. यह Download फोल्डर में होनी चाहिए। ऐसा करने से टोरेंट फाइल यूटोरेंट में खुल जाती है।
  8. यह यूटोरेंट को फाइल की एक्सेस और लोकेशन की जानकारी दे देगा। आपके टोरेंट से संबंधित फाइलें डाउनलोड होना शुरू हो जाएँगी।
  9. एक बार फाइलों का डाउनलोड ख़त्म होने पर, आप आगे बढ़ सकते हैं।
  10. अपने एंड्राइड के फाइल मेनेजर के ऐप में Download फोल्डर पर वापस जाएँ, फिर टोरेंट फाइल (या फोल्डर) को ओपन करने के लिए टैप करें।
    • टोरेंट की फाइल के टाइप के आधार पर, फाइल खुद आपके एंड्राइड से कम्पेटिबल नहीं भी हो सकती है।

सलाह

  • कम से कम डाउनलोड होने तक आपके टोरेंट को सीड करने देना एक अच्छा टोरेंट शिष्टाचार माना जाता है। इसमें अपने टोरेंट को अपने टोरेंट क्लाइंट में रखना और अपने कंप्यूटर को ऑन छोड़ना शामिल हैं।

चेतावनी

  • टोरेंट को डाउनलोड करके कॉपीराइट या दूसरे प्रॉपर्टी नियमों का उल्लंघन न करें जिसके लिए आपके पास अधिकार ना हों।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५१९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?