आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको कस्टम पार्ट्स का यूज करके एक डेस्कटॉप कंप्यूटर बनाना सिखाएगी। एक कंप्यूटर तैयार करना काफी हद तक आपके कंप्यूटर के लक्ष्यों और बजट के ऊपर, सही पार्ट्स खरीदने और फिर सभी चीजों को सही ऑर्डर में लगाने पर निर्भर करता है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

आपके कंप्यूटर को प्लान करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसके पहले कि आप कोई भी कम्पोनेंट खरीदें या फिर एक बजट तैयार करें, आपको ये पता करना होगा कि आप आपके कंप्यूटर को किस काम के लिए यूज करना चाहते हैं। स्टैंडर्ड डेस्कटॉप पीसी, जिन्हें ब्राउजिंग और माइनर प्रोग्राम्स (जैसे कि, Microsoft Word और Excel) जैसी चीजों के लिए यूज किया जाता है, इनमें पुराने, थोड़े सस्ते पार्ट्स का यूज किया जा सकता है, जबकि गेमिंग- या एडिटिंग के ऊपर फोकस्ड कम्प्यूटर्स को ज्यादा पावरफुल, अप-टू-डेट पार्ट्स की जरूरत होगी। [१]

    नोट: आप एक सबसे बेसिक डेस्कटॉप के लिए करीब Rs.35,000 तक खर्च करने की उम्मीद रख सकते हैं। गेमिंग और एडिटिंग कम्प्यूटर्स की कीमत Rs.35,000 से कुछ लाख के बीच तक जा सकती है।

  2. आपके लिए एक बजट के ऊपर जुटे रहने का सोचे बिना, कोई भी अट्रेक्टिव पार्ट्स खरीदना आसान है, वो भी बस इसलिए कि आखिर में आपको ऐसा महसूस हो कि आपके पास में तो अब पैसे ही नहीं हैं और अब आप आपके पीसी को बनाने के लिए जरूरी इक्विपमेंट्स भी नहीं हैं। सबसे पहले एक सॉफ्ट लिमिट (जैसे, Rs.21,000) सेट करें और एक हार्ड लिमिट (जैसे, Rs.28,000) सेट करें और फिर इसी रेंज के अंदर बने रहने की कोशिश करें।
    • कुछ कॉमन सेंस भी आपको आपकी खरीदी के लिए गाइड करेगा। उदाहरण के लिए, अगर वो प्रोसेसर, आपने जिसके लिए बजर रखा है, उसकी कीमत Rs.7,000 है, लेकिन अगर आपके लोकल टैक स्टोर में एक अच्छे, नए मॉडल को Rs.14,000 से Rs.8,500 पर डिस्काउंट किया गया है, तो फिर वो एक्सट्रा Rs.1,500 खर्च करना एक बेहतर लॉन्ग-टर्म इंवेस्टमेंट होगा।
  3. जानें कि आपको कौन से कम्पोनेंट्स खरीदने की जरूरत है: कोई मायने नहीं रखता कि आपका कंप्यूटर कितना महंगा होने वाला है, आपको आपके प्रोजेक्ट के लिए इन कम्पोनेंट्स की जरूरत पड़ेगी: [२]
    • प्रोसेसर (Processor) — ये आपके कंप्यूटर के "ब्रेन" की तरह काम करता है।
    • मदरआरबोर्ड (Motherboard) — ये आपके कंप्यूटर के कम्पोनेंट और प्रोसेसर के बीच में एक इंटरफेस की तरह काम करता है।
    • रैम (RAM) — रैनडम एक्सेस मेमोरी। ज़्यादातर रैम आपके कंप्यूटर के परफ़ोर्मेंस को बढ़ाने के लिए ज्यादा "वर्कस्पेस" प्रोवाइड करेगी। रैम को एक टेबल की तरह सोचकर देखें: ज्यादा रैम आपको टेबल पर चीजों को करने के लिए ज्यादा जगह देती है। कम रैम मतलब छोटे टेबल होने की तरह है!
    • हार्ड ड्राइव (Hard drive) — डेटा स्टोर करता है। आप एक ट्रेडीशनल हार्ड ड्राइव खरीद सकते हैं या फिर अगर आप एक ज्यादा फास्ट ड्राइव पाना चाहते हैं, तो फिर आप एक ज्यादा एक्स्पेंसिव सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) चुन सकते हैं।
    • पावर सप्लाई (Power supply) — ये आपके कंप्यूटर के सभी कम्पोनेंट्स को पावर देता है। पावर सप्लाई आपके कंप्यूटर और वॉल सॉकेट के बीच का इंटरफेस होता है, जिसमें आप आपके कंप्यूटर को प्लग करते हैं।
    • केस (Case) — आपके कम्पोनेंट्स को स्टोर और ठंडा करने के लिए जरूरी होता है।
    • ग्राफिक्स कार्ड (Graphics card) — आपके कंप्यूटर पर इमेजेस को डिस्प्ले करने के लिए उपयोग किया जाता है। भले ही ज़्यादातर प्रोसेसर्स में एक बिल्ट-इन ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) होती है, अगर आप आपके कंप्यूटर को गेमिंग या फिर इंटेन्सिटिव एडिटिंग के लिए इस्तेमाल करने का प्लान करते हैं, तो फिर आप एक डेडिकेटेड ग्राफिक्स कार्ड खरीद सकते हैं।
    • कूलिंग सिस्टम (Cooling system) — आपके केस के अंदर के हिस्से को सेफ टेम्परेचर पर रखती है। केवल गेमिंग और एडिटिंग पीसी के लिए जरूरी होगा—रेगुलर पीसी स्टॉक कूलर के साथ में ठीक काम करेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 4:

