आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपको मालूम है कि आप अपनी गर्लफ्रेंड की कितनी परवाह करते हैं, लेकिन फिर भी इस बात को लेकर परेशान हैं, कि आप इसे दर्शा नहीं पा रहे हैं। हो सकता है कि वो आपको जरा सी बोर होती हुई नजर आने लगी हो। यहाँ पर कुछ तरीके दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने इस रिश्ते में दोबारा रंग भर सकते हैं और दिखा सकते हैं कि आपके लिए उसकी अहमियत सबसे ज्यादा है, फिर भले आप कुछ दिनों से ही साथ में हों, कुछ हफ़्तों से साथ में हों या फिर कुछ सालों से साथ में हों।

विधि 1
विधि 1 का 3:

हर रोज़ किये जाने वाला काम

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये न सोचें कि आपकी गर्लफ्रेंड जानती है या जान लेगी कि आप उसके लिए कैसा महसूस करते हैं। यदि आप इसी तरह से अस्पष्ट रहेंगे, तो इससे उसके मन में आपके प्रति शक पैदा होगा और ये आपके रिश्ते में तनाव भी पैदा कर सकता है।
  2. उसके लिए आप ही सबसे भरोसेमंद इंसान हैं, तो इसलिए वो जो कुछ भी बोल रही है, उसके पास में आपको बताने के लिए जितना भी कुछ है, उसे पूरे ध्यान से सुनें। उसे उसकी हर एक परेशानी को खत्म करने के लिए बातचीत की मदद लें। उसके साथ में हमदर्दी जताएँ, उसकी हर अच्छाइयों और बुराइयों के बारे में बात करें। इस तरह से आप दोनों के बीच का रिश्ता और भी गहरा और मजबूत बन जाएगा।
  3. किसी भी रिश्ते में अपने साथी को सुनना कितने मायने रखता है इसकी महत्वता को आप भी बहुत अच्छे से समझते होंगे।
    • भले ही वो जो कुछ भी कह रही है, वो आपको बोरिंग लग रहा है, लेकिन फिर भी ध्यान दें, बस इसलिए क्योंकि वो बात आपको बोरिंग लग रही है, जरूरी नहीं कि वो उसके लिए भी बोरिंग हो, बल्कि वो तो इसमें दिलचस्पी रखती है, तभी तो आपको बता रही है।
    • उसकी बातों को सुनना सीखें और यदि आप उसकी मदद के लिए कुछ कर सकते हैं, तो वो तर्क भी दें।
    • सुनना यही दर्शाता है, कि आप उसकी जिंदगी में दिलचस्पी रखते हैं और इस तरह से आपके प्रति उसका भरोसा भी बढ़ेगा।
    • सिर्फ सुनने से भी ऊपर, वो क्या कहती है, उस पर भी प्रतिक्रिया भी दें। बातचीत में पूरी तरह से शामिल हो जाएँ, लेकिन इस चर्चा पर अपना अधिकार ना जमा दें।
  4. हमेशा ही सच कहें, क्योंकि यदि आप झूठ बोल रहे होंगे, तो इसे पकड़ा जाना भी आसान होगा।
    • उसे बताएँ कि वो आज कितनी अच्छी लग रही है।
    • जब उसने अपना लुक बदला हो, तो उसके इस नये लुक की जमकर तारीफ करें।
    • उसके द्वारा क्लास में या ऑफिस में किये गए किसी अच्छे काम की तारीफ करें।
    • उसके द्वारा पहने हुए कपड़ों के ऊपर एक पॉजिटिव कमेन्ट करें।
  5. यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड पर भरोसा नहीं करते, तो वो भी आप पर भरोसा नहीं कर पाएगी। हर एक अच्छे रिश्ते की नींव ही दोनों के बीच में मजबूत एक मजबूत विश्वास होती है।
