आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको सॉन्ग, फाइल्स या प्रोग्राम के जैसी इन्फॉर्मेशन को एक खाली CD पर बर्न (burn) करना सिखाएगी। ऐसा आप विंडोज (Windows) और मैक (Mac) कंप्यूटर पर कर सकते हैं, हालांकि आपको एक ऐसे कंप्यूटर की जरूरत होगी, जिस पर एक DVD ड्राइव हो।

विधि 1
विधि 1 का 4:

विंडोज पर एक डेटा CD को बर्न करना (Burning a Data CD on Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप केवल फाइल्स और फ़ोल्डर्स को अपनी CD पर स्टोर करना चाहते हैं, तो आप उन फाइल्स/फ़ोल्डर्स को स्टोर करने के लिए सीडी में बर्न कर सकते हैं। डेटा CD को प्ले नहीं किया जा सकता है, लेकिन इन्हें किसी भी दूसरे तरह के स्टोरेज टाइप (जैसे कि, एक फ्लैश ड्राइव) के जरिए खोला और देखा जा सकता है।
    • सीडी में बर्न करने के लायक फाइल्स के उदाहरण में फ़ोटोज़, डॉक्युमेंट्स और वीडियोज शामिल हैं।
    • अगर आप एक प्ले होने के लायक डिस्क (जैसे, एक ऐसी, जिसे आप एक सीडी प्लेयर में यूज कर सकें) बनाने के लिए म्यूजिक को सीडी में बर्न करना चाहते हैं, तो म्यूजिक सीडी मेथड तक आगे बढ़ें
  2. अपने कंप्यूटर के डिस्क ड्राइव में एक खाली सीडी डालें: ऐसा करने से पहले सुनिश्चित करें कि सीडी खाली है।
    • यदि सीडी को पहले इस्तेमाल किया जा चुका है, तो आपको पहले इसे मिटाना (erase) होगा।
    • ड्राइव को डीवीडी ड्राइव होना चाहिए। आप ड्राइव की ट्रे पर या उसके नजदीक "DVD" लोगो को देखकर इसके होने का पता लगा सकते हैं।
  3. अपने कंप्यूटर की स्क्रीन के नीचे टास्कबार में फ़ोल्डर आइकॉन पर क्लिक करें।
    • फाइल एक्सप्लोरर को खोलने के लिए आप Win + E भी दबा सकते हैं।
  4. विंडो के बाएँ साइडबार में, उस फ़ोल्डर पर क्लिक करें जिसमें वे फ़ाइलें हैं जिन्हें आप बर्न करना चाहते हैं। इस फोल्डर को आप विंडो के बाएँ साइड में पाएंगे।
  5. फाइल्स के ग्रुप में सभी फाइल्स को सिलेक्ट करने के लिए अपने माउस को क्लिक करें और उस ग्रुप पर से ड्रैग करें या खींचें, या प्रत्येक फ़ाइल को अलग-अलग चुनने के लिए प्रत्येक फ़ाइल पर क्लिक करते समय Ctrl को दबाए रखें।
    • यदि आप केवल एक फ़ाइल (जैसे एक ISO फ़ाइल) को बर्न करना चाहते हैं, तो उसे चुनने के लिए उस पर क्लिक करें।
    • अधिकांश सीडी केवल 700 मेगाबाइट्स तक की फाइल्स को रख सकती हैं।
  6. टैब को क्लिक करें: यह टैब विंडो के ऊपर बाईं कोने में होता है। विंडो में सबसे ऊपर कहीं पर एक टूलबार खुल जाएगा।
  7. क्लिक करें: ये टूलबार के "Send" सेक्शन में होता है। एक नयी विंडो ओपन हो जाती है।
  8. क्लिक करें: ये ऑप्शन विंडो में सबसे नीचे होता है। ऐसा करने से आपकी फाइल्स आपकी सीडी पर बर्न होना शुरू हो जाएंगी।
    • इस प्रोसेस में लगने वाला टाइम बर्न किए जाने वाली फाइल्स के आकार और उनकी संख्या पर निर्भर करेगा।
  9. ये विंडो में सबसे नीचे होता है। अब आपकी बर्न हुई सीडी को अपने कंप्यूटर से इजेक्ट (eject) कर सकते या निकाल सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

