आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

हो सकता है कि आप फेसबुक या ट्विटर जैसी सोशल मीडिया के लिए, आपकी एक मजेदार, जानकारीपूर्ण प्रोफाइल तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। या फिर आपको किसी जॉब या कॉलेज एप्लीकेशन के लिए एक संक्षिप्त और अच्छे से लिखी हुई प्रोफाइल बनाना हो। दोनों ही तरह की प्रोफाइल्स में लगभग एक जैसी जानकारी ही मौजूद रहती है, लेकिन अगर सोशल मीडिया प्रोफाइल की बात करें, तो ये किसी एप्लीकेशन के लिए तैयार की गई पर्सनल प्रोफाइल से जरा कम फॉर्मल होती है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सोशल मीडिया के लिए पर्सनल प्रोफाइल लिखना (Writing a Personal Profile for Social Media)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पहले पता करें, हर एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म में आपके लिए कितनी स्पेस मौजूद है: हालाँकि, इनमें से कुछ प्लेटफ़ॉर्म पर ज्यादा स्पेस मौजूद हो सकती है, लेकिन फिर भी एक सबसे प्रभावी प्रोफाइल को संक्षिप्त और स्पष्ट एकदम होना चाहिए।
    • फेसबुक (Facebook): एक “About You” सेक्शन, जिसमें “Write About Yourself” prompt, Work and Education, “Professional Skills” एरिया और “Favorite Quotations” सेक्शन फ्रीफोर्म शामिल हैं। इन पर किसी भी तरह की वर्ड काउंट की सीमा नहीं है।
    • ट्विटर (Twitter): एक 160-केरेक्टर बायो, और साथ ही आपकी लोकेशन और एक लिंक के लिए स्पेस।
    • लिंक्डइन (LinkedIn): एक हैडलाइन सेक्शन और एक समरी सेक्शन। यहाँ पर आपके रिज्यूमे और आपकी स्किल्स के लिए भी एक भाग रहता है।
  2. किसी स्ट्रोंग सोशल मीडिया प्रोफाइल के उदाहरणों की तलाश करें: कई अलग-अलग तरह के प्लेटफ़ॉर्म में, अलग-अलग प्रकार की सोशल मीडिया प्रोफाइल्स की तलाश करें, जिन पर कम से कम वर्ड काउंट में, ज्यादा से ज्यादा जानकारी को पेश किये गया हो।
    • जैसे कि हिलेरी क्लिंटन की ट्विटर प्रोफाइल: “Wife, mom, lawyer, women & kids advocate, FLOAR, FLOTUS, US Senator, SecState, author, dog owner, hair icon, pantsuit aficionado, glass ceiling cracker, TBD ....” लिखा है। क्लिंटन ने सिर्फ 160 केरेक्टर में, अपने बारे में सच्ची बातों के साथ-साथ मजेदार बातों को भी शामिल करने में कामयाब रही हैं। उनकी प्रोफाइल काफी जानकारीपूर्ण होने के साथ-साथ मनोरंजक और यूनिक भी है। [१]
    • एक शार्ट एंड स्वीट फेसबुक प्रोफाइल: अपने फ्रेंड्स की फेसबुक प्रोफाइल पर जाएँ और उसके “About You” सेक्शन में और “Write About Yourself” प्रांप्ट में किसी ऐसी बात को देखने की कोशिश करें, जो उनके सम्बन्ध में हो। अगर कोई फ्रेंड फेसबुक पर एक प्रोफेशनल प्रोफाइल (जो कि सच में एक स्मार्ट काम है, क्योंकि आपको जॉब देने वाले, फेसबुक सर्च भी कर सकते हैं) तैयार करने की कोशिश कर रहा होगा, तो ध्यान दें, अगर उसने कुछ ऐसे कंटेट को इस्तेमाल करती है, जो कि इंटरेस्टिंग होने के साथ पर्सनल भी हो। खुद से पूछें: मैं अगर पहले से इस इंसान को नहीं जानता/जानती होती, तो क्या मैं इसकी फेसबुक प्रोफाइल को देखकर इससे फ्रेंडशिप करना चाहती?
