आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

2020 में एडोबी फ्लैश प्लेयर (Adobe Flash Player) के लिए सपोर्ट के बंद हो जाने के बाद, फ्लैश गेम (Flash game) प्लेयर्स और डेवलपर्स ने उन गेम्स को खेलने के दूसरे तरीकों की तलाश शुरू कर दी, जिन्हें खेलने के लिए फ्लैश (Flash) की जरूरत होती है। Super Smash Flash 2 इस तरह का एक गेम है, जिसे एक डेस्कटॉप एप्लिकेशन की तरह उपलब्ध किया गया है, जो यूजर्स को इसे आसानी से डाउनलोड करने और खेलना शुरू करने की सुविधा देता है। ये विकिहाउ गाइड आपको एडोबी फ्लैश प्लेयर इस्तेमाल किए बिना Super Smash Flash 2 गेम को डाउनलोड करने और खेलने का तरीका सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एप को डाउनलोड करें (Download the App)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Super Smash Flash साइट के डाउनलोड पेज पर जाएँ: ये साइट Super Smash Flash है, लेकिन ये विशेष रूप से Super Smash Flash 2 नहीं, फिर भी इस डाउनलोड पेज पर Super Smash Flash 2 के लिए भी लिंक को अपडेट किया गया है।
  2. आपके सिस्टम के अनुसार, Windows, Mac, और Linux इन्स्टालर ऑप्शन में से किसी को चुनें।
    • आपको कौन से इन्स्टालर का इस्तेमाल करना चाहिए, ये जानने के लिए चेक करें कि आपका सिस्टम एक 32- या 64-बिट वर्जन है
    • अगर आप Mega यूज करने का चुनते हैं, तो पेज के निचले दाएँ तरफ मौजूद हरे Download बटन को क्लिक करें, डाउनलोड के कंप्लीट होने का इंतज़ार करें, फिर अगर प्रॉम्प्ट सामने आए तो उस साइट से डाउनलोड करने की अनुमति दें।
    • अगर आप एक मिरर यूज करने का चुनते हैं, तो फ़ाइल सीधे Super Smash Flash साइट से डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी। अगर जरूरत हो, तो साइट से डाउनलोड को अनुमति दें।
  3. फ़ाइल को अनज़िप करने के लिए, अपने डाउनलोड फोल्डर को ओपन करें, फिर उस पर डबल-क्लिक करें। अब आपको उसी नाम का, लेकिन बिना “.zip” एक्सटैन्शन के, एक फोल्डर सामने दिखाई देना चाहिए।
  4. अब आप Super Smash Flash 2 को एडोबी फ्लैश प्लेयर को यूज किए बिना खेल सकते हैं।
    • अगर आप मैक इस्तेमाल कर रहे हैं और आपका कंप्यूटर मैसेज देता है कि इसे एक अनआइडेंटिफ़ाइड डेवलपर के होने की वजह से ओपन नहीं किया जा सकता, तो System Preferences ओपन करें, Security and Privacy क्लिक करें, फिर Open Anyway क्लिक करें।
    • अन्य दूसरी मैक एरर के सलुशन के लिए Super Smash Flash साइट पर, डाउनलोड पेज चेक करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

