आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब कोई आपको बहुत बुरी तरह से ठेस पहुंचाता है, तब आपके लिए उससे उबर पाना बहुत मुश्किल लग सकता है। हो सकता है कि आपको अपने प्यार को नफरत में बदलना, दुनिया के सबसे आसान काम को करने के जैसा फील हो, लेकिन असल में, ये करने की कोशिश करना आपके लिए केवल चीजों को और भी ज्यादा मुश्किल बना देगा, क्योंकि प्यार का उल्टा नफरत नहीं होता है — ये दोनों ही बहुत ही स्ट्रॉंग इमोशन होते हैं, जो कि दोनों ही आपकी बहुत ज्यादा एनर्जी ले लेते हैं। अगर आप किसी को खोने के दर्द से उबरना चाहते हैं (फिर चाहे ये ब्रेकअप, झगड़े, डैथ या फिर और किसकी वजह से हुआ हो), इसमें आप अगर कुछ कर सकते हैं, तो वो ये कि अपने इमोशन्स का सही तरह से सामना करें और अपनी लाइफ में आगे बढ़ने की दिशा में काम करें।

विधि 1
विधि 1 का 5:

उसकी याद दिलाने वाली चीजों को हटाना (Getting Rid of Reminders)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर वो इंसान अब आपकी लाइफ का हिस्सा नहीं है, तो उसकी कांटैक्ट इन्फोर्मेशन को डिलीट कर दें। ये आपको उन्हें कॉल करने, टेक्स्ट या ईमेल करने से बचाने में मदद कर सकेगा।
    • हो सकता है कि आपको उनका फोन नंबर या फिर उनका ईमेल एड्रेस याद हो, लेकिन उन्हें अपने फोन, कंप्यूटर, टेबलेट, एड्रेस बुक बगैरह से हटाना, कम से कम आपके लिए आसानी से उन्हें कांटैक्ट का पाना थोड़ा सा ज्यादा मुश्किल बना देगा।
    • जैसे, अगर आपने अपने एक्स की कांटैक्ट इन्फोर्मेशन को अपने फोन से डिलीट करते हैं, तो आपके लिए उनके नाम पर सीधे टैप करना और उन्हें एक टेक्स्ट करना या फिर कॉल करने की इच्छा में थोड़ी कमी आ जाएगी — बाकी कुछ नहीं, तो कम से कम ऐसा करने से पहले इससे आपको थोड़ा सा सोचने का टाइम तो जरूर मिल जाएगा।
  2. अगर वो इंसान अभी भी आपको कॉल या टेक्स्ट करता है, अगर आपके पास में एक स्मार्टफोन है, तो आप उनके कॉल या टेक्स्ट को ब्लॉक करने के लिए एक एप डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे कि आपको कभी भी उनकी ओर से कोई भी नोटिफिकेशन न मिल पाए।
    • ऐसा करना खासतौर से तब मददगार हो जाता है, जब आप अपने मन को उनकी तरफ से हटाने की पूरी कोशिश में हैं, क्योंकि उनकी ओर से आया हर एक मेसेज या कॉल, आपको उनकी याद दिलाएगा और आपके मन में शायद उन्हें रिस्पोंड करने का भी ख्याल आए।
  3. अगर वो अक्सर आपको ईमेल के जरिए कांटैक्ट किया करते हैं, तो उनके मेसेज को अपने इनबॉक्स में रखने की बजाय, तुरंत एक दूसरे फोल्डर में डायरेक्ट कर दें। आप ऐसा एक ईमेल फिल्टर तैयार करके कर सकते हैं — इसे किस तरह से किया जा सकता है, ये डाइरैक्शन को प्रोवाइडर के ऊपर डिपेंड करेंगी।
  4. अगर आपको किसी से उबर पाने में मुश्किल जा रही है, तो उन्हें अपने फेसबुक, ट्विटर बगैरह पर रहने देना एक बहुत गलत आइडिया होगा। बल्कि, उन्हें डिलीट कर दें या ब्लॉक कर दें; इस तरह से, आपको उनके द्वारा पोस्ट किया कुछ भी नहीं देखेगा और उन्हें आपका नहीं दिखेगा।
    • आपके लिए शायद उस इंसान को फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम या दूसरे सोशल मीडिया साइट पर देखने की इच्छा करे। उन्हें चेक करते रहने की अपनी इच्छा पर काबू पाएँ, क्योंकि ये चीज अपकेलिए उन पर काबू पाना और अपनी लाइफ में आगे बढ़ पाना केवल और भी मुश्किल बनाने वाली है।
  5. पुराने मेसेज और बाकी के दूसरे कम्यूनिकेशन, जैसे कि ईमेल, फेसबुक मेसेज, व्हाट्सएप चैट्स बगैरह को डिलीट कर दें। केवल उन्हीं पुराने मेसेज को देखने और अपना मन उदास करने के अलावा, आपके पास में और भी बहुत करने को है।
  6. फोटोग्राफ़्स इरेज़ करने के पहले एक बार सावधानी के साथ सोच-विचार कर लें: फोटोज को हटाने के पहले, एक बार सोचकर देखें कि वो आपकी लाइफ से जुड़े किसी ऐसे मौके का हिस्सा नहीं हैं, जिन्हें आप हमेशा के लिए भूलना चाहते हैं।
    • जैसे-जैसे टाइम बढ़ते जाए, आपको अपने रिश्ते ओर या फिर कम से कम अपनी लाइफ के प्यार से भरे टाइम पीरियड को मुड़कर जरूर देखना चाहिए।