    • यदि वो अपने फ्रेंड्स के साथ में बाहर घूमने जा रही है, तो हर एक आधे घंटे में उसे मेसेज या कॉल ना करते रहें। उसे आपके बिना भी मजे करने दें।
    • ईर्ष्या से दूर रहें। यदि वो और दूसरे लड़कों से बात कर रही है, तो उनकी बातों में बीच में दखल देने से बेहतर होगा कि आप उसे बात करने दें। सिर्फ इसलिए क्योंकि आप दोनों डेट कर रहे हैं, इसका मतलब ये ना समझ लें कि वो आपके अलावा और किसी से बात भी नहीं कर सकती।
  6. उसके साथ हमेशा ही सम्मानजनक व्यवहार करें, फिर भले ही आप दोनों झगड़ ही क्यों ना रहे हों।
    • भले ही वो आपके आसपास ना हो, लेकिन फिर भी उसके लिए सम्मान दर्शाएँ। उसकी पीठ पीछे बुराई करना ना शुरू कर दें।
    • जो भी मसला है, उसे सीधे उसके सामने लेकर आएँ। आपको उससे जो भी परेशानी है, उसे अपने अंदर ही ना दबाकर रखें, बल्कि उसे लेकर स्पष्ट और ईमानदार रहें।
    • उसकी बुद्धि/ज्ञान की तारीफ करें। ऐसा ना सोच लें कि उसे हर काम के लिए आपकी जरूरत पड़ने वाली है।
    • उसके सारे विचारों को नजरअंदाज ना कर दें। कोई भी रिश्ता, एक-दूसरे की बराबर की साझेदारी से बनता है।
    • उसे कभी ना कोसें और ना ही उसके साथ शारीरिक रूप से किसी भी तरह का भद्दा बर्ताव करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

प्यार भरे सरप्राइज़ देना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लिखा हुआ एक नोट उसे ये दर्शा सकता है, कि आप उसकी कितनी परवाह करते हैं और आप उसके साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहते हैं। एक बात ध्यान रखें, कि ये हाथ से लिखा गया हो; इस नोट को टाइप या प्रिंट ना करें! यहाँ पर इसके लिए कुछ उदाहरण दिए गए हैं:
    • "मैं आज दिनभर सिर्फ तुम्हारे ही बारे में सोचता रहा..."
    • "काश मैं वहाँ पर तुम्हारे साथ होता, लेकिन क्या करें, अभी मुझें नहीं, इस नोट को तुम्हारे पास आने का मौका मिला है..."
    • "मुझसे, तुम्हें दोबारा मिलने तक का इंताजर नहीं हो पा रहा..."
    • इस नोट को किसी ऐसी जगह पर रख दें, जहाँ से ये अच्छी तरह से उसे मिल सके। किसी नोट को पाना सच में बेहद आश्चर्यकारी होगा। उदाहरण के लिए, यदि आपको मालूम है कि वो कॉलेज में किसी किताब से कुछ पेज पढने वाली है, तो इस नोट को उन पेज के बीच में ही रख दें। यदि आप दोनों साथ में ही रात बिताते हैं, तो फिर बाथरूम के आईने पर साबुन की मदद से एक नोट लिखे दें, या फिर उसके तकिये के नीचे इस नोट को रख दें।
  2. उसे ये बताना कि आप उससे प्यार करते हैं, कभी ना भूलें, ऐसा इसलिए क्योंकि आपके द्वारा उसके प्रति दिखाए हुए प्यार के इजहार वाले इस पल को वो कभी नहीं भूलेगी।
