आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी को डबल टेक्स्ट करना चाहिए या नहीं करना चाहिए, ये एक बड़ा सवाल है। अगर आपके मैसेज को आपके रोमांटिक इन्टरेस्ट या फ्रेंड के द्वारा पढ़कर छोड़ दिया गया है, तो आप शायद ऐसा सोच सकते हैं कि क्या उसके साथ बातचीत को आगे बढ़ाने की कोशिश करना एक सही कदम है। लेकिन सच तो यह है कि हमें अपने निष्कर्ष निकालने में इतनी जल्दी होती है; कि हम सोच लेते हैं कि सामने वाला व्यक्ति हमें इग्नोर कर रहा है। लेकिन कभी-कभी लोग सिर्फ बिजी भी रहते हैं! ऐसे में क्या आपको जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है या फिर सामने वाला व्यक्ति अभी चैट नहीं कर सकता है, इस बात का पता लगाने में मदद के लिए, इस गाइड में कुछ सलाह की एक लिस्ट तैयार की गई है। तो क्या करें, जब कोई आपके मैसेज को पढ़कर छोड़ दे, ये जानने के लिए पढ़ते जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 12:

उन्हें रिप्लाई करने का समय दें (Allow them time to respond)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बशर्ते आपके मैसेज में कोई अर्जेंट बात न हो, हो सकता है कि आपने इसे जिस व्यक्ति को भेजा है, उसने मैसेज तो पढ़ लिया है और उसे नहीं लगा कि तुरंत रिप्लाई करने की कोई जरूरत है। क्या आपने कभी किसी मैसेज को इसलिए इग्नोर नहीं किया क्योंकि आप बिजी थे या फिर उस समय आपका बात करने का मन नहीं था? कुछ भी गलत सोचकर निष्कर्ष तक पहुँचने से पहले उन्हें रिप्लाई करने के लिए पूरे दिन का समय दें। [१]
    • एक दिन से ज्यादा गुजर जाने के बाद, आप फिर से उन तक पहुँच सकते और पता लगा सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 12:

उनका ध्यान पाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करें (Post on social media to get their attention)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सीधे तौर पर उन्हें कुछ कहे बिना, अपने मैसेज के बारे में उन्हें याद दिलाएँ: अगर आप और आपने जिसे टेक्स्ट किया है, वो एक-दूसरे को फॉलो करते हैं, तो एक Instagram स्टोरी या Twitter अपडेट पोस्ट करें, जो आपको पता है कि वो देखेंगे। ऐसा करके, आप उन्हें, बिना उन तक सीधे पहुँचने की चिंता किए, अपने मैसेज के बारे में याद दिला देंगे। उनका ध्यान सच में पाने के लिए, कोशिश करें कि इस पोस्ट को ऐसा बनाएँ, जो आपके बीच की बातचीत से मेल खाए। [२]
    • कोशिश करें कि पोस्ट ऐसा न करें, जो सीधे उन्हें टार्गेट करे। ऐसा करने से चीजें बिगड़ सकती हैं।
    • पोस्ट को पॉज़िटिव भी रखें, ताकि आपको उस व्यक्ति के जवाब देने पर फिर कोई गिल्ट न फील हो।
    • उदाहरण के लिए, अगर आपने उन्हें हाइक पर जाने के बारे में पोस्ट किया है, तो फिर “I wish someone would go on a hike with me. 😢” पोस्ट न करें।
    • इसकी बजाय, “I can’t wait for the next hike I go on! 😍” के जैसा कुछ पोस्ट करें।
विधि 3
विधि 3 का 12:

एक फनी या सार्केस्टिक कमेन्ट करें (Make a funny or sarcastic comment)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस व्यक्ति के साथ आपके रिश्ते के आधार पर, आप उनके आपको रिप्लाई नहीं करने की बात का मजाक बना सकते हैं। अपनी बातचीत को मजेदार और फ़्लर्ट से भरा बनाएँ! इस तरह की मज़ाकिया बातचीत आपके बीच में बातचीत को बढ़ाने का एक अच्छा तरीका हो सकती है, फिर भले आपको ऐसा भी लगे कि आपके पास में बात करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं।
    • उदाहरण के लिए, "अरे वाह, तुम तो कितनी जल्दी वापिस मैसेज कर रहे हो! मैं तो तुम्हारी स्पीड मैच नहीं कर सकता। 😂”
    • वैकल्पिक रूप से, ऐसा कहें, "अगर तुम्हारे पास मेरे मैसेज का जवाब देने का टाइम नहीं, तो इसका मतलब कि तुम बहुत ज्यादा पॉपुलर हो! 😱”
    • अगर आपको महसूस होता है कि आपका पिछला मैसेज थोड़ा सही नहीं था, तो आप उसे स्वीकार कर सकते हैं और सामने वाले को ये दिखाने के लिए, कि आप खुद को बहुत गंभीरता से नहीं लेते, अपने आप का मजाक बना सकते हैं।
    • आपके सेंस ऑफ ह्यूमर की तुलना में सामने वाला व्यक्ति कितना सेंसिटिव है, इस आधार पर आप जो कहते हैं, उसे एडजस्ट करें।
विधि 4
विधि 4 का 12:

एक पूरी तरह से हटके टेक्स्ट भेजें (Send a completely unrelated text)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी बातचीत को कुछ मजेदार चीज के साथ में पूरा बदल दें: अगर आप खुद को काफी इंतज़ार करते पाते हैं, तो इसका मतलब कि आपकी बातें आगे नहीं बढ़ पाई हैं और सामने वाले व्यक्ति को समझ नहीं आ रहा कि वो उसके लिए क्या रिप्लाई करे। थोड़े समय के बाद, बातचीत को आगे बढ़ाने की कोशिश में उनके द्वारा रिप्लाई नहीं किए मैसेज के बारे में कुछ भी बोले बिना एक फनी मीम या इन्टरेस्टिंग क्वेश्चन उन्हें भेजें।
    • उदाहरण के लिए, अगर आपका लास्ट मैसेज "फ्राइडे को तुम क्या कर रहे हो?" था, तो फिर उसके बाद "मैंने अभी एक बहुत फनी वीडियो भेजा और मुझे वो तुम्हें भेजना है!" लिखकर भेजें।
    • अगर इस बार वो जवाब देते हैं, तो इसका मतलब कि वो अभी भी बात करना चाहते हैं। हो सकता है कि वो खुद भी आपके पिछले मैसेज को पढ़कर छोड़ने की बात करें।
    • इसके साथ ही एक बार ये देखना भी जरूरी है कि आपके पिछले टेक्स्ट मैसेज का जवाब मिलने की कोई जरूरत थी भी या नहीं! [3]
विधि 5
विधि 5 का 12:

पूछें उन्होने जवाब क्यों नहीं दिया (Ask why they didn’t respond)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले कारण का पता लगाएँ: अगर आप इस व्यक्ति के इतना करीब हैं कि आप उसे परेशान किए बिना कभी भी उसे कॉल कर सकते हैं, तो आप सीधे उससे पूछ सकते हैं कि उसने आपके मैसेज को पढ़कर क्यों छोड़ दिया। सबसे अच्छे मामले में, शायद वो आप से इसके लिए माफी मांगेंगे और इसके पीछे की वजह बता देंगे। अगर वो आपको कोई जवाब नहीं देता है, तो फिर अच्छा होगा कि आप उसे अकेला छोड़ दें, कम से कम तब तब, जब तक कि वो खुद बात करने को तैयार न हो जाए। [4]
    • क्योंकि कुछ लोग इस तरह से सीधे कारण पूछे जाने पर नाराज हो सकते हैं, इसलिए आपको किसी ऐसे व्यक्ति के साथ ये नहीं करना चाहिए, जिससे आप अभी अभी मिले हैं।
    • अपने शब्दों के साथ नरम, लेकिन स्पष्ट रहें।
    • उदाहरण के लिए, ऐसा कहें, "आपके रिप्लाई न करने के पीछे का कोई कारण है क्या?"
विधि 6
विधि 6 का 12:

उन्हें अपनी फीलिंग के बारे में बताएं (Tell them how you feel)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. भविष्य में बातचीत के लिए उनसे अपनी उम्मीद के बारे में बात करें: अपनी फीलिंग को लेकर ऑनेस्ट रहना आप दोनों के बीच में आगे जाकर होने वाली बातचीत से दोनों की उम्मीदों के ऊपर चर्चा की राह खोल सकता है। ऐसा हो सकता है कि सामने वाला व्यक्ति शायद आप से अलग कम्युनिकेशन स्टाइल को अपनाता है। अपनी जरूरतों के बारे में खुलकर बात करें और मिलकर ऐसी बातचीत करने पर काम करें, जो आप दोनों के लिए सही लगे। [5]
    • इस बातचीत को ऐसे व्यक्ति के साथ शेयर करें, जिस पर आप अपनी भावनाओं के लिए भरोसा कर सकते हैं।
    • अगर आपने पहले ही उनसे इसके बारे में कोई बात नहीं की है, तो आप कैसे उन पर आपकी उम्मीदों को न समझने का दोष डाल सकते हैं!
    • उदाहरण के लिए, इस बातचीत की शुरुआत, "जब कोई मेरे मैसेज को पढ़कर छोड़ देता है, तब मुझे बहुत दुख होता है!" जैसा कुछ कहकर शुरू करें।
    • वैकल्पिक रूप से, ऐसा कहें "मुझे लग रहा है, तुम मुझे इग्नोर कर रही हो। क्या हम बात कर सकते हैं?"
विधि 7
विधि 7 का 12:

उनका हालचाल पूछें (Check in on them)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वो जो फील कर रहे हैं या जिस स्थिति से गुजर रहे हैं, उसके प्रति संवेदनशील रहें: ये शायद ऐसा हो सकता है कि सामने वाला व्यक्ति आपको एक ऐसी स्थिति की वजह से इग्नोर कर रहा है, जिसका आप से कोई लेना-देना ही नहीं है। हो सकता है कि उनकी मेंटल हैल्थ के साथ कोई प्रॉब्लम चल रही हो और वो उनके लिए सीमाएं बना रहे हैं। अगर आपको लगता है कि ऐसा हो सकता है, तो उन पर जवाब देने का दबाव न डालें। इसकी बजाय, अगले मैसेज में उन्हें अपना सपोर्ट दें। [6]
    • इस तरह के मामले के बारे में कुछ भी तय करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन कभी कभी सावधान रहना, गलती करने से तो बेहतर होता है।
    • इस मौके का इस्तेमाल आप उन्हें ये दिखाने के लिए कर सकते हैं, कि अगर उन्हें कोई गंभीर बात करने की जरूरत हो, तो वो आप से कह सकते हैं।
    • उदाहरण के लिए, उन्हें एक “तुम्हारे बारे में सोच रहा था। उम्मीद है कि तुम ठीक हो” मैसेज भेजें।
    • वैकल्पिक रूप से, “मैंने ध्यान दिया कि आपने जवाब नहीं दिया। क्या तुम ठीक हो, मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ।”
विधि 8
विधि 8 का 12:

एक समय पर एक ही मैसेज भेजें (Send one text at a time)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी भी व्यक्ति के फोन पर कई सारे टेक्स्ट मैसेज एक-साथ भेजना आपको एक आतुर या पीछे पड़ने वाले व्यक्ति जैसा दिखा सकता है। जब आप उन्हें फॉलो अप टेक्स्ट भेजें (रिप्लाई के इंतज़ार में एक उचित समय तक इंतज़ार करने के बाद) तब सावधान रहें। नहीं तो, उन्हें लगेगा कि आप बहुत ड्रामेटिक और परेशान करने वाले व्यक्ति हैं, जो शायद आप तो बिल्कुल भी नहीं चाहते होंगे! [7]
    • आमतौर पर, एक बार में 2 से ज्यादा लाइन भेजने से बचें।
    • अगर इस व्यक्ति के साथ आपका रिश्ता अच्छा है, तो उनके द्वारा टेक्स्ट किए गए लाइन से मैच करने की कोशिश करें। इस तरह, आपको भी वही लाभ मिलेगा जो उन्हें लगता है कि उनके पास भी है। [8]
विधि 9
विधि 9 का 12:

एक हफ्ते के बाद अपनी आखिरी कोशिश करें (Make your last attempt after a week)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. तीसरी बार टेक्स्ट मैसेज केवल तभी करें, जब आप उनकी चुप्पी के बारे में उनसे सीधे बात करना चाहें: अगर आपने पहले ही डबल टेक्स्ट भेज दिया है और सामने वाले व्यक्ति ने कोई जवाब नहीं दिया है, तो एक बार फिर से टेक्स्ट करने से पहले कम से कम 7 दिन इंतज़ार करें। अगर वो भी आपके साथ बात करना चाहेंगे, तो आप से एक हफ्ते की लंबी चुप्पी उन्हें आप से बात करने के लिए मजबूर कर देगी। अगर एक हफ्ते के बाद भी वो कुछ नहीं कहते हैं, तो आप उन्हें एक लास्ट वॉर्निंग टेक्स्ट भेजकर उन्हें बता सकते हैं कि अब आप और प्रयास नहीं करेंगे। [9]
    • साथ ही आपको उन्हें एक आखिरी टेक्स्ट भी नहीं भेजना चाहिए। जब तक कि वो खुद आप से बात करने का फैसला नहीं कर लेते, तब तक बस उन्हें ऐसे ही अपनी चुप्पी दें।
    • अगर आपको मालूम है कि उनके रिप्लाई न करने में आपकी कोई गलती नहीं है, तो विश्वास करते रहें कि आप जवाब पाने के लायक हैं!
    • उदाहरण के लिए, लिखें "ठीक है, आपसे बात करने का यह मेरा आखिरी प्रयास है। ये सच है।"
विधि 10
विधि 10 का 12:

अपना मन भटकाएँ (Distract yourself)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उन लोगों के साथ समय बिताएं जो आपके मैसेज का जवाब देते हैं: जिस व्यक्ति से आप बात करना चाहते हैं, उसके द्वारा इग्नोर किया जाना काफी निराशाजनक लगता है। लेकिन खुद को अलग-थलग करने के बजाय, उन लोगों से बात करें, जो वास्तव में आपकी परवाह करते हैं, जो आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की पेशकश कर सकते हैं। इस व्यक्ति से ध्यान हटाने के लिए, उन लोगों के साथ प्लान बनाएँ और आने वाले समय में करने योग्य चीजों को तैयार करें। [10]
    • टीवी स्क्रीन या सोशल मीडिया पर ध्यान लगाने की बजाय, अपने फ्रेंड्स और शौक को पूरा करना आपके लिए ज्यादा बेहतर विकल्प होगा!
विधि 11
विधि 11 का 12:

रिश्ते के बारे में फिर से विचार करें (Reevaluate the relationship)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक निश्चित समय पर, शायद आपके लिए थोड़ा रुकना विश्लेषण करना बेहतर होगा कि क्या आप वास्तव में उस व्यक्ति को दूसरा मौका देना जारी रखना चाहते हैं। इस बात को समझें कि जरूरी नहीं कि वो व्यक्ति ही आपके लिए बना है। दुनिया में ऐसे न जाने और कितने लोग हैं, जो आपके द्वारा उनसे बात करने में दिए आपके समय और एनर्जी की सराहना करेंगे! [11]
    • यह और भी सच है अगर आपने अभी उस व्यक्ति से बात करना शुरू ही किया है।
    • किसी रिश्ते को सिर्फ इसलिए छोड़ देना क्योंकि आपको कोई जवाब नहीं मिला, यह थोड़ा अधिक कठोर है। जैसा कि कहा गया है, क्या आपको तब भी किसी ऐसे व्यक्ति के साथ अपने रिश्ते को बनाए रखना चाहिए, जो आपको लगातार इग्नोर कर रहा है [12]
विधि 12
विधि 12 का 12:

उन्हें जाने दें (Let them go)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस बात को स्वीकार करें कि आप इससे कहीं बेहतर डिजर्व करते हैं और मूव ऑन करें: अगर आपने उन्हें रिप्लाई करने का टाइम दिया है, डबल टेक्स्ट किया है शायद तीसरी बार भी मैसेज कर दिया है, तो शायद आपने अपनी तरफ से जितना करना चाहिए था, उतना प्रयास कर लिया है। एक समय पर, आपको स्थिति की सच्चाई का सामना करना पड़ेगा: ये वो व्यक्ति है, जो आपको उसका जरा भी समय और ऊर्जा नहीं देना चाहता। तो फिर आपको भी ऐसे व्यक्ति पर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। [13]
    • फिर से, इस बात पर ध्यान देना तब और भी जरूरी हो जाता है, जब इस व्यक्ति के साथ आपका कोई रिश्ता ही नहीं है।

संबंधित लेखों

पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)
किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)
जानें दिल इमोजी का मतलब क्या होता है?
किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)
चैटिंग के समय "I Miss You" का जबाब देने के 15 बेहतरीन तरीके
गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)
टेक्स्ट मैसेज पर किसी लड़की की तारीफ करें (Compliment a Girl over Text)
किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)
किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)
मैसेज द्वारा SORRY बोलने के 12 सबसे आसान तरीके
टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज पर अपने बॉयफ्रेंड को खुश करें (Make Your Boyfriend Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज के जरिए पैसे उधार मांगने के 8 आसान तरीके
टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की की पिक्चर्स पाएँ (Get Pics from a Girl over Text)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १४,३२८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?