कम्पोनेंट्स खरीदना (Purchasing Components)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बेस्ट बाय (Best Buy) जैसी कुछ इन-स्टोर लोकेशन्स पर कंप्यूटर कम्पोनेंट्स के अच्छे स्टॉक मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप ऑनलाइन शॉप करते हैं, तो आप इनसे थोड़े और सस्ते पार्ट्स भी तलाश सकते हैं। कुछ कॉमन ऑनलाइन लोकेशन्स में अमेज़न (Amazon) और ईबे (eBay) के नाम शामिल हैं।
    • इस्तेमाल किए पार्ट्स कम न समझें, खासतौर पर अगर पार्ट्स को "Like New" या एकदम नई कंडीशन में लेबल किया गया है। आप अक्सर इन पार्ट्स को हैवी डिस्काउंट पर फंक्शन में बस थोड़े या बिना किसी बदलाव के खरीद सकते हैं।
  2. आप जिन भी कम्पोनेंट्स को खरीदना चाहते हैं, उनके बारे में रिसर्च कर लें: और ज्यादा इन्फोर्मेशन के लिए मैगजीन्स और ऑनलाइन कंज़्यूमर रिव्यू साइट्स पढ़ें। याद रखें कि ये सबसे जरूरी स्टेप्स में से एक है, क्योंकि सब कुछ आपके हार्डवेयर पर सही ढंग से काम करने पर निर्भर करेगा।
    • सस्ते गेमिंग कंप्यूटर तैयार करने, कंप्यूटर बनाने के लिए कम्पोनेंट चुनने के तरीके और एक पावरफुल अच्छा कंप्यूटर तैयार करने के बारे में विकिहाउ पर कुछ आर्टिकल्स मौजूद हैं।
    • आपके द्वारा चाहे हुए प्रॉडक्ट्स के लिए आप उन्हें जिस साइट से खरीदना चाहते हैं, उसी साइट पर और दूसरी जगहों पर उनके लिए अच्छे रिव्यूज की तलाश करें। मार्केटिंग ग्राफ़्स या नंबर्स से दूर रहें - इनके पीछे इन नंबर्स को उनकी असलियत से ज्यादा बेहतर बनाने की कुछ ट्रिक्स मौजूद होती हैं। लाइनस टैक टिप्स (Linus Tech Tips), टॉम्स हार्डवेयर (Tom's Hardware) या गेमर्स नेक्सस (Gamers Nexus) कुछ अच्छे जाने-माने हार्डवेयर रिव्यूअर्स हैं।
    • जैसे ही आप कम्पोनेंट को अच्छे से रिव्यू कर लेते हैं, कम्पोनेंट के नेगेटिव रिव्यूज की तलाश करें। हो सकता है कि आप पाएँ कि कोई कम्पोनेंट किसी खास इस्तेमाल के लिए अच्छा है, लेकिन आपके द्वारा चाहे हुए काम के लिए ठीक नहीं है।
  3. प्रोसेसर (या सीपीयू) आपके कंप्यूटर के परफ़ोर्मेंस के लिए जरूरी होता है। प्रोसेसर की स्पीड गीगाहर्ट्ज (GHz) में जितनी ज्यादा होगी, ये उतनी ही तेजी से डेटा को प्रोसेस करेगा। कई एप्लीकेशन्स एक ही समय पर कई सारे थ्रेड्स का यूज करते हैं, इसलिए ज्यादा कोर (core) परफ़ोर्मेंस को बेहतर बना सकते हैं।
    • प्रोसेसर आमतौर पर आपके बजट के एक बड़े हिस्से को लेगा।
    • प्रोसेसर्स आमतौर पर क्वेड-कोर (quad-core), हेक्सा-कोर (hexa-core) या हायर में आते हैं। बशर्ते अगर आप एक अल्ट्रा-परफ़ोर्मेंस गेमिंग पीसी नहीं बना रहे हैं, आपको <6 कोर पर ही रहना चाहिए।
    • इंटेल (Intel) और AMD दो मेन प्रोसेसर मैन्युफ़ेक्चरर हैं। आमतौर पर, AMD बेहतर वैल्यू ऑफर करते हैं।
  4. एक ऐसा मदरबोर्ड ले आएँ, जो आपके प्रोसेसर पर फिट आता है: आपको एक ऐसा मदरबोर्ड सिलेक्ट करना होगा, जो आपके प्रोसेसर के साथ में कंपेटिबल हो, जिसे सीपीयू और मदरबोर्ड के सॉकेट को चेक करके पाया जा सकता है। मदरबोर्ड में देखने के लायक दूसरे पहलुओं में, ये शामिल हैं: [३]
    • "ऑनबोर्ड वाई-फ़ाई" (सुनिश्चित करता है कि कंप्यूटर पर वायरलेस केपेबिलिटीज़ होंगी}
    • ब्लूटूथ
    • मल्टीपल रैम स्लॉट्स
    • अगर जरूरत हो, तो ग्राफिक्स कार्ड्स के लिए सपोर्ट (PCIe x16 slot)
  5. रैम रन हो रहे प्रोग्राम्स से डेटा को स्टोर करने की जिम्मेदार होती है, इसलिए इसकी भरपूर मात्रा का होना जरूरी होता है। रैम खरीदने से पहले, अपने प्रोसेसर और आपके मदरबोर्ड को चेक करके, उनके ऊपर सपोर्ट होने वाली रैम का पता लगाना न भूलें। [४]
    • आपका कंप्यूटर कितनी रैम यूज कर सकता है, उसकी एक लिमिट होती है और उस लिमिट को आपके प्रोसेसर की केपेबिलिटी (आमतौर पर 64GB) और आपके एप्लीकेशन्स के द्वारा तय किया जाता है। अगर कोई एक प्रोग्राम रैम में केवल 1GB डेटा स्टोर करता है, ज्यादा RAM कार्य को गति नहीं देगा। आमतौर पर 8 GB की सलाह दी जाती है, हायर एंड गेमिंग मशीन्स के लिए 16GB से भी फायदा होता है।
