आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कभी-कभी आप बस किसी के चेहरे पर एक मुस्कान देखना चाहते हैं। शायद आप किसी ऐसे दोस्त को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं जिसका दिन खराब चल रहा है। या हो सकता है कि आप अपनी पसंद की लड़की को टेक्स्ट मैसेज भेजने जा रहे हैं और आप एक अच्छा इंप्रेसन डालना चाहते हों। इस गाइड में किसी लड़की को खुश करने के कुछ तरीकों को एक-साथ रखा गया है, इसलिए इंतज़ार न करें —जल्दी से उसे एक टेक्स्ट करें और देखें फिर इसका असर क्या होता है!

ये गाइड हमारे प्रोफेशनल डेटिंग कोच, The Awakened Lifestyle के संस्थापक जॉन कीगन के इंटरव्यू पर आधारित है।

विधि 1
विधि 1 का 10:

किसी ऐसी बात को रखें, जिसे जानने की उसकी इच्छा बढ़े (Lead in with something that will make her curious)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे ऐसा महसूस कराएं कि कोई बात है, जो आप उसे नहीं बता सकते: बातचीत की शुरुआत एक "Hey what's up" या "WYD?" के साथ करना थोड़ा बोरिंग है—इससे ऐसा लगता है कि आपके पास में बात करने के अलावा और कोई काम नहीं है। बल्कि, अपने मैसेज को किसी ऐसी बात के साथ शुरू करने की कोशिश करें, जिससे तुरंत उसके बारे में और आगे जानने की उसकी इच्छा बढ़े, जैसे "Guess what I just did," या "You won't believe what happened at work today" भेजें। ये एक ऐसा तरीका है, जो हमेशा काम आता है और उसे स्पेशल फील होगा, कि आपने अपनी इंट्रेस्टिंग स्टोरी सुनने के लिए उसे चुना। क्रिएटिव बनने की चिंता न करें – एक्सपर्ट जॉन कीगन के अनुसार , सादगी चीजों को मजेदार रखती है और दबाव को दूर करती है।
विधि 2
विधि 2 का 10:

उससे रिकमेंडेशन की मांग करें (Ask her for a recommendation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बहुत अच्छा लगता है, जब आप डिसीजन लेने में किसी से आपकी मदद करने के लिए कहते हैं, खासतौर से यदि उस डिसीजन का कनैक्शन उनकी स्ट्रेंथ के साथ में हो। बेसिकली आप ऐसा कह रहे हैं, "मुझे मालूम है कि तुम इसमें बहुत अच्छी हो, और मैं सच में तुम्हारी सलाह पाना चाहता हूँ।" असल में, ये एक अच्छी लाइन है, तो बेझिझक इसके साथ आगे बढ़ें!
    • अगर आप किसी ऐसी लड्की को मैसेज कर रहे हैं, जो बहुत स्टाइलिश है, तो आप उसे दो पेंट और दो शर्ट की एक पिक्चर भेजकर और फिर उससे पूछ सकते हैं कि कौन सी शर्ट ज्यादा अच्छी लगेगी।
    • अगर वो कहती है कि उसे लेटेस्ट म्यूजिक के बारे में सब पता रहता है, तो उससे एक नए एल्बम को रिकमेंड करने की मांग करें।
    • अगर वो लोगों के साथ डील करने या व्यवहार करने में अच्छी है, तो किसी मुश्किल सामाजिक स्थिति से निकलने की कोशिश करने के लिए उसकी सलाह की मांग करें।
विधि 3
विधि 3 का 10:

उसकी तारीफ करें (Give her a compliment)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी स्पेशल चीज के बारे में बात करें, जो आपको उसके बारे में पसंद हो: सही समय पर और ईमानदारी से की गई तारीफ किसी को भी खुश कर सकती है। ये पिछली बार जब आपने पर्सनली उसे देखा था, तब नोटिस की हुई कोई बात या फिर उसकी पिक्चर में देखी कोई चीज हो सकती है, जैसे उदाहरण के लिए उसकी स्माइल या फिर उसका ब्यूटीफुल आउटफिट। हालाँकि, एक अच्छा इंप्रेसन डालने के लिए, उसके व्यक्तित्व के बारे में कोई बात करें—ये उसे दिखाएगा कि आप उसे बहुत डीप लेवल पर समझते हैं।
    • उदाहरण के लिए, आप ऐसा कह सकते हैं, "मुझे ये बहुत अमेजिंग लगता है कि तुम चाहे कितनी भी मुश्किल परिस्थिति से गुजर रही हो, लेकिन फिर भी तुम हमेशा चीजों के सकारात्मक पक्ष को देखती हो।"
    • या आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "तुम्हारे पास लोगों को स्पेशल फील कराने का ये एक तरीका है। किसी के भी लिए ये एक बहुत बड़ा गिफ्ट है!"
    • बहुत सारी तारीफें बेहूदा लगने लग सकती हैं, इसलिए इसके साथ अति करने से बचें। कभी-कभी, जब आपको लगे कि तारीफ से उसे थोड़ा बढ़ावा मिलेगा, केवल तभी ऐसा करें।
विधि 4
विधि 4 का 10:

उसे किसी ऐसी चीज के बारे में बताएं, जो आपको उसकी याद दिलाती हो (Tell her that something reminded you of her)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप बाहर हैं और कुछ ऐसा देखते हैं जो आपको उस लड़की के बारे में याद दिलाता है, तो उसे इसके बारे में बताएं! यह जानकर उसे बहुत खुशी हो सकती है कि आप उसके बारे में सोचते हैं। एक पिक्चर लें और "याद है जब हमने इस बारे में बात की थी?" या "इसने मुझे उस फिल्म के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया जिसे हमने देखा था" जैसे एक कैप्शन के साथ उसे भेजें।
    • यदि आपने कुछ समय से उससे बात नहीं की है तो ये उसके संपर्क में वापस आने का यह एक शानदार तरीका है—बस यूं ही कहें, आपको उसका ख्याल आया, फिर उसके बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए कुछ देर तक चैट करें!
    • यदि आप एक उदास लड़की को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप अपने बीच की एक मजेदार याद भी सामने ला सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप कह सकते हैं, "अरे, याद है जब हमने डोनट्स बनाने की कोशिश की थी? हमने कितनी बड़ी गड़बड़ी की थी लेकिन हमें बहुत हंसी आई थी!"
    • यहाँ एक्सपर्ट Cher Gopman का एक अच्छा आइडिया दिया है: ये बताने के लिए कि आप न केवल उसके बारे में सोच रहे हैं, बल्कि आपकी इच्छा है कि काश वो भी आपके साथ होती, आप जहां पर हैं, वहाँ की एक सेल्फी या फोटो भेजने से न रुकें।
विधि 5
विधि 5 का 10:

कोई क्यूट या फनी बात के साथ उसे स्माइल कराएं (Make her smile with something cute or funny)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी मजेदार पर्सनेलिटी के साथ उसके मूड को बेहतर करें: मूवीज, म्यूजिक, या टीवी के बारे में बात करें, उसे फनी स्टोरीज़ सुनाएँ; ऐसे मीम भेजें, जिनसे आपको लगता है कि उसे हंसी आएगी—ऐसा कुछ भी, जिसमें कुछ भी सीरियस न हो। आप चाहें तो उसे थोड़ा परेशान भी कर सकते हैं या फिर अपना खुद का मजाक भी उड़ा सकते हैं, बशर्ते ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप उसे नीचा दिखा रहे हैं या खुद को नापसंद करते हैं।
    • अगर आप कभी भी बात करने के लिए सही टॉपिक नहीं चुन पा रहे हैं, तो ऐसे में किसी एनिमल की, कुछ सिली करते हुए क्यूट GIF या वीडियो भेजना हमेशा काम आता है।
    • राजनीति, धर्म, नस्ल या वर्ग युद्ध जैसे इमोशनल सब्जेक्ट से बचना बेहतर रहता है। इसका मतलब ये नहीं है कि आप इन चीजों के बारे में कभी बात नहीं कर सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि ऐसे टॉपिक्स को आप पर्सनली मिलने पर बात करने के लिए बचाकर रखें, जब आप दोनों एक दूसरे की बात की करने की टोन और बॉडी लेंग्वेज को ठीक से समझ पाएँ, ताकि आप ये समझ पाएँ कि आप गलती से सीमा पार नहीं कर रहे हैं।
विधि 6
विधि 6 का 10:

उससे उसके बारे में सवाल पूछें (Ask her questions about herself)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप किसी से उनके बारे में सवाल पूछते हैं, तब आप उन्हें ये बता रहे होते हैं कि आप सच में उन्हें बेहतर तरीके से जानना चाहते हैं। बस एक-साथ बहुत सारे सवाल पूछने से बचने की कोशिश करें—नहीं तो ऐसा लगना शुरू हो जाएगा, जैसे आप कोई जांच-पड़ताल कर रहे हैं। इसकी बजाय, एक सवाल पूछें, फिर कुछ देर के लिए उसके बारे में चैट करें।
    • उसके अतीत के बारे में और ज्यादा जानने के लिए, ऐसे सवाल पूछें, "जैसे बचपन में तुम्हें कौन से त्यौहार पसंद थे?" या "तुम्हारी सबसे फेवरिट मेमोरी कौन सी है?" आप अभी के बारे में जानकारी पाने के लिए उससे उसके जॉब, उसके शौक या उसके पैट के बारे में भी सवाल पूछ सकते हैं।
    • ऐसा कुछ कहकर उसके ड्रीम्स के बारे में पता लगाएँ, "अगर तुम कहीं भी ट्रेवल करने जा सको, तो कहाँ जाना चाहोगी?" या "तुम्हारा ड्रीम जॉब क्या है?"
    • आपके बीच में जो कॉमन है, उसके बारे में पता लगाने के लिए अपने सवालों का इस्तेमाल करें, फिर उसी पर आगे बात करें। उदाहरण के लिए, अगर उसने कभी हॉट चॉकलेट के पसंद होने की बात की है, तो आप बाद में कभी हॉट चॉकलेट ट्राई करते हुए अपनी पिक्चर उसे भेज सकते हैं।
विधि 7
विधि 7 का 10:

उसे बताएं कि उसकी मदद करने के लिए आप हमेशा रेडी हैं (Let her know you're there for her)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चाहे आप किसी केजुअल फ्रेंड से, क्लोज फ्रेंड से या फिर गर्लफ्रेंड से बात कर रहे हों, एक समय ऐसा आएगा जब उसे केवल बात करने के लिए किसी की जरूरत होगी। टेक्स्ट कन्वर्जेशन में ये दिखाना मुश्किल होता है कि आप उसकी बातों पर ध्यान दे रहे हैं, इसलिए बीच-बीच में "Wow," या "What happened next?" जैसा कुछ भेजते रहें, ताकि उसे समझ आए कि आप बातों में इन्टरेस्ट दिखा रहे हैं।
    • स्थिति के बारे में और भी कुछ जानने के लिए सोच-समझकर सवाल पूछें ताकि आप दिखा सकें कि आप वास्तव में परवाह करते हैं।
    • जब तक वो खुद न पूछे, तब तक उसे कोई भी सलाह न दें। हो सकता है कि वो केवल अपनी बात कह रही हो और नहीं चाहती हो कि आप उसके लिए उसकी परेशानियों को हल करने में कोई मदद करें।
    • फ़्लर्ट करना मजेदार है और इसकी अपनी एक अलग जगह है। अगर वो उदास है या सीरियस बातें कह रही है, तो शायद अभी ऐसा करने का सही समय नहीं है।
विधि 8
विधि 8 का 10:

उसके साथ अपने कुछ इन्टरेस्ट शेयर करें (Share some of your interests with her)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा कुछ शेयर करें, जिसे लेकर आप सच में पैशनेट हैं और उसे बताएं कि वो आपके लिए क्यों इतनी जरूरी है। अगर उसे अच्छा लगे, तो आपको किसी चीज को लेकर एक्साइटेड देखना शायद उसके चेहरे पर एक स्माइल ले आएगा और हो सकता है कि वो भी अपने लिए एक नया पैशन खोज सके!
    • उदाहरण के लिए, आप आपके द्वारा बनाई एक नई रेसिपी के बारे में, आपको विंडसर्फिंग क्यों पसंद है या फिर एक ऐसा म्युजिशियन, जो आपको सीरियसली अंडररेटेड लगता है, के बारे में कुछ बात करके थोड़ा समय बिता पाएँ।
    • इसे बात करने के एक इन्विटेशन के रूप में बदलने की कोशिश करें। अगर आप विंडसर्फिंग के बारे में बात कर रहे हैं, तो आप ऐसा कह सकते हैं, "अगली बार जब मैं जाऊंगा, तब मैं तुम्हें अपने साथ ले जाना चाहूँगा। क्या तुम चलोगी?"
    • इसकी अति न करें और सारा समय केवल अपने बारे में बात न करें। अगर उसने अपनी पसंद की किसी चीज के बारे में बताया है, तो कन्वर्जेशन को कुछ समय के लिए उसी की तरफ ले जाएँ।
विधि 9
विधि 9 का 10:

मिलने का प्लान बनाएँ (Make plans to hang out)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टेक्स्ट मैसेज करना मजेदार है, लेकिन आखिर में, शायद आप दोनों आमने-सामने बैठकर कुछ समय बिताने वाले हैं। ऐसी चीजों के बारे में कुछ विचार शेयर करें, जो आप दोनों अगली बार मिलने पर करना पसंद करेंगे। केवल इतना ध्यान रखें कि अगली बार जब आप मिलें, तब आप उनमें से कुछ को पूरा जरूर करें, ताकि उसे ऐसा न लगे कि आपने उसे धोखा दिया है।
    • उदाहरण के लिए, आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "हाय, मैंने सिटी में एक कूल नया कैफे शॉप देखी है। चलो इस सैटरडे वहाँ चलकर आइस कॉफी पीते हैं, फिर शायद हम लोग कुछ शॉपिंग करने चलेंगे।"
    • जरूरी नहीं है कि ये कोई बहुत बड़ा प्लान हो। आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "अगले समर, मैं तुम्हें अपने साथ ट्रिप पर ले जाना चाहता हूँ। मुझे लगता है, तुम्हें ये पसंद आएगा!"
    • चाहे आप दोनों फ्रेंड्स हैं या कुछ समय से डेट कर रहे हैं, जब आप दोनों साथ में हों, तब करने के लिए कुछ नई और एक्साइटिंग चीजों के बारे में सोचने की कोशिश करें।
विधि 10
विधि 10 का 10:

उसे रेगुलरली मैसेज करें, लेकिन नॉन-स्टॉप ऐसा न करें (Text her regularly but not non-stop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हो सकता है कि उसका फोन सारा समय उसके पास रहता हो, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप दोनों को पूरे 24 घंटे एक-दूसरे को मैसेज करते रहना चाहिए। अगर वो कहती है कि वो कुछ कर रही है या अगर बातचीत धीमी हो रही है, तो कुछ समय के लिए करने के लिए और किसी चीज के बारे में सोचें। जब आपके पास में बताने के लिए कुछ इन्टरेस्टिंग बात हो, तब उसे मैसेज करना नॉर्मल है, लेकिन बस इसलिए, क्योंकि आप बोर हो रहे हैं, इसलिए कभी भी उसे सीधे "हाय" मैसेज न करें।
    • उसे कितनी बार मैसेज करना चाहिए, इसका कोई पहले से तय नियम नहीं है—ये पूरी तरह से इस बात पर निर्भर है कि आप दोनों कितने करीब हैं। अगर आप डेट कर रहे हैं या आप काफी अच्छे फ्रेंड हैं, तो आप दिन में कुछ बार मिसे कर सकते हैं। अगर आप एक-दूसरे को ज्यादा अच्छे से नहीं जानते हैं, तो आप केवल हर अगले दिन भी चैट कर सकते हैं।
    • साथ में, पुराना "3 Day Rule" अब आउटडेट हो चुका है। Expert Joshua Pompey कहते हैं आपको डेट के बाद टेक्स्ट करने के लिए तीन दिन इंतज़ार करने की जरूरत नहीं है। डेट के बाद सारा दिन चुप्पी बनाए रखना, कुछ भी न कहना, ऐसा दिखा सकता है कि जैसे आप उसमें इन्टरेस्टेड नहीं हैं।

संबंधित लेखों

पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)
किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)
जानें दिल इमोजी का मतलब क्या होता है?
किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)
चैटिंग के समय "I Miss You" का जबाब देने के 15 बेहतरीन तरीके
किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)
गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)
किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)
टेक्स्ट मैसेज पर किसी लड़की की तारीफ करें (Compliment a Girl over Text)
किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)
मैसेज द्वारा SORRY बोलने के 12 सबसे आसान तरीके
टेक्स्ट मैसेज पर अपने बॉयफ्रेंड को खुश करें (Make Your Boyfriend Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज के जरिए पैसे उधार मांगने के 8 आसान तरीके
किसी अनजान लड़की को डाइरैक्ट मैसेज करें (Dm a Girl You Don't Know)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,९७५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?