    • अगर ऐसा जरा भी लग रहा है कि फ़ोटोज़ हटाने के बाद में आपको शायद इसका पछतावा होने वाला है, तो फिर उन्हें एक बॉक्स में या एक फ्लैश ड्राइव में रख दें और फिर जब तक कि आप फिर से उन्हें देखने के लिए तैयार नहीं हो जाते, तब तक के लिए उन्हें अपने किसी फ्रेंड को सुरक्षित रखने के लिए दे दें।
  7. कमरे में या घर में चारों ओर देखें और ऐसी हर उस चीज को हटा दें, जो आपको उस इंसान की याद दिलाती हो। आपको इन चीजों को तब तक के लिए बॉक्स में रखना होगा, जब तक कि आप फिर से इनका सामना करने को रेडी नहीं हो जाते।
    • किसी न किसी टाइम पर आपको इन चीजों को किसी को डोनेट करना या शायद जलाना भी पड़ेगा, लेकिन अभी के लिए, बस उन्हें कहीं पर छिपा दें, ताकि आप लगातार अपने लॉस के बारे में याद न करते रहें।
    • अगर आपने चीजों को जलाने का फैसला किया है, तो सुनिश्चित करें कि ये काम किसी ऐसी जगह पर करें, जहां पर आग लगाना लीगल हो — जैसे, कि अपने बेडरूम की बजाय, बाहर कोई खाली जगह।
विधि 2
विधि 2 का 5:

अपनी भावनाओं के ऊपर काम करना (Working Through Your Feelings)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस बात को जानें कि आपका आपकी भावनाओं पर पूरा कंट्रोल है: स्टडीज़ से पता चला है कि हम जब अपनी फीलिंग्स को साइंटिफिकली देखते हैं, जैसे कि लाइफ के एक्सपेरीमेंट में डेटा के कंट्रोल किए जाने लायक (हालांकि, शायद अनपेक्षित) एक पॉइंट के रूप में, तब आपके पास में अपनी फीलिंग्स को रेगुलेट करने का मौका ज्यादा रहता है। [१]
    • अगर किसी एक्सपरिमेंट में आपको अनचाहे रिजल्ट्स मिल रहे हैं, तो आपको अपने एक्सपरिमेंट को चेक कर लेना चाहिए, देखें ये किस जगह पर भटका है और फिर इसी भटकाव को हटाकर मिलने वाले रिजल्ट्स की ओर देखें। फिर आप आपके अगले स्टेप के लिए अपने स्टेप्स की प्लानिंग कर लेंगे। ये शायद आपको सोशियोंपैथिक लगेगा, लेकिन असल में अपने टूटे हुए दिल को इसी तरह से अप्रोच करना आपकी काफी मदद कर सकता है।
    • अभी शायद आपको ऐसा फील नहीं होगा कि आपका आपकी फीलिंग्स के ऊपर कोई कंट्रोल है, लेकिन बस थोड़ी सी नियमितता के साथ, आप एक कंट्रोल तरीके में अपने ब्रेन को रिस्पोंड करना सिखा लेंगे — जैसे, चीजों को अपने ऊपर लेने की बजाय, उन्हें शांति से और ऑब्जेक्टली देखना।
  2. किसी ऐसे इंसान को खोना, जिसे आप प्यार करते हैं, आपको भावनाओं के सैलाब के बीच में ला खड़ा कर सकता है: जिसमें शॉक, नम्बनेस (सुन्न जैसा फील होना), अविश्वास, गुस्सा, उदासी, डर — यहाँ तक कि राहत और खुशी भी शामिल है। कभी-कभी आपको इनमें से कुछ महसूस हो सकते हैं।
    • इसकी बजाय, अपनी फीलिंग्स के साथ में सामना करें, उन्हें स्वीकार करने की कोशिश करें और वो जैसी भी हैं, उन्हें वैसा ही छोड़ दें। कुछ कदम पीछे लेना और अपने इमोशन्स को ऑब्जर्व करने की कोशिश करना, खुद को उनसे अलग कर लेना भी आपकी मदद कर सकता है। खुद को याद दिलाएँ कि आप जो भी महसूस कर रहे हैं, वो एकदम नेचुरल है।
    • आप शायद खुद से ऐसा बोल सकते हैं, “मैं अपने इस रिश्ते के लॉस के लिए दुख मना रहा हूँ और ये सारी फीलिंग्स उसी के साथ में जुड़ी हैं।” [२]
  3. आप इन्हें लिखकर या फिर खुद को उनके बारे में बोलते हुए रिकॉर्ड करके भी कर सकते हैं। जरूरी बात ये है कि आपको अपनी फीलिंग्स को अपने अंदर बंद करके नहीं रखना है, क्योंकि ये आपके लिए आगे बढ़ पाना और भी ज्यादा मुश्किल बना देगा।
    • कुछ एक्सपर्ट्स हर दिन डायरी लिखने का रिकमेंड करते हैं। ये आपकी फीलिंग्स के साथ में आपको एक संबंध बनाने में मदद कर सकती है और यहाँ तक कि समय के साथ आपको इनसे उबरने का तरीका समझने में भी मदद कर सकती है।
    • अगर आप बाहर हैं और आपको अपनी फीलिंग्स को बाहर निकालने की इच्छा महसूस हो रही है, तो एक नोटपैड यूज करें या फिर अपने फोन पर एक नोट्स बनाने वाले एप का यूज करके उसमें अपनी फीलिंग्स को नोट डाउन कर लें।
