आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

तो आप किसी खूबसूरत लड़की को किस करना चाहते हैं — लेकिन आपको इस बात का कोई अंदाज़ा नहीं, कि वो इंटरेस्टेड है या नहीं, या आपको ये नहीं मालूम, कि आपको कितने स्मूदली किस करना है? किस करना आपको ठीक रॉकेट साइंस के जैसा डरावना जरूर लग सकता है, लेकिन ऐसी कुछ चीज़ें हैं, जिन्हें अपनाकर आप किस करने में आने वाली मुश्किलों को दूर कर सकते हैं। किसी लड़की को एकदम परफेक्ट तरीके से किस करने के तरीके को जानने के लिए, पहले स्टेप से देखना शुरू करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

मूड सेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
    • अपने हाँथों को उसके हाँथों पर रखें, उसे खींचें और उसकी आँखों में देखें।
    • अगर आप एक ग्रुप के साथ हैं,तो उससे आपके साथ में एक मिनट के लिए अकेले मिलने का कहें।
    • फिर चाहे आप लोगों से घिरे ही क्यों न हों, लेकिन फिर भी अपने इरादे उसके सामने जाहिर करने के लिए, कॉन्फ़िडेंस के साथ उसे उसके हाँथों, कंधों बगैरह पर टच करने की कोशिश तो जरूर करें।
    • कॉलेज में, आप चाहें तो उसे अपने साथ में, आपके लॉकर तक चलने का या फिर बस कॉलेज में साथ में घूमने का बोल सकते हैं। समर (गर्मियों) में या ऑटम (शरद ऋतु) में ये बहुत ही रोमांटिक लगता है।
    • फिर चाहे कॉलेज से हो, काम से या फिर किसी पार्टी से, उससे पूछें, अगर आप उसके साथ घर तक जा सकें।
    • या, अगर बाकी सब-कुछ फेल हो जाए, तो अगर आप चाहें तो उससे डेट पर चलने का भी पूछ सकते हैं! इस तरीके से आपको निश्चित रूप से अकेले में कुछ टाइम मिल जाएगा।
  1. [१]
    • सनसेट्स को दुनिया भर के लोगों के द्वारा रोमांटिक माना जाता है, खासकर कि तब, जब आपके पास में एक अच्छा व्यूइंग पॉइंट हो।
    • अगर उस वक़्त फुल मून हो, तो आप मूनलाइट के ऊपर भी भरोसा कर सकते हैं — आपको अभी भी अपनी आंखों को एडजस्ट करने के बाद भी देख पाने लायक होना चाहिए।
    • अगर वो बारिश वाला दिन है, तो फिर पोर्च के नीचे की एक छाँव या फिर कार में जाने का सोचें। बारिश में से छन कर आने वाली हल्की सी लाइट चमचमाती हुई और सॉफ्ट होनी चाहिए।
    • अगर आप कैम्पिंग कर रहे हैं या फिर बोनफायर पर हैं, तो उस चमकती हुई फायरलाइट का यूज करें! इसी लुक को घर के अंदर तैयार करने के लिए, आप कुछ केंडल्स भी जला सकते हैं।
  2. बातचीत को उसकी तरफ ही फोकस्ड रखें
    • इन सबके बारे में बात न करें:
      • आपकी नजरों में दूसरी लड़कियां कितनी अमेजिंग हैं। सीरियसली, इस चीज़ के ऊपर कभी-भी न बात करें।
      • आपकी लाइफ में जो भी कुछ गलत चल रहा है/वो सारी चीज़ें, जो आपको नापसंद हैं। कंपलेंट करना कहीं से भी सेक्सी नहीं होता।