    • एक कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स स्पेशलिस्ट के द्वारा तैयार की गई लिंक्डइन (LinkedIn) प्रोफाइल: “भले ही मैं बिजनेस के हिसाब से एक पीआर (PR) पर्सन हूँ, लेकिन मैं दिल से तो हमेशा एक रिपोर्टर ही रहूँगा। मैं कुछ ऐसी बात को बढ़ावा देने में असमर्थ हूँ, जिस पर मैं विश्वास नहीं करता हूँ। मुझे लोगों के द्वारा किसी प्रोडक्ट, सर्विस या साईट को इस्तेमाल करने के अनूठे और आकर्षक तरीकों के बारे में पता लगाने का शौक है और मुझे ये जानकर और भी अच्छा लगता है, कि मैं उनकी इस कहानी को दूसरे लोगों को सुनाकर भी हजारों लोगों की मदद कर सकता हूँ।” ये शरुआती परिचय देने वाला पैराग्राफ कफी विशेष, स्वयं-सूचक और प्रोफेशनल है। लेकिन लेखक ने इसमें, अपनी पर्सनालिटी के परिचय के लिए, अपने बारे में कुछ पर्सनल डिटेल्स भी शामिल की हैं। [२]
  3. ज्यादातर सोशल मीडिया साइट्स, जैसे कि फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और गूगल +, पर मौजूद पर्सनल प्रोफाइल्स पर आप अपने बारे में व्यक्त करने के लिए, बस कुछ सीमित जगह या सीमित केरेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो इसलिए ये बेहद जरूरी है, कि आप आपके वर्ड काउंट को बढाएं और इसे - सिम्पल ही रहने दें।
    • ट्विटर जैसी साईट के लिए एक अच्छी पर्सनल प्रोफाइल को तैयार करना, और वो भी इसे छोटा रखने, संक्षिप्त ट्वीट पर जोर देना, अब तो कला का पोस्टमॉडर्न काम बन गया है। [३] हालाँकि अपनी पूरी सख्सियत को एक बेहद छोटी सी प्रोफाइल में घुसाना, एक कठिन काम हो सकता है, लेकिन इसे एक कॉपीराइटिंग एक्सरसाइज़ की तरह समझने की कोशिश करें। या छह शब्द में स्वयं को बयाँ करने का एक प्रयास।
  4. अपनी बेसिक इनफार्मेशन के बारे में एक लिस्ट तैयार करके शुरुआत करें, जैसे कि आपका नाम, आप क्या करते हैं (या फिर आप क्या करने में अच्छे हैं), आप कहाँ रहते हैं, और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर मौजूद कोई लिंक या टैग, जैसे कि आपका ब्लॉग। याद रखिये, कि रीडर्स बस ये जानना चाहते हैं कि वो आपके सोशल मीडिया अकाउंट के लिए क्या उम्मीद कर सकते हैं और आप उनके न्यूज़फीड पर, ट्विटरफीड पर या लिंक्डइन फीड पर क्या अहमियत रखने वाले हैं।
    • आप अगर ट्विटर के लिए प्रोफाइल तैयार कर रहे हैं, तो यहाँ पर आपके द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे, किसी और ट्विटर हैंडल को शामिल करना ना भूलें। उदाहरण के लिए, आप अगर आपके पर्सनल ट्विटर के लिए प्रोफाइल तैयार कर रहे हैं, लेकिन आप आपके बिजनेस का ट्विटर अकाउंट भी चलाते हैं, तो आपकी ट्विटर प्रोफाइल के आखिर में उस हैंडल (जैसे कि @ExampleCompany) शामिल कर दें।
    • उदाहरण के लिए, एक बेसिक ट्विटर बायो कुछ ऐसा हो सकता है: “मैं हूँ रेहनुमा, एक इंडियन राइटर (लेखक)। ABC प्रेस @ABCPress के लिए भी ट्वीट करती हूँ।”
  5. आपकी रुचियाँ, आपका बैकग्राउंड और आपका ह्यूमर भी शामिल करें: आप आपके बारे में कितनी ज्यादा या कितनी कम जानकारी शामिल करते हैं, ये उस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर निर्भर करता है, जिसके लिए आप आपका बायो तैयार कर रहे हैं। अक्सर ही अच्छे सेन्स ऑफ़ ह्यूमर वाली प्रोफाइल ज्यादा अच्छी तरह से काम किया करती हैं। [४]
    • इसका मतलब की एक मजेदार वर्णन करना, जैसे हिलेरी क्लिंटन का “pant suit aficionado” नोट, या अपने ही ऊपर बनाया हुआ मजाक, जैसे कि एक राइटर जो, “is sorry/not sorry about correcting your grammar” शामिल है।
    • फेसबुक पर स्पेस की सीमा नहीं होती है, तो आप यहाँ पर आपकी रुचियों को और आपके बैकग्राउंड को जरा बढ़ा भी सकते हैं। आप अगर एक प्रोफेशनल फेसबुक प्रोफाइल तैयार कर रहे हैं, तो ये भी आपकी लिंक्डइन प्रोफाइल या आपकी ट्विटर प्रोफाइल की तरह ही हो सकती है। और किसी साईट पर लिखी हुई किसी अच्छी प्रोफाइल को फिर से इस्तेमाल करने में हिचकिचाने की जरूरत नहीं है।
    • ट्विटर पर सीमित स्पेस होती है, इसलिए आपको कम से कम शब्दों में, अपने बारे में ज्यादा से ज्यादा बताना होगा। आप आपकी प्रोफाइल को एकदम छोटी भी रख सकते हैं, जैसे कि: “रेहनुमा, एक इंडियन राइटर। ABC प्रेस @ABCPress के लिए भी ट्वीट करती हूँ।” या फिर आप इसे बढ़ाकर, कुछ पर्सनल रुचियाँ और कुछ ह्यूमर भी शामिल कर सकते हैं, जैसे कि: “मैं हूँ रेहनुमा, शब्दों का भंडार, इंडिया में रहकर अपने सपनों को पूरा कर रही हूँ। @ABCPress पर मेरे कुछ मजेदार ट्वीट्स पायें।.”
