आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप का कीबोर्ड सही अक्षर (correct characters) नहीं टाइप कर रहा हैं, तो हो सकता हैं आपने गलत इनपुट (input) लैंग्वेज चुन रखी हो। मॉडर्न ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system) कई लैंग्वेजेस में टाइप करने की क्षमता के साथ आते हैं। यदि आपने कई लैंग्वेजेस इनेबल कर रखी हैं, तो हो सकता हैं आप गलती से एक लैंग्वेज से दूसरी लैंग्वेज में स्विच कर गए हों। अगर आप एक ऐसे लैपटॉप का उपयोग कर रहे हैं जिसमें नंबर पैड नहीं हैं तो हो सकता हैं यह आपकी नमलॉक की (NumLock key) के प्रेस (press) होने की वजह से हो गया हो। यह विकीहाउ आर्टिकल आपको विंडोज और मैक (mac) के सभी नए वर्ज़न में लैंग्वेज और कीबोर्ड इनपुट (keyboard input) बदलना सिखाएगा।

विधि 1
विधि 1 का 4:

विंडोज 10 का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. और Fn + NumLock की कीज़ (keys) को चेक करें: अगर नमलॉक (NumLock) ऑन हैं, तो कई लैपटॉप कीबोर्ड का काफी हिस्सा नंबर पैड में बदल देते हैं। यह पक्का करने के लिए कि वह डिसेबल्ड (disabled) हैं, आप "NumLock" दबाए या "FN" + "NumLock" दबाएं। अब दोबारा टाइप करने की कोशिश करें और देखें कि आप की कीज़ ठीक हो गई हैं या नहीं। [१] अगर इससे आपकी समस्या ठीक नहीं होती हैं, तो आपने शायद गलत लैंग्वेज चुन रखी हैं।
  2. अगर आपके पास एक से ज्यादा कीबोर्ड लेआउट इंस्टॉल हैं और आपको इनकी जरूरत हैं, तो आप आसानी से कीबोर्ड लेआउट्स के बीच स्विच कर सकते हैं। ऐसा करने के दो तरीके हैं।
    • अपने सिस्टम ट्रे (system tray) में लैंग्वेज बटन पर क्लिक करें। इसमें आप की वर्तमान लैंग्वेज और कीबोर्ड लेआउट के लिए संक्षिप्त नाम हैं। फिर उस लैंग्वेज पर क्लिक करें, जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं। यह केवल तब दिखाई देगा जब आपके पास एक से अधिक कीबोर्ड या लैंग्वेज इंस्टॉल्ड हो।
    • विंडोज़ बटन को दबाए रखें और स्पेस बार को दबाकर अपनी लैंग्वेजेस और कीबोर्ड्स के बीच स्विच करें।
    • अगर आपको एक अलग लैंग्वेज इंस्टॉल करना हैं, तो इस मेथड को जारी रखें।
  3. Settings पर या स्टार्ट मेनू (start menu) में गियर आईकॉन पर दबाकर आप इसे खोल सकते हैं।
  4. पर दबाएं: यह एक आइकॉन के पास हैं जिस पर एक घड़ी, एक अक्षर और कैपिटल "A" बना हुआ हैं। यह आपके कंप्यूटर की रीजन सेटिंग्स (region settings) खोल देगा।
  5. पर दबाएं: यह टाइम एंड लैंग्वेज मेनू के लेफ़्ट में साइडबार (sidebar) में हैं। यह एक आइकॉन के पास में हैं जिस पर कैपिटल "A" और एक अक्षर बना हैं। यह लैंग्वेज मेनू खोल देगा। यहां से आप अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल्ड लैंग्वेजेस को सेव कर सकते हैं।
  6. आईकॉन पर दबाएं: यह लैंग्वेज मेनू में Preferred Language के नीचे हैं। यह लैंग्वेज इंस्टालर (language installer) खोल देगा।
  7. सर्च बार "Choose a language to install" विंडो के ऊपर हैं। ये वह सारी लैंग्वेजेस दिखा देगा जो आपकी सर्च से मेल खाती हैं।
    • कुछ लैंग्वेजेस में अलग-अलग क्षेत्रों के लिए एक से ज्यादा विकल्प हो सकते हैं।
  8. अपनी पसंदीदा लैंग्वेज को चुनने के लिए उस पर क्लिक करें और फिर Next पर क्लिक क्लिक करें जो कि निचले-राइट कॉर्नर में हैं।
  9. पर क्लिक करें: यह विंडो के निचले-दाएं कॉर्नर में होगा। यह आप का चुना हुआ लैंग्वेज पैक इंस्टॉल कर देगा।
