आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब आप किसी लड़की को पहली बार मैसेज करते हैं, तब आप निश्चित रूप से चाहेंगे कि उस पर अपना अच्छा इंप्रेसन बनाएँ। हालांकि, “hey” या “how are you?” जैसे स्टैंडर्ड मैसेज भेजना आपको सबसे हटके नहीं बना देगा। चिंता न करें; चाहे आप उससे टेक्स्ट मैसेज में बात कर रहे हैं या फिर सामने से बात करते हैं, ऐसे कई फनी तरीके मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप अपने बीच में बातचीत को जारी रख सकते हैं। इस गाइड में आपके लिए चुनने योग्य कुछ मजेदार कमेंट्स, क्वेश्चन और अन्य कन्वर्जेशन को तैयार किया है, जिन्हें आप अपनी चैट शुरू करने से पहले देख सकते हैं। (Ladki ke Sath Funny Chat Kaise Shuru Karen)

विधि 1
विधि 1 का 10:

एक "आप इनमें से क्या करेंगे" सवाल करें (Ask an outlandish “would you rather?” question)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक सिली क्वेश्चन उसके चेहरे पर स्माइल ले आएगा और आपके बीच में कन्वर्जेशन को जारी रखेगा: अपनी चैट को एक ऐसे फनी, लेकिन मुश्किल सवाल के साथ में शुरू करें, जिससे उसे जवाब देने के लिए विचार करने की जरूरत पड़े। फिर, देखें कन्वर्जेशन यहाँ से कैसे आगे बढ़ता है! [१]
    • “क्या तुम अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ जर्जर अपार्टमेंट में रहना चुनोगी या फिर अपने सबसे बड़े दुश्मन के साथ हवेली में रहना पसंद करोगी” ये आपके बीच में एक इंट्रेस्टिंग, ह्यूमर से भरी बातचीत शुरू करने में मदद करेगा।
    • “तुम अपने लिए एक आँख या फिर दो नाक में से क्या रखना चुनोगी?” या फिर “तुम एक कच्चा आलू खाना चुनोगी या फिर एक पूरा नींबू चुनोगी?” ये एक अच्छे फनी कन्वर्जेशन स्टार्टर हो सकते हैं। [२]
विधि 2
विधि 2 का 10:

ज़ोंबी सर्वनाश के बारे में बात करें (Brainstorm about the zombie apocalypse)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह असंभावित परिकल्पना शायद लड़की के चेहरे पर हंसी ले आएगी: उससे पूछें कि अगर दुनिया पर कभी जोम्बी का हमला हो जाए, तो उसकी उनसे बचकर निकलने की योजनाएँ क्या हैं। फिर अपने बचने की योजना उसके साथ में बांटें। जब आप एक-दूसरे की योजनाओं में स्पष्ट खामियों और समस्याओं के बारे में एक-दूसरे से बात करेंगे, तब आप दोनों खूब हंसेंगे। [३]
    • आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, “कल्पना करें कि कल से जोम्बी सर्वनाश करना शुरू कर दे। आप उससे बाहर कैसे निकलेंगी?”
    • “एक से 10 के स्केल पर, आप ज़ोमबी सर्वनाश शुरू होने पर खुद को कितना परेशान मानेंगी?” ये भी शुरुआत करने के लिए पूछने योग्य एक अच्छा सवाल है।
विधि 3
विधि 3 का 10:

खाने के बारे में एक सिली, लेकिन विचार करने योग्य सवाल करें (Offer a silly but thought-provoking question about food)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सिली, खाने से संबन्धित सवाल फनी होते हैं, लेकिन ये बीच में बात शुरू करने का एक प्रभावी तरीका भी हैं: आप “Is cereal soup?” जैसा एक क्लासिक क्वेश्चन पूछ सकते हैं और फिर देख सकते हैं कि कन्वर्जेशन कहाँ पर पहुँचता है। ये फनी, किसी को कोई क्षति नहीं पहुंचाने वाले सवाल हैं, जो आपके बीच में बातचीत को आगे लेकर जाने में मदद करते हैं! [४]
    • “क्या हॉटडॉग एक सैंडविच है?” या “पाइनेप्पल पिज्जा के बारे में आपके क्या विचार हैं?” ये कुछ अन्य अच्छे सवाल हैं, जो आप उससे पूछ सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 10:

जोक्स या पीजे के साथ में कन्वर्जेशन की शुरुआत करें (Open up the conversation with a pun or joke)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पीजे और जोक्स सबसे हटके बनने के अनूठे, यादगार तरीके हैं: अपने पहले मैसेज में एक कोई जोक या चुटकुला शामिल करें और देखें वो किस तरह से इसका जवाब देती है। अगर वो इसे काफी मजेदार पाती है, तो अपने अगले कुछ मैसेज में ऐसे ही जोक्स को शामिल करना जारी रखें। किसे मालूम—हो सकता है कि वो भी आपके साथ मजाक में शामिल हो जाए! [५]
    • आप ऐसा कह सकते हैं, “मेरे रूममेट ने मुझे बताया कि वो एक आइसलेंड की तरह तैयार होकर एक कॉस्टयूम पार्टी में गया था। मैंने उसे बोला, ‘सिसिली (Sicily) मत बन जाना!’”
    • आप चाहें तो ऐसा एक चीजी (cheesy) जोक भी कह सकते हैं: “आप एक भालू को पेड़ से नीचे कैसे उतारेंगे? Camembert!”
विधि 5
विधि 5 का 10:

उसे एक सिम्पल कविता के साथ इंप्रेस करें (Impress her with a silly poem)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक लयबद्ध मैसेज के साथ में अपने ह्यूमर को जोड़ें: उसके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए आपको एक गीत या गाथा लिखने की जरूरत नहीं है। बस उसे 1 या 2 राइमिंग लाइंस भेजें, जिससे बहुत ज्यादा मेहनत किए बिना आपका मैसेज उस तक पहुँच जाए। फिर, उसमें अपनी कविता की "तारीफ" में एक छोटा सा नोट भी शामिल करें। [६]
    • आप ऐसा कह सकते हैं, “मुझे बहुत खुशी है कि मैं तुमसे मिला। तुमसे मिलकर मुझे बहुत सुकून मिला!”
    • आप ऐसा कुछ भी भेज सकते हैं, “मैं एक कवि हूँ और इस बात से मैं खुद ही अनजान हूँ।”
विधि 6
विधि 6 का 10:

किसी फनी, शर्मनाक पल के बारे में बात करें (Reminisce about funny, embarrassing moments)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सिली मेमोरी, अपने बीच में बातचीत की राह खोलने के मजेदार, यादगार तरीके हैं: हर किसी की अतीत की अपनी मजेदार, शर्मिंदा करने वाली घटना रहती हैं। अपने बारे में एक कहानी उसे सुनाएँ और फिर उससे उसकी कोई मजेदार, शर्मिंदा करने वाली कहानी के बारे में पूछें। एक दूसरे के बीच में इस तरह की कहानियाँ शेयर करना, आप दोनों को हंसने पर मजबूर कर देगा।! [७]
    • आप ऐसा पूछ सकते हैं, “छुट्टियों के दौरान आपने ऐसा क्या किया, जो आपको अब तक का सबसे क्रेज़ी एक्ट लगा?” या “क्या मिडिल स्कूल की आपकी कोई फनी स्टोरी है?”
विधि 7
विधि 7 का 10:

अपनी कुछ सबसे बदतर फैशन चॉइस के बारे में बात करें (Talk about some of your worst fashion choices)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके द्वारा अतीत में पहने गए कुछ सबसे अजीब आउटफिट के बारे में याद करें: उससे पूछें कि उसने अपनी यंग एज में ऐसा कोई अजीब सा आउटफिट पहना हो और फिर अपने खुद के बारे में कोई एक सिली सी स्टोरी सुनाएँ। खराब फैशन चॉइस को कंपेयर करना, अपने बीच में बातचीत शुरू करने का एक सिली, लेकिन काम करने वाला तरीका है। [८]
    • आप ऐसा कह सकते हैं, “जब मैं छोटा था, मैं केवल काले कपड़े पहनकर स्कूल जाता था। आपने उस दौरान अब तक का सबसे खराब पहनावा क्या पहना है?”
    • आप ऐसा भी बोल सकते हैं, “मैं कल अपनी स्कूल की तस्वीरें देख रहा था और मुझे खुद पर शर्म आ रही थी। क्या आपके पास भी अपने स्कूल का कोई ऐसा ही फोटो है?”
विधि 8
विधि 8 का 10:

उससे उसे अब तक मिले सबसे क्रेज़ी पब्लिक वाई-फ़ाई नेटवर्क के बारे में पूछें (Ask her about the craziest public WiFi network she’s ever seen)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये भले एक रैनडम, लेकिन एक सिली क्वेश्चन है, जो आपके बीच में बातचीत को आगे ले जा सकता है: उम्मीद है कि उसने अपने फोन या कंप्यूटर पर किसी अजीब से वाई-फ़ाई नेटवर्क के सिग्नल को मिलते हुए देखा हो। आप दोनों को मिले सबसे मजेदार, अजीबोगरीब तरह के वाई-फ़ाई नेटवर्क के नोट्स को कंपेयर करें और देखें फिर यहाँ से आपके बीच में बातचीत कहाँ पहुँचती है। [९]
    • आप ऐसा कह सकते हैं, “आज मैं लाइब्रेरी में था और वहाँ पर मैंने ‘Too Fly for a WiFi’ नाम का एक वाई-फ़ाई नेटवर्क देखा। क्या तुम्हें भी कभी इस तरह के नाम वाले वाई-फ़ाई नेटवर्क दिखे हैं?”
विधि 9
विधि 9 का 10:

संगीत के रूप में साधारण फिल्मों की फिर से कल्पना करें (Envision traditional movies as musicals)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उससे पूछें कि उसके अनुसार ऐसी कौन सी मूवी है, जिसे म्यूजिकल की तरह तैयार किया जा सकता है: उसकी तरफ से सुझाव मिलने तक इंतज़ार करें, लेकिन आप भी अपने कुछ विचार शेयर करें। इस तरह से क्लासिक मूवी की म्यूजिकल की तरह वापिस कल्पना करना, निश्चित रूप से उसके चेहरे पर मुस्कान ले आएगा। [१०]
    • आप मजाक कर सकते और ऐसा कुछ कह सकते हैं, “मुझे लगता है टर्मिनेटर मूवी म्यूजिकल के रूप में बेहतर रहेगी। तुम्हारे हिसाब से कौन सी मूवी है, जो म्यूजिकल के रूप में बेहतर रहेगी?”
विधि 10
विधि 10 का 10:

उससे फनी क्वारेंटाइन अनुभव के बारे में बात करें (Chat about a funny quarantine experience)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. COVID-19 क्वारेंटाइन के बारे में हर किसी की अपनी एक कहानी होती है: उससे क्वारेंटाइन के दौरान खरीदी हुई सबसे अजबी सी चीज के बारे में पूछें और पूछें अगर उस दौरान उसने कोई नई हॉबी शुरू की होगी। आप चाहें तो आपके सामने आए किसी सिली Zoom कॉल मोमेंट के बारे में या फिर फनी टैक प्रॉब्लम के बारे में भी बता सकते हैं। [११]
    • आप ऐसा कुछ ऐसा भी पूछ सकते हैं, “आपका अब तक का सबसे अजीब ज़ूम कॉल क्या था?” या “क्वारेंटाइन के दौरान आपकी अब तक की सबसे अजीब खरीदी क्या थी?”

सलाह

  • छोटी बातचीत कभी भी बहुत यादगार नहीं होती है और ये आपको बहुत ज्यादा आगे तक लेकर जाने में मदद नहीं करेगी। "आप कैसे हैं" या "स्कूल में आपका सबसे फेवरिट सबजेक्ट क्या था", ऐसे सवाल पूछने की बजाय, कन्वर्जेशन की शुरुआत करने के लिए कुछ फनी और क्रिएटिव तरीकों को तलाश करने की कोशिश करें। [१२]

संबंधित लेखों

पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)
किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)
जानें दिल इमोजी का मतलब क्या होता है?
किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)
चैटिंग के समय "I Miss You" का जबाब देने के 15 बेहतरीन तरीके
किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)
गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)
किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)
टेक्स्ट मैसेज पर किसी लड़की की तारीफ करें (Compliment a Girl over Text)
मैसेज द्वारा SORRY बोलने के 12 सबसे आसान तरीके
टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज पर अपने बॉयफ्रेंड को खुश करें (Make Your Boyfriend Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज के जरिए पैसे उधार मांगने के 8 आसान तरीके
किसी अनजान लड़की को डाइरैक्ट मैसेज करें (Dm a Girl You Don't Know)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २३,६२९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?