आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको आपके डैल कंप्यूटर (Dell computer) की हार्ड ड्राइव पर विंडोज (Windows) को इरेज़ और दोबारा इन्स्टाल करना सिखाएगी। अगर आप हार्ड ड्राइव को क्लीन करने के लिए उस पर से सब-कुछ इरेज़ करना चाहते हैं-विंडोज इन्स्टाल करना या वायरस हटाना चाहते हैं, तो आप Windows 10 के "Reset" ऑप्शन चुन सकते हैं; नहीं तो, ज़्यादातर डैल कंप्यूटर पर छिपी हुई रिपेयर ड्राइव होती है, जिसे आप मेन हार्ड ड्राइव को रीफ़ारमैट करने के लिए यूज कर सकते हैं। अगर डैल में इनमें से कोई ऑप्शन नहीं है, तो आप इसकी जगह विंडोज इन्स्टालेशन डिस्क यूज कर सकते हैं। डैल को रीफ़ारमैट करने से पहले, एक एक्स्टर्नल हार्ड ड्राइव पर अपने डेटा का बैकअप तैयार कर लें , क्योंकि हार्ड ड्राइव को फ़ारमैट करने के बाद, उस पर मौजूद सब-कुछ इरेज़ हो जाएगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

विंडोज रीसेट यूज करें (Using Windows Reset)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के नीचे-बाएँ कोने में विंडोज लोगो पर क्लिक करें। इससे स्टार्ट मेनू खुल जाएगा।
  2. स्टार्ट विंडो के नीचे-बाएँ साइड में गियर-शेप आइकॉन पर क्लिक करें।
  3. टैब पर क्लिक करें: यह विंडो के बाएँ साइड पर होता है।
  4. पर क्लिक करें: यह पेज पर ऊपर "Reset this PC" हैडिंग के नीचे होता है।
  5. यह पॉप-अप विंडो के ऊपर होता है।
  6. पर क्लिक करें: यह ऑप्शन आपकी हार्ड ड्राइव से सब कुछ हटा देता है और आपके लिए विंडोज को फिर से इन्स्टाल करता है।
    • आप यहाँ विंडोज के पिछले वर्जन में वापस रोल नहीं कर पाने के बारे में वार्निंग देख सकते हैं। यदि ऐसा है, तो आगे बढ़ने से पहले Next पर क्लिक करें।
  7. आपका कंप्यूटर खुद को रीसेट करना शुरू कर देगा।
  8. एक बार आपका कंप्यूटर रीसेट करना समाप्त कर देता है, तो आप इसे पेज के ऊपर देखेंगे। इसे क्लिक करके पर आप सेटअप पेज पर पहुँच जाएंगे।
  9. आप एक भाषा सिलैक्ट करेंगे, वाई-फ़ाई नेटवर्क को कनैक्ट करेंगे, और विंडोज 10 के रीइन्स्टालेशन को पूरा करने के लिए दूसरे सेटअप टास्क करेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

डैल कंप्यूटर रिपेयर ड्राइव यूज करें (Using the Dell Computer Repair Drive)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जैसे ही आप डैल लोगो को नजर आते देखते हैं, तो F8 की (key) को बार-बार दबाना शुरू करें। यदि आप पूरा समय देते हैं, तो आपको एडवांस बूट ऑप्शन स्क्रीन दिखाई देनी चाहिए। [१]
    • यदि आप F8 की दबाने से पहले विंडोज लोगो को अपीयर होते देखते हैं, तो आपको कंप्यूटर फिर से स्टार्ट करना होगा और आपको वापस कोशिश करनी होगी।
  2. को सिलैक्ट करें और Enter दबाएँ: इस ऑप्शन को सिलैक्ट करने के लिए अपने कंप्यूटर की एरो की का यूज करें।
  3. "Language" ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें, उस भाषा पर क्लिक करें जिसका आप यूज करना चाहते हैं, और फिर Next पर क्लिक करें। [२]
  4. अपने अकाउंट को सिलैक्ट करें, फिर अपना पासवर्ड एंटर करें। इसे जारी रखने के लिए आपके अकाउंट में एड्मिनिस्ट्रेटर के अधिकार (administrator privileges) होना चाहिए।
  5. यह फ़ैक्टरी इमेज रीस्टोर विंडो को खोलेगा।
  6. पर क्लिक करें: यह विंडोज के नीचे-दायें कोने में होता है।
  7. कंप्यूटर को फ़ारमैट करने के आपके डिसिजन को कन्फ़र्म करें: यदि "Yes, reformat hard drive and restore system software to factory condition" बॉक्स को पहले से चैक नहीं किया गया है, तो इसे चैक करें।
  8. पर क्लिक करें: यह विंडोज के नीचे-दायें कोने में होता है। ऐसा करने से आपके डैल के हार्ड ड्राइव को इरेज़ और फिर से फ़ारमैट करना शुरू करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा।
    • यह प्रोसैस कई घंटे का समय ले सकता है, इसलिए सिर्फ यह सुनिश्चित करें कि आपका डैल एक इलैक्ट्रिक आउटलेट में प्लग इन किया गया है।
  9. ऐसा करने से आपका कंप्यूटर रीस्टार्ट हो जाएगा। आपका डैल अब अपनी ओरिजिनल, क्लीन सेटिंग पर वापस आ जाना चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