    • अपनी फीलिंग्स को रिकॉर्ड करना तब आपके लिए खासतौर से मददगार हो सकता है, जब आप उस इंसान के साथ में बात करना चाहते हों, जिसे आप मिस कर रहे हैं या जिसके साथ में आप दुखी हैं। उन्हें कांटैक्ट करने के बजाय, इन्हें एक लैटर में लिख लें या फिर आप उनसे जो भी बोलना चाहते हैं, वही बोलते हुए खुद को रिकॉर्ड कर लें। हालांकि, उन्हें कोई मेसेज न भेजें। ये केवल आपकी मदद करने के लिए है। काम पूरा होने के बाद आप सारे लैटर/रिकॉर्डिंग को खत्म करना भी आप अपने लिए मददगार पाएंगे।
  4. रिश्ता शुरू करने के लिए दो लोगों की जरूरत पड़ती है और इसे खत्म भी वो दोनों ही करते हैं। इसका मतलब कि रिश्ते के ऊपर केवल आप अकेले का पूरा कंट्रोल नहीं रहा होगा, लेकिन आपका अपने ऊपर जरूर पूरा कंट्रोल रहेगा।
    • अपने मन में लगातार रिश्ते के बारे में ही न सोचते रहें। आप कब क्या अलग तरीके से कर सकते थे, इसी के बारे में न सोचते रहें; वो अब गुजर चुका है और कोई भी मामला रहा हो, इससे आपका कुछ तो लेना-देना रहा -- जैसे, आपने शायद ज़िंदगी में कुछ अलग चीज का ख्वाब देखा रहा होगा।
    • खुद से “मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ” ये पूछने या फिर “मैं किसी लायक नहीं हूँ” ऐसा बोलने की बजाय, एक बार सोचकर देखें कि आपने जो भी किया, उसे आप कैसे बदल सकते हैं और उसे ही आगे बढ़ने और इससे उबरने में मदद के लिए इस्तेमाल करें।
    • खुद को किसी भी चीज के लिए दोषी ठहराने या खुद में जी कोई कमी देखने की बजाय, अपना ध्यान रखने की दिशा में काम करें। आप खुद ही अपने ऊपर प्राउड फील करना शुरू हो जाएगा और साथ ही आपको वो मेच्योरिटी भी मिल जाएगी, जिसकी आपको इस एक्सपीरियंस से आगे बढ़ने में जरूरत पड़ेगी।
  5. जब कोई रिश्ता खत्म होता है, तब हम में से ज़्यादातर लोग खुद को उस रिश्ते से जुड़ी अच्छी बातों के ऊपर ठहरा लेते हैं और खुद को बस उस एक कमी के बारे में सोच-सोचकर दर्द पहुंचाते रहते हैं। खुद को अपने रिश्ते की बुरी बातों के बारे में याद दिलाकर, आप आपके ब्रेकअप को एक पॉज़िटिव चीज की तरह देखना शुरू कर सकते हैं।
    • वो बातें, जो आपको उनके बारे में या रिश्ते के बारे में पसंद नहीं, उन्हें सोचने के साथ ही, सोचकर देखें कि क्या उस इंसान ने आपके अंदर ऐसी आदतों या बातों को जन्म दिया है, जो आपको पसंद नहीं — जैसे, “जब मैं तुम्हारे साथ में थी या था, तब मैं अपने फ्रेंड्स से कम मिलता था या मैंने तुम्हारे लिए उन्हें पूरी तरह से खुद से दूर कर दिया। मैंने अपनी खुद की हॉबीज पर काम करना भी बंद कर दिया और ऐसा फील करने लगा, जैसे कि मैं तो तुम्हारी तरह ही बनने लगा।”
    • साथ ही रिश्ते में मौजूद सभी बुरी चीजों के बारे में एक लिस्ट तैयार करना भी आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है; बस इतना ध्यान रखें कि आप इन्हें एक सेफ जगह पर रखते हैं या फिर इन्हें पूरी तरह से खराब कर देते हैं।इन्हें किसी और को नजर न आने दें — खासतौर से उस इंसान को तो बिल्कुल भी नहीं, जिससे आप उबरने की कोशिश कर रहे हैं। इसकी वजह से केवल और भी ड्रामा खड़ा होने वाला है और आपके लिए आगे बढ़ पाना मुश्किल हो जाएगा।
  6. जब कोई इंसान किसी के लिए कुछ ठेस पहुंचाने वाला काम करता है, तब ये अक्सर उस इंसान के मन में मौजूद किसी ठेस की वजह से हो रहा होता है। इस तरह से, आपके लिए उन्हें प्यार के साथ में देखना, उनके साथ में हमदर्दी जताना जरूरी हो जाता है। [३]
    • उनके लिए नफरत या नाराजगी के साथ में महसूस करने की बजाय, उनके लिए हमदर्दी महसूस करने की कोशिश करें। हो सकता है कि वो किसी ऐसी चीज के साथ में जूझ रहे हों, जिसके बारे में आपको कुछ भी पता न हो।
  7. अपनी फीलिंग के बारे में उन लोगों से बात करें, जिन पर आप भरोसा करते हैं: स्टडीज़ से पता चला है कि लोग अगर किसी से अपने दिल की बात शेयर कर देते हैं, तो वो किसी भी ट्रॉमा से बड़ी तेजी से रिकवर हो जाते हैं। [४] फिर चाहे ये आपके फ्रेंड्स हैं और फैमिली, या फिर ऐसा कोई इंसान, जिससे आप ऑनलाइन काफी क्लोज हैं, ऐसे उस इंसान तक पहुँचने की कोशिश करें, जिस पर आपको भरोसा है कि वो आपकी फीलिंग्स को सीरियसली ले सकेगा और आपको शांत करने में मदद कर पाएगा।
    • ऐसे लोगों से बात न करें, जो आपकी फीलिंग्स को समझेंगे ही नहीं, क्योंकि ऐसे लोग आपको और भी ज्यादा बदतर महसूस कराएंगे।