    • आपके मदरबोर्ड के अनुसार, आपको आमतौर पर या तो DDR3 RAM या DDR4 RAM खरीदने की जरूरत पड़ेगी। आपके मदरबोर्ड के द्वारा सपोर्ट किए जाने वाली रैम का टाइप, मदरबोर्ड के डॉक्यूमेंटेशन में नोट किया गया होगा।
  6. देखा जाए, तो हार्ड ड्राइव खरीदना आसान होता है—ज़्यादातर हार्ड ड्राइव्स वर्चुअली लगभग सभी मदरबोर्ड्स और प्रोसेसर्स के साथ में कंपेटिबल होती हैं, हालांकि आपको ये सुनिश्चित जरूर करना होगा कि आपको मिली हार्ड ड्राइव आपके केस में फिट आती है या नहीं। आपको एक साटा (SATA) हार्ड ड्राइव खरीदना होगी, जो कम से कम 500 गीगाबाइट्स स्टोर करती है और उसे वेस्टर्न डिजिटल (Western Digital), सीगेट (Seagate) या तोसीबा (Toshiba) जैसे किसी जाने-माने मैन्युफ़ेक्चरर से खरीदने की पुष्टि कर लें।
    • आपकी एवरेज हार्ड ड्राइव की स्पीड 7200 RPM होगी।
    • हार्ड ड्राइव्स SATA की जगह पर IDE को भी उनके कनैक्शन की तरह यूज कर सकती हैं, लेकिन SATA ज्यादा नया है और इसलिए ये अभी मॉडर्न मदरबोर्ड्स के द्वारा सपोर्ट किया जाता है।
    • अगर आप ज्यादा फास्ट डेटा रिट्रीवल के साथ में एक छोटी हार्ड ड्राइव चाहते हैं, तो आप इसकी बजाय एक सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) खरीद सकते हैं। ये ड्राइव्स आमतौर पर स्टैंडर्ड कंप्यूटर हार्ड ड्राइव्स के मुक़ाबले ज्यादा महंगी होती हैं। अक्सर इन्हें एक बड़ी हार्ड ड्राइव के साथ में एक कोम्प्लिमेंट्री ड्राइव के तौर पर यूज किया जाता है।
    • SSDs आमतौर पर एक SATA कनैक्टर NVMe M.2 या SATA M.2 यूज कर रहे नए मॉडल के साथ में आती हैं। कुछ मदरबोर्ड्स शायद NVMe या M.2 स्टैंडर्ड्स को सपोर्ट न करें।
  7. लेटेस्ट गेम्स खेलने के लिए एक डेडिकेटेड ग्राफिक्स कार्ड जरूरी होता है, लेकिन अगर आप आपके कंप्यूटर के डेली टास्क के लिए यूज करने का सोच रहे हैं, तो फिर ये कोई बड़ी चीज नहीं होता। अगर आप काफी सारे HD वीडियो देखते या एडिट करते हैं या फिर काफी सारे गेम्स खेलते हैं, तो आपको एक डेडिकेटेड ग्राफिक्स कार्ड की जरूरत पड़ेगी। [५]
    • दूसरे कम्पोनेंट की तरह ही, सुनिश्चित कर लें कि आपका ग्राफिक्स कार्ड आपके मदरबोर्ड के साथ में कंपेटिबल है। हालांकि, आपको मुश्किल से कभी कोई मुश्किल मिलेगी।
    • ग्राफिक्स कार्ड को आपके कंप्यूटर बजट का 1/3 हिस्सा लेना चाहिए।
    • लगभग सभी इंटेल सीपीयू में इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स होते हैं, इसलिए आपको आपके ऑफिस के काम, ईमेल ब्राउज़ करने और थोड़े-बहुत ऑनलाइन गेम खेलने के लिए प्लान किए जाने वाले कंप्यूटर के लिए एक डेडिकेटेड कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी AMD पावरफुल इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स के साथ में 2200G और 2400G प्रोसेसर्स बनाते हैं, जो लोअर सेटिंग्स पर कुछ गेम के लिए सक्षम होते हैं।
    • ग्राफिक्स कार्ड्स को "वीडियो कार्ड (video card)" या "जीपीयू (GPU)" की तरह भी जाना जाता है।
  8. आपकी पावर सप्लाई के द्वारा लोड को हैंडल किए जाने की पुष्टि करें: पावर सप्लाई आपके कंप्यूटर में सभी कम्पोनेंट्स को पावर देती है। कुछ केस में पावर सप्लाई पहले से ही इन्स्टाल होकर आएगी, जबकि कुछ के लिए आपको आपकी तरफ से सप्लाई देने की जरूरत पड़ेगी। पावर सप्लाई को आपके सभी कम्पोनेंट्स को चार्ज करने के लायक पावरफुल होना चाहिए; चिंता न करें, अगर ये इतनी भी पावरफुल हुई कि आपको आपकी जरूरत से ज्यादा पावर दे रही हो, क्योंकि ये केवल आपके लिए जरूरी वॉट (watt) ही आउटपुट करती है और उसके वॉट वाले नंबर, केवल उसकी मैक्सिमम केपेसिटी या क्षमता ही होते हैं।

