आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आपको सिखाता है कि कैसे, अपने विंडोज या मैक कंप्यूटर के वेबकैम (webcam) के उपयोग से, एक पिक्चर ली जाये। आप ऐसा विंडोज 10 के कैमरा एप के प्रयोग से कर सकते हैं, या फिर मैक पर, फोटो बूथ (Photo Booth) एप, के प्रयोग से।

विधि 1
विधि 1 का 2:

विंडोज पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें कि आपके कंप्यूटर पर एक वेबकैम है: अगर आपके लैपटाप पर एक बिल्ट-इन वेबकैम है, जैसा अधिकतर में होता है, तो आप आसानी से फोटो ले सकते हैं। लेकिन, अगर नहीं है, तो आपको, आगे बढने से पहले, अपने कंप्यूटर पर एक वेबकैम को इन्स्टाल करना पड़ेगा।
  2. यह आपके कंप्यूटर पर Camera एप को खोजेगा, जो आपको, एक जुड़े हुए कैमरे से फोटो लेने की अनुमति देता है।
  3. पर क्लिक करें: यह Start विंडो के ऊपर, सफ़ेद, कैमरे के आकार का आइकॉन है। ऐसा करने से आपकी विंडोज की Camera एप खुल जाएगी।
  4. अपने कंप्यूटर के कैमरे के ऑन होने के लिए इंतज़ार करें: कैमरे के ऑन होने पर, उसके बगल में एक लाइट ऑन हो जानी चाहिए, और आप अपने आप को camera एप की विंडो में देखेंगे।
  5. अपने कंप्यूटर का मुंह उस तरफ करें जिधर आप किसी भी चीज़ की फोटोग्राफ लेना चाहते हैं: आपको स्क्रीन पर अपने फोटोग्राफ के विषय की तस्वीर दिखाई पड़ेगी।
  6. यह कैमरे के आकार का आइकॉन, Camera एप विंडो के नीचे होता है। ऐसा करने से एक फोटो ले ली जाएगी जो आपके विंडोज कंप्यूटर के Photographs एप में सेव हो जाएगी।
विधि 2
विधि 2 का 2:

मैक पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के ऊपरी-दाहिने कोने में मेग्नीफ़ाईंग ग्लास (magnifying glass) आइकॉन पर क्लिक करें।
  2. यह आपके मैक पर Photo Booth एप को खोजेगा।
  3. पर क्लिक करें: यह Spotlight सर्च बार के नीचे पहला परिणाम है। ऐसा करने से आपके मैक का Photo Booth खुल जाएगा।
  4. जब आपके मैक का कैमरा ऑन हो जाएगा, तो उसके बगल में एक हरी लाइट होगी।
    • एक बार कैमरे के ऑन होने पर, आप अपने आप को Photo Booth में ऑन-स्क्रीन नज़र आएंगे।
  5. मैक की स्क्रीन उस तरफ करें जिस तरफ की आप फोटो लेना चाहते हैं: जो भी चीज़ Photo Booth की मुख्य विंडो में दिखाई पड़ेगी, वह फोटो का हिस्सा होगा, इसलिए Photo Booth विंडो में दिखने वाली छवि को, आवश्यकतानुसार एडजस्ट करने के लिए आप स्वतंत्र हैं।
  6. यह लाल-और-सफ़ेद कैमरे का बटन पेज के नीचे है। ऐसा करने से से आपकी पिक्चर ले ली जाएगी और मैक के Photos एप में सेव हो जाएगी।
    • अगर आपके पास, Photo Stream एनेबल किया हुआ, आईफोन या आईपैड है, तो यह फोटो आपके आईफोन या आईपैड पर भी दिखाई देगी।

टिप्स

  • विंडोज 7 कंप्यूटर, आपको कैमरे की निर्दिष्ट (dedicated) एप को, प्रयोग करना चाहेंगे (उदाहरण के लिए, CyberLink YouCam द्वारा मॉनिटर कैमरे में "YouCam" नाम की, या इससे मिलती-जुलती एप होगी)। अगर आप अपने कैमरे के नाम के बारे में निश्चिंत नहीं हैं, तो Start में "camera" टाइप करने का प्रयास करें, या अपने कंप्यूटर के मोडेल नंबर को देख कर यह पता करें कि वह कौन सा कैमरा प्रयोग करता है।
  • Photo Booth बहुत सारे फिल्टर्स और अन्य विजुयल एफ़ेक्ट्स (visual effects) के साथ आता है, जिन्हे आप फोटो को बदलने (alter) के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

चेतावनी

  • वेबकैम की फुटेज, स्मार्टफोन, टैबलेट, या डीएसएलआर (DSLR) पिक्चर्स से निम्न क्वालिटी की होती है।


विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,००२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?