  6. यूनिक बनें, लेकिन बज़वर्ड्स (buzzwords) इस्तेमाल करने से बचें: अब जब आपने पास में आपकी बेसिक इनफार्मेशन है, तो इसे एडिट करें, ताकि इससे एक पर्सनालिटी बन सके। लेकिन कोशिश यही करें, कि बज़वर्ड्स का इस्तेमाल ना करें, ये कुछ इस तरह के वर्ड्स होते हैं, जिन्हें ज्यादतर रीडर्स के द्वारा ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
    • लिंक्डइन ने अभी ऐसे ही बज़वर्ड्स की एक लिस्ट निकाली है, आपको जिन्हें इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। [५] अपनी प्रोफाइल में कुछ “रिस्पोंसिबल (responsible)”, “क्रिएटिव (creative)”, या “एफिसिएंट (efficient)” जैसे बज़वर्ड्स का इस्तेमाल करने से, आपकी प्रोफाइल एकदम साधारण या बोरिंग लगने लगेगी।
    • ऐसे अन्य शब्दों या वाक्यांशों के बारे में सोचें जो आपके लिए ज्यादा विशिष्ट हैं। उदाहरण के लिए, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस लिंक्डइन बायो में, राइटर ने अपने व्यक्तिगत दृष्टिकोण पर विस्तार करके बज़वर्ड के इस्तेमाल से बचाया है: मुझे लोगों के द्वारा किसी प्रोडक्ट, सर्विस या साईट को इस्तेमाल करने के अनूठे और आकर्षक तरीकों के बारे में पता लगाने का शौक है और मुझे ये जानकर और भी अच्छा लगता है, कि मैं उनकी इस कहानी को दूसरे लोगों को सुनाकर भी हजारों लोगों की मदद कर सकता हूँ।” ये इससे तो कहीं ज्यादा आकर्षक वाक्य है, कि: “मैं एक रिस्पोंसिबल (जिम्मेदार), क्रिएटिव पीआर पर्सन हूँ, जो अपना काम पूरा करता है।” [६]
  7. आप अगर एक पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट के लिए, एक प्रोफाइल तैयार कर रहे हैं, तो आप इसमें ह्यूमर और जाने-माने शब्द शामिल कर सकते हैं। आप अगर प्रोफेशनल सोशल मीडिया अकाउंट के लिए प्रोफाइल तैयार कर रहे हैं, तो आपको यहाँ पर बहुत अच्छी और फोर्मल लैंग्वेज का इस्तेमाल करना होगा। आपके बायो को आपके ऑडियंस के हिसाब से तैयार करना बेहद जरूरी है, और आपको ये भी सोचना जरूरी है कि आपके फॉलोवर्स या रीडर्स आपको किस नजरिये से देखें। [७]
    • उदाहरण के लिए, पर्सनल अकाउंट के लिए, एक ट्विटर बायो कुछ ऐसा हो सकता है:“रेहनुमा, शब्दों की आदि, गोवा घूमने की शौक़ीन, हमेशा बाहर रहने वाली। साथ ही ABC प्रेस @ABCPress पर मजेदार ट्वीट्स की जिम्मेदार।”
    • प्रोफेशनल पेज के लिए एक ट्विटर बायो और भी ज्यादा फॉर्मल हो सकता है। हालाँकि, ट्विटर पर ज्यादातर प्रोफेशनल्स अपनी टोन को जरा कैज्यूअल और लाइट ही रखते हैं। उदाहरण के लिए: “रेहनुमा, शब्दों की डायरी, इंडियन, साथ ही ABC प्रेस @ABCPress के लिए भी ट्वीट करती हूँ।”
  8. जैसे-जैसे आपकी स्किल्स, इंटरेस्ट और निपुणता बदलती रहती हैं, वैसे ही आपके बायो को भी बदलते रहना चाहिए। हर एक-दो महीने में इसे इस बात की पुष्टि करने के लिए देखते रहें, कि ये अभी भी आपके बारे में बयाँ करता है या नहीं।। [८]
    • आपके बायो में कुछ और भी स्पष्ट, मजेदार जानकारी और लैंग्वेज शामिल करने के लिए, आपके बायो को बदलना, भी आपको ज्यादा रीडर्स और फॉलोवर्स पाने में मदद करेगा। सोशल मीडिया पर आपकी पर्सनल प्रोफाइल के प्रति इतना ध्यान देकर, आप आपके मौजूदा फॉलोवर्स के सामने ये दर्शा सकते हैं, कि आप इसके बारे में परवाह करते हैं कि आप खुद को कैसे पेश करते हैं, और यह अच्छी तरह से कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