    सलाह: Seasonic, beQuiet, EVGA या Corsair जैसे मशहूर मैन्युफ़ेक्चरर की पावर सप्लाई को चुनें।

  9. एक ऐसा केस चुनें, जो फंक्शनल भी हो और आँखों के लिए भी ठीक हो: यही वो केस है, जिसमें आपके कंप्यूटर कम्पोनेंट्स रहने वाले हैं। कुछ ही केस पावर सप्लाई के साथ में आते हैं, लेकिन अगर आप एक गेमिंग बिल्ड बना रहे हैं, तो फिर एक अलग पावर सप्लाई लेने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इन केस के साथ में आने वाली पावर सप्लाई आमतौर पर बहुत ज्यादा हाइ क्वालिटी की नहीं होती है। [६]
    • आपके केस का साइज इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी ड्राइव कितना साइज ले रही है और उसमें कितने कार्ड स्लॉट्स हैं, साथ में मदरबोर्ड का साइज और टाइप भी मायने रखता है।
    • एक ऐसा केस चुनने की पुष्टि कर लें, जिसमें आपके सारे कम्पोनेंट्स, आपकी हार्ड ड्राइव भी फिट आती है।
    • केस शायद कुछ एयर फ़्लो को रोक सकते हैं, जिसकी वजह से हायर-एंड कम्पोनेंट्स से ज्यादा पावर निकलने के साथ हीट बढ़ सकती है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