      • बॉडी फंक्शन्स। बिल्कुल भी नहीं।
    • इन सबके बारे में बात करें:
      • आपकी नजरों में वो कितनी अमेजिंग है। अच्छे कोम्प्लिमेंट देना सीखने के लिए, पढ़ते जाएँ।
      • उसके इंटरेस्ट्स और विचार। अगर आपकी बातें कभी भी बीच में कम पड़ जाती हैं, तो उससे किसी चीज़ के बारे में उसके विचार पूछ लें या फिर बस इतना बोल दें, कि आपको उसके बाल पसंद हैं।
      • मिलते-जुलते एक्सपीरियंसेज या हॉबीज के जैसी, एक-दूसरे के बीच मौजूद कॉमन चीज़ें।
      • बात करने के लिए न जाने कितनी ही सारी चीज़ें मौजूद हैं, जिनमें मूवीज, म्यूजिक, स्पोर्ट्स, फूड, गेम्स, इंटरेस्ट्स, रिलेटिव्स, अजीब-सी चीज़ें, मीम्स, रेंडम चीज़ें बगैरह शामिल हैं, लेकिन फिर भी अगर आपके पास में कहीं भी बात करने लायक कुछ नहीं बचता है, तो ऐसी जगहों के बारे में बात करें, अभी जहां आप दोनों ही मौजूद हैं। अगर आप लोग अभी किसी रैस्टौरेंट, बीच में हैं, तो आपको नजर आया एक स्लोगन भी एक मजेदार चीज़ की तरह बनकर आने में आपकी मदद कर सकता है।
  3. उसे एकदम बिंदास कोम्प्लिमेंट दें: हर किसी को कोम्प्लिमेंट पाना पसंद होता है और लड़कियां भी ठीक ऐसा ही सोचती हैं। एक कोम्प्लिमेंट, उसे खूबसूरत होने और प्यार किए जाने का अहसास दिलाते हुए, इस बात का हिंट देने का एकदम परफेक्ट तरीका है, कि आप उसे किस करना चाहते हैं। यहाँ पर इसे करने के तरीके के बारे में बताया गया है: [२]
    • ऐसी किसी चीज़ के ऊपर फोकस करें, जो आपको सच में उसमें अच्छी लगती है। अगर आप कर सकें, तो उसे आपकी पहचान के दूसरे लोगों की तुलना में, उसके लिए यूनिक और स्पेशल बनाने की कोशिश करें। एक ऐसा कोम्प्लिमेंट, जिसे सच में पूरे दिल से दिया गया हो, वो किसी बनावटी कोम्प्लिमेंट से एकदम हटके नजर आता है, इसलिए आप केयरफुल होकर ही इसे करें।
      • अपने कोम्प्लिमेंट को, उसके फिगर, उसके वेट बगैरह के जैसे किसी फिजिकल फीचर के ऊपर मत रखें। अगर आप उसके लुक्स के ऊपर बोलना चाहते हैं, तो फिर सिर्फ उसकी आँखें, उसके बालों और उसकी स्माइल के ही ऊपर तक सीमित रहें; बाकी के हिस्सों के बारे में अभी के लिए कुछ मत बोलें।
    • आपके द्वारा बोले जाने वाले फ्रेज (वाक्य) के ऊपर भी ध्यान दें। आप चाहें तो ऐसा कुछ भी बोल सकते हैं, "हे, मुझे तुम्हारी स्माइल बहुत पसंद है," लेकिन ये असल में उतना भी खास नहीं होगा, जिसे याद रखा जा सके। आपको ऐसे कोम्प्लिमेंट करना है, जिसका एक-एक शब्द उसे सिर्फ इसलिए याद रह सके, क्योंकि इससे उसके चेहरे पर एक मुस्कान आई थी। यहाँ पर कुछ उदाहरण दिए हुए हैं, जिनमें बेहतर शब्दों का यूज हुआ है:
      • "तुम्हारी स्माइल एकदम चमकदार है।"
      • "तुम्हारी हँसी की आवाज मेरा सबसे फेवरिट साउंड है।"
      • "सच में, तुम्हारी आँखें एकदम स्टार्स की तरह चमकती हैं।"