किसी एप्लीकेशन के लिए पर्सनल प्रोफाइल तैयार करना (Writing a Personal Profile for An Application)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पहले तो किसी एप्लीकेशन के लिए, पर्सनल प्रोफाइल की भूमिका को समझें: पर्सनल प्रोफाइल तैयार करने का असली मकसद, रिज्यूमे को पढ़ते ही इसके रीडर का ध्यान आकर्षित करना होता है। आपके कवर लेटर के साथ ही, ये उनका ध्यान आपकी ओर आकर्षित करने का, आपकी स्किल्स और अचीवमेंट्स पर और जॉब देने वाले या जजिंग कमेटी के मेम्बर्स का ध्यान, आपको और जानने की ओर केंद्रित करने का एक अवसर है। [९]
    • आपकी पर्सनल प्रोफाइल, आपके रिज्यूमे या सीवी (CV) में मौजूद स्किल्स और एक्सपीरियंस का एक छोटा सा परिचय होता है। इसमें आपके रिज्यूमे या कवर लेटर की किसी भी डिटेल को बार-बार नहीं दर्शाना चाहिए।
    • इसे लगभग 50-200 वर्ड्स के बीच में होना चाहिए या फिर चार से छह लाइन से ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए। [१०]
    • इसे आपके सीवी के शुरुआत में रखना चाहिए।
    • अगर आपको अभी भी आपके करियर के उद्देश्य या लक्ष्यों को लेकर शंका है, तो फिर बेहतर होगा, अगर आप आपके सीवी की शुरुआत में आपकी पर्सनल प्रोफाइल को शामिल ना करें। अस्पष्ट या भद्दी प्रोफ़ाइल से ज्यादा कोई भी पर्सनल प्रोफ़ाइल बेहतर नहीं है।
  2. आप अगर आपके करियर एक्सपीरियंस, और लक्ष्यों को कुछ शब्दों में नहीं लिख पा रहे हैं, तो फिर पहले आपके रिज्यूमे और कवर लेटर पर ध्यान दें। फिर, आपके रिज्यूमे और कवर लेटर में मौजूद इनफार्मेशन के अनुसार, आपकी पर्सनल प्रोफाइल तैयार कर लें। अब आपको आपके एक्सपीरियंस, स्किल्स और लक्ष्यों के बारे में ज्यादा बेहतर जानकारी होगी और आपको आपकी अहमियत भी समझ आएगी। [११]
  3. वैसे तो पर्सनल प्रोफाइल में एक थर्ड पर्सन भी इस्तेमाल करने का विकल्प रहता है, लेकिन आप अगर फर्स्ट पर्सन का इस्तेमाल करेंगे, तो इससे एक ज्यादा मजबूत और स्पष्ट प्रोफाइल तैयार होगी। आपकी पर्सनल प्रोफाइल विशेष तौर पर सिर्फ आपके और आपकी खास स्किल सेट के बारे में होती है, तो ऐसे में “वो” या “उसके” की जगह पर यदि “मैं” का इस्तेमाल करेंगे, तो इससे एक स्पष्ट और समझने लायक प्रोफाइल तैयार होगी। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है, कि आपको अब हर एक वाक्य की शुरुआत, बस “मैं” से ही करना है। एक अच्छी पर्सनल प्रोफाइल में आपके लक्ष्यों और आपकी स्किल्स का समावेश होता है, लेकिन फिर भी “मैं” का ज्यादा इस्तेमाल ना करें। [१२]
    • उदाहरण के लिए: “बेहद प्रसिद्ध पब्लिशिंग हाउस ABC प्रेस के एक बेहद प्रेरित कॉपी एडिटर के तौर पर, मेरे पास काफी बड़ी रेंज में एक्सपर्ट एडिटिंग सर्विसेज प्रदान करने का रिकॉर्ड है, जिसमें सब्जेक्ट्स की और राइटिंग स्टाइल, जिसमें टेक्निकल डाक्यूमेंट्स और एजुकेशनल टेक्स्ट्स की काफी बड़ी रेंज शामिल है।”
    • “के तौर पर (As a)…” का इस्तेमाल क्योंकि वाक्य के पहले ही भाग में, पर्सनल प्रोफाइल में "मैं" का उपयोग करने से बचाता है। साथ ही ये आपके मौजूदा प्रोफेशनल रोल को भी दर्शाता है और आपके द्वारा इस मौजूदा जॉब से विकसित की हुई स्किल्स को भी दर्शाता है।