  3. जब वो सोने जा रही हो, उस समय उसे कॉल या मेसेज करें। इसे टक इन कॉल (tuck in call) के नाम से भी जाना जाता है और ये उसके प्रति अपनी परवाह दर्शाने के भी एक बहुत आसान तरीका है।
    • ये कॉल उसे ये दर्शाता है कि आप अभी उसी के बारे में सोच रहे हैं।
    • आप भी उसके मन में वो आखिरी इंसान होंगे, जिसके बारे में वो सोने से पहले सोच रही होगी।
    • इस तरह से उसे एक ऐसा इंसान पाने में मदद होगी, जिससे वो अपने दिनभर की सारी बातें कर सके, अपनी सारी परेशानियाँ भी जिसके साथ में बाँट सके और इस तरह से उसे नींद भी अच्छी तरह से आएगी।
    • बाज़ार में कम कीमत से लेकर बहुत ज्यादा कीमत वाली तक चॉकलेट मिलती हैं। आपको भी अपनी जेब खाली करने की जरूरत नहीं है, लेकिन ऐसा भी ना करें कि बाज़ार में मिलने वाली सबसे सस्ती चॉकलेट ले कर चले जाएँ। यदि आपको मालूम हो कि उसे कौन सी चॉकलेट पसंद है, तो फिर वही ले जाएँ, और याद रखें कि ये छोटी-छोटी बातें भी उसके मन में ये बात डाल सकती हैं, कि आप उसकी कितनी परवाह करते हैं।
    • इम्पोर्टेड कैंडी भी उसके प्रति अपनी परवाह दिखाने का एक शानदार तरीका है, और बहुत मजेदार भी। और ना ही ये सब बहुत ज्यादा भी महंगी होती हैं।
    • उसके लिए कुकीज़ बेक करें। ये आपके लिए काफी मददगार साबित होगा और इसके साथ ही आपकी पाककला को उसके सामने प्रस्तुत करेगा।
    • यदि उसको मीठा इतना भी ज्यादा पसंद नहीं है, तो फिर उसके लिए कुछ स्नैक्स ले जाकर उसे सरप्राइज़ कर दें।
  4. यह प्यार दिखाने के एक बहुत पारंपरिक तरीका है, और इसके प्रभाव भी देखने को मिलेगा। ये सब बहुत प्यारे और रंग-बिरंगे होते हैं और इनकी खुशबू तो आपके सरप्राइज़ को चार-चाँद लगा देगी। हालाँकि फूल बहुत महंगे होते हैं, तो इन्हें किसी विशेष मौके के लिए बचा कर रखें।
    • बहुत सारे सुपरमार्किट में 100-150 रूपये के अंदर फूलों के बुके मिल जाते हैं।
    • यदि आपको अपनी गर्लफ्रेंड के पसंदीदा रंग या फूल की जानकारी है, तो फिर फूलवाले से बात करें और इन रंगों का या इन फूलों का बुके तैयार करने में उसकी मदद लें।
    • यदि आपके घर में या फिर आसपास कुछ अच्छे-अच्छे फूल लगे हुए हैं, तो इन्हें लेकर अपने हिसाब से एक बुके खुद तैयार कर लें। हाँ लेकिन एक बात याद रखें कि आप किसी के घर के या ऐसे फूलों को नहीं तोड़ रहे हैं, जिन पर किसी का अधिकार है।
    • यदि आपकी गर्लफ्रेंड का आज ऑफिस में बहुत बुरा दिन गुजर रहा है, तो उसके लिए कुछ फूल भेज दें। ये जरा सा महँगा हो सकता है, लेकिन इससे उसे महसूस होगा कि आपको उसकी कितनी परवाह है और इसके साथ ही वो इसे अपने साथ में काम करने वाले लोगों को भी दिखा सकती है।
    • एक अकेला फूल भी, फूलों से भरे बुके के जितना ही मददगार साबित हो सकता है। इसे देने में छिपी आपकी भावना ही काफी है।
