आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपको कभी-कभी किसी से कहने के लिए सही शब्द खोजने में परेशानी होती है? आपने एक लड़की की तस्वीर देखी और अब आप उसे इसके बारे में बताना चाहते हैं—लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि क्या बोलें! कोई बात नहीं। परफेक्ट कॉम्प्लिमेंट देने के कई तरीके हैं। ऐसा करने में आपकी मदद के लिए, इस गाइड में ऐसे आइडिया और अप्रोच की एक लिस्ट तैयार की गई है, जिनका उपयोग आप उसकी तारीफ करने और प्रभावित करने के लिए कर सकते हैं।

ये गाइड द अवेकेड लाइफस्टाइल के संस्थापक पेशेवर डेटिंग विशेषज्ञ जॉन कीगन के साथ एक इंटरव्यू पर आधारित है। यहाँ पर पूरा इंटरव्यू देखें । (how to compliment a beautiful girls picture in hindi, compliment words for photos)

विधि 1
विधि 1 का 12:

कहें उसके बारे में कुछ तो खास है (Say there’s something special about her)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे बताएं कि उसकी फोटो में वो बहुत शाइनी और खूबसूरत दिख रही है: लोगों को ये सुनना बहुत अच्छा लगता है कि वो फोटोजेनिक हैं! उसे एक ऐसी सरल, ईमानदार तारीफ दें जिसका गलत अर्थ न निकाला जा सके। तारीफ अच्छी लगनी चाहिए और वह इसकी सराहना करेगी।
    • आप ये आजमा सकते हैं, “मुझे नहीं पता, लेकिन आपके बारे में कुछ खास है” या “ये जो भी कुछ है, तुम समझ गई हो!”
विधि 2
विधि 2 का 12:

उसकी तुलना किसी खूबसूरत चीज से करें (Compare her to something beautiful)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे ब्लश करें और अपने कॉम्प्लिमेंट को और भी पॉवरफुल बनाएँ: कोशिश करें कि वह अस्पष्ट बातें न कहें जो उसने शायद पहले फिल्मों में सुनी हों कि उसका चेहरा कला के काम जैसा है या आपको एक सिम्फनी की याद दिलाता है। इसके बजाय, सुंदरता के अन्य विशिष्ट उदाहरणों का उपयोग अपनी प्रशंसा को असल में और बढ़ाने के लिए करें और इसमें थोड़ी और एक्सट्रा "स्पाइस" एड करें।
    • उदाहरण के लिए, आप ऐसा कह सकते हैं, “वाह! आप रेम्ब्रांट की उत्कृष्ट कृति की तरह दिखती हैं!” या “इस फोटो में आप बहुत शांत लग रही हैं। ये तस्वीर मुझे ऐसा महसूस कराती है कि मैं डेब्यू या किसी अन्य महान संगीतकार को सुन रहा हूं।”
विधि 3
विधि 3 का 12:

ऐसी किसी चीज के बारे में बात करें, जिससे आपको उसकी याद आई (Mention something that reminded you of her)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये कोई मूवी, सॉन्ग या फिर आपकी पसंद की और कोई चीज हो सकती है: इसे स्पष्ट रूप से संबन्धित नहीं होना चाहिए, लेकिन अगर उसकी फोटो से आपके मन में कोई और ख्याल आता है, तो उसे इसके बारे में बताएं। हो सकता है कि उसे ये जानकर बहुत अच्छा और खुशी का अहसास होगा कि वो आपको किसी तरह प्रेरित कर सकती है।
    • उदाहरण के लिए, आप ऐसा कह सकते हैं, “मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन तुम्हारी इस फोटो ने मुझे La La Land मूवी की याद दिलाई! हो सकता है कि ये शायद इसलिए है, क्योंकि मुझे ये मूवी बहुत पसंद है और मुझे ये फोटो भी बहुत पसंद आई।”
    • आप इस तरह का कुछ सिली भी ट्राई कर सकते हैं, “ये पिक्चर एक चीज पिज्जा स्लाइस की तरह है; ये परफेक्ट है।”
विधि 4
विधि 4 का 12:

उसे बताएं कि आप सारा दिन उसकी पिक्चर के बारे में सोच रहे थे (Tell her you’ve been thinking about her picture all day)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बताएं कि ये कब आपके मन में आया और इससे आपको कैसा अहसास हुआ। उसे या जानकर बहुत खुशी होगी और अच्छा लगेगा कि उसकी तस्वीर आपके मन में इतनी अच्छी तरह से ठहरी है।
    • आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, “मैं केवल इतना कहना चाहता हूँ कि मैं सारा दिन तुम्हारी इस पिक्चर के बारे में सोच रहा था! ऑफिस में, लंच पर, ड्राइविंग करते समय—हर जगह! ये सच में बहुत अच्छी फोटो है।”
    • आप चाहें तो ऐसा कुछ कहकर ये भी बता सकते हैं कि आपको इस तस्वीर ने किस तरह से बेहतर महसूस कराया, “मेरा दिन बहुत स्ट्रेस से भरा था और इस फोटो ने पूरी तरह से मेरे मूड को ठीक कर दिया।”
विधि 5
विधि 5 का 12:

उसे बताएं कि आपको उसकी स्माइल कितनी ज्यादा अच्छी लगती है (Tell her how much you love her smile)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे कहें कि उसकी स्माइल बहुत खूबसूरत है और चारों ओर रौशनी ला देती है: किस लड़की को ये सुनना पसंद नहीं कि उसकी मुस्कान बहुत खूबसूरत है? बताएं कि आपके लिए ये कितनी प्यारी या क्यूट है। उसे बताएं कि उसे खुश देखकर आपको बहुत अच्छा लगता है। [1]
    • आप ऐसा कह सकते हैं, “तुम्हारी स्माइल सच में बहुत ब्यूटीफुल है। सच में।”
    • आप ऐसा भी कह सकते हैं, “तुम्हारी मुस्कान जैसी मुस्कान आज तक मैंने नहीं देखी!”
विधि 6
विधि 6 का 12:

उसकी आँखों के बारे में बात करें (Talk about her eyes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे बताएं कि आप हमेशा के लिए उसकी नजरों में देख सकते हैं: बेशक, किसी की आँखें कितनी स्वप्निल हैं, इस बारे में बात करना एक पुरानी ट्रिक है, लेकिन फिर भी यह एक बड़ी तारीफ है। फोटो में उसकी आंखों की सुंदरता और उसकी आंखों की "चमक" के बारे में उससे बात करें। वो इसे बहुत पसंद करेगी!
    • कहें, "तुम्हारी आँखें बहुत खूबसूरत हैं। ये बहुत ब्राइट और जीवंत हैं।”
    • आप ऐसा भी कह सकते हैं, “मुझे आपकी आँखों का रंग बहुत पसंद है। ये बहुत जीवंत और चमकदार हैं।”
विधि 7
विधि 7 का 12:

उसकी स्वस्थ त्वचा की तारीफ करें (Praise how healthy her skin looks)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे बताएं कि उसकी त्वचा चमक रही है और बहुत साफ और चिकनी दिखती है। आप उसके स्किनकेयर रूटीन की तारीफ भी कर सकते हैं और उसे बता सकते हैं कि वह जो भी कर रही है, उसका लाभ नजर आ रहा है। उसे यह सुनना अच्छा लगेगा कि वह कितनी वाइब्रेण्ट दिखती है। [2]
    • आप ऐसा बोल सकते हैं, “वाह। आपकी त्वचा बहुत अच्छी है। आपकी स्किन मुझे बहुत पसंद आई।”
    • आजमाने योग्य एक और विकल्प है, “मैं तुम्हारी त्वचा से बहुत जैलस हूँ। ये कितनी क्लियर और हेल्दी है, वो भी बिना मेकअप किए।”
विधि 8
विधि 8 का 12:

उसके बालों पर ध्यान दें (Focus on her hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसी कौन सी लड़की है, जिसे अपने बालों की तारीफ सुनकर खुशी नहीं मिलेगी? उसे बताएं कि आपको उसके बालों को सेट करने का तरीका बहुत पसंद आया और उसकी हेयरस्टाइल बहुत अच्छी है। अगर उसने अभी अपने बालों को कट कराया है या स्टाइल चेंज किया है, तो बताएं कि आप उसके इस नए स्टाइल को कितना पसंद कर रहे हैं। ये किसी के भी दिन को बेहतर बनाने का एक सिम्पल और प्रभावी तरीका है।
    • आप इस तरह का कुछ बहुत सिम्पल कह सकते हैं, “मुझे हमेशा से तुम्हारे बालों को स्टाइल करने का तरीका बहुत अच्छा लगता है। ये बहुत खूबसूरत है।”
    • इस तरह का कुछ विशेष आज़माएँ, “मुझे तुम्हारे बालों को पार्ट करने का तरीका पसंद है। ये तुम्हारे चेहरे पर परफेक्टली सूट करता है।”
    • आप ऐसा कुछ भी कह सकते हैं, “तुम्हारे बालों का नया स्टाइल बहुत अच्छा है! ये सच में परफेक्ट है।”
विधि 9
विधि 9 का 12:

आपको उसका ड्रेस कितना अच्छा लगा, के बारे में बात करें (Talk about how much you like her outfit)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हो सकता है कि अपने कपड़े चुनने में उसने काफी मेहनत की हो, इसलिए क्यों न उसे उस बात का क्रेडिट दे दिया जाए, जिसकी वो हकदार है? उसे बताएं कि आपको सबसे ज्यादा उसका आउटफिट पसंद आया और उसके बारे में खासतौर से तारीफ करें। उसे खुशी मिलेगी कि आपने इसे नोटिस किया। [3]
    • आप ऐसा कह सकते हैं, “तुम्हारा आउटफिट मुझे बहुत अच्छा लगा। यहाँ तक कि तुम्हारे शूज भी परफेक्ट मैच कर रहे हैं।”
    • आप ऐसा कुछ भी कह सकते हैं, “वो शर्ट तुम पर बहुत अच्छी लग रही है!”
विधि 10
विधि 10 का 12:

उसकी एसेसरी की चॉइस के बारे में बात करें (Mention her choice of accessories)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसके द्वारा पहनने के लिए चुनी हुई हर छोटी से छोटी चीज की तारीफ करें: किसी आउटफिट को परफेक्ट बनाने में, ज्वेलरी तक शामिल करने में न जाने कितनी मेहनत और कितने आइडिया लगते हैं। एक ऐसी एसेसरी चुनें, जो उसने पहन रखी है और बताएं कि आपको वो क्यों इतनी ज्यादा पसंद आई। उसे अच्छा लगेगा कि आप उसकी छोटी से छोटी डिटेल पर ध्यान दे रहे हैं। [4]
    • ऐसा कहें, “वो अंगूठी बहुत अच्छी है और ये तुम्हारे आउटफिट के साथ में बहुत अच्छी लग रही है।”
    • आप ऐसा कुछ भी कह सकते हैं, “ये नैकलेस तुम्हें कहाँ से मिला? ये तुम पर बहुत अच्छा लग रहा है।”
विधि 11
विधि 11 का 12:

उसकी पिक्चर के बारे में आपको जो अच्छा लगा, उसके बारे में बात करें (Point out something you like about the picture)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप सच में ऐसा मानते हैं, उसे ये बताने के लिए इसके बारे में खासतौर पर बात करें: आपको उसके शरीर के बारे में कोई कॉम्प्लिमेंट नहीं करना है! उसकी फोटो को अच्छी तरह से देखें और ऐसा कुछ चुनें, जो सबसे अलग दिख रहा हो। एक अच्छे कॉम्प्लिमेंट के साथ इसकी ओर ध्यान लाएँ और ये जानकर उसका दिन बन जाएगा कि आपने इसे नोटिस किया! [5]
    • उदाहरण के लिए, अगर वो हाइकिंग करते हुए अपनी एक फोटो पोस्ट करती है, तो आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, “वाह! ये बहुत मुश्किल रास्ता है। तुम तो एक रॉकस्टार हो!”
    • अगर वो किसी अच्छे लैंडस्केप का एक फोटो लेती है, तो आप ऐसा कुछ कहकर उसकी फोटो स्किल की तारीफ कर सकते हैं, “तुम्हारी आँखें सच में बहुत अच्छी हैं! ये शॉट सच में बहुत अच्छा है!”
विधि 12
विधि 12 का 12:

फोटो में कलर्स की तारीफ करें (Praise the colors in the photo)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक अच्छी दिखने वाली फोटो लेना बहुत मुश्किल काम है! अगर उसने सही में एक अच्छी फोटो खींची है, तो उसे इसके बारे में बताएं। उसके द्वारा किए गए लाइट के इस्तेमाल पर और फोटो की क्लैरिटी पर कमेन्ट करें। उसे आपका कॉम्प्लिमेंट पसंद आएगा। [6]
    • आप ऐसा कह सकते हैं, "मुझे अच्छा लगा आपने यहाँ पर जिस तरह से शैडो को रखा है। ये बहुत कूल है।"
    • आप ऐसा भी कह सकते हैं, “आपको एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर होना चाहिए! ये सच में हाइ-क्वालिटी काम है।

सलाह

  • अगर आप उसे पसंद करते हैं, लेकिन वो आपको पसंद नहीं करती है, तो आपको खुद को यह समझाने की कोशिश करनी चाहिए कि अब आप उसके प्रति आकर्षित नहीं हैं। ये आपको किसी ऐसे व्यक्ति की ओर अपना मन लगाने से बचा सकता है जिसे आप में दिलचस्पी नहीं है।
  • अगर आप उसकी ओर चल रहे हैं, तो उसके सामने से गुजरते समय मुस्कुराएँ और उसकी ओर हाथ हिलाएँ। ये उसका ध्यान आप पर ला सकता है और शायद वो आप से बात भी करे। जॉन कीगन के अनुसार चंचलता और हल्कापन आपको अपनी पहली मुलाकात से किसी से जुडने में मदद कर सकता है।

चेतावनी

  • उन सभी सुरागों और संकेतों पर ध्यान दें जो वह आपको देती है। यदि आपकी तारीफ से वो असहज महसूस करते दिखती है, तो पीछे हटें और इसे वहीं छोड़ दें।

संबंधित लेखों

पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)
जानें दिल इमोजी का मतलब क्या होता है?
किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)
चैटिंग के समय "I Miss You" का जबाब देने के 15 बेहतरीन तरीके
किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)
गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)
किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)
टेक्स्ट मैसेज पर किसी लड़की की तारीफ करें (Compliment a Girl over Text)
किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)
मैसेज द्वारा SORRY बोलने के 12 सबसे आसान तरीके
टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज पर अपने बॉयफ्रेंड को खुश करें (Make Your Boyfriend Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज के जरिए पैसे उधार मांगने के 8 आसान तरीके
किसी अनजान लड़की को डाइरैक्ट मैसेज करें (Dm a Girl You Don't Know)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०१,६३६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?