    • इसे रोमांटिक अंदाज़ में बोलें। बोलने का तरीका भी मायने रखता है — अगर आप जल्दबाज़ी करेंगे या घबराकर बोलेंगे, तो दुनिया का सबसे अच्छा कोम्प्लिमेंट भी एकदम बेअसर लग सकता है। इन मेथड्स को ट्राइ करके देखें:
      • अपनी वॉइस की टोन को जरा सा हल्का या स्मूद कर लें। ऐसा करना इंटिमेसी का अहसास कराएगा।
      • इसे बोलते वक़्त हल्का सा झुक जाएँ। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप अपनी वॉइस की वॉल्यूम को भी जरा सा कम कर सकते हैं। एक और ट्रिक, जो आपके कोम्प्लिमेंट को प्राइवेट दर्शा सकती है।
      • अगर आप सच में ब्रेव फील कर रहे हैं, तो आप झुक कर और उसके कान में भी इसे बोल सकते हैं। ऐसा करना, ये जानने का एक अच्छा तरीका होता है, कि उसे आपका उसके फेस के इतने करीब आना अच्छा लगता है या नहीं। अगर वो अच्छी तरह से रिस्पोंड करती है, तो फिर शायद आपके लिए उसे किस करने का रास्ता साफ है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

किस करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ज़्यादातर लड़कियों को ऐसे लड़के बहुत अच्छे लगते हैं, जो स्वाभाविक रहते हैं। इसका एक उदाहरण ये है, कि अगर आप उसके साथ में चल रहे हैं और वहाँ पर काफी सारे लोग मौजूद हैं, तो उसे अचानक से रोक लें, अपने आर्म्स को उसकी वेस्ट (कमर) पर रखें और उसे अपनी ओर खींच लें और एक रोमांटिक किस करें। वो अगर इससे मना कर देती है, तो इसे कोई बड़ी बात मत समझें (क्योंकि ये इतनी भी बड़ी बात नहीं है) और इसके बारे में गलत मत फील करें। वो अभी भी आपके साथ है, है न? अब कुछ वक़्त के बाद, वापस दूसरी तरह से कोशिश करें। [३]
  2. अगर आपको समझ नहीं आ रहा, कि वो आपको किस करते देना चाहती है या नहीं, तो पहले उसे कुछ हल्के से टच करके देखें। अगर उसे आपका ऐसे छूना अच्छा लगता है, तो फिर आप आगे बढ़ सकते हैं। यहाँ पर कुछ पॉसिबल मूव्स दिए हैं, जिन्हें कम इंटेन्स से लेकर ज्यादा इंटेन्स तक लिस्ट किया गया है: [४]
  3. अगर आप उसके साथ में चल रहे हैं और उसने अपने हाँथों को साइड में रखा हुआ है, तो बस आप उसके एक हाँथ को थाम लें। या, अगर आप एक-दूसरे के करीब बैठे हैं, और उसने अपने आर्म्स को फ़ोल्ड नहीं किया हुआ है, तो आप आगे बढ़ें।
  4. इसे कोई बहुत बड़ी बात बनाने की भी कोई जरूरत नहीं है — वो अगर आपके करीब बैठी हुई है, आगे बढ़ें और अपनी आर्म को हल्के से उसके कंधों पर रख दें। अगर वो आपके करीब आती है, तो आप उसे और भी ज़ोर से पकड़ सकते हैं।
  5. इसे छोड़ने से पहले चार से पाँच सेकंड के लिए इसे होल्ड करके रखें। अगर उसे ये अच्छा लग रहा है, तो फिर आप किस करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