आपके कंप्यूटर को असेम्बल करना (Assembling Your Computer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए डैडली साबित होने वाले इलेक्ट्रोस्टेटिक चार्ज (ESD) को रोकने के लिए एक एंटीस्टेटिक रिस्ट केबल (antistatic wrist-strap cable) का यूज करें। वैकल्पिक रूप से, खुद को डिस्चार्ज करने के लिए एक रेडिएटर जैसे बड़े बॉडी मेटल को टच करें। [७]
  2. ऐसा करने के लिए साइड पैनल के स्क्रू खोलें (या उसे केस के पीछे की तरफ स्लाइड कर दें)।
  3. कुछ केस पहले से इन्स्टाल पावर सप्लाई के साथ में आते हैं, जबकि कुछ के लिए आपको आपकी खुद की पावर सप्लाई खरीदना होती है और उसे खुद से इन्स्टाल करना होता है। पावर सप्लाई के सही ओरिएंटेशन में इन्स्टाल होने की और किसी भी चीज से आपके पावर सप्लाई के फ़ैन को ब्लॉक नहीं किए जाने की पुष्टि कर लें। [८]
    • पावर सप्लाई आमतौर पर, केस के टॉप या बॉटम में पीछे जाएगी। आप केस के पीछे के हिस्से पर एक मिसिंग सेक्शन को देखकर पता लगा सकते हैं कि पावर सप्लाई को कहाँ पर लगाया जाना है।
  4. ऐसा आमतौर पर मदरबोर्ड इन्स्टाल करने से पहले करना आसान रहता है, क्योंकि ये आपकी, कम्पोनेंट्स को वायर करने की काबिलियत को सीमित कर सकता है: [९]
    • मदरबोर्ड के सरफेस पर प्रोसेसर पोर्ट की तलाश करके, प्रोसेसर को मदरबोर्ड से अटेच कर दें। सीपीयू और मदरबोर्ड पर एक इंडिकेटर आपको सही ओरिएंटेशन दिखाएगा।
    • रैम स्लॉट्स की तलाश करके और रैम को सही ढंग से इन्सर्ट करके (उन्हें केवल एक ही तरीके से फिर आना चाहिए) आपकी रैम को मदरबोर्ड से अटेच कर दें।
    • आपकी पावर सप्लाई को मदरबोर्ड के पावर कनैक्टर्स से अटेच कर दें।
    • मदरबोर्ड के हार्ड ड्राइव साटा पोर्ट को लोकेट करें (लेकिन अटेच न करें)। आप इसे बाद में हार्ड ड्राइव को मदरबोर्ड से कनैक्ट करने के लिए यूज करेंगे।
  5. अगर जरूरत हो, तो प्रोसेसर पर थर्मल पेस्ट (thermal paste) लगाएँ: सीपीयू पर थर्मल पेस्ट की एक छोटी सी डॉट (करीब चावल या मटर के एक दाने के बराबर) रखें। बहुत ज्यादा थर्मल पेस्ट एड करने से पेस्ट के मदरबोर्ड सॉकेट तक पहुँच जाने जैसी गड़बड़ हो सकती है, जिसकी वजह से कम्पोनेंट्स शॉर्ट सर्किट हो सकते हैं और अगर आप इसे बाद में बेचने का प्लान कर रहे हैं, तो उसकी कीमत कम हो सकती है। [१०]

    सलाह: कुछ ऐसे प्रोसेसर्स, जो हीट सिंक (heat sinks) के साथ में आते हैं, उन्हें थर्मल पेस्ट की जरूरत नहीं होती, क्योंकि हीट सिंक पर फेक्ट्री के द्वारा पहले से ही थर्मल पेस्ट लगा दिया जाता है। प्रोसेसर पर पेस्ट लगाने से पहले, हीट सिंक यूनिट के बॉटम को चेक कर लें। [११]

