आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक गंदे बौंग (bong) से अधिक, कोई धूम्रपान का स्वाद नहीं खराब करता है। सौभाग्य से, अपने बौंग को साफ करने के कई काफी आसान और भरोसेमंद तरीके उपलब्ध हैं, दोनों सामान्य और पूरी सफाई के लिए। अपने बौंग को साफ करने, और साफ रखने के लिए, बेसिक सफाई करें, उन स्थानों पर जाएँ जहां पहुँचना कठिन है, या जहां दाग हैं, और अपने बौंग की अच्छी देख-भाल करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बेसिक सफाई करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बौंग को साफ करने से पहले, आपको कुछ समान का इंतज़ाम करना होगा, जिसमे शामिल हैं: एक सिंक या बेसिन; मोटा नमक, चावल, या बेकिंग सोडा; राबिंग एल्कोहौल, सिरका, या अन्य क्लीनर; साफ पानी; और लेटेक्स के दस्ताने। [१]
  2. बौंग को खाली करें और पानी से खंगाल कर, उसमे गरम पानी भरें: अपने लेटेक्स के दस्ताने पहने हुए, अपने बौंग को जितना हो सके उतना खाली करें। बौंग के पुराने पानी को निकालें और साथ में इस्तेमाल की हुई हर्ब (herb) को भी। फिर उसे अच्छी तरह से खंगालें जिससे उसमे मौजूद कोई भी ठोस कण बाहर निकल जाए। अंत में, बौंग को कुछ हद तक, इस्तेमाल किए जा रहे गरम पानी से भरें। [२]
  3. हिस्सों को अलग करें जिससे हर हिस्से की सफाई हो सके। सभी मूवेबल (moveable) हिस्सों को, जिसमे पाइप और माउथपीस शामिल हैं, अलग करें। अपने बौंग के हिस्सों को अलग करने के बाद, आप उसमे कोई नुकसान, जैसे चिप या क्रैक के लिए चेक करें। आपको बौंग को फिर इस्तेमाल करने से पहले, खराब हिस्सों को बदलना होगा। [३]
  4. अपने बौंग में मोटा नमक और राबिंग एल्कोहौल डालें: फिर आपको एक एब्रेसिव और क्लीनर को, बौंग के बेस में डालने की जरूरत होगी, जिससे वह, अंदर की सफाई करने में, एक साथ काम कर सकें। मोटा नमक और आइसोप्रोपाइल एल्कोहौल इसके लिए आम तौर पर सबसे अच्छा काम करते हैं, लेकिन आप सिरका और चावल या बेकिंग सोडा भी इस्तेमाल कर सकते हैं। राबिंग एल्कोहौल जितना तेज़ होगा, वह उतना ही बेहतर होगा। आदर्श रूप में, आपको 90% से ऊपर वाले राबिंग एल्कोहौल को इस्तेमाल करना चाहिए। [४]
    • विकल्प के रूप में, आप फॉर्मूला 420 जैसी किसी वस्तु का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिस स्थिति में आप नमक डालना छोड़ सकते हैं। उसे अंदर डालें और सामान्य रूप से आगे बढ़ें।
  5. बौंग के खुले छेदों को बंद करने के लिए, अपने हाथ, उँगलियों, और अँगूठों का इस्तेमाल करें, जिससे आपके एब्रेसिव और क्लीनर ज्यादा गंदगी ना फैलाएँ। सबसे अच्छे परिणामों के लिए, करीब पाँच मिनट तक हिलाएँ।
  6. क्लीनिंग सोल्युशन को एक सिंक में खाली करें और उसे साफ पानी से पूरी तरह से खंगाल कर निकालें। क्लीनिंग प्रोसैस को उतनी बार दोहराएँ, जितनी आवश्यकता हो, लेकिन आम तौर पर एक बार ही काफी होता है। [५]
विधि 2
विधि 2 का 3:

कठिन भागों और दागों को साफ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपका बौंग विषेशरूप से गंदा है, तो उसे गरम पानी से भरे एक सिंक, बेसिन, या बाथटब में, डिश सोप की एक धार (squirt) डालकर, भिगोना बेहतर होगा। क्लीनिंग प्रोसैस शुरू करने के पहले, अपने बौंग को एक या दो घंटे तक भीगने दें। [६]
    • डिश सोप का बहुत कम इस्तेमाल करें: अगर आप बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो अगली कई बार, धूम्रपान करते समय, आपके बौंग से एक अप्रिय, साबुन जैसा स्वाद आ सकता है।
  2. अपने बौंग के सभी छोटे हिस्सों को एक रीसीलेबल बैग में, करीब एक टेबलस्पून नमक डालकर, भिगोएँ। रीसीलेबल बैग में उचित मात्र में राबिंग एल्कोहौल डालें जिससे सभी हिस्से पूरी तरह डूब जाएँ। बैग को कुछ सेकंड के लिए हिलाएँ, और फिर हिस्सों को कुछ मिनट तक भीगने दें। फिर उन्हें साफ पानी से अच्छी तरह खंगाले। [७]
  3. बौंग के कोने और किनारों को साफ करने के लिए करें, जहां रेसिन और पानी के दाग तक पहुँचना और हटाना कठिन होता है, या तो प्लास्टिक के कॉटन स्वाब या पाइप क्लीनर का इस्तेमाल। स्क्रब करने के पहले, उन्हें थोड़ा राबिंग एल्कोहौल में डुबाएँ। [८]
  4. अपने बौंग के पानी के दागों को आसानी से हटाने के लिए, थोड़ा गरम पानी और लेमन जूस बेस में डालें और उसे घूमाएं। फिर अपने बौंग को ठंडे पानी से खंगाले। [९]
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने बौंग की देख-भाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नल के पानी और बिना फ़िल्टर किए हुए स्प्रिंग पानी में मौजूद मिनरल से, आपके बौंग में पानी के दाग पड़ने की संभावना हो सकती है। इससे बचने के लिए, धूम्रपान करते समय हमेशा फिल्टर्ड पानी का इस्तेमाल करें। अपने बौंग को साफ करते समय फिल्टर्ड पानी का इस्तेमाल करना, या हर सफाई के बाद कम से कम एक बार फिल्टर्ड पानी से खंगालना, भी अच्छे विचार हैं। [१०]
  2. अगर आप अपने बौंग के पानी को रोजाना बदलते हैं, तो आपका बौंग अधिक साफ रहेगा। जब पुराना पानी आपके बौंग में रहता है, तो फफूंदी बन सकती है। यह अपने आप में ही बहुत गंदा है, परंतु फफूंदी का मतलब फफूंदी के दाग पड़ना भी है, जिसके कारण, आपके बौंग की सफाई करना एक बड़ा काम बन सकता है। [११]
  3. यह एक और तरीका है फफूंदी लगने से रोकने का और कालांतर में फफूंदी के दाग से बचने का। हर हफ्ते हल्की सफाई करने का प्रयास करें जिससे आपका बौंग चमकदार साफ रहे। [१२]
  4. अपने बौंग को एक बौंग बैग या हार्ड केस में स्टोर करें: चूंकि आपका बौंग शीशे का बना हुआ है, वह चिटक या टूट सकता है, अगर आप सावधान नहीं रहते हैं। बौंग को रखते समय या उसको लेकर यात्रा करते समय, उसको एक प्रोटेक्टिव बैग या केस रखने पर विचार करें जिससे उसे कुछ न हो जाए। [१३]

सलाह

  • पहुँचने-में-कठिन स्थानों से रेसिन निकालने के लिए, बच्चों की बॉटल के ब्रुश, निपल ब्रुश, या कॉटन स्वाब, को इस्तेमाल करने की भी कोशिश करें।

चेतावनी

  • सिंक में साफ करते समय सचेत रहें। रेसिन से सिंक पर एक पर्त चढ़ सकती है और उसे साफ करना कठिन हो सकता है।
  • अधिकतर क्लीनर्स ज्वलनशील होते हैं, इसलिए धूम्रपान करते समय उनका कभी भी इस्तेमाल ना करें।

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • लेटेक्स के दस्ताने (latex gloves)
  • साफ पानी
  • प्लास्टिक के पुनः सील होने वाले (resealable) बैग
  • क्लीनर: आइसोप्रोपायल (isopropyl) एल्कोहौल, सिरका, फॉर्मूला 420
  • एब्रेसिव: मोटा नमक, बिना पका चावल, या बेकिंग सोडा
  • डिश टॉवल
  • पाइप क्लीनर्स या प्लास्टिक के क्यू-टिप्स (q-tips)
  • लिकुइड डिश सोप
  • बाउल, बेसिन, या सिंक जो इतना बड़ा हो की सभी पार्ट्स उसमे डूब जाएँ

संबंधित लेखों

सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
एक कंडोम का प्रयोग करें
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२६१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?