  6. उसके इंटरेस्टेड होने के संकेतों के ऊपर ध्यान दें: ध्यान रखें, कि आप इन्हें हर एक लड़की के ऊपर नहीं पकड़ सकते हैं — कुछ तो सच में बहुत ज्यादा शर्मीली होंगी और अपनी फीलिंग्स को छिपाए रखती हैं, फिर चाहे वो मन से इंटरेस्टेड ही क्यों न हो । लेकिन ऐसे कुछ सिग्नल्स हैं, जो आपको सही डाइरैक्शन में लेकर जा सकते हैं: [५]
    • वो बातचीत शुरू करती है, कोई जोक करती है या फिर किसी और तरीके से आपकी अटेन्शन पाने की कोशिश करती है।
    • वो आपकी ओर देखती है और जब आप उसकी ओर देखते हैं, तब वो फौरन कहीं और देखने लगती है।
    • जब आप उससे बात करते हैं, तब वो ब्लश करती है।
    • वो अपने लिप्स बाइट करती है।
    • वो बहुत बार अपने बालों को पीछे की तरफ करती है।
    • आप जब भी उसे टच करने की कोशिश करते हैं, तब वो अपनी ओर से भी आगे बढ़ती है।
    • आप जब उसके करीब जाते हैं, तब उसकी साँसें और हार्टरेट तेज हो जाती हैं।
  7. : अगर हग के बाद सीधे किस करने के लिए जाना आपको बहुत जल्दबाज़ी करने जैसा लग रहा है, तो आप पहले एक "छोटे" किस के साथ शुरुआत कर सकते हैं।
    • उसके हाँथ को धीरे से अपने मुँह तक उठा लें और इसके पीछे हल्के से किस (जो बेशक गीला न हो) करें। यह एक पुराना और शिष्टता के इशारे की तरह लगता है, और ज्यादातर लड़कियां इसे पसंद करती हैं।
    • उसे गाल पर किस करें। इसे ऐसे करने की कोशिश न करें, जैसे कि आप अपने किसी रिलेटिव को किस कर रहे हैं। इसकी जगह पर, अपने होंठों को सॉफ्ट रखें और हल्के से प्रैशर दें। अगर आप कुछ ज्यादा ही ब्रेव हैं, तो आप उसके मुँह के एक साइड या उसके कान की तरफ भी नीचे एंगल सकते हैं।
  8. आइ कांटैक्ट बनाएँ: इसके पहले कि आप उसे किस करने के लिए आगे बढ़ें, उसकी नजरों को थाम लें। ये इस बात का एक क्लियर सिग्नल है, कि आप उसे किस करने के बारे में सोच रहे हैं। वो अगर पीछे जाती है या फिर अचानक ही सब्जेक्ट चेंज कर देती है, तो किस को अभी छोड़ दें। वो अगर इसके लिए तैयार लगती है, तो फिर आप आगे बढ़ते जाएँ। [६]
  9. अपने चेहरे को धीमी स्पीड से उसके चेहरे की तरफ ले जाएँ, ताकि अगर वो चाहे, तो उसके पास में पीछे हटने के लिए भरपूर टाइम हो। (अपने सिर को हल्का सा उसने जिस तरफ झुकाया है, उसके अपोजिट झुका लें, नहीं तो आपकी नाक बीच में आएगी।) उसके होंठों के करीब पहुँचने के ठीक पहले रुक जाएँ।
    • अगर वो पीछे हट जाती है या फिर बात करना शुरू कर देती है, तो ये उसकी न है। इसे बहुत ज्यादा दिल पर न लें और फिर दोबारा कभी और ट्राइ करें।
    • वो अगर हिलती नहीं है, तो इसका मतलब शायद यही है, कि आप उसे किस करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं। (या, उससे भी बेहतर ये हो सकता है, कि शायद वो ही हल्का सा मूव करे और आपको किस कर दे।)