  6. ये अलग-अक्ग हीट सिंक के लिए अलग-अलग होता है, इसलिए आपके प्रोसेसर के लिए इन्सट्रक्शन को अच्छे से पढ़ लें। [१२]
    • ज़्यादातर स्टॉक कूलर्स (stock coolers) सीधे प्रोसेसर पर अटेच होते हैं और मदरबोर्ड में क्लिप होते हैं।
    • आफ्टरमार्केट हीट सिंक्स में शायद ब्रैकेट्स हो सकते हैं, जिन्हें मदरबोर्ड के नीचे अटेच करना होता है।
    • अगर आपके प्रोसेसर पर एक इन्स्टाल हीट सिंक है, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
  7. आपको आपके कम्पोनेंट्स को सही पोजीशन में फिट करने के लिए केस के पीछे से प्लेट्स को बाहर निकालना होगा।
    • अगर आपके केस में आपकी हार्ड ड्राइव को होल्ड करने के लिए अलग शेल्विंग यूनिट्स हैं, तो फिर शामिल स्क्रू का यूज करके यूनिट्स को इन्स्टाल कर दें।
    • आपको शायद किसी भी कम्पोनेंट को इन्स्टाल करने से पहले आपके केस के फ़ैन को इन्स्टाल और वायर करना पड़ सकता है। अगर ऐसा है, तो आपके केस के फ़ैन को इन्स्टाल करने के इन्सट्रक्शनस को फॉलो करें।
  8. जैसे ही सारे स्टैंडऑफ इन्स्टाल हो जाएँ, मदरबोर्ड को केस में रखें और उसे बैकप्लेट के ऊपर धकेलें। सारे बैक पोर्ट्स को I/O बैकप्लेट के होल्स में फिट आना चाहिए।
    • मदरबोर्ड को स्टैंडऑफ से मदरबोर्ड पर मौजूद शील्डेड स्क्रू होल्स के जरिए सिक्योर करने के लिए आपको दिए हुए स्क्रू का इस्तेमाल करें।
  9. ये केस में सामने ही मदरबोर्ड पर एक-साथ लोकेटेड हुआ करते हैं। इन्हें किस क्रम में लगाना है, ये सबसे आसान क्या है, के ऊपर निर्भर करेगा। सुनिश्चित करें कि आपने यूएसबी पोर्ट्स को, पावर और रीसेट स्विच को, LED पावर और हार्ड ड्राइव लाइट्स को और ऑडियो केबल को कनैक्ट किया है। आपके मदरबोर्ड का डॉक्यूमेंटेशन आपको बताएगा कि इन कनैक्टर्स को आपके मदरबोर्ड पर कहाँ अटेच करना है। [१३]
    • इन कनैक्टर्स को मदरबोर्ड पर कनैक्ट करने का केवल एक ही तरीका होता है। किसी भी चीज को फिट करने के लिए उस पर दबाव बनाने की कोशिश न करें।
  10. ये प्रोसेस आपके केस के हिसाब से हल्की सी अलग रहेगी, लेकिन इसे आमतौर पर इस तरह से होना चाहिए: [१४]
    • केस के किसी भी फ्रंट पैनल (अगर आप एक ऑप्टिकल ड्राइव इन्स्टाल कर रहे हैं, तो आपको उसे आमतौर पर केस में टॉप पर ही कहीं इन्स्टाल करना होगा) को निकाल दें।
    • हार्ड ड्राइव को उसके स्लॉट्स में (फिर से, आमतौर पर केस के टॉप के ही करीब में ) इन्सर्ट कर दें।
    • ड्राइव को उसकी जगह पर बनाए रखने के लिए जरूरी स्क्रू को टाइट कर दें।
    • हार्ड ड्राइव के साटा केबल को मदरबोर्ड पर साटा स्लॉट में प्लग कर दें।
  11. सभी जरूरी कम्पोनेंट्स पर पावर सप्लाई कनैक्ट करें: अगर आपने पहले ही पावर की जरूरत वाले सभी कम्पोनेंट्स पर पावर सप्लाई कनैक्ट नहीं किया है, तो उनके इन दिए हुए लोकेशन्स पर कनैक्ट होने की पुष्टि कर लें:
    • मदरबोर्ड
    • ग्राफिक्स कार्ड
    • हार्ड ड्राइव
  12. जब आप आपके कंप्यूटर के लिए सभी इंटरनल कम्पोनेंट्स को उनकी जगह पर रख लें और कनैक्ट कर लें, फिर आपको केवल इस बात की पुष्टि करना होगी कि कोई भी वायर सर्कुलेशन के बीच में रुकावट नहीं डाल रहा है और केस को बंद कर दें।
    • अगर आपने एक कूलिंग सिस्टम खरीदा है, तो फिर आगे बढ़ने के पहले आपको उसे इन्स्टाल करना होगा। ऐसा करने के लिए कूलिंग सोस्त्म के इन्स्टालेशन सिस्टम इन्सट्रक्शन को देखें।
    • ज़्यादातर केस में ऐसा एक पैनल होगा, जो या तो वापस अपनी जगह पर स्लाइड हो जाएगा या फिर केस के साइड में स्क्रू होगा।
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपने कंप्यूटर को रन करना (Running Your Computer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पावर सोर्स के पावर केबल का यूज करके, आपके कम्यूटर को एक वॉल आउटलेट से या पावर स्ट्रिप से जोड़ दें।
    • आपको पहले आपकी इलेक्ट्रिकल केबल को आपके कंप्यूटर के केस के पीछे के पावर सोर्स इनपुट से कनैक्ट करना होगा।
  2. आप आमतौर पर ग्राफिक्स कार्ड आउटपुट का यूज करेंगे, जो केस के बॉटम के करीब होगा, हालांकि कुछ मदरबोर्ड्स में ये पोर्ट केस के राइट या लेफ्ट साइड में हो सकता है। [१५]
    • यहाँ पर आउटपुट आमतौर पर एक DisplayPort या HDMI पोर्ट होता है।
  3. केस के सामने या पीछे मौजूद आपके कंप्यूटर की Power बटन को प्रैस करें। अगर सब-कुछ सही तरीके से कनैक्ट किया गया हैगा, तो कंप्यूटर को स्टार्ट हो जाना चाहिए।

