PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

आपके पीसी या मैक के कीबोर्ड पर मौजूद कैप्स लॉक की (Caps Lock key) आपके द्वारा टाइप किए जाने वाले किसी भी लेटर को केपिटल यानि बड़े अक्षर में बदल देती है। जब आप सारा कुछ केपिटल लेटर में लिखना चाहते हैं, तब आप Caps Lock को केवल एक बार दबाएँगे। फिर, जब आप नॉर्मल तरीके से टाइप करना चाहें, तब इसे एक बार फिर से दबाएँ। लेकिन यदि आप एक Chromebook, Android, iPhone, या iPad यूज कर रहे हैं, तो क्या करेंगे? इनमें से किसी भी प्रॉडक्ट पर विशेष रूप से "Caps Lock" नाम की कोई बटन नहीं होती है, लेकिन आप अभी भी फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं, जो आपको सारा केपिटल लेटर में टाइप करने की सुविधा देता है। ये विकिहाउ गाइड आपको Caps Lock की (key) के न होने पर, कैप्स लॉक को ऑन करना सिखाएगी। (How to Enable Caps Lock, on Windows, Mac, iPhone, iPad, and Android)

विधि 1
विधि 1 का 3:

क्रोमबुक पर (Chromebook)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दबाएँ: Alt बटन को दबाए रखकर मैग्निफ़ाइंग ग्लास को दबाने से Caps Lock ऑन और ऑफ हो जाता है। जब आप कुछ लेटर टाइप करेंगे और वो सभी केपिटल में टाइप होंगे, तो आप समझ जाएंगे कि कैप्स लॉक ऑन हो चुका है। कैप्स लॉक को वापिस बंद करने के लिए इसी कीबोर्ड कोंबिनेशन को फिर से दबाएँ।
    • सर्च की भी कीबोर्ड पर उसी जगह पर मौजूद होगी, जहां पर पीसी और मैक के कीबोर्ड पर कैप्स लॉक की होती है।
  2. क्या आपको ये ज्यादा सुविधाजनक लगेगा कि एक साथ कई सारी बटन दबाए बिना, Search बटन ही आपके लिए कैप्स लॉक को ऑन और ऑफ करने का काम करे? आप Search की पर काम करके उसे हमेशा के लिए कैप्स लॉक में बदल सकते हाँ। यहाँ पर इसे करने का तरीका बताया गया है:
    • अपने क्रोमबुक पर क्लॉक क्लिक करें और Settings (गियर आइकॉन) सिलेक्ट करें।
    • नीचे स्क्रॉल करें और "Device" के अंतर्गत Keyboard क्लिक करें।
    • "Search" के सामने ड्रॉप-डाउन मेनू क्लिक करें और Caps Lock सिलेक्ट करें।
    • अब, जब आप सारा केपिटल लेटर में लिखना चाहें, तब आप कैप्स लॉक को चालू करने के लिए Search बटन को दबा सकते हैं। फिर, कैप्स लॉक को वापिस बंद करने के लिए केवल उसे टेप करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

आईफोन और आईपैड (iPhone and iPad)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कैप्स लॉक को चालू करने के लिए की पर डबल-टेप करें: ऊपर वाली एरो की को दो बार टेप करने से (जो आपके आईफोन या आईपैड के कीबोर्ड के निचले बाएँ तरफ होती है), कैप्स लॉक एक्टिवेट हो जाता है। अब जब आप टाइप करेंगे, तब सभी लेटर केपिटल में टाइप होंगे।
    • कैप्स लॉक को बंद करने के लिए, ऊपर वाली एरो की को एक बार फिर से टेप करें।
  2. यदि ऊपर वाली एरो की को दो बार टेप करने से कैप्स लॉक ऑन नहीं होता है, तो शायद ये आपकी सेटिंग्स में डिसेबल हो सकता है। यहाँ पर ऊपरी वाली एरो की को दो बार टेप करने पर कैप्स लॉक को एक्टिवेट होना चाहिए या नहीं, इसे कंट्रोल करने का तरीका बताया है:
    • अपने आईफोन या आईपैड के सेटिंग्स एप को ओपन करें।
    • General टेप करें।
    • Keyboard टेप करें।
    • यदि Enable Caps Lock स्विच ऑन (ग्रीन) है, तो ऊपर वाली एरो की को दो बार टेप करने से कैप्स लॉक एक्टिवेट हो जाएगा। अगर ये ऑफ है, तो फिर ऐसा नहीं होगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एंड्रॉइड पर (Android)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये आपके कीबोर्ड पर बाएँ तरफ ऊपर की तरफ पॉइंट करता एक तीर होता है। इसके नीचे एक लाइन दिखाई देगी, जो कैप्स लॉक के ऑन होने के बारे में दर्शाएगी और आपके कीबोर्ड के सारे लेटर अब केपिटल लेटर में बदल जाएंगे। [१]
    • ऐसा अधिकांश Android कीबोर्ड पर होना चाहिए। यदि आपने प्लेस्टोर से कीबोर्ड इन्स्टाल किया है, तो उस पर शायद अलग कैप्स लॉक की हो सकती है।
    • कैप्स लॉक को बंद करने के लिए Shift (अप-एरो) की को एक बार फिर से डबल-टेप करें।

सलाह

  • यदि आप विंडोज यूज कर रहे हैं, तो आप कैप्स लॉक की कॉन्फ़िगर कर सकते हैं, ताकि इसे दबाने पर एक बीप साउंड सुनाई दे। केवल Windows Settings ओपन करें, Ease of Access सिलेक्ट करें, Keyboard क्लिक करें और "Use Toggle Keys" एक्टिवेट करें। अब अब जब भी आप Caps Lock, Num Lock, और Scroll Lock दबाएँगे, आपको एक बीप साउंड सुनाई देगा।
  • विंडोज ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड का इस्तेमाल करते समय, Caps Lock बटन को Caps लिखा होता है।
  • यदि किसी वैबसाइट पर एक फॉर्म में टाइप करते समय कैप्स लॉक काम नहीं करता, तो ये इसलिए हो सकता है, क्योंकि फॉर्म पर कैप्स में टाइप करना डिसेबल किया गया है।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
किसी अनजान लड़की को मैसेज करें (Text a Strange Girl)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
पता करें, इंस्टाग्राम अकाउंट किसका है (Find Out Who Owns an Instagram Account)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
किसी लड़की से फ़ोन पर बात करें
इंस्टाग्राम टिप्स: कैसे फॉलो किये बिना प्राइवेट प्रोफाइल चेक करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
आईफोन या आइपैड पर क्यूआर कोड स्कैन करें (Scan a QR Code on an iPhone or iPad)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२२५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?