  10. ये उस वक़्त खासतौर पर जरूरी होता है, जब ये आपका इस लड़की के साथ पहला किस हो — आप भी उसके सामने अग्रेसिव या बिना स्किल के नहीं नजर आना चाहेंगे। प्रैशर को ज्यादा से ज्यादा सॉफ्ट बनाए रखकर, अपने लिप्स को हल्के से उसके लिप्स के ऊपर से छूकर ले जाएँ। आपके द्वारा इसे कुछ बार कर लेने के बाद, अपने फोकस को, उसके लोअर लिप पर हल्के से किस करने पर शिफ्ट कर दें, ताकि ये आपके दोनों लिप्स के बीच में हो।
    • जहाँ तक हो सके, स्मैक को अवॉइड ही करने की कोशिश करें — इसका साउंड बहुत डिस्ट्रेक्टिंग हो सकता है।
  11. जानें, कहाँ पर अपने हाँथों को रखना है : अपने हाँथों को वीक इंसान की तरह, अपने साइड्स पर ही न रखे रहने दें — अपने किस को और बेहतर बनाने के लिए इनका यूज करें! यहाँ पर इन्हें रखने के लिए अच्छी जगह दी हुई हैं:
    • उसके फेस के साइड पर, ताकि आप अपने दोनों हाँथों से उसके जॉ (जबड़े) को पकड़े रखे हों।
    • उसके सिर के पिछले हिस्से पर, ताकि ये उसके बालों में फँसे रहें।
    • उसके कंधों पर।
    • उसकी कमर पर।
    • वो अगर किस करने में तो इंटरेस्टेड लग रही हो, लेकिन साथ ही जरा सी शर्माती हुई या दबी हुई सी लग रही हो, तो यहाँ पर आपके लिए ट्राइ करने लायक कुछ मूव दिए हुए हैं: उसके हाँथों को पकड़ने के लिए, अपने हाँथों का यूज करें और उन्हें अपने कंधे पर रख लें। ये उसे अपने और करीब लाने का एकदम आसान और तेज तरीका होता है और इसे ऐसा दिखाता है, जैसे आप ही वो एक हैं, जो खुद को एकदम खुला छोड़ रहे हैं — जो उसे होने वाली शर्मिंदगी से भी बचाए रखेगा।
  12. उसके रेगुलर, लॉन्ग किस को एक्सेप्ट करने के बाद, फ्रेंच किस करके देखें (ऑप्शनल): अगर आप अब और भी पेशनेट लिपलॉक करने के लिए तैयार हैं, तो आप अब फ्रेंच किस करने की कोशिश कर सकते हैं। बस अपनी जीभ की टिप को आराम से, कुछ बार उसकी लोअर लिप के ऊपर रब करें। उसे मैसेज मिल जाएगा और अगर वो इंटरेस्टेड होगी, तो अपने मुँह को हल्का सा और खोल देगी। आपको उसकी गर्दन पर भी किस करके देखना चाहिए।
  13. ये सुनने में चाहे कितना भी अजीब न लग रहा हो, लेकिन आपको एक ब्रेक लेने की जरूरत होगी या फिर बीच में कभी किस करना रोकने की जरूरत भी पड़ेगी। बीच में अचानक से रुकने के बजाय, आप इसे ऐसे तरीके से कर सकते हैं, जो क्यूट लगे।
    • अपने लिप्स को दूर ले जाएँ, लेकिन अपने माथे को उसके माथे के सामने रखें। अब जब तक आप अपनी साँसें वापस नहीं पा लेते, तब तक कुछ सेकंड्स के लिए वहीं पर रुके रहें।
    • दूर जाएँ और अपने गालों को उसके गालों पर रख लें, ताकि आपका मुँह उसके कान के सामने में हो। (अगर आप उसे और कोई कोम्प्लिमेंट देना चाहते हैं या फिर उसे बताना चाहते हैं, कि वो कितनी अमेजिंग है, तो यही अच्छा वक़्त है!)
