आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एलोवेरा जेल एक ऐसा नेचुरल पदार्थ है, जिसे दुनियाभर में कई चीजों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें सनबर्न का इलाज करना, फेशियल मास्क बनाना और डाइट में शामिल करना शामिल है। ये सभी फायदे तब और भी और ज्यादा मिलते हैं, जब जेल को सीधे एलोवेरा की पत्ती से निकाला जाए। हालांकि, सीधे पत्ती से जेल निकालने के बाद स्टोर करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। यहाँ पर ये जेल की लाइफ को बढ़ाने के लिए तीन तरीके दिए गए हैं जेल को फ्रीज़ करना, जेल को शहद के साथ मिक्स करना और जेल को विटामिन C के साथ मिलाना।

विधि 1
विधि 1 का 3:

जेल को फ्रीज़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने एलोवेरा जेल को स्टोर करने के लिए एक आइस क्यूब ट्रे ले आएँ: जेल को सीधे बड़े हिस्से में स्टोर करने की बजाय एक आइस क्यूब ट्रे में छोटे-छोटे क्यूब्स में फ्रीज़ करने का मतलब कि आप जब भी जेल यूज करना चाहें, तब आप उसे सीधे ट्रे से निकाल सकते हैं। [१]
    • सिलिकॉन ट्रे का यूज करना बेस्ट होता है, क्योंकि आप इस ट्रे को उल्टा भी पलट सकते हैं।
    • अगर आपके पास में आइस ट्रे नहीं है, तो प्लास्टिक के छोटे कंटेनर्स भी आपके काम आएंगे।
  2. Watermark wikiHow to एलोवेरा जेल स्टोर करें (Store Aloe Vera Gel)
    ट्रे में एलोवेरा जेल भर लें और उसे फ्रीजर में रख दें: जैसे ही ट्रे भर जाए, फिर जेल फ्रीज़ करने को तैयार हो चुका है। जेल को बाहर गिरने से रोकने के लिए सुनिश्चित कर लें कि ट्रे एकदम सीधी है। [२]
  3. क्यूब्स को रातभर के लिए फ्रीजर में रखने से उन्हें जमने के लिए काफी समय मिल जाएगा। क्यूब्स को स्टोर करने के लिए पूरी तरह से फ्रीज़ करना जरूरी होता है, इसलिए सुनिश्चित कर लें कि आप उन्हें निकालने के पहले उन्हें अंदर ही रहने देने के लिए काफी समय दे रहे हैं। [३]
  4. Watermark wikiHow to एलोवेरा जेल स्टोर करें (Store Aloe Vera Gel)
    क्यूब्स को एक सील होने वाले एक ऐसे प्लास्टिक बैग में रख दें, जिसके ऊपर डेट लिखी जा सके: एलोवेरा जेल के क्यूब्स को लगभग एक साल के लिए अपने फ्रीजर में स्टोर करें। [४] उन्हें बैग में रखना इस बात की पुष्टि कर देगा कि आप जब भी उन्हें इस्तेमाल करना चाहें, तब आप बड़ी आसानी से उन्हें निकाल पाएंगे। आप आपके एलोवेरा क्यूब्स को इस तरह के काम के लिए स्टोर करके रखें:
    • सनबर्न का इलाज करने के लिए
    • होममेड सोप बनाने के लिए
    • स्मूदी बनाने के लिए
    • रिफ्रेशिंग हेयर जेल बनाने के लिए [५]
विधि 2
विधि 2 का 3:

शहद मिलाना (Mixing with Honey)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एलोवेरा जेल स्टोर करें (Store Aloe Vera Gel)
    अपने एलोवेरा जेल को एक प्लास्टिक कंटेनर में निकाल लें: इस कंटेनर को इतना बड़ा होना चाहिए कि आप उसमें शहद भी मिला सकें। [६]
    • अगर आपको लगता है कि आप छोटे कंटेनर का भी यूज कर सकते हैं, तो बिलकुल बिना किसी झिझक के छोटे कंटेनर का यूज करें।
    • दूषित चीजों को कंटेनर से बाहर रखने के लिए कंटेनर के ऊपर एक लिड या ढक्कन भी रहना चाहिए।
  2. Watermark wikiHow to एलोवेरा जेल स्टोर करें (Store Aloe Vera Gel)
    शहद में पानी की कम मात्रा के साथ नेचुरल शुगर की ज्यादा मात्रा होती है, जो जेल को उसकी नेचुरल लाइफ से भी ज्यादा समय के लिए स्टोर कर पाना मुमकिन बना देती है।
    • ये प्रोसेस लगभग फलों को सिरप के साथ या एक प्रिजर्व की तरह रखने की प्रोसेस जैसी ही होती है। [७]
    • अच्छी क्वालिटी की शहद, जिसमें कोई भी प्रिजर्वेटिव न हो, का इस्तेमाल करने से जेल के ज्यादा समय तक ठीक बने रहने की संभावना बढ़ जाती है।
  3. जेल को लगभग 8 महीने तक के लिए फ्रिज में या रूम टेम्परेचर पर स्टोर करें: जेल को सीधी धूप से दूर रखने का ध्यान रखें। क्योंकि एलोवेरा जेल अब शहद के साथ मिलकर एक जेल सलुशन बन गया है, इसलिए ये दूसरे प्रॉडक्ट के साथ ज्यादा अच्छी तरह से मिक्स हो जाता है। [८] इन ऑप्शन को शामिल किया जा सकता है:
    • फेशियल स्क्रब्स
    • बॉडी वॉश
    • हेयर प्रॉडक्ट
विधि 3
विधि 3 का 3:

विटामिन C के साथ मिलाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एलोवेरा जेल स्टोर करें (Store Aloe Vera Gel)
    एलोवेरा जेल को ब्लेन्डर में रखें, लेकिन अभी ब्लेन्ड न करें: जेल जब कच्चा होगा, तब उसमें एक जिलेटिन के जैसा टेक्सचर रहेगा और जब जेल को किसी भी काम के लिए यूज किया जाएगा, तब इसके साथ में काम करना मुश्किल हो जाएगा। [९]
    • जेल को ब्लेन्डर में डालना उसे अलग-अलग होने में और लिक्विड में बदलने में मदद करता है। ये आपके लिए उसके साथ में काम करना आसान बना देता है।
  2. Watermark wikiHow to एलोवेरा जेल स्टोर करें (Store Aloe Vera Gel)
    जेल की हर ¼ कप (60ml) मात्रा के लिए मिक्स्चर में 500 milligrams विटामिन C मिलाएँ। ये मिश्रण जेल को मिक्स होने के बाद, फ्रिज में कम से कम 8 महीने के लिए स्टोर करने लायक बनाने में मदद करेगा। [१०]
    • आप आपकी लोकल मेडिकल स्टोर से विटामिन C की टेबलेट्स खरीद सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to एलोवेरा जेल स्टोर करें (Store Aloe Vera Gel)
    अपने जेल को हाइ स्पीड पर कुछ सेकंड के लिए ब्लेन्ड करें: ये आपके विटामिन C टेबलेट के जेल के साथ अच्छी तरह से मिक्स होने की पुष्टि कर देगा और उसका टेक्सचर लिक्विड जैसा और टूट जाएगा। आपके पास में अब एलोवेरा जूस रह जाएगा। [११]
    • जूस को अब पहले से बहुत ज्यादा पतला और कम जिलेटिन वाला होना चाहिए।
  4. Watermark wikiHow to एलोवेरा जेल स्टोर करें (Store Aloe Vera Gel)
    जूस को एक कवर होने वाले प्लास्टिक कंटेनर में निकाल लें: लिक्विड में सबसे ऊपर फ़ोम जैसी एक लेयर रहेगी, लेकिन कुछ दिनों के बाद ये भी गायब हो जाएगी, इसलिए इसे लेकर परेशान होने जैसी कोई बात नहीं है। [१२]
  5. जूस अब इस्तेमाल करने के लिए या एक महीने तक स्टोर करने के लिए तैयार है। [१३]
    • भले आप इस एलोवेरा जेल को अकेले भी पी सकते हैं, लेकिन ये दूसरे जूस, स्मूदी और चाय के साथ भी अच्छी तरह से मिक्स हो जाता है।
    • आप इस जूस को मॉइस्चराइज़र की तरह, बॉडी वॉश की तरह और अपने बालों के लिए एक हाइड्रेटिंग वॉश की तरह यूज कर सकते हैं।

चेतावनी

  • अगर आप एलोवेरा जेल को सीधे उसके पौधे से निकाल रहे हैं, तो आपको उसकी पत्ती के बहुत छोटे से भाग को काटकर उसे सीधा करके कुछ देर के लिए पानी में रखना होगा, ताकि उसमें मौजूद एलोइन (aloin) बह जाए।
  • एलोइन एक बहुत तेज लेक्सेटिव (laxative) होता है और अगर आप उसे नहीं निकालते हैं, तो उसकी वजह से एलोवेरा प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने वाले लोगों पर गलत असर पड़ सकता है।

संबंधित लेखों

सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
एक कंडोम का प्रयोग करें
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,५६७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?