  5. एक छोटा सा सरप्राइज़ गिफ्ट दिनभर की थकान को दूर करके एक साधारण से दिन को भी मजेदार बना सकता है और आपकी उसके प्रति परवाह को उसके सामने दर्शा सकता है। यहाँ पर कुछ सलाह मौजूद हैं:
    • लव कूपन। उसे कुछ ऐसे कूपन दें, जिनमें उसे आपके साथ में कुछ करने का मौका मिलता हो। जैसे, रोमांटिक डिनर्स, मूवी नाईट, माँग पर दिए जाने वाले हग्स (गले लगाना), किस, आदि।
    • एक एक्सेसरी देना। कपड़े खरीदना आपको जरा सा महंगा पड़ सकता है, लेकिन एक अच्छी सी एक्सेसरी भी एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकती है और इसके साथ ही इसके ऊपर आपको बहुत ज्यादा खर्च भी नहीं करना होगा। हैण्डबैग, स्कार्फ, ब्रेसलेट, घड़ी या एअर्रिंग्स भी दे सकते हैं।
    • अच्छे से परफ्यूम की एक बोतल भी दे सकते हैं।
  6. उसे उस वक़्त पकड़ना, जब उसने सोचा भी ना हो, उसके मन में काफी लंबे समय तक आपकी छाप छोड़कर जा सकता है।
    • जब वो काम कर रही हो, तो उस वक़्त चुपके से उसे पीछे से पकड़ लें और उसे एक किस कर दें।
    • जब वो कॉलेज या ऑफिस जा रही हो, तो उसे थोड़ा ज्यादा देर तक गले से लगाकर रखें।
    • ठंड के दिनों में जब आप दोनों एक-साथ चल रहे हों, तो उसे अपने करीब खींच लें।
    • जब कहीं भीड़ से भरी जगह पर चल रहे हों, तो उसका हाँथ पकड़ लें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी सीमा से परे जाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उनके साथ में रहने की और उनके साथ में फ्रेंडली बर्ताव रखने की हर संभव कोशिश करें। ये सभी आपकी गर्लफ्रेंड की जिंदगी के सबसे जरूरी लोग हैं, और आपको भी ये दर्शाना है कि आप भी इनकी कितनी कद्र करते हैं। इस तरह से जब भी कभी वो आपके साथ में अपने रिश्ते के बारे में सोचेगी, तो उसे ये बात समझ आएगी कि आप सच में रिश्ते को लेकर कितना गंभीर हैं।
  2. ये एक पूरी दोपहर को साथ में बिताने का काफी अच्छा तरीका है और इस प्लानिंग के अंदर की भावना उसे ये दर्शाएगी कि आपको उसकी कितनी परवाह है।
    • पहले तो ट्रेजर (एक जगह) के बारे में सोचें। ये एक छोटी सी ज्वेलरी से लेकर एक अच्छे डिनर तक या फिर इससे भी ज्यादा पर्सनल कुछ भी हो सकता है।
    • हंट प्लान करें। निर्धारित करें आप इस हंट को कितना लंबा रखना चाहते हैं, और फिर आप कहाँ पर इसे रोकना चाहते हैं। इस हंट के लिए कुछ कॉमन स्टॉप में "वो जगह जहाँ हम पहली बार मिले थे," या "हमने पहली बार कहाँ पर डिनर किया था" शामिल कर सकते हैं।
    • कुछ नोट लिखें। पहले नोट को ऐसी जगह पर रख दें, जहाँ से वो इसे आसानी से पा सके। उसमें कुछ ऐसा लिखें "मेरे पास तुम्हारे खेलने के लिए एक गेम है, तुम्हें इसका अगला पड़ाव [पहला संकेत] पर मिलेगा।"
    • इस हंट को बहुत ज्यादा भी कठिन ना बना दें, इसे बस मजेदार होना चाहिए!