    • अगर आप सच में अपनी फीलिंग्स से स्ट्रगल कर रहे हैं, तो आप एक काउन्सलर के पास भी जा सकते हैं। एक अच्छा काउन्सलर आगे बढ़ने के लिए आपको प्रैक्टिकल एड्वाइस दे पाएगा।
    • भले ही अपनी फीलिंग्स के बारे में बात करना हेल्दी होता है, लेकिन फिर भी आपको ये भी ख्याल रखना होगा कि आप बस किसी से भी इनके बारे में बातें नहीं कर रहे हैं, नहीं तो आप अपने करीबी लोगों से दूर जाने के रिस्क में रहेंगे। अगर आप इस बात की चिंता में हैं, क आप शायद इसके बारे में बहुत ज्यादा बात न कर रहे हों, तो फिर आप जिस भी इंसान से बात कर रहे हैं, उससे पूछकर देखें कि वो कैसा फील कर रहे हैं। एक अच्छा फ्रेंड आपको दुखी किए बिना जो भी है, उसे बता पाएगा।
  8. स्टडीज़ से पता चला है कि अपनी फीलिंग्स को बाहर निकालना जरूरी है, लेकिन अगर आप बहुत ज्यादा इन्हीं के बारे में सोचते रहेंगे, तो आप आगे जाकर ठीक वैसे ही नकारात्मक परिणामों का सामना करना पड़ सकता है, जैसा कि आप अपनी फीलिंग्स को अपने अंदर दबाकर करते। [५]
    • स्टडीज़ से पता चलता है कि अपने ऊपर फोकस करना और अपने मिजाज को सही करने और मन को शांति देने के लिए कुछ भी न करना, आगे जाकर आपको लंबे समय के डिप्रेशन में डाल सकता है। [६]
  9. किसी खत्म हुए रिश्ते से उबरने में समय लगता है; इससे तुरंत उबरने की उम्मीद न लगाएँ। आप इस इंसान को कभी भी प्यार करना नहीं छोड़ पाएंगे, लेकिन समय के साथ, ये प्यार भी कम होते जाएगा।
    • ऐसा हो सकता है कि एक दिन आप पीछे मुड़कर देखें और आप खुद भी ये सोचकर मुस्कुराएँ कि आप कभी किस हद तक इस इंसान से प्यार करते थे, जब अब वो पूरी तरह से केवल आपकी याद बनकर रह गए हैं, तब आपके लिए अपनी ज़िंदगी का ये एक नया दौर ही आ चुका होगा।
  10. आप जब इस इंसान के प्यार से उबरने की कोशिश करें, तब आपके सामने कुछ अच्छे दिन और कुछ बुरे दिन भी आएंगे। पॉज़िटिव होने का मतलब ये नहीं निकल जाता कि आप अपने बुरे दिनों को इग्नोर करते जाएँ; बल्कि इसका मतलब कि आगे अच्छे दिन आने वाले हैं, इसकी उम्मीद लेकर चलना होता है।
    • आपको शायद कुछ दिनों से गुजर पाना मुश्किल भी लगेगा। इसमें कोई खराबी नहीं है। इसके तरफ पॉज़िटिव एटिट्यूड लेकर आगे बढ़ें। यहाँ तक कि एक पूरा दिन अपने बेड पर रहना कोई मूवी देख लेना या फिर कुछ पढ़ना या कोई सैड सॉन्ग सुनना और रोते रहना भी आपके लिए मददगार रह सकता है। खुद से बोलें, “कोई बात नहीं, मैं इसे अपनी उदासी की तरह मान लेता हूँ, लेकिन कल से मैं दौड़ लगाने जरूर जाऊंगा। मैं बहुत स्ट्रॉंग हूँ और इन सबसे उबर सकता हूँ।”
विधि 3
विधि 3 का 5:

भूलने के कुछ लिए मेंटल ट्रिक्स सीखना (Learning Mental Tricks for Letting Go)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने फेल हुए रिश्ते के डेटा को एग्जामिन करें। आप से कहाँ पर गलती हुई? स्टडीज़ से पता चलता है कि अपने रिश्ते को साइंटिफिकली देखना, अपने खुद के बारे में एक बेहतर सेंस पाने में और और साथ ही ब्रेकअप के बाद और भी तेजी से आराम दिलाने में मदद कर सकता है। [७]
    • एक कदम पीछे लेकर देखें और सोचें कि ऐसा क्या है, जिसकी वजह से आपका ब्रेकअप हुआ। बस इतना याद रखें कि इसके ऊपर आपको बहुत ज्यादा टाइम नहीं देना है — आप एक लेसन सीखने की कोशिश में हैं और उससे आगे बढ़ना चाहते हैं, न कि जो भी हुआ है उसके लिए खुद को जिम्मेदार जताना चाहते हैं।
    • इसका मतलब ये नहीं निकल आता कि आपको ये सोचना शुरू कर देना है कि आप से कहाँ गलती हुई। ये कुछ बहुत सिम्पल सा भी हो सकता है, जैसे “हम लोग असल में अलग-अलग लक्ष्यों वाले, अलग-अलग लोग हैं।”
    • आप चाहें तो इसके ऊपर कुछ घंटे बिताकर और चार्ट और ग्राफ यूज करके, इसे असल में एक एक्सपरिमेंट जैसा ही मानकर भी फन कर सकते हैं।
  2. हम जब अपनी गलतियों को सीखने के लायक एक अपोर्चुनिटी की तरह देखते हैं, तब हमारे लिए अपनी गलतियों को स्वीकार करना आसान बन जाता है। अपने रिश्ते के अंत को सीखने के लिए एक अपोर्चुनिटी की तरह मानना आपको और भी पॉज़िटिव नजरिया अपनाने में मदद कर सकेगा।
