आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी लड़की को एक ध्यान से तैयार किया मैसेज भेजना, उसे स्पेशल फील कराने का एक अच्छा तरीका है, लेकिन क्या कहना चाहिए, ये पता लगाना जरा मुश्किल हो सकता है। आपको कुछ ऐसा चाहिए, जो बहुत ज्यादा भी अजीब लगे बिना, सच्चा लग सके। अच्छी बात ये है कि ऐसी कई सारी बातें हैं, जिन्हें भेजकर आप उसे बता सकते हैं, कि आप उसे कितना पसंद करते हैं। इस गाइड में आपको तारीफ की एक लंबी लिस्ट मिल जाएगी, जिन्हें आप चाहें तो उसके लुक्स या उसकी पर्सनेलिटी की तारीफ करने के लिए अपना सकते हैं!

विधि 1
विधि 1 का 10:

तुमने उस दिन बहुत अच्छा काम किया (“You did an amazing job earlier today”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर उसने किसी चीज को बहुत अच्छी तरह से संभाला है, तो इसके लिए उसकी तारीफ करें: लोगों को किसी ऐसी चीज के लिए तारीफ पाना बहुत अच्छा लगता है, जिसे पूरा करने में उन्होने अपना पूरा ज़ोर लगा दिया, इसलिए उसे दिखाएँ कि आपने उसके काम को नोटिस किया। बस इतना ध्यान रखें कि आप ये बात ऐसे नहीं कह रहे हैं, जैसे आपको उसकी उपलब्धि से हैरानी हो रही है, क्योंकि आपकी तारीफ उसे ऐसी लग सकती है, जैसे आप जरा इनसिक्योर हैं। ऐसा कुछ कहकर देखें: [1]
    • “आज साइंस क्लास में तुमने कमाल कर दिया! तुम सच में बहुत अच्छी लैब पार्टनर हो।”
    • “वो एक बहुत अच्छा प्रेजेंटेशन था। मैं खुश हूँ कि मैं तुम्हें देखने वहाँ मौजूद था!”
    • “आज की मीटिंग में तुमने बहुत अच्छी बात बोली।”
विधि 2
विधि 2 का 10:

तुम कितने अच्छे से सुनती हो (“You’re a really great listener”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस मैसेज का इस्तेमाल करके उसे दिखाएँ कि उसके साथ बात करके आपको कितना अच्छा लगता है: बहुत अच्छा लगता है, जब आप किसी को अपने मन की बात बताते हैं, इसलिए जब भी आपको ऐसा लगे, तब उस लड़की को जरूर बताएं। उसे ये जानकर अच्छा लगेगा कि वो एक ऐसी व्यक्ति है, जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं और जिसके साथ आप कम्फ़र्टेबल हैं। ऐसा कुछ कहकर देखें: [2]
    • “तुम्हारे साथ अपना दिल खोलना और बात करना आसान लगता है।”
    • “मुझे अच्छा लगता है कैसे तुम हमेशा मुझसे बात करने के लिए तैयार रहती हो।”
    • “मुझे तुम्हारे आसपास बहुत कम्फ़र्टेबल फील होता है। मैं अपने सारे राज के साथ तुम पर यकीन कर सकता हूँ।”
विधि 3
विधि 3 का 10:

तुम्हारा सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है (“You have an awesome sense of humor”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे बताएं कि उसकी वजह से आपके चेहरे पर हँसी आती है, जिससे उसे अपने जोक्स पर कॉन्फ़िडेंस फील हो: बहुत खुशी मिलती है, जब आपका कहा कोई जोक किसी को पसंद आता है, इसलिए अपने टेक्स्ट में बताएं कि वो कितना फनी है। जब भी कभी वो कोई जोक सुनाए, तब उसके लिए “haha,” “lol,” या हँसती हुई इमोजी के साथ रिप्लाई करें, और उसे बताएं कि आपको वो कितना पसंद आया। आप उसे ऐसा कुछ मैसेज कर सकते हैं: [3]
    • “आज तुमने जो जोक सुनाया था, मैं उसे भूल ही नहीं पा रहा। वो बहुत फनी था!”
    • “तुम बिना कोशिश किए, कैसे हमेशा मुझे हँसा देती हो।”
    • “तुम मुझे अब तक की मिली सबसे मजेदार लोगों में से एक हो।”
विधि 4
विधि 4 का 10:

तुम्हें हमेशा पता रहता है कब क्या कहना चाहिए (”You always know the right thing to say”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस बात को कहना उसे दिखाता है कि आपको आपकी बातचीत पसंद है: आपके बीच में एक अच्छी बातचीत होने के बाद, उसे बताएं कि आप उसकी बातों को दिल तक ले जा रहे हैं। उस लड़की को ये बहुत अच्छा लगेगा कि आप उसकी राय की वैल्यू करते हैं और वो जो कहती है, आप उसकी केयर भी करते हैं। आप ऐसा कुछ कह सकते हैं: [4]
    • “तुम शब्दों का इस्तेमाल कितनी अच्छी तरह से करती हो।”
    • “सलाह देने में तुम बहुत अच्छी हो।”
विधि 5
विधि 5 का 10:

तुम्हारी स्माइल से मेरा कमरा जगमगा उठता है (“Your smile lights up every room”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसके बेस्ट फीचर्स की तारीफ करना आपको घिसी-पिटी बातों से बचा लेगा: भले आप सोच सकते हैं कि केवल "तुम्हारी स्माइल अच्छी है", कहना काफी है, लेकिन इस बात को उसने शायद कई बार सुना होगा। इसकी बजाय, उसकी स्माइल से आपको होने वाली फीलिंग के बारे में उसे बताने के लिए कुछ और भी क्रिएटिव तरीकों की तलाश करें। कमेन्ट करने के लिए एक खास गुण या फीलिंग को चुनना उसे ये दिखाने में मदद करता है कि आप उस पर ध्यान देते हैं। [5]
    • एक और दूसरे उदाहरण के रूप में, आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "तुम्हारी स्माइल तो दुनिया के सबसे नाराज व्यक्ति को भी खुश कर सकती है।"
विधि 6
विधि 6 का 10:

तुम्हारा फैशन का सेंस बहुत अमेजिंग है (“You have such a great sense of fashion”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसके लुक्स के बारे में एक सिम्पल कमेन्ट काफी आकर्षक लगता है और जरा भी अजीब नहीं लगता है: ये तब काम करता है, जब अगर आपने उस लड़की को दिन में कहीं देखा है या फिर अगर उसने आपको अपनी एक पिक्चर भेजी है, लेकिन आप ये बात किसी भी समय कह सकते हैं। उसके अपीयरेंस में आपको जो बात पसंद आई, उसके बारे में बहुत ज्यादा डिटेल्स देने से बचें, नहीं तो उसे ऐसा फील होगा जैसे आप उसे एक चीज की तरह देख रहे हैं। बल्कि, कुछ इस तरह की बातों का इस्तेमाल करें: [6]
    • “वो आउटफिट तुम पर बहुत अच्छा दिख रहा है।”
    • “तुम सच में बहुत खूबसूरत हो।”
    • “ये लुक तुम पर बहुत अच्छा लगता है!”
विधि 7
विधि 7 का 10:

जब भी मैं तुम्हारे साथ रहता हूँ, बहुत खुश रहता हूँ (“I have a blast whenever I’m with you”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप उसके साथ रहकर कितनी मस्ती करते हैं, ये बताने के लिए कहें कि आपको उसके साथ रहना कितना पसंद है: लोगों को ये बात जानकर अच्छा लगता है कि उनके साथ रहने से किसी को खुशी मिलती है, इसलिए इसे एक परफेक्ट कॉम्प्लिमेंट बनाएँ। उसके साथ मिलने के बाद, चैट में उसे एक मैसेज में लिखकर भेजें कि आपको उसके साथ समय बिताने में सबसे ज्यादा क्या पसंद आया। आप ऐसा कुछ कह सकते हैं: [7]
    • “तुम जब आसपास रहती हो, तब मैं एक पल भी उदास नहीं रहता और ये मुझे बहुत पसंद है।”
    • “तुम कितने अच्छे से घुल-मिल जाती हो, मैं तो तुम्हारे साथ कई घंटे बिता सकता हूँ।”
    • “तुम मेरी फेवरिट पर्सन हो और मैं तुमसे फिर से मिलने तक इंतज़ार नहीं कर सकता।”
विधि 8
विधि 8 का 10:

मैं तुम्हारे बारे में काफी सोच रहा था (“I’ve been thinking about you a lot”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे ये बात समझ आएगी कि आप उसे अपने मन से नहीं निकाल सकते हैं: जब भी आपको उस लड़की का ख्याल आए, उसे एक मैसेज भेजें। उसे ये बताना कि आप जो कर रहे हैं, उससे आपको उसकी याद आई, आपके मैसेज को और भी सच्चा और थोड़ा कम अजीब बना सकता है। केवल इतनी बात पता चलना कि आप उसके बारे में सोच रहे हैं, उसके चेहरे पर स्माइल लाने के लिए काफी है। ऐसा कुछ कहकर देखें: [8]
    • “मैं अभी भी उस स्टोरी के बारे में सोच रहा हूँ, जो तुमने मैथ क्लास में मुझे सुनाई थी।”
    • “मैं अभी KBC देख रहा था और उससे मुझे तुम्हारी याद आई। तुम बहुत स्मार्ट हो, तुम्हें उस शो पर होना चाहिए!”
    • “आज का दिन बहुत मुश्किल था और मेरे मन में तुम्हारा ख्याल आया। तुम हमेशा बहुत अच्छे से लोगों का हौसला बढ़ाती हो।”
विधि 9
विधि 9 का 10:

मैं बहुत लकी हूँ, जो मुझे तुम्हारे जैसा कोई स्मार्ट मुझे मिला (“I’m lucky to have smart people like you in my life”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपने उससे कुछ सीखा, ये बात कहना उसे दिखाएगा कि आप उसे स्मार्ट समझते हैं: अपने कॉम्प्लिमेंट को इस तरह से बनाएँ, जिसमें आप उससे सीखी हुई कुछ बातों को शामिल कर सकें, ताकि ऐसा लगे कि आप सच कह रहे हैं। आप ऐसा कुछ कहकर देख सकते हैं: [9]
    • “तुम्हारा म्यूजिक टेस्ट बहुत अच्छा है। मुझे बहुत अच्छा लगता है, जब तुम मेरे साथ नए गाने शेयर करती हो।”
    • “मुझे वो रेसिपी बताने के लिए थैंक्स! तुम कितनी आसानी से समझा देती हो।”
    • “आज मैंने तुम्हारे प्रेजेंटेशन से बहुत कुछ सीखा! मैं कह सकता हूँ तुमने उसमें काफी मेहनत की थी।”
विधि 10
विधि 10 का 10:

तुम मुझे बेहतर बनने के लिए प्रेरित करती हो (“You inspire me to be the best person”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक ज्यादा बेहतर तारीफ के लिए, आप उसकी जिन क्वालिटी को पसंद करते हैं, उन पर बात करें: अगर किसी लड़की ने आप पर प्रभाव डाला है, तो इसका मतलब कि उसे ये बात जानकर बहुत खुशी मिलेगी। उसके बारे में उन बातों को पेश करना, जो आपको सबसे ज्यादा पसंद हैं, उसे दिखाता है कि आपने उस पर ध्यान दिया और आप उसकी काफी परवाह भी करते हैं। उसे एक ऐसा कोई टेक्स्ट मैसेज भेजकर देखें: [10]
    • “तुम मुझे आजतक के मिले सबसे शांत व्यक्ति में से एक हो और ये बात मुझे खुद बेहतर बनने के लिए प्रेरित करती है।”
    • “मैं हमेशा तुम्हारे कॉन्फ़िडेंस की तारीफ करता हूँ। मुझे उम्मीद है कि एक दिन मैं भी तुम्हारी ही तरह कॉन्फिडेंट बन सकूँगा।”
    • “मैं तुम्हारे जितना एक पॉज़िटिव पर्सन पाकर बहुत लकी फील करता हूँ। तुम मेरा हर दिन बेहतर बना देती हो।”

सलाह

  • आपके दिए सभी कॉम्प्लिमेंट के साथ ऑनेस्ट रहें, क्योंकि अगर आप जो कह रहे हैं, उसे दिल से नहीं मानते, तो ये किसी की फीलिंग को हर्ट कर सकता है। [11]

चेतावनी

  • किसी भी महिला के शरीर के बारे में कुछ बहुत अजीब या कुछ ज्यादा ही सेक्सुअल बात कहने से बचें, क्योंकि आपकी ये बात उसे अनकम्फ़र्टेबल फील करा सकती है। [12]

संबंधित लेखों

पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)
किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)
जानें दिल इमोजी का मतलब क्या होता है?
किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)
चैटिंग के समय "I Miss You" का जबाब देने के 15 बेहतरीन तरीके
किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)
गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)
किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)
किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)
मैसेज द्वारा SORRY बोलने के 12 सबसे आसान तरीके
टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज पर अपने बॉयफ्रेंड को खुश करें (Make Your Boyfriend Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज के जरिए पैसे उधार मांगने के 8 आसान तरीके
टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की की पिक्चर्स पाएँ (Get Pics from a Girl over Text)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,१४१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?