आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि विंडोज और मैक कम्प्यूटर्स पर ऑडियो सीडी (CDs) को कैसे प्ले करना/चलाना है।

भाग 1
भाग 1 का 4:

विंडोज में एक सीडी (CD) को प्ले करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह आमतौर पर डिस्क ड्राइव की सामने की प्लेट पर नीचे-दाएं तरफ होता है।
  2. डिस्क को ट्रे में लेबल साइड को ऊपर की ओर करके रखें।
  3. आमतौर पर ट्रे की मोटर इसको बंद करती है, जब तक कि यह स्प्रिंग-लोडेड नोटबुक नहीं है।
  4. पर क्लिक करें: अगर आपको अपनी स्क्रीन पर यह नोटिफ़िकेशन नहीं दिखता है, तो आपने ऑडियो सीडी डालने पर पहले ही यह कर लिया है।
    • यदि आप सीडी डालने पर इसे ऑटोमेटिक रूप से ओपन करने वाले प्रोग्राम को बदलना चाहते हैं, तो आप ऐसा कंट्रोल पैनल से कर सकते हैं।
  5. पर क्लिक करें: सीडी को प्ले करने वाला प्रोग्राम आपको नीचे दिखेगा। अगर आपने कई प्रोग्राम इंस्टॉल किए हुए हैं, तो ऑडियो सीडी को प्ले कर सकने वाले प्रोग्राम आपको लिस्ट में दिखेंगे। विंडोज के सभी वर्जन्स में विंडोज मीडिया प्लेयर प्रोग्राम इंस्टॉल किया आता है।
  6. अगर ऑटोप्ले नहीं दिखता है तो विंडोज मीडिया प्लेयर को स्टार्ट करें: अगर आपके द्वारा अपनी डिस्क डालने पर कुछ नहीं होता है, तो आप खुद विंडोज मीडिया प्लेयर को स्टार्ट कर सकते हैं।
    • Win को दबाएँ और "windows media player" टाइप करें।
    • लिस्ट में विंडोज मीडिया प्लेयर पर क्लिक करें।
  7. सीडी प्ले होना शुरू हो जाएगी और आप विंडो के बीच में दिखने वाले सभी ट्रेक देखेंगे।
  8. विंडोज मीडिया प्लेयर में वॉल्यूम स्लाइडर को ड्रैग करें और क्लिक करें: यह सीडी के चलने पर इसके वॉल्यूम को एडजस्ट करेगा। ध्यान रखें कि यह वॉल्यूम स्लाइडर आपके सिस्टम स्लाइडर से अलग है। सुनिश्चित करें कि सुनने के लिए आपके सिस्टम का वॉल्यूम विंडोज मीडिया प्लेयर के वॉल्यूम से काफी ज्यादा है।
भाग 2
भाग 2 का 4:

विंडोज ऑटोप्ले सेटिंग्स को एडजस्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसके लिए विंडोज 10 और 8 की तुलना में विंडोज 7 और उससे पहले वाली विंडोज में प्रक्रिया थोड़ी अलग होती है:
    • विंडोज 10 और 8 - स्टार्ट बटन पर राइट-क्लिक करें और "Control Panel" को सेलेक्ट करें।
    • विंडोज 7 और उससे पहले - स्टार्ट बटन पर क्लिक करें और स्टार्ट मेनू से "Control Panel" को सेलेक्ट करें।
  2. ऑप्शन पर क्लिक करें: अगर आपको यह ऑप्शन नहीं दिखता है, तो मेनू के ऊपरी-दाएँ कोने में "View by" पर क्लिक करें और "Large icons" या "Small icons" को सेलेक्ट करें।
  3. सेक्शन पर स्क्रोल डाउन करें।
  4. सीडी के डालने पर आप जो एक्शन लेना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  5. एनहैन्स्ड ऑडियो सीडी के लिए जो एक्शन लेना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  6. बटन को क्लिक करें: आपके सेट किए एक्शन सीडी को कम्प्यूटर में डालने पर नए डिफ़ाल्ट ऐक्शन होंगे।
भाग 3
भाग 3 का 4:

मैक में एक सीडी को प्ले करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें कि डिस्क का लेबल ऊपर की तरफ है जब आप इसे अंदर डालते हैं।
    • ज़्यादातर मैक लैपटॉप कम्प्यूटर में डिस्क के लिए एक स्लॉट होता है, जबकि कुछ मैक डेस्कटॉप में स्लाइड-आउट ट्रे होती है।
  2. अगर यह ऑटोमेटिक रूप से ओपन नहीं होता है तो अपने डॉक पर आईट्यून्स बटन पर क्लिक करें।
  3. आप इसे आईट्यून्स के टॉप कतार के बटन में देखेंगे।
  4. सीडी प्ले होना शुरू हो जाएगी।
  5. वॉल्यूम को एडजस्ट करने के लिए वॉल्यूम स्लाइडर को ड्रैग करें और क्लिक करें: आप विंडो के टॉप पर प्लेबैक कंट्रोल के बगल में वॉल्यूम स्लाइडर को ड्रैग करें और क्लिक करें।
    • आईट्यून्स वॉल्यूम स्लाइडर सिस्टम के वॉल्यूम स्लाइडर से अलग है। अगर आपका सिस्टम वॉल्यूम बिलकुल कम किया गया है, तो आईट्यून्स के वॉल्यूम को एडजस्ट करने से कुछ नहीं होगा।
  6. जब आप पूरा प्ले कर लेते हैं तो डिस्क को बाहर निकालें: मैक पर डिस्क को निकालने के कई तरीके हैं:
    • अपने कीबोर्ड पर इजेक्ट बटन को दबाएँ।
    • Command + E को दबाएं।
    • अपने डेस्कटॉप पर क्लिक करें, फिर File → Eject पर क्लिक करें।
    • अपने डेस्कटॉप पर सीडी के आइकन को ट्रेश में ड्रैग करें। यह तभी काम करता है अगर डिस्क के आइकन डेस्कटॉप पर दिखते हैं।
  7. अगर सीडी ऑटोमेटिक रूप से बाहर आ जाती है तो आईट्यून्स को अपडेट करें: आईट्यून्स के कुछ पुराने वर्जन वाले यूजर्स सीडी के ऑटोमेटिक रूप से बाहर आने की रिपोर्ट करते हैं, भले ही दूसरी डिस्क काम करती हैं। यह समस्या आमतौर पर आईट्यून्स को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने से ठीक हो जाती है। [१]
भाग 4
भाग 4 का 4:

अपने मैक के सीडी डिफ़ाल्ट को एडजस्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पर क्लिक करें: अगर आपको सिस्टम प्रेफेरेंस ऑप्शन नहीं दिखते हैं, तो विंडो के टॉप पर Show All button पर क्लिक करें।
  2. पर क्लिक करें: आप इसे सिस्टम प्रेफेरेंस मेनू के दूसरे सेक्शन में देखेंगे।
  3. मेनू पर क्लिक करें।
  4. यदि आप सीडी को तुरंत आईट्यून्स में प्ले करना चाहते हैं, तो "Open iTunes" सेलेक्ट करें।
  5. अगर आपने आईट्यून्स को सीडी डालने पर ओपन करने के लिए सेट किया है, तो आप आईट्यून्स के लिए और स्पेसिफिक एक्शन सेट कर सकते हैं।
  6. मेनू पर क्लिक करें।
  7. पर क्लिक करें।
  8. मेनू पर क्लिक करें।
  9. सीडी के डाले जाने पर आप जो एक्शन लेना चाहते हैं उसे क्लिक करें: आप म्यूजिक प्ले करना, अपनी लाइब्ररी में गाने इम्पोर्ट करना, या सीडी का कंटैंट डिस्प्ले करना चुन सकते हैं।
  10. जब आप ऑडियो सीडी को अंदर डालते हैं तो ऑटोमेटिक रूप से आईट्यून्स में प्ले होंगी।

सलाह

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,८७६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?