    सलाह: अगर आपको स्टार्टअप प्रोसेस के दौरान कोई परेशानी हुई—या अगर आपका कंप्यूटर स्टार्ट नहीं हो पाता है—तो उसे पावर सोर्स से डिस्कनैक्ट कर दें, केस को दोबारा ओपन करें और फिर एक बार फिर से कनैक्शन चेक करें।

  4. विंडोज (Windows) या लिनक्स (Linux) इन्स्टाल कर लें: विंडोज सभी पीसी के साथ कंपेटिबल है और ये उनके सभी फीचर्स (जैसे कि, ब्लूटूथ) का पूरा इस्तेमाल करने देता है, लेकिन अगर आपके पास में प्रॉडक्ट की (product key) नहीं है,तो आपको विंडोज की एक कॉपी खरीदना पड़ेगी। लिनक्स फ्री है, लेकिन ये शायद कंप्यूटर के सभी हार्डवेयर का यूज न कर पाए।
    • अगर आपके पास में कोई इन्स्टालेशन यूएसबी ड्राइव नहीं है, तो फिर आपको आपके कंप्यूटर पर आपके ऑपरेटिंग सिस्टम को इन्स्टाल करने से पहले, एक दूसरे कंप्यूटर पर इसे तैयार करना होगा।
  5. आपके ड्राइवर्स (drivers) इन्स्टाल करें : जैसे ही आपका ऑपरेटिंग सिस्टम इन्स्टाल हो जाता है, फिर आपको आपके ड्राइवर्स इन्स्टाल करने होंगे। आपके द्वारा खरीदे हुए लगभग सभी हार्डवेयर को डिस्क के साथ आना चाहिए, जिसमें उन हार्डवेयर को काम करने के लिए जरूरी सॉफ्टवेयर मौजूद होना चाहिए।
    • मॉडर्न विंडोज और लिनक्स इन्टरनेट से कनैक्ट होने के बाद ज़्यादातर जरूरी ड्राइवर्स को खुद ही इन्स्टाल कर लेते हैं।