  10. अगर आपके पास यहां एक से अधिक लैंग्वेज हैं, तो हो सकता हैं गलत लैंग्वेज चुनी हुई हो और इसी के कारण आपका कीबोर्ड गलत तरीके से काम कर रहा हो। उस लैंग्वेज को चुनें जिसे आप अपनी डिफ़ॉल्ट लैंग्वेज की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं और "Set as default" पर क्लिक करें।
    • आपकी डिस्प्ले लैंग्वेज आपकी नई डिफ़ॉल्ट लैंग्वेज में बदल जाएगी। ऐसा तब होगा जब आप साइन आउट करके साइन इन करेंगे।
  11. लैंग्वेज मेनू में "Preferred Languages" के नीचे आपकी सभी इंस्टॉल्ड लैंग्वेजेस हैं।
  12. अपनी लैंग्वेज को लिस्ट के टॉप पर ले जाने के लिए उपर के एरो के आइकॉन पर क्लिक करें: यह आपकी पसंदीदा लैंग्वेज को लैंग्वेजेस की लिस्ट में सबसे ऊपर ले जाता हैं। "Languages" के नीचे की लिस्ट में सबसे ऊपर वाली लैंग्वेज आपकी डिफ़ॉल्ट लैंग्वेज हैं।
    • वैकल्पिक रूप से, उन लैंग्वेजेस को हटाने के लिए जिन्हें आप इस्तेमाल नहीं करना चाहते, आप इन पर क्लिक करके Remove पर क्लिक कर सकते हैं।
  13. बटन पर क्लिक करें: यह आपकी इंस्टॉल्ड लैंग्वेजेस के लिए अतिरिक्त विकल्पों को लोड करेगा। यहां पर आप कीबोर्ड की सेटिंग बदल सकते हैं।
  14. पर क्लिक करें और अपना पसंदीदा कीबोर्ड लेआउट चुने: अगर आपका रेगुलर कीबोर्ड लेआउट लिस्ट में नहीं हैं तो लेफ़्ट में साइडबार में "Keyboards" के नीचे प्लस (+) के निशान पर क्लिक करें। फिर उस कीबोर्ड लेआउट पर क्लिक करें, जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं। यह आपके कीबोर्ड लेआउट को सभी अवैलेबल कीबोर्ड लेआउट्स की लिस्ट में जोड़ देगा। आप टास्कबार में लैंग्वेज आइकॉन पर क्लिक करके एक्टिव कीबोर्ड लेआउट्स को बदल सकते हैं। (स्टेप 2 देखे।)
    • जब आप अंग्रेजी लैंग्वेजेस की की (key) दबाएंगे, तो "QWERTY" लेआउट के अलावा किसी दूसरे लेआउट का उपयोग करने वाले कीबोर्ड्स में गलत अक्षर दिखाई देंगे।
    • इसके अलावा, ऐसे सभी कीबोर्ड को हटाने के लिए जिनका आप उपयोग नहीं करना चाहते हैं, आप बाई ओर मौजूद साइडबार में "Keyboards" के नीचे उस कीबोर्ड लेआउट पर क्लिक करके उसे हटा सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

मैक ओएस (macOS) का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी इंस्टॉल्ड लैंग्वेजेस के बीच स्विच करने के अलग-अलग तरीके हैं।
    • अपने डेस्कटॉप के टॉप पर मेनू बार में एक झण्डे या अक्षर जैसे दिखने वाले आइकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी पसंदीदा लैंग्वेज और कीबोर्ड इनपुट चुने।
    • Command की (key) और स्पेसबार को दबाकर अपनी इंस्टॉल्ड लैंग्वेजेस को बदलें।
  2. यह System Preferences मेनू को खोल देगा। यहां आप सेट कर सकते हैं कि आपके कंप्यूटर पर कौन-सी इनपुट लैंग्वेजेस उपलब्ध हैं।
  3. ऑप्शन पर क्लिक करें: इस पर एक कीबोर्ड जैसा आइकॉन होगा। इससे आपकी केबोर्ड सेटिंग्स खुल जाएंगी।
    • अगर आप मैक कीबोर्ड के अलावा किसी दूसरे कीबोर्ड का उपयोग कर रहे हैं, तो कीबोर्ड टैब के नीचे Change keyboard type पर क्लिक करें। अपने कीबोर्ड के टाइप का पता लगाने के लिए निर्देशों का पालन करें।
  4. टैब पर क्लिक करें: यह कीबोर्ड मेनू के टॉप पर हैं। यहां से आप चुन सकते हैं कि कौन-सी लैंग्वेजेस आपके कंप्यूटर पर इंस्टॉल्ड हैं।