क्रोमबुक पर एप डाउनलोड करें (Download the App on Chromebook)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस मेथड के लिए, आपको एक Intel या AMD प्रोसेसर के साथ क्रोमबुक की जरूरत पड़ेगी। [१]
  2. ये बटन एक पोशन आइकॉन का इस्तेमाल करती है और एड्रेस बार के सामने मौजूद होती है। [२]
  3. ये सेटिंग्स SSF2 की परफ़ोर्मेंस में सुधार करेंगी। इन्हें एनेबल करने के लिए, हर सेटिंग के सामने ड्रॉप-डाउन मेनू के Default पर सेट होने के लिए चेक करें, फिर उन्हें दोनों के लिए कुछ Enabled की तरह चेंज करें।
  4. क्लिक करें: स्क्रीन के निचले दाएँ तरफ मौजूद ये ब्लू बटन आपके क्रोमबुक को रिस्टार्ट कर देगी और आपके द्वारा किए गए बदलावों को लागू करेगी।
  5. अपनी सिस्टम सेटिंग्स को ओपन करने के लिए, स्क्रीन के निचले दाएँ तरफ मौजूद बार को क्लिक करें, फिर सामने आने वाले पॉप-अप के ऊपरी दाएँ तरफ गियर आइकॉन को सिलेक्ट करें।
  6. मेनू एक्सपाण्ड करें और Developers सिलेक्ट करें: ये सेक्शन में मौजूद पाँचवा टैब है और इसे एक “< >” आइकॉन की तरह दर्शाया जाता है।
  7. ये ब्लू और व्हाइट Turn on बटन सेटिंग्स विंडो के ऊपरी दाएँ तरफ मौजूद होती है।
  8. आपको किसी भी डिफ़ाल्ट इन्स्टालर सेटिंग्स को चेंज करने की जरूरत नहीं है। जब ये चलना बंद हो जाए, तब आपको आपके यूजरनेम के साथ सामने एक नई टर्मिनल विंडो दिखाई देना चाहिए।
  9. ये कमांड आपके सिस्टम पर 32-बिट आर्किटेक्चर को एनेबल कर देती है, विशेष रूप से एक अलग तरह के एप को रन करने की सुविधा देती है।
  10. रन करें और प्रॉम्प्ट होने पर y दबाएँ: आपका कंप्यूटर अब आपके लिनक्स एप्स पर कुछ अपडेट्स को रन करेगा। हर बार जब आप y दबाते हैं, आप अपडेट प्रोसेस को आगे बढ़ने के लिए पर्मिशन दे रहे होते हैं।
  11. रन करें और सवाल पूछे जाने पर Enter दबाएँ: Wine एक प्रोग्राम है, जो आपको लिनक्स में विंडोज एप्लिकेशन रन करने की सुविधा देता है। अपनी टर्मिनल विंडो में मौजूद स्क्रॉल होने वाले काफी सारे टेक्स्ट के साथ परेशान न हों! ये इन्स्टाल प्रोसेस का नॉर्मल पार्ट है।
  12. रन करें: Wine एप अब इसे सही तरीके से चलने के जरूरी फाइल्स और फ़ोल्डर्स को तैयार कर देगा। अब आपको एक छोटी Wine विंडो सामने दिखना चाहिए।
  13. wget https://cdn.supersmashflash.com/ssf2/downloads/3f49792f/SSF2BetaWindows.v.1.3.1.1.portable.zip ये कमांड Super Smash Flash साइट से गेम को डाउनलोड कर देगी।
  14. रन करें: गेम अब अनज़िप हो जाएगा, जो आपके कंप्यूटर को असली एप्लिकेशन को रन करने की सुविधा देता है।
  15. रन करें: ये कमांड आपके कंप्यूटर को को बताएगी कि Super Smash Flash 2 एप्लिकेशन को कहां पर पाया जा सकता है।
  16. रन करें: Super Smash Flash 2 अब Wine के जरिए लॉन्च होना शुरू हो जाएगा। अपने कंप्यूटर को प्रोग्राम को लॉन्च करने के लिए एक या दो मिनट का समय दें, क्योंकि लिनक्स में किसी और एप के जरिए रन करने में थोड़ा समय लग सकता है।
  17. जब Super Smash Flash 2 लॉन्च हो जाए, फिर फ्लैश के बिना इसे अपने क्रोमबुक पर आराम से खेलें!
    • पहली बार आपके इसे लॉन्च करने के बाद, आगे आपको इसे खेलने के लिए Terminal में कमांड 15 और 16 को रन करने की जरूरत पड़ेगी।

सलाह

  • Ruffle नाम के एक फ्लैश प्लेयर इमुलेटर को आपके ब्राउज़र के जरिए कई फ्लैश गेम्स रन करने के लिए तैयार किया है। इस समय पर, ये फ्लैश द्वारा इस्तेमाल होने वाली लेंग्वेज ActionScript 3 के अधिकांश अप-टू-डेट वर्जन को सपोर्ट नहीं करता है, लेकिन इसके क्रिएटर ने कहा है कि ये बहुत जल्दी सपोर्ट शामिल करने का प्लान कर रहे हैं। [३] ये Super Smash Flash 2 के लिए यूज होने वाली लेंग्वेज है, इसलिए जब सपोर्ट एड किया जाएगा, आप Ruffle के जरिए भी गेम खेल पाएंगे!
  • आप एक आउटडेटेड वर्जन के जरिए भी Super Smash Flash 2 रन करने का चुन सकते हैं, लेकिन ये तरीका अधिकांश सिक्यूरिटी इशू पैदा करता है, इसलिए हम डाउनलोड होने योग्य एप्लिकेशन का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६३१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?