    • अगर आपके पास फ़िलहाल में कोई जॉब या रोल मौजूद नहीं है, तो फिर आप शुरुआती वाक्य को एडजस्ट करके पास्ट टेन्स में बदल सकते हैं।
    • एक ही पर्सनल प्रोफाइल में फर्स्ट पर्सन और थर्ड पर्सन का इस्तेमाल करने से बचें। एक प्रोफाइल के लिए सिर्फ एक ही टेन्स को चुनें और फिर उसी का इस्तेमाल करते रहें।
  4. एक कोई ठोस एक्सपीरियंस, अचीवमेंट, और कॉन्ट्रिब्यूशन को शामिल करें: आपके पुराने एक्सपीरियंस, जैसे कि एक कॉलेज से जुड़ा हुआ एक्सपीरियंस, कोई अवार्ड, कोई इंटर्नशिप आदि के बारे में सोचें, जिसे आप हाईलाईट करना चाहते हैं। आपके अचीवमेंट्स के बारे में बढ़-चढ़कर बताने से भी ना घबराएँ, क्योंकि यही एक चीज़ है, जो रीडर्स का ध्यान आपके एप्लीकेशन की ओर खींच सकती है। [१३]
    • उदाहरण के लिए: आप अगर आपके द्वारा पूरी की गई या फिर चल रही किसी इंटर्नशिप के बारे में हाईलाईट करना चाहते हैं, तो फिर आप उसे ऐसे दर्शा सकते हैं: “मेरे द्वारा अभी-अभी इस ऑर्गेनाइजेशन में की गई इंटर्नशिप के दौरान, मैंने बहुत सारे मुख्य राइटर्स के साथ में काम किया है, जिसमें मैंने अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट्स, जैसे कि उनकी अवार्ड विनिंग रीडिंग सीरीज और उनके एजुकेशनल आउटरीच प्रोग्राम में कॉन्ट्रिब्यूट किया, और साथ ही गेस्ट राइटर्स का इंटरव्यू लेकर और उनके आउटरीच प्रोग्राम के लिए एजुकेशन मटेरियल तैयार करके, मैंने अपनी भी रिसर्च को जारी रखा। मेरी उत्कृष्ट कम्युनिकेशन स्किल्स के जरिये, मैं उस ऑर्गेनाइजेशन के स्टाफ और अन्य सभी लोगों के साथ में बेहतर वर्किंग रिलेशनशिप तैयार कर पाने के काबिल रही/रहा।”
  5. ये दर्शाना बेहद जरूरी है, कि आप आपके करियर के लिए क्या कर रहे हैं और किसी संभावित पोजीशन से आपकी क्या उम्मीदें हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि आपके करियर का लक्ष्य इस संभावित पोजीशन से किसी न किसी तरह से संबंध रखता है। इससे ऐसा लगता है, कि आपको पोजीशन के बारे में जानकारी है और ये आपको आपके करियर के लक्ष्यों को पाने में मदद करेगा। [१४]
    • उदाहरण के लिए: “मैं एक टॉप श्रेणी के पब्लिशिंग हाउस में एक पोजीशन पाना चाहता हूँ, जहाँ से मैं अपने मौजूदा स्किल सेट में और भी ज्यादा सुधार कर सकता हूँ, और मैं और भी बहुत कुछ सीख सकता हूँ।”
  6. इस्तेमाल न किये जाने वाले बजवर्ड्स को पाने के लिए, लिंक्डइन पर मौजूद बज़वर्ड्स की लिस्ट पर जाएँ। [१५] “डायनामिक (dynamic)”, “एक्सटेंसिव एक्सपीरियंस (extensive experience)” और “टीम प्लेयर (team player)” जैसे बज़ वर्ड्स को कुछ ऐसे शब्दों से बदल दें, जो आपके रिज्यूमे के लिए और आपके करियर के लक्ष्यों के लिए खास हों। [१६]
    • उदाहरण के लिए, एक नॉर्मल, बज़वर्ड्स से भरी हुई पर्सनल प्रोफाइल कुछ ऐसी दिखेगी: “मैं एक बेहद चैलेंजिंग और डायनामिक इंसान हूँ, जिसे चैलेंज लेना और अपने पर्सनल लक्ष्यों को पूरा करने में अच्छा लगता है। अभी तो मेरा लक्ष्य किसी एक पब्लिशिंग हाउस के साथ में काम करने का है, क्योंकि मुझे लिखना और पढ़ना बहुत अच्छा लगता है।”