    • ब्रेकअप के बाद में ऐसा सोचना कि आपने आपका टाइम बर्बाद कर दिया, ये बहुत कॉमन है। अगर आप आपके रिश्ते को एक लर्निंग एक्सपीरियंस की तरह देखेंगे, तो ये आपके लिए जरा भी समय की बर्बादी जैसा नहीं लगेगा। कुछ सीखने और आगे बढ़ने में मदद करने वाली चीजें कहीं से भी समय की बर्बादी नहीं होती हैं।
  3. जब आप किसी ऐसे इंसान को खोते हैं, जिससे आप प्यार करते थे, तब आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आपने आपका आधा हिस्सा खो दिया। अगर आप खुद को, उस इंसान से अलग एक इंसान की तरह देखना और महसूस करना शुरू कर देंगे, तो ये आपको अपने लिए अपने खुद के बारे में एक सेंस को फिर से बनाने में मदद करेगा। [८]
    • अपने आपके बारे में फिर से पहचान को कायम रखने का एक अच्छा तरीका है कि आप “मैं कौन हूँ?” या “क्या है, जो मुझे मेरे जैसा बनाता है?” लेबल करके एक पेज तैयार करें और अपने रिस्पोंस को नोट करें।
  4. स्टडीज़ से पता चलता है कि खुद को किसी चीज के बारे एन सोचने से रोकने की कोशिश करना, असल में आपको उसी चीज के बारे में और भी ज्यादा सोचने को मजबूर कर देता है। [९]
    • खुद से ये कहना कि आपको उस इंसान के बारे में बिलकुल भी नहीं सोचना है, जिसके प्यार से आप उबरने का सोच रहे हैं, बल्कि जब आपके मन में विचार आएँ, तब आराम से खुद को याद दिलाएँ कि वो अब आपकी ज़िंदगी का हिस्सा नहीं है और फिर खुद को ऐसे किसी काम में लगा लें, जिससे आपको फायदा हो। [१०]
  5. उस इंसान के बारे में सोचने के लिए, खुद को दिन में कुछ मिनट का समय दें: जब कोई ऐसा इंसान हमें छोड़कर चला जाता है, जिससे हम प्यार करते हैं, तब हमारा मन उनके बारे में विचारों के साथ घिर जाता है। खुद को ये बताना कि आपको उस इंसान के बारे में कुछ भी नहीं सोचना है, इससे कुछ होने वाला नहीं है, लेकिन खुद से ये कहना कि "अभी नहीं, बाद में" जरूर आपकी मदद करेगा।
    • जब भी कभी उस इंसान के बारे में आपके मन में कोई विचार आए, उसे खुद से दूर कर दें और खुद से बोलें कि थोड़े टाइम के बाद, जब इसके बारे में सोचने का टाइम आएगा, तब आप जरूर इसके बारे में सोचेंगे।
    • जब टाइम आए, तब आप शांति के साथ बैठें और फिर उसके बारे में आप जो भी सोचना चाहते हैं, वो सब सोचें। एक टाइमर सेट करके ये पक्का कर लें कि आप बहुत ज्यादा देर तक इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं। आप पहले दिन में 10 मिनट का पीरियड देकर — एक सुबह में और एक शाम में भी शुरुआत कर सकते हैं।
    • कोशिश करें कि सोने के पहले आप उस इंसान के बारे में सोचें ही न। अगर मुमकिन हो, तो सोने से पहले कोई मजेदार बुक पढ़ लें या फिर योगा करें; उस इंसान के विचार अभी भी आपके मन में आ सकते हैं, लेकिन आप अगले दिन उसके बारे में सोचने के लिए तय किए टाइम तक के लिए इन विचारों को खुद से दूर रहने का बोल सकते हैं।
  6. 6
    खुद को सब कुछ छोड़ते हुए महसूस करें: किसी एक कम्फ़र्टेबल जगह पर बैठ जाएँ और अपने सामने एक बॉक्स को विज़्यूलाइज करने की कोशिश करें। अपनी सारी यादों को उस बॉक्स में डालें और फिर लिड बंद कर दें।
    • इस इमेजिनरी बॉक्स को अपने हाथ में पकड़ें और फिर उसे कहीं दूर फेंक दें। जब भी कभी फिर से आपकी यादें वापस लौटकर आएँ, तब खुद से कहें, “नहीं, ये तो अब जा चुकी हैं” और फौरन किसी दूसरी चीज के बारे में सोचना शुरू कर दें।
  7. आपके सामने जो भी पल है, उसी के ऊपर फोकस करने की कोशिश करें। अतीत में या आने वाले समय के ऊपर विचार करते रहना केवल आपको अपने मौजूदा पलों को जीने से वंचित रखेगा। ये उपयोगी नहीं होता है, क्योंकि जो भी चल रहा है, वो लौटकर नहीं आएगा, जो है, वो केवल अभी है।
    • अपने लिए कुछ लक्ष्य बनाना और उन्हीं को पूरा करने की दिशा में काम करना अभी भी जरूरी है, लेकिन आपको हमेशा इन्हीं लक्ष्यों के बारे में नहीं सोचते रहना है। अगर आप आपके भविष्य को लेकर इतना ज्यादा सोचते रहेंगे कि इन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अभी जो करना जरूरी था, आप वो ही करना भूल गए, तो इसका क्या फायदा मिला।