  14. अगर आप किस को रोक रहे हैं, तो इसे जेंटल तरीके से करने की कोशिश करें। उसके बालों से उँगलियाँ चलाएं, उसके गाल पर अपनी उंगली से स्ट्रोक दें या फिर हल्के से उसके गाल पर किस करें। ये भले ही कितना भी छोटा सा स्टेप क्यों न लग रहा हो, इस तरह का कुछ करना किस को एक पॉज़िटिव नोट पर खत्म करने में और साथ ही अगली बार के लिए भी उसे तैयार करने में मदद करता है। एकदम जल्दबाज़ी मत करें! लड़कियों को टाइम लेकर चीज़ें करना अच्छा लगता है।

सलाह

  • डेट पर जाकर और 10 मिनट्स के अंदर ही उसे किस करने की कोशिश न करें, इससे उसे ऐसा लगेगा, जैसे कि आप उस पर प्रैशर बना रहे हैं।
  • अपने सिर को हल्का सा झुका लें, ताकि आपकी नाक टच न हो। ये आपको अजीब सी स्थिति में जाने से बचाए रखेगा।
  • अपने लिप्स के चिपचिपे नहीं होने की पुष्टि कर लें। कोई भी इंसान अपने मुँह में सैंडपेपर फील करना पसंद नहीं करेगा!
  • उसे ऑटोमेटिकली किस मत कर लें। उसे कुछ वक़्त दें।
  • कॉन्फिडेंट रहें; उसे किस करने को लेकर घबराएँ नहीं, लेकिन अपने फर्स्ट किस में, आपको फ्रेंच किस भी नहीं करना है।
  • अगर आपने लहसुन या ठंडे फूड्स के जैसा कुछ खाया है, जिससे आपकी साँसों में बदबू आने वाली है, तो ऐसे में लड़की को किस मत करें।
  • आपके किस करने से पहले, आपको आपकी साँसों के फ्रेश होने की पुष्टि करना होगी। ये ऑप्शनल है, लेकिन एक मिंट भी अच्छी तरह से काम करेगा।
  • किस करते वक़्त बहुत तेज़ी से साँसें मत लें, नहीं तो वो साँस नहीं ले पाएगी, जिसकी वजह से किस बीच में ही रुक जाएगी।
  • पहले ही दिन उसे किस न कर दें। उसे कुछ वक़्त दें, ताकि उसे आपके साथ रहने की आदत पड़ जाए।
  • उसके साथ में आइ कांटैक्ट करना मत भूलें और अगर वो मुस्कुराती है, तो ये उसकी ओर से हाँ हो सकता है।

चेतावनी

  • अपने सिर को हल्का सा झुकाना न भूलें। नहीं तो, आप दोनों की नाक टकरा जाएंगी, जिसकी वजह से निश्चित तौर पर अजीब परिस्थिति पैदा हो जाएगी।
  • अगर वो नहीं कहती है या फिर वो इन्टरेस्ट नहीं दिखा रही है, तो इसे पर्सनली अपने ऊपर मत लें। वो रिस्पोंड करना चाहती है या नहीं, ये पूरी तरह से उसकी अपनी चॉइस है और इसका आपकी अपनी काबिलियत से कोई लेना-देना नहीं है। कभी-कभी, ऐसा हो जाता है, कि उसे कुछ समझ ही न आए और कभी-कभी ये उसे बहुत जल्दी या अचानक से उठाया हुआ कदम जैसा लग सकता है। धैर्य रखें, और सबसे ऊपर, उसकी इच्छा का सम्मान करें। ऐसा सोचकर देखें, कि आपको कैसा लगेगा जब कोई आपको, आपकी इच्छा जाने बगैर किस करना शुरू कर दे।
  • अगर वो कम्फ़र्टेबल न हो, तो अपने हाँथों को बहुत ज्यादा भी नीचे तक मत लेकर जाएँ। उन्हें आराम से उसके पेट या हिप्स के ऊपर रखें, लेकिन जब तक आप इससे ज्यादा इंटीमेसी के लिए तैयार न हों, तब तक इन्हें उसके बॉटम या टोर्सों पर कभी मत न रखें।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)
किसी लड़की को इम्प्रेस करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १४,४८८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?