    • एक ज्यादा बेहतर, विशेष और इंट्रेस्टिंग पर्सनल प्रोफाइल कुछ ऐसी होगी: “मैं एक मोटिवेटेड और डिटेल ओरिएंटेड प्रोफेशनल एडिटर हूँ, एक टॉप पब्लिशिंग हाउस में एक पोजीशन की तलाश में हूँ, जहाँ पर मैं अच्छी और स्ट्रेटजिक वैल्यूज को सीख सकूं और मेरी स्किल्स को और भी बेहतर बना सकूँ। मेरे द्वारा अभी-अभी इस ऑर्गेनाइजेशन में की गई इंटर्नशिप के दौरान, मैंने बहुत सारे मुख्य राइटर्स के साथ में काम किया है, जिसमें मैंने अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट्स, जैसे कि उनकी अवार्ड विनिंग रीडिंग सीरीज और उनके एजुकेशनल आउटरीच प्रोग्राम में कॉन्ट्रिब्यूट किया, और साथ ही गेस्ट राइटर्स का इंटरव्यू लेकर, उनके रीडर्स के लिए ऑनलाइन कॉपी तैयार करके और उनके आउटरीच प्रोग्राम के लिए एजुकेशन मटेरियल तैयार करके, मैंने अपनी भी रिसर्च को जारी रखा। मेरी उत्कृष्ट कम्युनिकेशन स्किल्स के जरिये, मैं उस ऑर्गेनाइजेशन के स्टाफ और अन्य सभी लोगों के साथ में बेहतर वर्किंग रिलेशनशिप तैयार कर पाने के काबिल रही/रहा। मैं एक विश्वास योग्य, हार्डवर्किंग एडिटर हूँ और मैं आपकी प्रेस में काम करके अपनी स्किल्स को और भी बेहतर बनाने के लिए उत्साहित हूँ।”
  7. आपकी पर्सनल प्रोफाइल के, आपके रिज्यूमे और कवर लेटर के साथ फिट बैठने की जाँच करें: आपके रिज्यूमे और कवर लेटर पर दर्शायी गई स्किल्स और एक्सपीरियंस के आपकी पर्सनल प्रोफाइल से मेल खाने की पुष्टि करने के लिए, पर्सनल प्रोफाइल को पूरा पढ़ें। आपके रिज्यूमे में किसी भी पॉइंट को दोहराने के बजाय, आपकी पर्सनल प्रोफ़ाइल को आपके करियर लक्ष्यों और आपकी स्किल्स के लिए एक समरी के रूप में काम करना चाहिए। [१७]
    • फ्लो और टोन के लिए इसे जोर-जोर से पढ़ें और देखें कि इसमें 200 शब्दों से ज्यादा शब्द तो नहीं है।
    • इसे आपके रिज्यूमे में सबसे ऊपर जोड़ दें और फिर इसे कवर लेटर के साथ भेज दें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक डेटिंग साईट के लिए पर्सनल प्रोफाइल तैयार करना (Writing a Personal Profile for a Dating Site)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हाल ही की किसी ऐसी फोटो का इस्तेमाल करें, जिसमें आपका चेहरा अच्छे से दिखाई देता हो: आपको एक बिल्कुल प्रोफेशनल फोटोग्राफ को इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन आपको आपके सेलफोन से ली हुई एक धुंधली फोटो या फिर आपकी एक ऐसी फोटो भी नहीं इस्तेमाल करनी है, जिसमें आप बच्चे की तरह नजर आ रहे हों, और इसे देखने वाले इंसान को आपके अभी के अपीयरेंस के बारे में कोई जानकारी ही न हो। [१८]
    • एक फ्रेंड से आपका फोटो लेने का कहें, और हो सके तो खुले मौसम में फोटो क्लिक करें। सनग्लास, हैट न पहनें और ना ही कहीं पर छाया के नीचे खड़े हों।
    • कैमरे की तरफ देखसे मुस्कुराना न भूलें, जैसे कि आप सामने वाले को देखकर खुश हो रहे हैं। आपको आपकी एक अपीलिंग प्रोफाइल पिक्चर तैयार करनी है और आपको उसमें आपका बेस्ट नजर आना है।
    • कुछ एक्शन शॉट भी अच्छे रहते हैं, क्योंकि इनमें आप एक्टिव नजर आते हैं। पार्क में फ्रिस्बी खेलते हुए या फिर किसी कॉन्सर्ट में डांस करते हुए अपना फोटो निकालें।
  2. एक ऐसा प्रोफाइल नेम चुनें, जो ज्यादा बचकाना या अटपटा ना लगे: “SpunkyHunk” या “HotMinx” जैसे नाम स्कूल/कॉलेज के समय के हिसाब से अच्छे लग सकते हैं, लेकिन बहुत ज्यादा मजाकिया या सेक्सुअल प्रोफाइल नेम से सामने वाले को ऐसा लग सकता है कि आप किसी सीरियस रिलेशनशिप बनाने में इन्ट्रेस्ट नहीं ले रहे हैं। [१९]