  5. पर दबाएं: यह लेफ़्ट साइड पर लैंग्वेजेस की लिस्ट के नीचे हैं। इससे एक मेनू खुल जाएगा जिसका उपयोग करके आप और लैंग्वेजेस जोड़ सकते हैं।
    • इसके अलावा आप लैंग्वेजेस की लिस्ट में किसी भी लैंग्वेज या कीबोर्ड इनपुट पर क्लिक करके उन्हें हटाने के लिए लिस्ट के नीचे माइनस (-) पर क्लिक कर सकते हैं।
  6. अपनी पसंदीदा लैंग्वेज खोजने के लिए विंडो के निचले-दाएं कॉर्नर में सर्च बार का उपयोग करें। यह उन लैंग्वेजेस की लिस्ट दिखाता हैं जो आपकी खोज से मेल खाती हैं।
  7. अपनी पसंदीदा लैंग्वेज को चुने और Add पर क्लिक करें: जब आपको राईट साइड पर लिस्ट में अपनी पसंदीदा लैंग्वेज दिखे, तो इसे चुनने के लिए इस पर क्लिक करें। फिर अपनी पसंदीदा लैंग्वेज जोड़ने के लिए विंडो के निचले-दाएं कोने में Add पर क्लिक करें। आप अपनी जरूरत के अनुसार जितनी चाहे उतनी लैंग्वेजेस जोड़ सकते हैं। अपने पसंदीदा कीबोर्ड लेआउट या लैंग्वेज को चुनने के लिए स्क्रीन के टॉप पर मेनूबार में झण्डे या अक्षर के आइकॉन पर क्लिक करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

विंडोज 8 और 8.1 का उपयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. और Fn + NumLock कीज़ (keys) को चेक करें: अगर नमलॉक (NumLock) ऑन हैं, तो कई लैपटॉप कीबोर्ड का काफी हिस्सा नंबर पैड में बदल देते हैं। यह पक्का करने के लिए कि वह डिसेबल्ड (disabled) हैं, आप "NumLock" दबाए या "FN" + "NumLock" दबाएं। अब दोबारा टाइप करने की कोशिश करें और देखें कि आप की कीज़ ठीक हो गई हैं या नहीं। अगर इससे आपकी समस्या ठीक नहीं होती हैं, तो आपने शायद गलत लैंग्वेज चुन रखी हैं।
  2. अगर आपके पास कई कीबोर्ड इंस्टॉल्ड हैं और आप इनके बीच स्विच करना चाहते हैं, तो कुछ तरीके हैं जिनसे आप यह कर सकते हैं। [२]
    • अपने सिस्टम ट्रे में लैंग्वेज बटन पर क्लिक करें। इसमें आप की वर्तमान लैंग्वेज और कीबोर्ड लेआउट के लिए संक्षिप्त नाम हैं। फिर उस लैंग्वेज पर क्लिक करें जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं। यह केवल तब दिखाई देगा जब आपके पास एक से अधिक कीबोर्ड लैंग्वेज इंस्टॉल होंगे।
    • विंडोज़ बटन को दबाए रखें और स्पेसबार को दबाकर अपनी लैंग्वेजेस और कीबोर्ड के बीच स्विच करें।
    • विंडोज़ बटन को दबाए रखें और स्पेस बार को दबाकर अपनी लैंग्वेजेस और कीबोर्ड के बीच स्विच करें।
  3. अगर पिछले स्टेप से आपकी समस्या नहीं सुलझी हैं, तो इस विधि को जारी रखें। आप यह मेनू अपने माउस को स्क्रीन को निचले-दाएं कोने में ले जाकर या राईट साइड पर स्वाईप करके भी खोल सकते हैं।
  4. पर क्लिक करें: यह चार्म्स बार (charms bar) में एक गियर आईकॉन के नीचे हैं। इससे सेटिंग्स मेनू खुल जाएगा।
  5. पर क्लिक करें: इससे विंडोज कंट्रोल पैनल (Windows Control Panel) खुल जाएगा।
    • यह सेटिंग्स मेनू के निचले-दाएं कोने में "Change PC settings" या "more PC settings" के नीचे हो सकता हैं। [३]
  6. पर क्लिक करें: यह कंट्रोल पैनल में "Clock, Language & Region" के नीचे हैं। यह एक घड़ी और ग्लोब की तरह लिखने वाले एक आइकॉन के पास में हैं। [४]
  7. पर क्लिक करें: यह "Change your language preferences" मेनू में सिलेक्टेड लैंग्वेज के राईट साइड में हैं।
    • यदि सिलेक्टेड लैंग्वेज गलत हैं, तो लैंग्वेजेस की लिस्ट में अपनी पसंदीदा लैंग्वेज पर क्लिक करें। जब तक आपकी पसंदीदा लैंग्वेज लिस्ट में सबसे ऊपर नहीं आ जाती, तब तक लिस्ट के ऊपर स्थित Move Up पर क्लिक करते रहें।