मैक पर एक डेटा सीडी को बर्न करना (Burning a Data CD on Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप केवल फाइल्स और फ़ोल्डर्स को अपनी CD पर स्टोर करना चाहते हैं, तो आप उन फाइल्स/फ़ोल्डर्स को स्टोर करने के लिए सीडी में बर्न कर सकते हैं। डेटा CD को प्ले नहीं किया जा सकता है, लेकिन इन्हें किसी भी दूसरे तरह के स्टोरेज टाइप (जैसे कि, एक फ्लैश ड्राइव) के जरिए खोला और देखा जा सकता है।
    • सीडी में बर्न करने के लायक फाइल्स के उदाहरण में फ़ोटोज़, डॉक्युमेंट्स और वीडियोज शामिल हैं।
    • अगर आप एक प्ले होने के लायक डिस्क (जैसे, एक ऐसी, जिसे आप एक सीडी प्लेयर में यूज कर सकें) बनाने के लिए म्यूजिक को सीडी में बर्न करना चाहते हैं, तो म्यूजिक सीडी मेथड तक आगे बढ़ें
  2. अपने कंप्यूटर के डिस्क ड्राइव में एक खाली सीडी डालें: चूंकि अधिकांश मैक में बिल्ट-इन सीडी स्लॉट नहीं होते हैं, इसलिए ऐसा कर पाने के लिए आपको एक एक्सटर्नल सीडी रीडर की जरूरत पड़ेगी।
    • एक्सटर्नल डिस्क रीडर को आप एप्पल (Apple) से Rs.7000 के अंदर पा सकते हैं।
  3. स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में मौजूद एक मैग्निफ़ाइंग ग्लास के आकार के आइकॉन को क्लिक करें।
  4. सामने दिखने वाले सर्च बार में disk utility टाइप करें, फिर रिजल्ट्स में Disk Utility पर डबल क्लिक करें।
  5. क्लिक करें: ये रेडियोएक्टिव सिंबल के आकार का आइकॉन विंडो में सबसे ऊपर होता है। एक Finder विंडो खुल जाएगी।
  6. उस फ़ोल्डर पर क्लिक करें जिसमें वे फ़ाइलें हैं जिन्हें आप बर्न करना चाहते हैं। फोल्डर की एक लिस्ट को आप विंडो के बाएँ साइड में पाएंगे।
  7. फाइल्स के ग्रुप में सभी फाइल्स को सिलेक्ट करने के लिए अपने माउस को क्लिक करें और उस ग्रुप पर से ड्रैग करें या खींचें, या प्रत्येक फ़ाइल को अलग-अलग चुनने के लिए प्रत्येक फ़ाइल पर क्लिक करते समय Command को दबाए रखें।
    • यदि आप केवल एक फ़ाइल (जैसे एक ISO फ़ाइल) को बर्न करना चाहते हैं, तो उसे चुनने के लिए उस पर क्लिक करें।
  8. क्लिक करें: ये विंडो के निचले दाएँ कोने में होता है। ये Finder विंडो को बंद कर देगा।
  9. ये Disk Utility विंडो में सबसे ऊपर मौजूद पॉप-अप में होता है। इसे क्लिक करने से बर्निंग प्रोसेस शुरू हो जाती है।
    • ये प्रोसेस थोड़ा टाइम लेगी, इसलिए धैर्य रखें।
  10. ये विंडो के निचले दाएँ कोने में होता है। ये बर्निंग प्रोसेस के पूरे होने को दर्शाता है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

विंडोज पर म्यूजिक सीडी बर्न करना (Burning a Music CD on Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर के डिस्क ड्राइव में एक खाली सीडी डालें: ऐसा करने से पहले सुनिश्चित करें कि सीडी खाली है।
    • यदि सीडी को पहले इस्तेमाल किया जा चुका है, तो आपको पहले इसे मिटाना (erase) होगा।
    • ड्राइव को डीवीडी ड्राइव होना चाहिए। आप ड्राइव की ट्रे पर या उसके नजदीक "DVD" लोगो को देखकर इसके होने का पता लगा सकते हैं।
  2. स्क्रीन के निचले बाएँ कोने में मौजूद विंडोज लोगो पर क्लिक करें। एक मेनू एक्सपाण्ड होगा।
  3. windows media player टाइप करें, फिर सर्च रिजल्ट्स में सबसे ऊपर Windows Media Player क्लिक करें।
    • यदि मीडिया प्लेयर सर्च रिजल्ट्स में सबसे ऊपर नहीं दिखता है, तो ये आपके कंप्यूटर पर इन्स्टाल नहीं है।
    • अगर आपके कंप्यूटर पर विंडोज मीडिया प्लेयर इन्स्टाल नहीं है, तो आपको iTunes इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी। अपने कंप्यूटर पर iTunes को डाउनलोड और इन्स्टाल करें, फिर अगली मेथड तक स्किप कर दें।
  4. टैब क्लिक करें: ये विंडोज मीडिया प्लेयर विंडो के ऊपरी बाएँ तरफ होता है।
    • अगर विंडोज मीडिया प्लेयर आपकी म्यूजिक लाइब्रेरी पर ओपन होता है, तो इस स्टेप को और अगले स्टेप को छोड़ दें।
  5. केटेगरीज पेज को ओपन करने के लिए Music पर डबल क्लिक करें, फिर अपने कंप्यूटर की म्यूजिक फाइल्स की एक लिस्ट ओपन करने के लिए All music पर डबल क्लिक करें।
  6. टैब क्लिक करें: ये विंडोज मीडिया प्लेयर विंडो के ऊपरी दाएँ कोने में होता है।
  7. आप जिस सॉन्ग को अपनी सीडी में एड करना चाहते हैं, उन सभी को क्लिक करते समय Ctrl को दबाकर रखें।
    • आमतौर पर आप एक सीडी में करीब 70 से 80 मिनट की म्यूजिक बर्न कर सकते हैं।
  8. आपके द्वारा सिलेक्ट किए सॉन्ग को क्लिक और ड्रैग करके विंडो के दाएँ तरफ मौजूद "Burn" टैब के साइडबार में ले आएँ, फिर गाने को वहाँ पर रिलीज कर दें। आपको आपके सारे सिलेक्ट किए सॉन्ग "Burn" टैब में दिखने चाहिए।
  9. ये "Burn" टैब के ऊपर कहीं पर मौजूद एक सफेद बॉक्स होता है, जिस पर हरे चेकमार्क्स बने होते हैं। एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आएगा।
  10. क्लिक करें: ये ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेनू में बीच में मौजूद होता है।
  11. क्लिक करें: ये "Burn" साइडबार में सबसे ऊपर होता है। आपके सॉन्ग सीडी पर बर्न होना शुरू हो जाएंगे।
  12. आपकी सीडी को बर्न होने के बाद में इजेक्ट होना चाहिए। जैसे ही सीडी कंप्लीट हो जाए, आप इसे किसी भी सीडी प्लेयर में (जैसे, आपके कार के स्टीरियो) में प्ले कर पाएंगे।
विधि 4
विधि 4 का 4:

मैक पर म्यूजिक सीडी बर्न करना (Burning a Music CD on Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर के डिस्क ड्राइव में एक खाली सीडी डालें: चूंकि अधिकांश मैक में बिल्ट-इन सीडी स्लॉट नहीं होते हैं, इसलिए ऐसा कर पाने के लिए आपको एक एक्सटर्नल सीडी रीडर की जरूरत पड़ेगी।
    • एक्सटर्नल डिस्क रीडर को आप एप्पल (Apple) से Rs.7000 के अंदर पा सकते हैं।
  2. iTunes एप आइकॉन, जो एक सफेद बैकग्राउंड पर एक कई रंग के म्यूजिकल नोट की तरह दिखता है, पर क्लिक या डबल-क्लिक करें।
  3. आप जिन सॉन्ग को अपनी सीडी में एड करना चाहते हैं, उन हर एक सॉन्ग पर क्लिक करते समय Command (या अगर आप विंडोज पर हैं, तो Ctrl ) को दबाए रखें।
    • आमतौर पर आप एक सीडी में करीब 70 से 80 मिनट की म्यूजिक बर्न कर सकते हैं।
    • सॉन्ग को सिलेक्ट करने से पहले आपको अपने आईट्यून्स के सॉन्ग की लिस्ट को देखने के लिए पहले शायद Songs टैब को क्लिक करना पड़ेगा।
  4. क्लिक करें: ये स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कोने में होता है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आएगा।
  5. सिलेक्ट करें: ये File ड्रॉप-डाउन मेनू में होता है। इसे सिलेक्ट करने पर एक पॉप-आउट मेनू सामने आएगा।
  6. क्लिक करें: ये पॉप-आउट मेनू में होता है। ऐसा करने से आपके सिलेक्ट किए सारे सॉन्ग के साथ में एक नई प्लेलिस्ट तैयार हो जाएगी।
    • अगर आप इस प्लेलिस्ट को एक नाम देना चाहते हैं, तो आगे बढ़ने से पहले एक नाम टाइप करें और Return दबाएँ।
  7. क्लिक करें: ये स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में होता है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू वापिस सामने आ जाएगा।
  8. क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेनू में होता है। एक पॉप-अप मेनू खुल जाएगा।
  9. ये पॉप-अप विंडो में सबसे ऊपर होता है।
  10. क्लिक करें: ये विंडो के नीचे होता है। आपके सॉन्ग सीडी पर बर्न होना शुरू हो जाएंगे।
  11. आपकी सीडी को बर्न होने के बाद में इजेक्ट होना चाहिए। जैसे ही सीडी कंप्लीट हो जाए, आप इसे किसी भी सीडी प्लेयर में (जैसे, आपके कार के स्टीरियो) में प्ले कर पाएंगे।

सलाह

  • फाइल्स को बर्न करते समय हमेशा नई, हाइ-क्वालिटी डिस्क का इस्तेमाल करें।
  • आप कई प्रोग्राम के साथ में सीडी को बर्न कर सकते हैं, जिनमें आईट्यून्स (iTunes) शामिल है।
  • डेटा फाइल्स को एक सीडी पर "बर्न" करने का मतलब फाइल्स को कॉपी करना और उन्हें सीडी पर पेस्ट करने जैसा ही होता है, जबकि एक ऑडियो सीडी तैयार करने के लिए एक एक्सट्रा सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है। [१]

चेतावनी

  • पायरेटेड कन्टेन्ट (pirated content) को डाउनलोड, बर्न करना और/या बांटना कानून के विरुद्ध होता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,९७१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?