विंडोज इन्स्टालेशन डिस्क इस्तेमाल करें (Using a Windows Installation Disc)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें कि आपके पास एक विंडोज इन्स्टालेशन डिस्क है: आपके कंप्यूटर की कुछ सेटिंग्स के साथ, आप अपने कंप्यूटर को मुख्य हार्ड ड्राइव के बजाय सीडी से बूट करने के लिए प्रॉम्प्ट कर सकते हैं, जिससे आप हार्ड ड्राइव को इरेज़ कर सकते हैं और वापस तैयार सकते हैं।
  2. डिस्क लोगो को डीवीडी ट्रे में रखें, फिर ट्रे को बंद करें।
  3. "Press any key to boot from disc" प्रॉम्प्ट के दिखाई देने का इंतज़ार करें: अधिकतर डैल कंप्यूटर पर, विंडोज इन्स्टालेशन डिस्क इन्सर्ट करने पर कंप्यूटर को बूट ऑप्शन में डिस्क को सिलैक्ट करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा।
  4. ऐसा करने से डिस्क बूटिंग ऑर्डर स्टार्ट हो जाएगा।
  5. "Language" ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें, उस भाषा पर क्लिक करें जिसका आप यूज करना चाहते है, और विंडोज के नीचे-दायें कोने में Next पर क्लिक करें।
  6. "I accept the license terms" बॉक्स को चेक करें, फिर Next पर क्लिक करें।
  7. पर क्लिक करें: यह विंडोज के बीच में होता है। यह आपके कंप्यूटर की कनेक्टेड हार्ड ड्राइव की एक लिस्ट को दिखाने के लिए प्रॉम्प्ट करेगा।
  8. इसे सिलैक्ट करने के लिए (C:) के साथ वाली हार्ड ड्राइव को क्लिक करें।
    • यदि आपको (C:) ऑप्शन नहीं दिखता है, तो जिसमें भी मैक्सिमम अमाउंट की स्पेस हो उसी ड्राइव को खोजें।
  9. पर क्लिक करें: यह पेज के नीचे होना चाहिए। ऐसा करने से आपकी हार्ड ड्राइव इरेज़ हो जाएगी और विंडोज डिफ़ाल्ट के अनुसार ये रीफ़ारमैट हो जाएगा।
    • आप फ़ाइल सिस्टम को सिलैक्ट करने के लिए प्रॉम्प्ट कर सकते हैं। यदि हाँ, तो NTFS को सिलैक्ट करें और OK पर क्लिक करें।
    • रीफोर्मेटिंग प्रोसैस बहुत समय ले सकता है, इसलिए सिर्फ यह सुनिश्चित करें कि आपका कंप्यूटर पावर सोर्स में प्लग किया गया है।
  10. ऐसा करने से फोर्मेटिंग प्रोसैस पूरा होता है।
  11. यहाँ एक "Reinstall Windows" ऑप्शन होना चाहिए; इसे क्लिक करने से विंडोज रीइन्स्टालेशन का प्रोसैस शुरू हो जाएगा, जिस पॉइंट पर आप विंडोज को रीइन्स्टाल करने के लिए ऑन-स्क्रीन प्रॉम्प्ट को फॉलो कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०३० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?