आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चैटिंग करते समय या SMS द्वारा अपने क्रश, फ्रेंड, बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड या फिर एक्स पार्टनर से "आई मिस यू (I miss you)" का मेसेज मिलना आपको अलग-अलग तरह की फीलिंग दे सकता है। हो सकता है कि आप भी तुरंत उसे बताना चाहें कि आप भी उसे कितना याद करते हैं। या फिर हो सकता है कि कुछ समय से आपके बीच रिश्ते में कड़वाहट आ जाने की वजह से आप भी अपने फ्रेंड को याद कर रहे हैं। या फिर आप उसे जरा भी याद नहीं करते हैं और समझ नहीं आ रहा कि ये बात उसे कैसे बोलें। तो कैसे बतायें जब किसी की याद सताये या फिर कोई आपसे कहे की उसे आपकी याद आ रही है!! सिचुएशन जैसी भी हो, इस गाइड में कुछ ऐसे बेहतरीन टेक्स्ट मैसेज रिप्लाई तैयार किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल आप किसी के द्वारा आपको याद किए जाने पर (भले वो अच्छे में हो या बुरे में) कर सकते हैं। (I Miss You Text Ka Reply Kaise De)

विधि 1
विधि 1 का 15:

क्या बात है! मैं भी तुम्हें याद करता हूँ! (“What a coincidence! I miss you, too!”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये एक स्पष्ट जवाब है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप ऐसा नहीं कह सकते। मैसेज भेजने वाले को ये बात जानकर सुकून मिलेगा कि आप भी उसे याद करते हैं। [१]
विधि 2
विधि 2 का 15:

“बताओ आज का दिन कैसा गया तुम्हारा (Tell me about your day)”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हो सकता है कि आप दोनों अपने काम में बिजी हो गए हों, लेकिन आप अभी भी एक-दूसरे के बारे में सोचा करते हैं: कभी-कभी, जिन लोगों की आप सबसे अधिक परवाह करते हैं, उनके साथ भी रेगुलर कांटैक्ट नहीं रख पाते। लेकिन जहां से आपने छोड़ा था, वहीं से शुरुआत करना, आपको अपने रिश्ते, कनैक्शन और कम्युनिकेशन स्टाइल के बारे में काफी कुछ सिखा सकता है। [२]
    • अगर शुरुआत में चीजें थोड़ी अजीब लगती हैं, तो थोड़ा समय दें। आपके बीच में तुरंत ही आसान, लंबी बातचीत हो पाने की संभावना कम है, खासतौर से अगर पिछली बार बात किए काफी समय गुजर चुका है।
विधि 3
विधि 3 का 15:

“मुझे मालूम है (I know 😊)”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस समय ये सबसे अच्छा जवाब होगा, जब आप कुछ समय पहले उससे मिलकर आए हैं और आपने उसके साथ अच्छा समय बिताया। बेशक, वो आपको याद करते हैं! याद करेगा भी क्यो नहीं? [3]
    • अगर आपके मैसेज को पढ़कर छोड़ दिया गया है, तो भी परेशान न हों। बाद में सवालों के साथ आगे बढ़ने से या फिर बहुत जल्दी फिर से मिलने का इन्विटेशन देने से भी न घबराएँ।
विधि 4
विधि 4 का 15:

काश तुम यहाँ होते (“Wish you were here”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गैर-मौजूदगी दिलों को करीब ला सकती है, लेकिन ये तब भी मुश्किल है: दूर से ही नॉर्मल, डेली लाइफ वाली एक्टिविटी फिर से तैयार करके, इसे ऐसा बनाने के तरीकों की तलाश करें, जैसे आप दोनों एक साथ ही हैं। [4]
    • एक ऐसा समय तय करें, जब आप दोनों बैठ सकें और ज़ूम कॉल पर एक-दूसरे के साथ में खाने का आनंद ले सकें या फिर नेटफ्लिक्स या किसी और दूसरी स्ट्रीमिंग सर्विसेज का इस्तेमाल करके अपनी फेवरिट मूवी साथ में एंजॉय कर सकें।
विधि 5
विधि 5 का 15:

“Omg. मैंने अभी उस दिन की हमारी पिक्चर देखी”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप दोनों को एक-दूसरे से मिले हुए थोड़ा समय बीत चुका है, तो उसे याद दिलाएँ कि एक साथ में होने पर कैसा अहसास मिलता है। वो भी शायद वापिस आपके साथ आने के दिन का इंतज़ार कर रहे होंगे। [5]
    • ये एक-दूसरे से फिर से मिलने का प्लान बनाना शुरू करने के मौके को तैयार कर देता है। उसे ये बताने से भी न घबराएँ कि आप भी उससे मिलने के लिए बेकरार हैं।
विधि 6
विधि 6 का 15:

“मैं तुमसे फिर से मिलने तक इंतज़ार नहीं कर सकता!”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये सबसे अच्छा जवाब है, फिर चाहे आप उनसे आखिरी बार कभी भी मिले हों: कल? सो क्यूट। कुछ महीने पहले? कितनी अच्छी बात है। एक पूरा साल गुजर गया? आपने बहुत लंबे समय तक इंतज़ार किया! [6]
    • बस "आई मिस यू" भेजना और जवाब देना आपके रिश्ते को थोड़ा बोरिंग बना सकता है। लेकिन इस मैसेज को भेजना, आप दोनों को याद दिला सकता है कि आपके सामने आने वाले समय में कुछ ऐसा होने वाला है, जिसका आप इंतज़ार कर सकते हैं।
विधि 7
विधि 7 का 15:

“Me too! वो टाइम याद है (ऐसी कोई प्यारी याद शामिल करें, जिसमें आप दोनों साथ में थे)”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हो सकता है कि अभी हाल ही में आप किसी कॉन्सर्ट में गए थे और आप चाहते थे कि वो भी आपके साथ वहाँ होते या फिर आपने थिएटर में एक ऐसी मूवी देखी, जो आपको पता है कि उसे भी पसंद आती। [7]
    • इस तरह की चीजों को शेयर करना उन्हें आपके साथ में जुड़ा हुआ फील करा सकता है, फिर भले अब आप एक-दूसरे से उतना नहीं मिल पा रहे हैं, जितना आप चाहते हैं।
विधि 8
विधि 8 का 15:

“उस दिन मैं तुम्हारे बारे में सोच रहा था। तुम्हारा मैसेज पाकर मुझे बहुत खुशी हुई।”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कभी-कभी, सीधी बात कहना, सबसे अच्छा विकल्प होता है: उसे बताएं कि आप सच में क्या महसूस कर रहे हैं! उनके सामने अपनी फीलिंग को एक्स्प्रेस करना आपको थोड़ा मुश्किल लग सकता है, लेकिन एक बार सोचने की कोशिश करें कि आपको कितनी खुशी मिलेगी, जब कोई आप से बोले कि उसे आपका मैसेज पाकर खुशी मिली है और वो आपके बारे में सोच रहे थे। [8]
    • ये बात कहना, करने से आसान है, लेकिन कोशिश करें कि बहुत ज्यादा न सोचें। अपनी सूझबूझ का उपयोग करें!
विधि 9
विधि 9 का 15:

“चलो आज रात कुछ प्लान करते हैं!”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डिनर पर या कॉफी पर मिलें। ऐसा कुछ केजुअल और आसान सा, जिसे बहुत कम समय में प्लान किया जा सके। [9]
    • यदि उस दिन वो फ्री नहीं हुए, तो पूछें कि वो किस दिन आप से मिल सकते हैं।
    • अगर आपके पास ऑनलाइन मिलने के अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं है, तो इसमें भी क्रिएटिविटी दिखाएँ! एक साथ चाय पिएं या फिर कोई तस्वीर बनाएँ। एक ऑनलाइन म्यूजियम टूर करें। ऐसे तरीकों की तलाश करें जिनमें वो इन्टरेस्ट रखते हों और अपनी इमेजिनेशन को काम पर लगाएँ।
विधि 10
विधि 10 का 15:

“काफी समय से एक-दूसरे को नही देखा। क्या हम इस वीक वीडियो चैट कर सकते हैं?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अगली बार कब उससे बात करना चाहते हैं, उसके लिए उसे एक समय दें: अगर आप इस वीक बात नहीं कर सकते, तो फिर शायद अगले हफ्ते या फिर आने वाले किसी और वीकेंड पर। उनसे पूछें कि वो किस समय पर फ्री रहेंगे। [10]
    • "बहुत जल्दी कभी" जैसा कुछ कहना मना करने और पक्का वादा न करने जैसा लग सकता है। आप नहीं चाहेंगे कि उन्हें ऐसा लगे कि आपको जबर्दस्ती में उनसे बात करना पड़ रहा है। उन्हें बताएं कि आप भी उनसे मिलने को और उनके हालचाल के बारे में सुनने को एक्साइटेड हैं।
विधि 11
विधि 11 का 15:

आपने बहुत अच्छी बात बोली! थैंक यू

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपको उनके इरादों के बारे में थोड़ा शक हो रहा है, तो ये एक अच्छा रिस्पोंस हो सकता है: कहते हैं न, व्यवहार शब्दों से ज्यादा बातें कह देता है और यदि उनका व्यवहार, उनके द्वारा अचानक बोले गए इस "आई मिस यू" के साथ में मेल खाता हुए नहीं दिखता है, तो ये जवाब उन्हें इस बारे में सोचने पर मजबूर कर देगा कि उन्होंने क्या गलत किया है। और हो सकता है कि वो एक "आई मिस यू" जवाब मिलने की उम्मीद के इस तरह से नजरअंदाज किए जाने की बात को लेकर जरा शर्मिंदगी भी महसूस करें। [11]
    • आप चाहें तो इसे भेजने के लिए एक दिन का, या दो दिन का या फिर तीन दिन तक भी इंतज़ार कर सकते हैं!
विधि 12
विधि 12 का 15:

“मुझे अच्छा लगा जो आपने ऐसा कहा, लेकिन मैं भी आपके लिए ऐसा नहीं फील करता हूँ।”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. असल में, ये उन सबसे अच्छी चीजों में से एक है जो आप अपने लिए कर सकते हैं, खासकर यदि आपका रिश्ता बिगड़ते और विषाक्त होते जा रहा है। [12]
    • फिर भले वो रिप्लाई देते भी रहते हैं, लेकिन आपका अपनी बात को यहाँ पर खत्म करना भी सही है। पहले अपनी भलाई के बारे में सोचना सबसे अच्छा होता है और जरूरत पड़े, तो उनका नंबर ब्लॉक कर दें।
    • अगर ये कोई नुकसान पहुंचाने वाला रिश्ता नहीं है, लेकिन आपके बीच में रोमांटिक फीलिंग नहीं रह गई हैं, तो आप उसे कह सकते हैं कि आप फ्रेंड बनकर रहना पसंद करेंगे। लेकिन ऐसा केवल तभी बोलें, जब आप सच में ऐसा करने को तैयार हों। यहां तक ​​कि अगर आप उसके साथ रिश्ता तुरंत खत्म करना चाहते हैं तो भी ठीक है।
विधि 13
विधि 13 का 15:

“मुझे हमारा पुराना समय याद आता है”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चाहे आप दोनों अलग हो रहे हों या आपके रिश्ते में खटास आ गई हो, कभी-कभी उससे अलग हो जाना ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता होता है। [13]
    • पुराने दिनों को याद करना ठीक है, लेकिन रिश्ते को बचाने के लिए आप इतना ही कर सकते हैं। आप समय में वापस नहीं जा सकते, भले ही ऐसा लगता हो कि इससे सब कुछ हल हो जाएगा।
    • याद रखें कि किस वजह से आप उसे छोड़ना चाहते हैं और अपने फैसले पर कायम रहना चाहते हैं। ये आपको एक बार फिर से दर्दनाक अनुभव से गुजरने से रोक सकता है।
विधि 14
विधि 14 का 15:

“मैं कुछ समय से आपको याद कर रहा था। मुझे लगता है कि आपने मुझे दूर कर दिया।”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. "आई मिस यू" तो कोई भी कह सकता है, लेकिन ये कब असल में मायने रखता है, क्या वो आपका साथ देने के लिए आपके पास थे? वो आपके लिए उनकी परवाह कैसे दिखाते हैं? क्या आपको लगता है कि उनके मुक़ाबले रिश्ते को बनाए रखने में आप ज्यादा प्रयास कर रहे हैं? [14]
    • इस तरह के टेक्स्ट आपको एक ऐसी ऐसी स्थिति में वापस खींच सकते हैं, जो काम नहीं करती। हालाँकि, यदि यह एक ऐसा रिश्ता है जिसे आप सुधारने की उम्मीद कर रहे हैं, तो ये आपके वापिस साथ में आने के बारे में बात शुरू करने में मदद कर सकता है।
विधि 15
विधि 15 का 15:

“तुमने कहा तुम मुझे याद करते हो, लेकिन तुमने कभी मेरे लिए परवाह नहीं दिखाई”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हो सकता है कि आपका रिश्ता अच्छा था, लेकिन अब ऐसा नहीं है: लोग बदलते हैं, रिश्ते भी बदलते हैं, और उन परिवर्तनों के बारे में बुरा महसूस करना सामान्य है। लेकिन एक ऐसे रिश्ते में रहना, जो अब आपको खुशी नहीं देता, आप से आपकी सारी खुशियाँ चीन सकता है। [15]
    • ये सोच पाने का कोई तरीका नहीं कि इस मैसेज के लिए वो कैसी प्रतिक्रिया देंगे। आखिरकार, आप केवल अपने व्यवहार के लिए जिम्मेदार हैं। लेकिन यदि आप सम्मान के साथ आगे बढ़ते हैं, तो ही आप उनसे भी ऐसा ही करने की उम्मीद लगा सकते हैं।

संबंधित लेखों

पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)
किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)
जानें दिल इमोजी का मतलब क्या होता है?
किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)
किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)
गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)
किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)
टेक्स्ट मैसेज पर किसी लड़की की तारीफ करें (Compliment a Girl over Text)
किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)
मैसेज द्वारा SORRY बोलने के 12 सबसे आसान तरीके
टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज पर अपने बॉयफ्रेंड को खुश करें (Make Your Boyfriend Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज के जरिए पैसे उधार मांगने के 8 आसान तरीके
टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की की पिक्चर्स पाएँ (Get Pics from a Girl over Text)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २८,०९९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?