  3. इससे ना सिर्फ एक अच्छी डेट हो जाएगी, इसके साथ ही आप ये भी दिखा पाएँगे कि आपको किचन में काम करना भी आता है। जबरदस्ती में बहुत ज्यादा ही कुछ अच्छा बनाने की चिंता में ना लग जाएँ, आपकी भावना इससे कहीं ज्यादा मायने रखती है।
    • आप क्या बनाने वाले हैं, पहले वो तय करें। एक साधारण सी रेसिपी ढूंढें, जिसमें बहुत ज्यादा काम ना करना पड़े और बहुत ज्यादा चरण भी ना शामिल हों। सारा सामान पहले से तैयार रखें, ताकि वक़्त पर आपको किसी भी चीज़ के लिए हड़बड़ी ना मचाना पड़े।
    • ध्यान देकर इसे संतुलित मात्रा में बनाएँ। वेजिटेबल साइड को शामिल करने की कोशिश करें और ध्यान देकर बहुत ज्यादा मात्रा में भी ना परोसें।
    • जैसे कि पास्ता बनाना बहुत आसान है और अधिकतर लोगों को ये पसंद भी होता है, तो आपके लिए ये एक अच्छा विकल्प साबित होगा।
    • डिनर से पहले जहाँ पर डिनर करने वाले हैं, उस जगह को साफ कर दें। एक या दो कैंडल जला दें और ध्यान से हर एक बर्तन को सही जगह पर रख दें।
    • यदि आप दोनों उम्र में बड़े हैं, तो चाहें तो डिनर के साथ में वाइन भी परोस सकते हैं।
    • ये मिक्स CD का चलन बहुत पुराना है और मिक्स टेप्स के साथ ही जा चूका है। आमतौर पर आपको सिर्फ ऐसे सांग्स को CD में डालना है, जिनके बारे में आप जानते हैं कि वो इन्हें मजे लेकर सुनेगी, और इसके साथ ही उन सांग्स को भी एड करना है, जो आपके अंदर की भावना को सामने लाने के काबिल हों। भावनाओं का म्यूजिक के साथ में गहरा सम्बन्ध होता है, और यदि आप इन्हें एक CD में डालकर सुनाएँगे, तो वो इसे काफी समय बाद तक याद रख पाएगी।
    • एक ट्रैक लिस्ट बना लें। आप भी यही चाहते होंगे कि वो आपके हर एक गाने को बिना बोर हुए सुन पाए। और इस बात की पुष्टि कर लें कि पहले गाने से ही उसका ध्यान आकर्षित हो जाए और इसके बाद के एक-एक गाने उससे, उसकी और आपकी भावनाओं से जुड़े हुए हों।
    • बहुत सारे म्यूजिक सॉफ्टवेयर आपको CD बर्न करने की सुविधा भी देते हैं। CD बर्न करने की जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
    • यदि वो iTunes या Spotify जैसी सर्विस का इस्तेमाल करती है, तो आप एक डिजिटल प्लेलिस्ट बनाकर उसके साथ शेयर कर सकते हैं। इस तरह से आप CD से कहीं ज्यादा लंबी प्लेलिस्ट बना सकेंगे, लेकिन इस तरह के सरप्राइज़ एक असली गिफ्ट की तुलना में कम ही खास नजर आते हैं।
  4. उसके लिए खाना बनाने के जैसे ही, पिकनिक की प्लानिंग भी उसे ये दर्शा सकती है कि आप उसके बारे में कितनी परवाह करते हैं और आप इससे भी ज्यादा उसके बारे में सोचते हैं।
    • बस एक बात का ध्यान रखें कि मौसम सही हो। मौसम कभी भी बदल सकता है, तो यदि ऐसा होता है या बारिश शुरू हो जाती है, तो अपने प्लान को बदलने के लिए भी तैयार रहें।
    • हल्का-फुल्का लंच तैयार करें। ये एक छोटी सी पिकनिक ऐसी एक जगह पर भी हो सकती है, जहाँ पर मौसम बहुत अच्छा हो और जहाँ का खाना भी आपकी भावनाओं को अच्छी तरह से दर्शा सके। सैंडविच बनाएँ, फलों को काट लें और हल्के-फुल्के चिप्स वगैरह लेकर जाएँ। पीने के लिए कोल्डड्रिंक वगैरह रख लें।
    • पिकनिक को किसी मजेदार जगह पर करें। आपकी लोकेशन के हिसाब से, किसी ऐसी जगह की तलाश करें, जो प्रकृति के बेहद करीब हो। नदी का किनारा, एक बीच, या फिर कोई अच्छा सा गार्डन भी आपके लिए अच्छी पिकनिक लोकेशन साबित होगा। एक बार उस जगह को अच्छे से जाँच लें और फिर पिकनिक का समय निर्धारित कर लें।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३२,८८२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?