    • एक ऐसा प्रोफाइल नेम चुनें, जो आपकी पर्सनालिटी को तो दर्शाता ही हो, लेकिन साथ ही आपके मैच्योर होने की भी पुष्टि करता हो। आप चाहें तो आपके ही नाम का इस्तेमाल करके भी एक आसान प्रोफाइल नेम तैयार कर सकते हैं। जैसे कि: “SuperRehan13” या “NishW”
  3. किसी क्लोज फ्रेंड से प्रोफाइल लिखने में मदद माँगें: अपने आप को शब्दों में बयाँ कर पाना मुश्किल हो सकता है। एक क्लोज फ्रेंड आपको ज्यादा बेहतर तरीके से जानता होगा और हो सकता है कि वो आपकी कुछ ऐसी डिटेल्स एड कर सके, जिस के बारे में आपको पता ही नहीं था या फिर आप जिसे आपकी प्रोफाइल में शामिल करने से हिचकिचा रहे थे।
  4. बस ऐसी ही कोई होबी न लिख दें, जैसे कि “बीच पर घूमना” या “वीकेंड पर पार्टी करना।” ये कुछ ऐसी बातें हैं, जो शायद आपकी प्रोफाइल को एक आम प्रोफाइल बना सकती हैं। कुछ ऐसी होबी को लिखने के बारे में विचार करें, जो कन्वर्सेशन स्टार्टर की तरह काम करें, जैसे कि “साउथ इंडिया घूमने का शौक़ीन” या फिर “बैटलस्टार का फैन” आदि। [२०]
    • सोशल शौक भी शामिल करने की कोशिश करें। कुछ शौक जैसे कि “bookworm (किताबी कीड़ा)” या “internet addict (इंटरनेट का आदि)” से ऐसा लगता है कि आप कुछ ज्यादा सोशल इंसान नहीं हैं और बहुत ज्यादा बाहर भी नहीं निकला करते हैं। कुछ बाहरी खेल, आउटडोर एक्टिविटी या पब्लिक एक्टिविटी, जैसे कि किसी कॉन्सर्ट और आर्ट एग्जिबिशन के प्रति अपना प्यार दिखाएँ।
    • कुछ दृढ़ और विशेष डिटेल्स, जैसे कि आपकी पसंदीदा बुक, फिल्म, सेलेब्रिटी या स्पोर्ट पर ध्यान दें। अगर कुछ नहीं है, तो “हॉकी (hockey)” के लिए आपकी फेवरिट हॉकी टीम की लिस्ट तैयार कर लें, या फिर “thrillers” के लिए, आपकी फेवरिट एक्शन नोबेल की लिस्ट बना लें।
  5. डेटिंग करने के लिए, ईमानदार होना सबसे जरूरी होता है, खासकर ऑनलाइन डेटिंग में तो सबसे ज्यादा। प्रोफाइल में दिखाई हुई कोई झूठी बात, आमने-सामने मिलने वाली स्थिति में आपको मुश्किल में डाल सकती है। तो इसलिए जो भी है, अपने बारे में उसे एकदम सही-सही बताएँ।
    • आप आपकी प्रोफाइल से किस की तलाश कर रहे हैं, उसे बेझिझक बताएँ। बहुत ज्यादा ही खास और अजीब डिमांड पोस्ट न करें। इसकी जगह पर, जहाँ तक हो सके कुछ ऐसे सिम्पल से “I believe…” या “I’m seeking…” स्टेटमेंट्स लिखने की कोशिश करें। [२१]
    • उदाहरण के लिए: “मैं एक ऐसे टॉल, डार्क हैंडसम इंसान की तलाश कर रही हूँ, जो मुझे अपनी पलकों पर बिठाकर रखे, और मेरे आने वाले तीन (चार नहीं!) बच्चों का फादर बने।” बोलने की जगह पर: “मैं प्यार में और अपने पार्टनर के साथ में ईमानदार और उसे सम्मान देने में विश्वास रखती हूँ। मैं एक ऐसे इंसान की तलाश में हूँ, जो मेरी ही तरह हो और रिलेशनशिप को लेकर सीरियस हो,” बोलकर देखें।
    • आपकी प्रोफाइल में एक मजेदार सवाल या स्टेटमेंट शामिल करके देखें। ये आपकी प्रोफाइल को और भी इंट्रेस्टिंग बना देगा और इससे आप शायद आपकी डेट के साथ बात भी करना शुरू कर दें। उदाहरण के लिए: “तुमने अगर मुझे मैसेज करने का मन बना लिया हो, तो मैं जानना चाहता हूँ: आज तुम्हारा दिन कैसा गया?”