    • आप भी नहीं चाहेंगे कि आगे जाकर अपनी ज़िंदगी में वापस मुड़कर फिर से इन्हीं पलों को देखें और महसूस करें कि आपने अपना बीता हुआ समय बस डिप्रेशन में और बिना कुछ किए गंवा दिया, वो भी इसलिए क्योंकि आप आपके उस खोए हुए रिश्ते को लेकर दुखी थे।
  8. स्टडीज़ से पता चलता है कि मुस्कुराने जैसा सिम्पल सा काम, फिर चाहे आप उदास ही क्यों न हों, ये आपको खुश महसूस करने में मदद कर सकता है। इसे अभी ट्राई करके देखें — बस अपने मुंह के कोनों को ऊपर घुमाएँ, और इन्हें कम से कम 30 सेकंड के लिए वहीं पर रोके रखें।
    • सबसे आखिर में, आपको आपके लुक में भी थोड़ा चेंज करने की जरूरत पड़ेगी, जिसमें आपके कंप्यूटर की तरफ देखना और झूठी मुस्कान के जरिए अपने चेहरे पर असली मुस्कान लाने की कोशिश करना शामिल है।
    • अगर आप इसे करने में स्ट्रगल कर रहे हैं, तो फिर स्टैंड-अप कॉमेडी देखकर देखें या फिर ऐसा कुछ देखें, जिससे आपके चेहरे पर एक मुस्कान आ सके, फिर चाहे ये मुस्कुराहट कितनी भी छोटी क्यों न हो।
विधि 4
विधि 4 का 5:

खुद को हेल्दी रखना (Keeping Yourself Healthy)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसी चीजें करें, जो आपको उस इंसान को कांटैक्ट करने की इच्छा को रोक पाने में मदद कर सकें, जिससे आप उबरने की कोशिश में हैं। इसका मतलब कि उन नाइट्स के लिए कोई प्लान बना लें, जब आपको उन्हें मिस करने की सबसे ज्यादा उम्मीद हो और बिजी रहें।
    • अगर आपको मालूम है कि फ्राइडे नाइट को आप अकेला फील करेंगे और उन्हें कॉल करने की कोशिश करेंगे, तो फ्राइडे नाइट के लिए प्लान बना लें। ऐसा तब भी करें, जब आप डिप्रेशन फील कर रहे हों और कुछ भी न करना चाहते हों। प्लान बनाएँ और जब भी आप दूसरे लोगों के साथ में हैं, उनके साथ के पलों को एंजॉय करें।
  2. सोशलाइज करें और पुरानी यादों से उबरने के लिए नई हॉबी चुन लें। यहाँ पर आपका, उस इंसान के बिना मजे करना जरूरी है, जिससे आप प्यार करते थे, क्योंकि ये चाहे कितना भी नामुमकिन क्यों न लग रहा हो, लेकिन आप निश्चित रूप से इसे कर पाएंगे।
    • अपना मूड बेहतर करने के लिए आपको जरूर कुछ चीजें करना चाहिए, नहीं तो आप बस इसी स्थिति में जूझते रह जाएंगे और डिप्रेशन में पहुँच जाएंगे। [११]
    • हॉबीज के उदाहरण में: म्यूजिक, आर्ट, स्पोर्ट्स, डांस, मूवी, वीडियो गेम्स, रीडिंग, कुकिंग, प्ले या लोकल फ़ेस्टिवल्स अटेण्ड करना, म्यूजियम चले जाना बगैरह शामिल है।
  3. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अपनी पुरानी आदतों से खुद को अल्क्ग करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप नई आदतें बना लें। एक नई हॉबी शुरू करें या फिर अपनी किसी पुरानी आदत के लिए ही अपने प्यार को फिर से जगाएँ। [१२]
    • आप जब उदास और कुछ खोए जैसा महसूस करने लगें, तब अपनी एनर्जी को अपने खोए हुए प्यार के बारे में सोचने की बजाय, अपनी इस नई आदत की तरफ लगा लें। [१३]
    • ध्यान रखें कि इसका मतलब ये नहीं कि आपको किसी नए इंसान के साथ में रिश्ता बनाने की कोशिश शुरू कर देना है या फिर बेवजह ही उस इंसान की जगह पर किसी नए इंसान को लाने की कोशिश में लग जाना है। ये आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा।
  4. आपके लिए किसी रिश्ते को खोने के बाद, खुद का एक हिस्सा खोने जैसा फील करते हुए किसी रिश्ते से उबर पाना मुश्किल हो सकता है। उस इंसान के बिना आप क्या हैं, अपने इस कान्सैप्ट को फिर से तैयार करने की कोशिश करें।
    • ऐसा करने का एक अच्छा तरीका ये है कि आप थोड़ा समय अकेले में बिताएँ और अपनी हॉबीज, फीलिङ्ग्स बगैरह को एक्सप्लोर करें। ये शायद पहले कुछ हफ्तों या महीनों में कर पाना मुमकिन नहीं होगा। आप जब हर सुबह उठने के बाद सबसे पहले उसी इंसान के बारे में सोचना बंद कर दें, तब आप समझ जाएंगे कि अब आप तैयार हो चुके हैं।
  5. आप जब किसी दुख का सामना करते हैं, तब आपके लिए अपना खुद का, मानसिक और शारीरिक दोनों ही तरह से अच्छा ख्याल रखना जरूरी हो जाता है। ऐसी चीजें करें, जिन्हें करके आपको अंदर और बाहर, दोनों से ही अच्छा महसूस होता हो।
    • अच्छी तरह से खाएं, भरपूर पानी पिएं, भरपूर नींद लें और एक्सरसाइज, मेडिटेट करें — आप चाहें तो अपने लिए एक नया आउटफिट खरीद सकते हैं या फिर एक नया हेयरकट करा सकते हैं।
