आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप एक यूट्यूब चैनल शुरू कर रहे हैं? यूट्यूब, इंटरनेट पर देखे जाने का एक शानदार तरीका है, और यदि आप इसमें सफ़लता प्राप्त कर लें, तो आप इससे जीविका भी कमा सकते हैं! हालांकि, ऐसा करने के लिए आपको समर्पण और प्रेरणा की ज़रूरत होगी ।

विधि 1
विधि 1 का 5:

चैनल बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यूट्यूब पर जाएं और अपने गूगल अकाउंट के साथ लॉग इन करें: एक बार लॉग इन करने के बाद, आपको बाएं मेनू के शीर्ष पर अपना नाम या यूज़रनेम (username) दिखाई देगा । अपना यूज़र पेज ऐक्सेस करने के लिए इस पर क्लिक करें ।
  2. यह वो तस्वीर है जो आपके चैनल पेज के शीर्ष पर दिखाई जाती है । यूट्यूब आपको कुछ उदाहरण दिखाएगा कि वेबसाइट से उस तस्वीर को एक टीवी पर, और एक मोबाइल डिवाइस पर कैसे प्रदर्शित किया जाएगा ।
    • ऐसी कलाकृति का उपयोग करें जो आपके दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर सके । आपकी कवर की तस्वीर (cover image) आपके चैनल को यूट्यूब के इंटरफेस से अलग दिखाएगी ।
    • अपने चैनल की कलाकृति में अपना नाम या एक संदेश शामिल करें । ऐसा करने से आपका नाम दर्शक को आपका नाम याद रहेगा ।
    • नियमित रूप से अपने चैनल की कलाकृति बदलें । यदि आप एक ही तस्वीर रखकर एक ब्रांड की छवि को स्थापित करना चाहते हैं, तो आपको कलाकृति बदलने की ज़रूरत नहीं है, हालांकि, यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो आपको अपने चैनल पर पोस्ट की गई सामग्री के आधार पर अपनी कलाकृति को नियमित रूप से बदलते रहना होगा । उदाहरण के लिए, यदि आप कॉमेडी की विडियो अपलोड कर रहे हैं, तो अपने चैनल की कलाकृति को बदलें ताकि वह कॉमेडी के विषय के अनुसार हो ।
  3. अपने चैनल के लिए एक संक्षिप्त विवरण लिखें ताकि दर्शक जान सके कि आप किस प्रकार की विडियो अपलोड करेंगे । चैनल वर्णन (description) को समायोजित करने के लिए, चैनल की मुख्य विंडो में अबाउट (About) टैब पर क्लिक करें । फिर वहां "+ Channel description" बटन पर क्लिक करें ।
    • अपनी अन्य वेबसाइटों के लिए लिंक (link) शामिल करने के लिए, या अपने चैनल के बारे में कोई खबर अपडेट करने के लिए, वर्णन का उपयोग करें । चर्चा करें कि आपकी विडियो में कौन हाज़िर हैं और अन्य संबंधित चैनलों को भी ज़िक्र करें ।
  4. अपने चैनल का वर्णन देखें और विचार करें कि आप किस प्रकार की विडियो अपलोड करना चाहते हैं । नाम निर्धारित करने के लिए इन दो चीज़ों पर विचार करें ।
    • उदाहरण के लिए: यदि आपकी विडियो सुंदर टोपियों की बुनाई के बारे में हैं, तो आप अपने चैनल का नाम कुछ ऐसा रख सकते हैं: Proudly Knitted; The Infinite Knitter; या फिर Woolly Mountains ।
विधि 2
विधि 2 का 5:

सामग्री आयोजित करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विडियो अपलोड करने का पहला कदम यह तय करना है कि आप दुनिया के साथ क्या बांटना चाहते हैं । लोग यूट्यूब का उपयोग कई तरह की चीज़ों के लिए करते हैं, जैसे कि गीतों की विडियो देखना, हंसने के लिए कॉमेडी की विडियो देखना, ट्यूटोरियल विडियो से कुछ सीखना, आदि । इस बारे में विचार करें कि आप दर्शकों को ऐसा क्या दिखा सकते हैं जो उन्हें कोई और नहीं दिखा रहा है ।
  2. यदि आपके दोस्त कहते रहते हैं कि आप मज़ाकिया हैं, तो कॉमेडी की विडियो बनाने पर विचार करें । यदि आपको गाना पसंद है, तो गाते हुए अपनी एक विडियो अपलोड करें । ऐसी विडियो अपलोड करते रहें जो आपके दर्शकों को आकर्षित करती रहें ।
  3. समीक्षाएं करना दर्शक हासिल करने का एक शानदार तरीका है, खासकर यदि आप एक ऐसी चीज़ की समीक्षा कर रहें हैं जिसकी लोग खोज कर रहे हैं । कुछ खरीदने का निर्णय लेने से पहले लोग हमेशा एक उत्पाद या सेवा के बारे में एक अच्छी समीक्षा देखना चाहते हैं । समीक्षाएं करने के लिए कई विषय हैं, जैसे कि:
    • नई एलबमें
    • नवीनतम उपकरण
    • टीवी और फिल्में
    • विडियो गेम
    • किताबें
    • रेस्तरां और अन्य खाद्य उत्पाद
    • व्यवसाय
  4. लगातार अपने दर्शकों के लिए और अधिक सामग्री बनाने का प्रयास करते रहें । ऐसा करने से न केवल दर्शकों की आपके चैनल में दिलचस्पी बनी रहेगी, बल्कि ऐसे आपको अपना हुनर विकसित करने में भी मदद मिलेगी ।
    • अपने विडियो रिकार्ड करने की बुनियादी तकनीकों पर काम करें । यदि आप कैमरे की तरफ़ बात कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि कैमरा स्थिर है और आप स्पष्ट रूप से और एक उपयुक्त ध्वनि में बोल रहे हैं । हो सकता है कि आप दुनिया की सबसे मज़ेदार विडियो बना रहे हों, लेकिन यदि आप विडियो में ठीक से दिखाई या सुनाई नहीं दे रहे हैं, तो कोई भी आपकी विडियो को नहीं देखेगा ।
  5. जल्दबाज़ी में बनाई गई एक खराब विडियो की तुलना में एक अच्छी तरह से संपादित की गई विडियो दर्शकों पर एक अच्छा प्रभाव छोड़ेगी । अपने विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर (video editing software) को सीखने में कुछ समय बिताएं । बुनियादी संपादित तकनीकों को सीखने के लिए ऑनलाइन ट्यूटोरियल देखें ।
    • ऑनलाइन कई मुफ़्त और ओपन सोर्स (open-source) विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं । इनमें से कई सॉफ्टवेयरों में वैसी ही सुविधाएं होती हैं जैसी महंगे व्यावसायिक एडिटिंग सॉफ्टवेयर में होती हैं ।
  6. ज़्यादातर दर्शक पहले कुछ सेकंड में ही एक विडियो का मूल्यांकन कर लेंगे । अपने परिचय को मनोरंजक और ज्ञानवर्धक बनाने का प्रयास करें । दर्शक जितने लंबे समय के लिए आपकी विडियो को देखेंगे, यूट्यूब आपकी विडियो को सर्च के परिणामों में उतना ही ऊपर ओहदा देगा ।
    • जो विडियो दर्शक देखने जा रहा है उसका एक छोटा सा भाग दिखाएं ।
    • सुनिश्चित करें कि आप शुरू से ही विडियो के बीच में केन्द्रित हों । दर्शकों से सीधे बात करें । विडियो को खुद प्रस्तुत करें, संक्षेप में विडियो के बारे में चर्चा करें (विडियो के बारे में विस्तार में न बताएं!) ।