  6. ऐसा सोचें कि आप अभी-अभी किसी से कॉफ़ी शॉप में मिले हैं और आपके पास, अपने बारे में सबकुछ बताने के लिए, सिर्फ सिर्फ पाँच मिनट हैं। आपकी बायोग्राफी की कुछ खास बातों और आपके शौक और रुचियों पर ही ध्यान दें। अपने बारे में एक पूरा पैराग्राफ बताने की कोशिश ना करें। [२२]
  7. जैसे कि आमने-सामने बैठकर व्यंग्य (sarcasm) में बोली हुई बातें भी काफी मजेदार होती हैं, लेकिन ऑनलाइन प्रोफाइल में इसकी टोन वैसी नहीं होती, जैसी इसे होना चाहिए। नेगेटिव टोन का इस्तेमाल न करें और अपने आपको लेकर हमेशा पॉजिटिव बने रहें। कुछ कड़वे, गुस्से वाले शब्दों वाली टोन से आपको फौरन नुकसान पहुँच सकता है। तो इसलिए आप क्या नहीं चाहते हैं, को छोड़कर, अपना पूरा ध्यान आप क्या चाहते हैं, पर केंद्रित रखें। [२३]
    • जैसे कि: “मैं एक कैज्युअल हुक-अप की या एक वैकल्पिक रिलेशनशिप, की तलाश में नहीं हूँ। कमिटमेंट ना कर सकने वाले मुझसे दूर ही रहें।” बोलने की जगह पर: “मेरा मानना है कि किसी के साथ जुड़ने की अलग-अलग लोगों के लिए एक अलग परिभाषा होती है, लेकिन मैं सिर्फ एक ही इंसान के लिए बना हूँ। मैं बस इसी तरह के रिश्ते की तलाश में हूँ। क्या तुम भी?” लिखें।
  8. बहुत सारे लोग बुरी ग्रामर और स्पेलिंग मिस्टेक्स को भी स्वीकार नहीं करते, या इससे ऐसा लगता है, कि आप आपकी प्रोफाइल के लिए जरूरी प्रयास और टाइम नहीं दे रहे हैं।
    • आपकी प्रोफाइल को पोस्ट करने से पहले, इसे वर्ड में कॉपी और पेस्ट कर लें और फिर ग्रामर सही करने की पुष्टि करने के लिए स्पेल चेक का इस्तेमाल करें। [२४]
    • कुछ डेटिंग छोटे शब्दों जैसे कि WLTM (Would Like To Meet) और LTR (Long Term Relationship) को इस्तेमाल करना सीख लें। हर एक यूजर्स को इनके बारे में जानकारी नहीं होती। आप अगर इन्हें आपकी प्रोफाइल पर इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यहाँ पर कुछ ऐसे शब्दों की लिस्ट दी हुई है: [२५]
    • WLTM: Would Like to Meet
    • GSOH: Good Sense of Humor
    • LTR: Long Term Relationship
    • F/ship: Friendship
    • R/ship: Relationship
    • F2F: Face to face
    • IRL: In Real Life
    • ND: Non-drinker
    • NS: Non-smoker
    • SD: Social drinker
    • LJBF: Let's just be friends
    • GTSY: Glad to see you
    • GMTA: Great minds think alike
  9. आपकी प्रोफाइल को रेगुलर बेसिस पर देखा करें और आपकी प्रोफाइल को अपडेटेड बनाए रखने के लिए इसमें अपने बारे में नई-नई इनफार्मेशन एड करते रहें।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,२९० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?