सलाह

  • अगर आप एक नॉर्मल फैन की बजाय, एक वॉटर कूलिंग सिस्टम इन्स्टाल कर रहे हैं, तो फिर उसे अपने कंप्यूटर पर इन्स्टाल करने के पहले आपको उसके लीक होने की जांच करने के लिए एक 24 अवर-टेस्ट रन करना होगा।
  • कुछ कम्पोनेंट्स उनके ऊपर प्लास्टिक के साथ आएंगे, ताकि उन पर स्क्रेच न पड़े। इन्हें निकालने की पुष्टि कर लें, नहीं तो ये जलती हुई प्लास्टिक की तरह महक देना शुरू कर देगा।
  • हर एक पावर सप्लाई केबल एकदम सही ओरिएंटेशन में फिट आएगा, लेकिन फिर भी केबल्स को अंदर डालने के लिए प्रैशर की जरूरत पड़ेगी। अगर आप एक 8-pin EPS 12V कनैक्टर और एक PCI Express 8-pin कनैक्टर वाली नई पावर सप्लाई का यूज कर रहे हैं, तो फिर केबल्स को उनकी जगह पर बनाने के लिए फोर्स न करें।
  • आप चाहें तो केबल्स को सावधानी के साथ बंडल करने और उन्हें रूट करने के लिए जिप टाई यूज कर सकते हैं, ताकि उनसे एयरफ़्लो में कोई रुकावट न आए।
  • अगर आपने माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज का एक ओरिजिनल ईक्विपमेंट मैन्युफ़ेक्चरर (OEM) एडिशन खरीदा है और आपके पास एक लाइसेन्स स्टिकर है, तो आपको आगे विंडोज सेटअप की जरूरत होने पर रेफरेंस के लिए उस स्टिकर को आपके पीसी के साइड पर अटेच करना होगा।
  • कुछ पावर सप्लाई में एक बिल्ट-इन 115/230V कन्वर्टर होता है। आपके एरिया में इस्तेमाल होने वाली पावर सप्लाई का यूज करें। [१६]

चेतावनी

  • कम्पोनेंट्स को इन्स्टाल करते समय इलेक्ट्रोस्टेटिक डिस्चार्ज को अवॉइड करें। स्टेटिक रिस्टबैंड पहनें या फिर कम्पोनेंट को हैंडल करने से पहले लगातार केस के मेटल पार्ट को टच करते रहें।
  • कंप्यूटर केस के तेज धार वाले, शीट मेटल की किनार पर काम करते समय सावधानी बरतें। आपके लिए खुद को कट पहुंचा लेना आसान होता है, खासतौर पर बहुत छोटे केस के साथ में।
  • ऑनलाइन किसी भी अनजाने या बिना भरोसे के रिटेलर से कंप्यूटर पार्ट्स न खरीदें; आपको धोखा मिल सकता है या शायद कंप्यूटर का पार्ट डिफ़ेक्टिव हो सकता है।
  • सभी पार्ट्स के आपके मदरबोर्ड के साथ में कंपेटिबल होने की पुष्टि कर लें!
  • आपके सिस्टम की खास जरूरतों के हिसाब से और एक जानी-मानी कंपनी से पावर सप्लाई खरीदने की पुष्टि कर लें, क्योंकि सस्ती चीजें शायद खराब भी हो सकती हैं और ये शायद आपके सिस्टम को डैमेज भी कर सकती हैं।
  • रजिस्टर (resistors) को और सीपीयू के पिन या सॉकेट को टच मत करें।
  • कंप्यूटर बनाने से पहले अपने हाथों को धो लें।

संबंधित लेखों

कीबोर्ड पर तेज टाइप करें (Type Extremely Fast on a Keyboard)
एक PDF को ट्रांसलेट करें (Translate a PDF)
कॉपी पेस्ट करें
तेज टाइप करें (Tej Type karen)
फुल स्क्रीन कंप्यूटर प्रोग्राम को मिनीमाइज करें
लैपटॉप ठीक करें जो कि चार्ज नहीं हो रहा है (Fix a Laptop That Is Not Charging)
एक एचपी (HP) लैपटॉप का प्रोडक्ट नंबर पता करें
डेस्कटॉप कम्प्यूटर में सीडी प्ले करें
अपने कंप्यूटर के बूट नहीं होने के पीछे की वजह का पता लगाएँ (Figure Out Why a Computer Won't Boot)
फोटोशॉप में फोटो से टेक्स्ट रिमूव करें (Photoshop mein photo se text remove karen)
गूगल फोटोस में डुप्लिकेट फोटो को डिलीट करें
कैप्स लॉक (Caps Lock) बंद करें
यूटोरेंट (uTorrent) का उपयोग करके मूवीज डाउनलोड करें
ब्लूटूथ हेडफोन को एक पीसी (PC) से कनेक्ट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १९,१६८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?