    • यदि आपने एक ब्रांड का निर्माण किया गया है, जैसे कि आपका नाम, या कोई धारावाहिक जिसे आपने बनाया है, तो सुनिश्चित करें कि आपके विडियो की शुरुआत एक पेशेवर तरीके की हो ।
    • एक वास्तविक विडियो बनाते हुए, जैसे कि समीक्षाएं या ट्यूटोरियल, सुनिश्चित करें कि शुरुआत से ही उस विडियो का उद्देश्य स्पष्ट हो, नहीं तो दर्शक देखने के लिए किसी दूसरी विडियो की खोज करेंगे ।
  7. मीडिया लगातार साल भर, लगभग हर क्षेत्र की घटनाओं का प्रचार करता है । इन्हें "Tent-pole" इवेन्ट्स (events) कहा जाता है। विचार करें और यह निर्धारित करें कि आपके दर्शकों का ध्यान किस प्रकार के इवेन्ट्स आकर्षित कर सकते हैं ।
    • एक आने वाले इवेन्ट के लिए विडियो बनाएं । जैसे-जैसे उस इवेन्ट के लिए प्रत्याशा बढ़ेगी, अधिक से अधिक लोग उस इवेन्ट से जुड़ी सामग्री की खोज करेंगे ।
    • इवेन्ट के दौरान, उसके बारे में विडियो बनाएं । ये विडियो उन दर्शकों के लिए उपयोगी होगी जो उस इवेन्ट का अनुभव नहीं कर सकते हैं ।
    • इवेन्ट के बाद एक ऐसी विडियो बनाएं जिसमें आप उस इवेन्ट का सारांश प्रस्तुत करें । इस विडियो में इवेन्ट की सभी गतिविधियों का संक्षेप में विवरण दें और सभी उपलब्ध जानकारी का विश्लेषण करें ।
    • इस प्रक्रिया के दौरान अपने दर्शकों के साथ बातचीत करें ताकि आपके चैनल के प्रति उनकी रुचि बनी रहे ।
    • बड़े इवेन्ट के दौरान, नए दर्शक पाने के लिए अपनी विडियो बनाने की मात्रा में वृद्धि करें । ज़्यादा विडियो से दर्शकों को यह प्रतीत होगा कि आप उस इवेन्ट को लेकर ज्ञानपूर्ण और जोशीले हैं ।
  8. चाहे विडियो काल्पनिक या वास्तविक हो, लेकिन आपको हर विडियो में, एक कहानी बताने की ज़रूरत है । उसमें एक निश्चित शुरुआत, मध्य भाग, और अंत होना चाहिए । एक कहानी हर विडियो में होनी चाहिए, फिर चाहे वह फूलों की देखभाल पर एक ट्यूटोरियल हो, या फिर एक कॉमेडी विडियो हो ।
    • एक लंबी विडियो को छोटे खंडों में विभाजित करें ताकि वे खंड एक मुद्दे के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान दें । ऐसा करने से दर्शकों के लिए वह विषय और अधिक स्पष्ट हो जाएगा ।
  9. ये आपकी विडियो स्ट्रीम में दिखाई देने वाले टेक्स्ट के बक्से होते हैं । दर्शकों को अन्य विडियो, चैनलों, बाहरी वेबसाइटों पर निर्देशित करने के लिए इनका प्रयोग करें ।
    • आप दर्शकों को अपने चैनल पर सब्स्क्राइब (subscribe) करने के लिए एनोटेशन का उपयोग कर सकते हैं ।
    • दर्शकों को पुरानी विडियो से नई विडियो पर निर्देशित करने के लिए का एनोटेशन का प्रयोग करें ।
    • एनोटेशन लंबी विडियो के लिए एक "विषय-सूची" के रूप में कार्य कर सकता है, जिसकी मदद से आप दर्शकों को विडियो में एक विशिष्ट समय पर भेज सकते हैं ।
  10. यदि आपने नाटक के बल पर नाम कमाया है, तो दर्शकों के साथ सीधे बात करने के लिए एक पूरा कथांश समर्पित करें, जिसमें आप टिप्पणियों (comments) से लोकप्रिय सवालों का जवाब दें और अपनी रचनात्मकता की प्रक्रिया पर चर्चा करें । ऐसी पर्दे के पीछे वाली विडियो से आप अपने दर्शकों के साथ एक मज़बूत रिश्ता बना पाएंगे के लिए और उन्हें यह दिखला पाएंगे कि उनकी वजह से आपके काम पर काफ़ी प्रभाव पड़ता है ।
विधि 3
विधि 3 का 5:

विडियो अपलोड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यूट्यूब में लॉग इन करें और अपने यूज़र पेज में विडियो (Videos) टैब पर क्लिक करें । फिर, अपनी विडियो को अपलोड करने के लिए "+ Upload a video" बटन पर क्लिक करें । विडियो की फ़ाइलों को ब्राउज़ करने के लिए "Select files to upload" पर क्लिक करें, या फिर विडियो को विंडो में ड्रैग करें । यूट्यूब विडियो को परिवर्तित करने और अपलोड करने की प्रक्रिया को शुरु कर देगा ।
    • यदि आप यह नियंत्रित करना चाहते हैं कि आपकी विडियो को कौन देख सकता है और कौन नहीं, तो प्राइवेसी (Privacy) ड्रॉप डाउन मेनू पर क्लिक करें और प्राइवेट (Private) का चयन करें । फिर आप उन यूट्यूब के उपयोगकर्ताओं का नाम या ईमेल ऐड्रेस टाइप कर सकते हैं जिन्हें आप वो विडियो दिखाना चाहते हैं । आप हर विडियो के लिए 50 निजी निमंत्रण भेज सकते हैं ।
    • यदि आप 15 मिनट से ज़्यादा अवधि की विडियो अपलोड करना चाहते हैं, तो आपको गूगल के साथ अपना अकाउंट सत्यापित (verify) करने की आवश्यकता होगी ।
  2. अपनी विडियो को टैग करने से आपकी विडियो खोजे के परिणामों में उन दर्शकों को दिखाई जाएगी जो उसकी खोज करेंगे । सुनिश्चित करें कि आपके टैग विडियो से संबंधित हों, लेकिन यह भी सुनिश्चित करें कि आप उन टैग्स का उपयोग न करें जिसका प्रयोग आपकी श्रेणी में दूसरे लोग भी कर रहे हैं ।
    • टैग सोचते वक्त, उन्हें कम शब्दों में ज़ाहिर करने का प्रयास करें । उदाहरण के लिए, अपनी विडियो पर "singing" टैग लिखने के बजाय, थोड़े अधिक विशिष्ट टैग्स का प्रयोग करें: जैसे कि “blues singing”, “country singing”, “freestyle rapping”, आदि ।
    • विडियो में ऐसे टैग जोड़ें जिनका प्रयोग लोग उस विडियो को खोजने के लिए करते हैं । आपका टैग, विडियो की सामग्री का अच्छी तरह से विवरण करना चाहिए ।
    • एक ही टैग में दोनों व्यापकता और विशिष्टता को संयुक्त करने की कशिश करें । यदि आप निंजाओं ninjas के बारे में एक छोटी कॉमेडी फिल्म बना रहे हैं, तो कुछ ऐसे टैग्स tags का उपयोग करें: "short film", "ninjas", "funny" "martial arts", "action", "fighting", "silly", आदि ।
    • आप विडियो के "भाग" बनाने के लिए टैग्स का उपयोग कर सकते हैं । एक अनोखा टैग बनाएं और फिर उसे हर उन विडियो के लिए लागू करें जिन्हें आप साथ रखना चाहते हैं । इस तरह से आपकी प्रत्येक विडियो को ज़्यादा लोग देख पाएंगे ।
विधि 4
विधि 4 का 5:

चैनल का रख-रखाव

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप अपने चैनल को सफल बनाना चाहते हैं, तो आपको नई विडियो अपलोड करते रहने की आवश्यकता होगी । अपने चैनल को कम से कम हर दो सप्ताह में एक बार अपडेट करने का प्रयास करें । यदि आप कुछ समय के लिए विडियो अपलोड नहीं कर सकते हैं, तो अपने दर्शकों को उसके बारे में सूचित कर दें, और उन्हें यह भी बता दें कि आप फिर से विडियो कब अपलोड करेंगे ।
    • नियमित रूप से विडियो अपलोड करने से आपके दर्शकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है । इसे एक टीवी शो की तरह सोचें; हर कोई अपने पसंदीदा शो के नए एपिसोड का इंतज़ार करता है, और उन्हें मालूम होता है कि वो नया एपिसोड कब दिखाया जाएगा । हर सप्ताह या फिर हर दूसरे सप्ताह विडियो अपलोड करने का प्रयास करें ।
  2. जब आपके पास समय हो, तब लोगों की टिप्पणियों (comments) का जवाब देने की कोशिश करें । इससे आपके और आपके दर्शकों के बीच एक मजबूत रिश्ता पैदा होगा । जब दर्शकों को यह महसूस होगा कि आपको उनकी परवाह है, तो वे वापस आपके चैनल पर आते रहेंगे और आपकी विडियो देखते रहेंगे, और आपके चैनल के बारे में दूसरे लोगों को भी बताएंगे ।
    • एक विडियो अपलोड करने के बाद, उस विडियो के प्रति दर्शकों की टिप्पणियों का जवाब देने में कुछ घंटे बिताएं । ये दर्शक आपके सबसे बड़े प्रशंसक हैं, क्योंकि वे बेसब्री से नई विडियो का इंतज़ार करते हैं और उनपर टिप्पणियां भी करते हैं । उनकी इज्ज़त करें और फिर देखें कि आपके दर्शकों की संख्या में कैसे वृद्धि होती है ।
    • अपने पेज पर जितना संभव हो, उतना ज़्यादा टिप्पणियों को संयमित (moderate) करें । हालांक बुरी टिप्पणियां पढ़ना हास्यास्पद हो सकता है, लेकिन उनसे आपका चैनल कलंकित होता है और दर्शकों को उनसे अप्रसन्नता होती है । ऐसी टिप्पणियों को डिलीट करें जो दूसरों का अपमान करती हैं और अपमानजनक उपयोगकर्ताओं को रिपोर्ट करें । ऐसा करने से आपके नियमित दर्शकों के लिए एक अनुकूल माहौल बनाने में मदद मिलेगी ।
    • अपने दर्शकों के लिए सवाल खड़े करें । सवालों को सरल रखने की कोशिश करें, जैसे कि हां/नहीं के सवाल या "वोटिंग" करने के सवाल । इससे नकारात्मक प्रतिक्रिया कम होगी और आपके दर्शकों के बीच अच्छी चर्चाएं होंगी ।
  3. यदि आपके पास ऐसी पुरानी विडियो हैं जिन्हें नए दर्शकों ने शायद नहीं देखा है, तो उसे अपनी फ़ीड (feed) में रखें ताकि हर कोई उसे आपके चैनल पेज पर देख सके । ऐसा करने से आपक पुरानी विडियो को और ज़्यादा लोग देखेंगे ।
  4. जितना संभव हो सके, उतने अधिक समय के लिए यूट्यूब पर मौजूद रहें, फिर भले ही आप अपने चैनल में कुछ भी अपलोड न कर रहे हों । दूसरे लोगों की विडियो देखें, अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ बातचीत करें, और उपयुक्त विडियो को खोजें और देखें ।
    • किसी अन्य उपयोगकर्ता की ऐसी विडियो को लिंक करें जो आपकी विडियो से मिलती जुलती हो । ऐसा करने से आपके चैनल की विडियो संबंधित (related) विडियो में प्रकट होंगी ।
    • अन्य विडियो को लिंक करने के लिए एक अनुसूची बनाएं । जिन दिनों आप अपनी खुद की विडियो अपलोड नहीं कर रहे हैं, उन दिनों अपनी लिंक की गई और पसंद की गई विडियो का मूल्यांकन करें । ऐसा करने से आपको अपनी विडियो अपलोड करने के बीच, प्रतीक्षा काल को कम करने में मदद मिलेगी और दर्शक आपके चैनल पर सक्रिय रहेंगे ।
    • अन्य विडियो को पसंद करते हुए, सुनिश्चित करें कि वो एक ऐसी विडियो हो जो आपके दर्शकों को अत्यधिक तरीके से आकर्षित कर सके । एक ऐसी विडियो को पसंद करके जिसे और किसी ने भी पसंद नहीं किया है, आप अपने दर्शकों को अप्रसन्न नहीं करना चाहेंगे ।
विधि 5
विधि 5 का 5:

प्रचार

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी विडियो में दर्शकों की कमेंट्री और कृतियों को शामिल करने की कोशिश करें । प्रस्तुतिकरण पर दिशा निर्देशों की एक पोस्ट बनाएं, जैसे कि आपके चैनल के लिए सब्स्क्राइब करने की आवश्यकता ।
  2. ऐसे अन्य लोगों के साथ रिश्ते बनाएं जो आपके जैसी समान वर्ग की विडियो अपलोड करते हैं । दर्शकों की संख्या को बढ़ावा देने के लिए एक दूसरे के चैनलों को बढ़ावा दें । एक अन्य व्यक्ति की विडियो में पेश हों, और अन्य व्यक्तियों को अपनी विडियो में प्रकट होने के लिए आमंत्रित करें ।
    • सुनिश्चित करें कि आपके दर्शक उन चैनलों पर आसानी से जा सकें जिनके साथ आप मिल कर काम कर रहे हैं । आपके दर्शक, आपकी समुदाय द्वारा बनाई गई विडियो में तल्लीन हो जाने चाहिए ।
  3. खुद का प्रचार करने के लिए सामाजिक मीडिया (social media) का प्रयोग करें: फ़ेसबुक, गूगल, ट्विटर और अन्य सामाजिक मीडिया में अपने चैनलों की विडियो और प्लेलिस्ट्स (playlists) लिंक करें । अपने दोस्तों को दूसरों से अपनी विडियो के लिंक बांटने के लिए कहें, फिर चाहे वह ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन ।
    • अपने चैनल के लिंक पोस्ट करके अपने सामाजिक मीडिया नेटवर्क को स्पैम करने से बचें । एक छोटा अनुस्मारक ठीक है, लेकिन बार-बार अपने चैनल के लिंक पोस्ट करने से लगभग कोई भी आपके चैनल के प्रति एक सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं देगा ।
  4. अपने दर्शकों को अपना चैनल का प्रसार करने के लिए कहें: बार-बार उन्हें ऐसा करने के लिए न कहें, पर उनसे कहें कि यदि उन्हें आपकी विडियो पसंद आई है, तो वे उसे शेयर करें । ये संदेश विडियो के अंत में प्रस्तुत किए जाने चाहिए, जब लोग विडियो का मुख्य भाग देख लें । दर्शकों को अपनी विडियो "पसंद" (like) करने के बारे में याद दिलाएं ।

सलाह

  • एक यूट्यूब चैनल बनाते वक्त, इस बारे में सावधान रहें कि आप क्या नाम चुन रहे हैं । आप इसे कभी भी बदल नहीं सकेंगे । एक ऐसा नाम चुनें जो आपकी विडियो से संबंधित हो, जो अनोखा हो और जो दर्शकों को याद रह सके, और जो अन्य यूट्यूब उपयोगकर्ताओं से अलग हो । जांच करें कि जो नाम आप रखना चाहते हैं, वो उपलब्ध है कि नहीं, या फिर कहीं किसी और का नाम आपके नाम के समान तो नहीं हैं!
  • जिस प्रकार की विडियो आप अपने चैनल पर अपलोड करना चाहते हैं, उन्हें समझें । यदि आप कोई ऐसी विडियो अपलोड कर रहे हैं, जिसके बारे में आपको उपयुक्त जानकारी नहीं है, तो लोगों को आपका चैनल थोड़ा अजीब लग सकता है । उदाहरण के लिए, Lifesimmer ज्यादातर सिम्स (sims) की विडियो गेम खेलता है, जबकि Pewdiepie विविध विडियो गेम खेलता है ।

चेतावनी

  • आपको शायद कुछ नकारात्मक टिप्पणियां मिलेंगी । लेकिन उनपर ध्यान न दें, और अपना काम करते रहें । हालांकि, रचनात्मक आलोचना को नकारात्मक समझकर खारिज न करें - यदि कोई आपकी विडियो के एक हिस्से पर प्रत्यालोचना करता है, तो उसका इस्तेमाल अगली विडियो को बेहतर बनाने के लिए करें ।
  • सुनिश्चित करें कि आपकी विडियो यूट्यूब की शर्तों का पालन करे । यदि कोई विडियो यूट्यूब की शर्तों का उल्लंघन करती है, तो आपकी विडियो को डिलीट कर दिया जाएगा और आपके अकाउंट पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है । सुनिश्चित करें कि आप जो भी अपलोड करें, वो यूट्यूब के नियमों का अनुपालन करे ।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४१,५०० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?