आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

लैपटॉप को चार्जिंग में परेशानी होने के कई कारण हो सकते हैं | सबसे पहले आउटलेट, कॉर्ड और कनेक्शन जांच लें, क्योंकि इनमें अक्सर आसानी से पहचानने और फिक्स करने योग्य समस्याएं होती हैं | अगर आपको वहां कोई समस्या नहीं मिल रही है, तो अपनी लैपटॉप सेटिंग्स बदलना या बैटरी मैनेजमेंट को रीसेट करना कभी-कभी समस्या को हल कर सकता है नहीं तो बैटरी को बदलना अपरिहार्य हो सकता है |

विधि 1
विधि 1 का 3:

समस्या निवारण (Troubleshooting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कुछ समय के लिए अनप्लग करें और फिर दूसरे आउटलेट का उपयोग करें: जबकि लैपटॉप को अनप्लग करें, कुछ मिनट प्रतीक्षा करें, फिर उसे एक अलग कमरे में आउटलेट में प्लग करें | कुछ यूजर रिपोर्ट करते हैं कि लैपटॉप का पावर एडाप्टर पॉवर सप्लाई में खामी से खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए अस्थायी रूप से काम करना बंद कर सकता है | [१]
    • यदि आपकी बैटरी रिमूवेबल है, तो पॉवर सोर्स डिस्कनेक्ट होने पर इसे बाहर निकालें और लैपटॉप के पावर बटन को दो मिनट तक दबाएं, बैटरी को वापस लगायें और इसे एक नए आउटलेट में प्लग करें |
  2. पावर कॉर्ड की पूरी लंबाई की कटे, फटे, दबे या जोड़ की जांच करें, यदि कुछ दिखाई दे या पॉवर ब्रिक (power brick) पर निशान या बिजली के जले हुए प्लास्टिक की तरह गंध करता है, तो शायद कोर्ड (cord) में ही कुछ प्रॉब्लम है। [२] आपको लैपटॉप के लिए नए कॉर्ड खरीदने की जरुरत होगी |
    • किसी भी पार्ट को बदलने से पहले वारंटी चेक करें, कुछ स्थितियों में कोस्ट (cost) कवर हो सकती है |
  3. यदि कंप्यूटर से कॉर्ड का अटैचमेंट लूज़ है तो कनेक्शन प्रॉब्लम हो सकती है, कोर्ड अनप्लग करें, लकड़ी के टूथपिक से जमा गंदगी को हटा दें और कंप्रेस्ड एयर से जमा धूल हटा दें |
    • पिन मुड़ना और अन्य डैमेज इश्यूज, मॉडल स्पेसिफिक होते हैं, इसलिए लैपटॉप या कंप्यूटर कोर्ड रिपेयर दूकान से ही लें | आप अपने मॉडल सम्बंधित रिपेयर इंस्ट्रक्शन ऑनलाइन देख सकते हैं लेकिन बिना प्रॉपर टूल्स के ये कठिन हो सकता है और वारंटी ख़त्म कर सकता है |
  4. बैटरी को बीच में निकालकर कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें: कंप्यूटर बंद करें, उसको अनप्लग करें और फिर लैपटॉप से बैटरी निकालें | बैटरी कंप्यूटर के अन्दर होती है उसमें लॉक हो सकता है किसी सिक्के से घुमाकर या लीवर उठाकर लॉक खोल लें और निकाल लें फिर दोबारा लगाकर कंप्यूटर को स्टार्ट करें | लैपटॉप को रीस्टार्ट के बाद दोबारा प्लग इन करें और 10 सेकंड इंतज़ार करें और देखें कि काम कर रहा है |
    • सभी लैपटॉप में बैटरी आसानी से नहीं खुलती हैं, यदि वहां स्पष्ट बैटरी कम्पार्टमेंट नहीं है तो बैटरी निकाले बिना ही रीस्टार्ट करें |
  5. यदि बैटरी छूने पर बहुत गर्म महसूस हो रही है तो ज्यादा हीट के कारण चार्जिंग में परेशानी आ सकती है | [३] कंप्यूटर बंद करके कुछ मिनट्स उसे ठंडा होने दें यदि आपने बहुत समय से लैपटॉप के कोनों को साफ नहीं किया है तो उसमें फेन में एक एंगल से इस तरह हवा ब्लो करें कि धूल के कण साफ़ हो जायें |
    • पंखे के ऊपर तेज़ हवा सीधे नहीं चलायें, एक एंगल से चलायें, नहीं तो फेन डैमेज हो सकता है | [४]
    • यदि आप अपने कंप्यूटर को आसानी से डिसअसेम्बल करने में सहज हैं तो आप कंप्रेस्ड एयर को ब्लो करके अन्दर की धूल सीधे साफ़ कर सकते हैं | शुरू करने से पहले आपके मॉडल को डिसअसेम्बल करने सम्बन्धी गाइड ध्यान से देख लें और ध्यान से सफाई करें अन्यथा वारंटी समाप्त हो सकती है |
  6. कंप्यूटर बंद करें, बैटरी हटाएं, और कंप्यूटर को प्लग करें और यदि कंप्यूटर चालू नहीं हो रहा है, तो शायद आपको एक नई कोर्ड की जरुरत होगी | यदि आप इस स्थिति में स्टार्ट हो जाता है तो चार्जिंग समस्या शायद बैटरी के कारण या बैटरी के साथ आपके कंप्यूटर के इंटरेक्शन के कारण हो सकती है या आपकी बैटरी डेड हो सकती है और रिप्लेसमेंट की आवश्यकता हो सकती है | नीचे दी गई विधियां समस्या को ठीक कर सकती हैं:
    • यदि आपका लैपटॉप बैटरी रिमूवेबल नहीं है तो इस स्टेप को स्किप करें और कंप्यूटर रिपेयर स्टोर ले जाने से पहले नीचे दिए विधिओं को ट्राई करें |
  7. कभी-कभी एडाप्टर (कॉर्ड में जो बॉक्स है ) दोषपूर्ण होता है और आपके बहुत प्रयास के बाद भी आप ढीले प्लग की मरम्मत नहीं कर सकते हैं | किसी मित्र के चार्जर को उधार लेने का प्रयास करें या अपने चार्जर का परीक्षण करने के लिए कंप्यूटर स्टोर कर्मचारी से कहें | यदि आपका चार्जर दोषपूर्ण है तो कंप्यूटर या इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर से नया पार्ट खरीदें |
विधि 2
विधि 2 का 3:

सेटिंग्स और ड्राइवर्स (Windows में)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Start Control Panel Power Options बटन पर जायें | वहां अधिक हाई लेवल पर एक "low battery level" सेटिंग होगी जिसके कारण आपका कंप्यूटर चार्ज होने की जगह बंद हो सकता है | [५] इसका सबसे आसान तरीका ये है कि इन सेटिंग्स को डिफ़ॉल्ट में रीस्टोर कर दें यदि इससे भी आपकी समस्या फिक्स नहीं होती है तो नीचे अनुसार आगे बढें |
  2. पहले "Device Manager" ओपन करें, इसको विंडोज़ कंप्यूटर में सर्च फंक्शन में आसानी से पाया जा सकता है या इस Start Control Panel System and Security Device Manager पर जाकर। [६]
  3. जब लिस्ट लोड हो जाये "Batteries Tab" को एक्सपांड करें |
  4. "Microsoft ACPI-Compliant Control Method Battery," पर राईट क्लिक करें और फिर "Update Driver Software." को सेलेक्ट करें | [७] और इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें |
  5. कंप्यूटर शट डाउन करें और फिर रीस्टार्ट करें जिससे ड्राइवर्स इफ़ेक्ट में आएंगे | यदि लैपटॉप अभी भी चार्ज नहीं हो रहा है "Update driver" स्टेप को बैटरी सेक्शन की सभी एंट्री में दोहराएं और दोबारा कंप्यूटर रीस्टार्ट करें |
  6. यदि अब भी आपका लैपटॉप चार्ज नहीं हो रहा है तो "Microsoft ACPI-Compliant Control Method Battery" पर राईट क्लिक करें और "Uninstall." सेलेक्ट करें, जब प्रोसेस पूर्ण हो जाये तो टूलबार में "Scan for hardware changes" बटन को क्लिक करें | वैकल्पिक रूप से आप "Action" टैब ओपन कर सकते हैं और "Scan for hardware changes" को प्रेस कर सकते हैं | ड्राइवर्स री इनस्टॉल होने के बाद कंप्यूटर रीस्टार्ट करें |
    • इस स्टेप के लिए आपके लैपटॉप पर इन्टरनेट कनेक्शन आवश्यक है |
विधि 3
विधि 3 का 3:

सेटिंग्स और ड्राइवर्स (Mac में)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके एप्लीकेशन फोल्डर या डॉक से सिस्टम प्रेफेरेंस ओपन करें और Energy Saver पर क्लिक करें और "Battery" एवं "Power Adapter" दोनों सेटिंग्स टैब को चेक करें | कुछ रेयर केसेस में स्लीप सेटिंग टू लो सेट होती है जो कि बैटरी चार्जिंग में समस्या करती है | [८] ज्यादातर केसेस में आपको नीचे दिए स्टेप को करने की आवश्यकता होगी |
  2. SMC को रिसेट करने नीचे दी किसी विधि को उपयोग करें, जो कि बैटरी मैनेजमेंट और बैटरी स्टेटस लाइट को कंट्रोल करता है: [९]
    • नॉन-रिमूवेबल बैटरी वाले लैपटॉप: कंप्यूटर को बंद करें और पॉवर स्रोत में प्लग इन करें, कीबोर्ड में लेफ्ट साइड में दिए बटन shift control option और लैपटॉप पॉवर बटन साथ में दबाएँ तथा कंप्यूटर ऑन करें |
    • रिमूवेबल बैटरी वाले लैपटॉप: कंप्यूटर शट डाउन करें और पॉवर कोर्ड डिसकनेक्ट करें, बैटरी निकालें एवं पॉवर बटन को 5 सेकंड तक होल्ड करें फिर बैटरी दुबारा लगायें एवं पॉवर कॉर्ड को आउटलेट से अटैच करें और कंप्यूटर स्टार्ट करें |

सलाह

  • आपके लैपटॉप के पॉवर एडाप्टर वोल्टेज के लिए मैन्युफैक्चरर के रिकमेन्डेशन को देखें, पॉवर एडाप्टर गलत वोल्टेज के साथ आपकी बैटरी को नुकसान कर सकता है |
  • कुछ चार्जर मॉडल खराब तरीके से बनाए जाते हैं और बिजली के कर्रेंट को गलती से फ़्लिप करने की अनुमति दे सकते हैं, सुनिश्चित करने के लिए एडाप्टर को अनप्लग करें और इसे 180 डिग्री घुमाएं और पुनः लगायें |

चेतावनी

  • कुछ लैपटॉप में रिमूवेबल बैटरी नहीं होती हैं, यदि लैपटॉप वारंटी अभी बाकी है तो अपने से बैटरी अलग करने की कोशिश ना करें इससे वारंटी समाप्त हो जाएगी |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २७,२५५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?