आपके पीसी या मैक के कीबोर्ड पर मौजूद कैप्स लॉक की (Caps Lock key) आपके द्वारा टाइप किए जाने वाले किसी भी लेटर को केपिटल यानि बड़े अक्षर में बदल देती है। जब आप सारा कुछ केपिटल लेटर में लिखना चाहते हैं, तब आप Caps Lock को केवल एक बार दबाएँगे। फिर, जब आप नॉर्मल तरीके से टाइप करना चाहें, तब इसे एक बार फिर से दबाएँ। लेकिन यदि आप एक Chromebook, Android, iPhone, या iPad यूज कर रहे हैं, तो क्या करेंगे? इनमें से किसी भी प्रॉडक्ट पर विशेष रूप से "Caps Lock" नाम की कोई बटन नहीं होती है, लेकिन आप अभी भी फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं, जो आपको सारा केपिटल लेटर में टाइप करने की सुविधा देता है। ये विकिहाउ गाइड आपको Caps Lock की (key) के न होने पर, कैप्स लॉक को ऑन करना सिखाएगी। (How to Enable Caps Lock, on Windows, Mac, iPhone, iPad, and Android)
चरण
-
Search + Alt दबाएँ: Alt बटन को दबाए रखकर मैग्निफ़ाइंग ग्लास को दबाने से Caps Lock ऑन और ऑफ हो जाता है। जब आप कुछ लेटर टाइप करेंगे और वो सभी केपिटल में टाइप होंगे, तो आप समझ जाएंगे कि कैप्स लॉक ऑन हो चुका है। कैप्स लॉक को वापिस बंद करने के लिए इसी कीबोर्ड कोंबिनेशन को फिर से दबाएँ।
- सर्च की भी कीबोर्ड पर उसी जगह पर मौजूद होगी, जहां पर पीसी और मैक के कीबोर्ड पर कैप्स लॉक की होती है।
-
Search की को Caps Lock की में चेंज करें (वैकल्पिक): क्या आपको ये ज्यादा सुविधाजनक लगेगा कि एक साथ कई सारी बटन दबाए बिना, Search बटन ही आपके लिए कैप्स लॉक को ऑन और ऑफ करने का काम करे? आप Search की पर काम करके उसे हमेशा के लिए कैप्स लॉक में बदल सकते हाँ। यहाँ पर इसे करने का तरीका बताया गया है:
- अपने क्रोमबुक पर क्लॉक क्लिक करें और Settings (गियर आइकॉन) सिलेक्ट करें।
- नीचे स्क्रॉल करें और "Device" के अंतर्गत Keyboard क्लिक करें।
- "Search" के सामने ड्रॉप-डाउन मेनू क्लिक करें और Caps Lock सिलेक्ट करें।
- अब, जब आप सारा केपिटल लेटर में लिखना चाहें, तब आप कैप्स लॉक को चालू करने के लिए Search बटन को दबा सकते हैं। फिर, कैप्स लॉक को वापिस बंद करने के लिए केवल उसे टेप करें।
-
कैप्स लॉक को चालू करने के लिए ↑ की पर डबल-टेप करें: ऊपर वाली एरो की को दो बार टेप करने से (जो आपके आईफोन या आईपैड के कीबोर्ड के निचले बाएँ तरफ होती है), कैप्स लॉक एक्टिवेट हो जाता है। अब जब आप टाइप करेंगे, तब सभी लेटर केपिटल में टाइप होंगे।
- कैप्स लॉक को बंद करने के लिए, ऊपर वाली एरो की को एक बार फिर से टेप करें।
-
कैप्स लॉक को ऑन या ऑफ करें (वैकल्पिक): यदि ऊपर वाली एरो की को दो बार टेप करने से कैप्स लॉक ऑन नहीं होता है, तो शायद ये आपकी सेटिंग्स में डिसेबल हो सकता है। यहाँ पर ऊपरी वाली एरो की को दो बार टेप करने पर कैप्स लॉक को एक्टिवेट होना चाहिए या नहीं, इसे कंट्रोल करने का तरीका बताया है:
- अपने आईफोन या आईपैड के सेटिंग्स एप को ओपन करें।
- General टेप करें।
- Keyboard टेप करें।
- यदि Enable Caps Lock स्विच ऑन (ग्रीन) है, तो ऊपर वाली एरो की को दो बार टेप करने से कैप्स लॉक एक्टिवेट हो जाएगा। अगर ये ऑफ है, तो फिर ऐसा नहीं होगा।
सलाह
- यदि आप विंडोज यूज कर रहे हैं, तो आप कैप्स लॉक की कॉन्फ़िगर कर सकते हैं, ताकि इसे दबाने पर एक बीप साउंड सुनाई दे। केवल Windows Settings ओपन करें, Ease of Access सिलेक्ट करें, Keyboard क्लिक करें और "Use Toggle Keys" एक्टिवेट करें। अब अब जब भी आप Caps Lock, Num Lock, और Scroll Lock दबाएँगे, आपको एक बीप साउंड सुनाई देगा।
- विंडोज ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड का इस्तेमाल करते समय, Caps Lock बटन को Caps लिखा होता है।
- यदि किसी वैबसाइट पर एक फॉर्म में टाइप करते समय कैप्स लॉक काम नहीं करता, तो ये इसलिए हो सकता है, क्योंकि फॉर्म पर कैप्स में टाइप करना डिसेबल किया गया है।