आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपने विंडोज या मैक कंप्यूटर पर फुल-स्क्रीन विंडो को कैसे मिनीमाइज करना है जिससे आप अपने डेस्कटॉप को देख सकें। ध्यान रखें कि कुछ प्रोग्राम (जैसे, वीडियो गेम्स) दूसरों के मुकाबले में मिनीमाइज नहीं होंगे।

विधि 1
विधि 1 का 2:

विंडोज पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपको अपनी विंडो में बटन मिल जाता है जिससे फुल-स्क्रीन मोड एग्जिट करते हैं, तो उसे मिनीमाइज करने के लिए आप उसे क्लिक और फिर विंडो के ऊपरी-दाएँ कोने में - बटन को क्लिक कर सकते हैं।
    • ज्यादातर वीडियो प्लेयर में विंडो (जैसे, VLC या यूट्यूब) को डबल-क्लिक करना आपको फुल स्क्रीन मोड में ले जाएगा।
  2. अगर आप फुल-स्क्रीन मोड में वीडियो या फोटो देख रहे हैं, तो इस बटन से फुल-स्क्रीन मोड एग्जिट हो जाएगा।
  3. टास्कबार डिस्प्ले करने के लिए विंडो बटन ( Win ) यूज करें: इस बटन को दबाने से, जो विंडो लोगो जैसा दिखता है, स्क्रीन के बॉटम पर डेस्कटॉप का टास्कबार दिखने लगेगा। फिर आप प्रोग्राम को मिनीमाइज करने के लिए उसके फुल-स्क्रीन आइकन को क्लिक कर सकते हैं, या टास्कबार के दाएँ कोने में "Show Desktop" बार दबा सकते हैं।
  4. इससे किसी भी फुल-स्क्रीन विंडो से एग्जिट हो जाएँगे और हर विंडो टास्कबार में मिनीमाइज हो जाएगी। ध्यान रखें कि इनमें से किसी भी विंडो को फिर से खोलने पर आपको उन्हें फुल-स्क्रीन मोड में रिज्यूम करने के लिए कहेगा। [१]
    • सभी ओपन प्रोग्राम को दोवारा मिनीमाइज करने के लिए Win + Shift + M दबाएँ।
  5. विशेषकर जब आप एक गेम खेल रहे हों जो चिपक रहा है, तो बटन के इस कॉम्बिनेशन को दबाना आपको विंडो से बाहर ले आएगा। डेस्कटॉप पर जाने के लिए:
    • Task Manager क्लिक करें।
    • Processes टैब क्लिक करें।
    • फुल-स्क्रीन प्रोग्राम को क्लिक करें।
    • End task क्लिक करें।
  6. अगर आपका एक फुल-स्क्रीन प्रोग्राम है जो बंद नहीं होता है, तो जब तक कंप्यूटर शट डाउन न हो जाए तब तक कंप्यूटर के पॉवर बटन (या, अगर वह एक डेस्कटॉप है, तो पावर केबल को निकाल दें) को दबाएँ और होल्ड करके रखें। जब आप कंप्यूटर को रीस्टार्ट करते हैं, तो पहले खुली हुई सभी विंडो बंद हो जाएंगीं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

मैक पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शॉर्टकट यूज करें: इस कमांड से विंडो फुल-स्क्रीन मोड से हट जाती है, तब आप विंडो के ऊपरी दाएँ कोने में पीले "Minimize" बटन को क्लिक कर सकते हैं।
  2. फुल-स्क्रीन मोड से बाहर निकालने के लिए Esc यूज करने की कोशिश करें: यह कीबोर्ड में ऊपरी-बाईं तरफ है। Esc बटन आपके कंप्यूटर पर फ़ुल-स्क्रीन यूट्यूब वीडियो या फ़ोटो से बाहर निकलने के लिए कॉमन है। फुल-स्क्रीन मोड को डिसेबल करने के बाद आप विंडो के पीले "Minimize" बटन को क्लिक कर सकते हैं।
    • गेम खेलता समय Esc दबाने से गेम मिनीमाइज नहीं होगा।
  3. कर्रेंट विंडो को मिनीमाइज करने के लिए Command + M दबाएँ: ट्रैश आइकन के बगल में, अपने डॉक में नए मिनीमाइज आइकन पर क्लिक करके उस पर वापिस जाएँ।
    • कुछ प्रोग्राम इस शॉर्टकट को युज करने के बाद बस फुल-स्क्रीन को एग्जिट करेंगे, मतलब कि प्रोग्राम को पूरी तरह मिनीमाइज करने के लिए आपको पीले "Minimize" बटन को क्लिक करने की जरुरत होगी।
  4. दबाकर अपनी विंडो को हाइड करें: इससे प्रोग्राम की सभी विंडो अद्रश्य हो जाएंगीं। स्पेसिफिक विंडो आपके डॉक में नहीं दिखेंगीं; इसकी बजाय आपको एप्लीकेशन आइकन, जैसे कि टेक्स्टएडिट या सफारी पर क्लिक करने की आवश्यकता होगी।
  5. या Command + Return से फुल-स्क्रीन मोड को टूगल ऑफ करें: अगर ऊपर दिए शॉर्टकट्स में से कोई काम नहीं करता है, तो इनमें से कोई एक बटन कॉम्बिनेशन विंडो के मिनीमाइज कर देगा।
    • अगर आपकी गेम विंडो खुली है, तो क्या मिनीमाइज या फुल-स्क्रीन विंडो एग्जिट करने का ऑप्शन है देखने के लिए इन बटन कॉम्बिनेशन को देखें।
    • अगर आप स्टीम (Steam) से गेम खेल रहे हैं, तो स्टीम एप्लीकेशन आपके प्रोग्राम को मिनीमाइज करने में दखल दे सकता है।
  6. अगर प्रोग्राम चिपक गया है और कोई भी पिछला ऑप्शन कम नहीं करता है, तो Command + Option + Esc दबाएँ, प्रोग्राम को क्लिक करें, और फिर Force Quit क्लिक करें।
  7. अगर आपका एक फुल-स्क्रीन प्रोग्राम है जो बंद नहीं होता है, तो जब तक कंप्यूटर शट डाउन न हो जाए तब तक कंप्यूटर के पॉवर बटन (या, अगर वह एक डेस्कटॉप है, तो पावर केबल को निकाल दें) को दबाएँ और होल्ड करके रखें। जब आप कंप्यूटर को रीस्टार्ट करते हैं, तो पहले खुली हुई सभी विंडो बंद हो जाएंगीं।

सलाह

  • विशेषकर गेम्स के केस में, गेम के चिपकने या गड़बड़ किए बिना डेस्कटॉप जाने के लिए आपको सेव और क्विट करना पड़ सकता है।
  • ज्यादातर नए गेम्स में "Windowed Mode" या "Full Screen Windowed Mode" का ऑप्शन होता है, जो आपको कीबोर्ड के कुछ शॉर्टकट पर कंट्रोल लूज़ किए बिना बॉर्डरलाइन फुल-स्क्रीन मोड में गेम खेलने देता है।

चेतावनी

  • पुराने प्रोग्राम उन्हें मिनीमाइज करने के प्रयास से क्रैश हो सकते हैं।

रेफरेन्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,३८९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?