    • एक्सपर्ट्स कहते हैं कि स्ट्रेस किसी भी नई आदत या लत के लगने का सबसे पहला ट्रिगर होता है और इसमें अपने एक्स (पिछले साथ) भी शामिल हैं। अगर आपको बहुत ज्यादा ही चिंता जैसा, थका हुआ या फिर और किसी तरह से स्ट्रेस जैसा महसूस हो रहा है, तो आपको उस इंसान को कांटैक्ट करने से खुद को रोकने में और भी ज्यादा मुश्किल महसूस होगी, जिससे कि आप उबरने की कोशिश में हैं। [१४]
    • स्टडीज़ से पता चलता है कि अपने खुद के हिस्से की देखभाल करना, जिन्हें आपने रिश्ते में रहते समय नजरअंदाज कर दिया था, ये आपको आगे बढ़ने में मदद कर सकता है। [१५]
  6. सोचकर देखें कि जब भो आप स्ट्रेस फील करते या उदास रहते हैं, तब आप किस तरह के अनहेल्दी बिहेवियर को अपनाते हैं और फिर इन्हें अवॉइड करने की कोशिश करें। कुछ कॉमन अनहेल्दी बिहेवियर में,ये शामिल हैं:
    • ड्रिंक करना, नशीले पदार्थों का सेवन करना, बहुत ज्यादा या बहुत कम खाना, खुद को अपने करीबी लोगों से अलग कर लेना, अग्रेसिव या खतरनाक व्यवहार में शामिल होना, इन्टरनेट पर बहुत ज्यादा टाइम स्पेंड करना या फिर और किसी तरह के दूसरे बर्ताव (गेमिंग, शॉपिंग, पॉर्न देखना, एक्सरसाइज करना, बगैरह शामिल है) करना।
    • जैसे, अगर आपको मालूम है कि आप बिना सोचे-समझे बहुत ज्यादा खा लेते हैं, तो फिर वॉक पर जाकर या रनिंग करके या फिर अपने हाथों से ड्रॉइंग करने या क्राफ्ट करने जैसी कुछ भी करके इससे बचने की कोशिश करें।
  7. जब आपको लगता है कि आपके साथ में कुछ गलत हुआ है, उस समय अपने साथ हुई इस नाइंसाफी का बदला लेने का मन होना आम बात है; हालांकि, स्टडीज़ से पता चलता है कि लोगों को अच्छा महसूस कराने के अलावा, बदला लेने से असल में स्ट्रेस बढ़ जाता है और हैल्थ भी बिगड़ जाती है। [१६]
    • कुछ स्टडीज़ से पता चलता है कि बदला लेने से असल में आप बार-बार उसी स्थिति के बारे में अपने मन में दोहराते रहते हैं, जबकि बदला न लेने से आपके लिए उस स्थिति के मायने काफी कम हो जाते हैं, जिससे की आपके लिए इसे भूल पाना और भी आसान बन जाता है। [१७]
  8. आप कोई बेकाम इंसान नहीं हैं। वो इंसान, जिससे आप प्यार करते थे, उसने आपको फेंका नहीं है; बस आपने जो भी किया है, वो आपके लिए कोई काम नहीं आया। अपने आपको एक अहम इंसान मानकर चलना, कोई घमंड जताने जैसा (बशर्ते केवल तब, ही तक, जब तक कि आप खुद को दूसरे लोगों से ज्यादा आंकना शुरू न कर दें) नहीं होता है।
    • अगर आपको अपनी अहमियत को देख पाने में मुश्किल हो रही है, तो बैठें और आपको अपने बारे में जो भी अच्छा लगता है, उसके बारे में एक लिस्ट बना लें। हो सकता है कि शुरुआत में ये केवल एक ही चीज निकले और शायद ये एक स्ट्रगल जैसा भी लग सकता है, लेकिन अगर आप हर दिन ऐसा करते रहेंगे, तो शायद एक हफ्ते के अंदर आप अपने खुद के बारे में कम से कम पाँच नई चीजें पता कर लेंगे — हो सकता है कि कुछ महीने के बाद आप एक पूरा पेज भी भर सकें।
विधि 5
विधि 5 का 5:

आगे बढ़ना (Moving Forward)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस बात को समझें कि आपकी लाइफ पर आप ही का कंट्रोल है: अपनी खुद की खुशी और अपनी खुद की लाइफ चॉइस के लिए आप ही जिम्मेदार हैं। और कोई नहीं। अगर आप अपने मूड को बेहतर बनाने और अपनी लाइफ को बदलने के लिए कुछ नहीं करते हैं, तो आप हमेशा उदास ही रहेंगे और यहाँ तक कि आप डिप्रेशन में भी पहुँच जाएंगे।
    • अगर आपको किसी ने दुखी किया है, तो अब डिप्रेशन की कगार पर पहुँचकर, उसे खुद को इससे भी ज्यादा दुख न पहुंचाने दें, ये आपकी ज़िंदगी को एक ही जगह पर रोक देगा। [१८]
  2. आगे जाकर करने के लायक कुछ अच्छे लक्ष्य तैयार रखना, आपको आपके खोए हुए उस इंसान के बारे में सोचते रहने से रोकने में मदद करेगा और साथ ही आप अपनी ज़िंदगी को बेहतर बनाने के लिए काम करना शुरू कर देंगे।
    • जैसे, अगर आप बस अब कॉलेज से निकलकर एक अच्छी जॉब करने वाले हैं, तो खुद को अच्छे मार्क्स लेकर आने के लिए और एक ऐसे जॉब की तलाश करने का लक्ष्य दें, जो आपको बहुत पसंद आए।
    • अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपको लाइफ में आगे क्या करना चाहिए, तो अपने ऑप्शन को बढ़ाने के लिए थोड़ा टाइम लें। अगर आप स्कूल में हैं, तो फिर एक करियर काउन्सलर के पास जाएँ। अगर आपको नहीं मालूम, तो अपने किसी करीबी दोस्त और फैमिली से आपकी स्ट्रेंथ के बारे में पूछें और पूछें कि उन्हें आप में क्या सबसे अच्छा लगता है।
  3. इस बात का ध्यान रखें कि आप किसी और से जरूर मिलने वाले हैं: आपको अभी ऐसा नहीं महसूस होगा, लेकिन आप जरूर किसी ऐसे इंसान से मिलेंगे, जो आपके साथ में ज्यादा बेहतर रहेगा। जब आप किसी से मिलते हैं, तब आप उन चीजों को लेकर आभार महसूस करेंगे कि अच्छा हुआ जो आपका रिश्ता उस इंसान के साथ में नहीं बन पाया, जिसे आप अभी भूलने की कोशिश में हैं।
    • आप जितना ज्यादा बढ़ेंगे, आपको उतना ज्यादा समझ आएगा कि आपके लिए क्या काम करता है और ये आपको आपके हिसाब से बेहतर सूट होने वाले एक इंसान की तलाश करने में मदद करेगा।
  4. आपको किसी की यादों से उबरने में कितना टाइम लगने वाला है, इसकी कोई सेट टाइम लिमिट नहीं है। ये इंसान और रिश्ते के अनुसार अलग होती है — कुछ लोगों को केवल कुछ ही महीनों का समय लगेगा, जबकि दूसरों को सालभर तक लग जाएगा। [१९]
    • अगर आप अभी भी रेगुलरली अपने एक्स के बारे में सोचते जा रहे हैं, तो फिर आप आपका सारा ध्यान एक हेल्दी नए रिश्ते के ऊपर नहीं लगा पाएंगे। [२०]
    • एक नया रिश्ता शुरू करने के पहले जरूरी है कि आप खुद को लेकर कॉन्फिडेंट फील करें। अगर आप अकेले होने को लेकर डरे हैं, तो ये कुछ नया शुरू करने का टाइम नहीं है। [२१]

सलाह

  • अगर आप सच में अपनी स्ट्रेंथ की तलाश करने में स्ट्रगल कर रहे हैं, तो खुद को एक रोल मॉडल के साथ में रखने करने की कोशिश करें — जैसे, एक सेलिब्रिटी, जिसके पर्सनल स्ट्रगल की आप सराहना करते हैं, या फिर किसी बुक या फिल्म का एक ऐसा केरेक्टर, जिसे आप बहुत पसंद करते हैं। [२२]
  • अपने पुराने रिश्ते को तुरंत एक नए रिश्ते से रिप्लेस करने की अपनी इच्छा को रोकने की कोशिश करें। जरूरी है कि आप खुद को अपने इमोशन को फील करने का टाइम दें, उनके बारे में सोचें, उनसे कुछ सीखें और यहाँ तक कि अपने लॉस का दुख मनाएँ। अगर आप अभी भी अपने पुराने रिश्ते के लिए किसी दूसरे इंसान के साथ में जुड़ जाएंगे, तो ये उस नए इंसान के साथ भी ठीक नहीं होगा।
  • रीडिंग रियालिटि से बचने का एक अच्छा तरीका हो सकता है और ये शायद आपको कुछ चीजें भी सिखा सकता है, या आपको अपनी खुद की स्टोरीज़ तक लिखना भी सिखा सकता है। किसी और की स्टोरी — उनकी उम्मीदों और दुख का एक हिस्सा बनना — आपको आपकी खुद की परेशानियों से उबरने में मदद कर सकता है और ये शायद उनसे आपको अलग रखने में भी मदद कर सकता है।
  • ट्रेवलिंग भी किसी ऐसे इंसान की यादों से उबरने का एक अच्छा तरीका होता है, जिससे आप कभी प्यार किया करते थे। ये दूरी आपको और भी आजाद महसूस करने में मदद कर सकती है और हालांकि आप अकेले रहेंगे, लेकिन फिर भी आप इससे आसानी से निकल पाएंगे और अपने आप से अकेले कुछ करने को लेकर आप खुद में कॉन्फिडेंट फील करेंगे।

चेतावनी

  • अगर आप ऐसा महसूस करे हैं कि आपके जीने के कोई मायने नहीं रह गए या फिर ऐसा कि अब आप उस इंसान को नहीं पा सकते हैं, तो कोई दूसरा भी उसे नहीं पा सकेगा, ऐसे में तुरंत मेडिकल अटेन्शन की तलाश करें। ऐसे किसी इंसान को खोना, जिससे आप बहुत प्यार करते थे, ये आपको बहुत हताश कर सकता है, लेकिन लोग यहाँ तक कि इससे भी बुरे अनुभव के बाद भी आगे निकलने और बढ़ने में कामयाब हो जाते हैं। अपनी या किसी और की ज़िंदगी को इस तरह से खत्म न होने दें।
  • अगर आपको लगता है कि आप डिप्रेशन में हैं, तो फिर एक डॉक्टर या काउन्सलर के पास जाने के बारे में सोचें। दुखी रहना नॉर्मल है, लेकिन इस उदासी से उबरने में कई हफ्ते या महीने तक लग जाना, अच्छा नहीं, बल्कि बुरा होता है और आपको मदद की तलाश कर लेना चाहिए।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,९९८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?