    • अगर आपकी पसंदीदा लैंग्वेज लिस्ट में नहीं हैं, तो Add Language पर क्लिक करें और अपनी पसंदीदा लैंग्वेज चुनें। फिर उस लैंग्वेज पैकेज को डाउनलोड कर ले।
    • इसके अलावा, आप लैंग्वेज ऑप्शन विंडो में Remove पर क्लिक करके उन सभी लैंग्वेजेस या कीबोर्ड्स को हटा सकते हैं, जिनका आप उपयोग नहीं करना चाहते।
  8. पर क्लिक करें: यह "Input method" वाले एरिया में नीले अक्षरों में हैं।
  9. अपनी लैंग्वेज या कीबोर्ड लेआउट को सर्च बार में टाइप करें: सर्च बार "Input method" विंडोज के ऊपरी-दाएं कोने में हैं। इससे कीबोर्ड लेआउट्स और इनपुट मेथड्स की लिस्ट दिख जाएगी।
  10. यह कीबोर्ड लेआउट्स और इनपुट मेथड्स की लिस्ट में होगा। इससे आपकी इनपुट मेथड सिलेक्ट हो जाएगी।
  11. पर क्लिक करें: यह "Input Method" विंडोज के निचले-दाएं कोने में हैं। इससे आपकी इनपुट मेथड जुड़ जाएगी और आप "Language Options" मेनू में दोबारा पहुंच जाएंगे।
  12. पर क्लिक करें: यह "Language Options" के मेनू निचले-दाएं कोने में हैं। इससे आपकी लैंग्वेज और कीबोर्ड इनपुट की सेटिंग्स सेव हो जाएगी। आप टास्कबार में लैंग्वेज आइकॉन पर क्लिक करके अपनी पसंदीदा लैंग्वेज और कीबोर्ड इनपुट को बदल सकते हैं। (स्टेप 2 देखें।)
विधि 4
विधि 4 का 4:

Windows 7 का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. और Fn + NumLock कीज़ (keys) को चेक करें: अगर नमलॉक (NumLock) ऑन हैं, तो कई लैपटॉप कीबोर्ड का काफी हिस्सा नंबर पैड में बदल देते हैं। यह पक्का करने के लिए कि वह डिसेबल्ड (disabled) हैं, आप "NumLock" दबाए या "FN" + "NumLock" दबाएं। अब दोबारा टाइप करने की कोशिश करें और देखें कि आप की कीज़ ठीक हो गई हैं या नहीं। अगर इससे आपकी समस्या ठीक नहीं होती हैं, तो आपने शायद गलत लैंग्वेज चुन रखी हैं।
  2. अगर आपके पास कई कीबोर्ड्स इंस्टॉल्ड हैं जिनके बीच आप स्विच करना चाहते हैं, तो कुछ तरीके हैं जिनसे आप यह कर सकते हैं।
    • निचले-दाईं कोने में टास्कबार में एक कीबोर्ड जैसे दिखने वाले आइकॉन पर क्लिक करें। यह सिस्टम ट्रे के बगल में पाया जा सकता हैं। अगर आपको यह नहीं दिखे, तो टास्कबार पर राइट-क्लिक करें और "Toolbars" → "Language bar" चुने।
    • विंडोज़ बटन को दबाए रखें और स्पेसबार को दबाकर अपनी लैंग्वेजेस और कीबोर्ड्स के बीच स्विच करें।
  3. यह विंडोज के लोगो (logo) वाला बटन हैं जो कि निचले-दाएं कोने में होता हैं।
  4. पर क्लिक करें: यह मेनू में लेफ़्ट साइड पर हैं। इससे कंट्रोल पैनल खुल जाएगा। आप कंट्रोल पैनल का इस्तेमाल करके उन कीबोर्ड्स को खोल सकते हैं जिनकी आपको जरूरत हैं। इसके साथ आप उन कीबोर्ड्स को इंस्टॉल कर सकते हैं जो आपको चाहिए।
  5. पर क्लिक करें: यह कंट्रोल पैनल में "Clock, Language & Region" के नीचे हैं। यह एक ग्लोब और घड़ी के आइकॉन के पास में हैं।
  6. टैब पर क्लिक करें: यह "Region and Languages" विंडोज के टॉप पर हैं। इससे आपके कीबोर्ड के ऑप्शन खुल जाएंगे।
  7. पर क्लिक करें: यह मेनू के टॉप के पास में हैं। इससे एक नई विंडो में इंस्टॉल्ड कीबोर्ड्स की लिस्ट खुल जाएगी।
  8. बटन पर क्लिक करें: अगर आपकी पसंदीदा इनपुट लैंग्वेज लिस्ट में नहीं हैं तो आप "Add" पर क्लिक करके सभी उपलब्ध इनपुट लैंग्वेजेस को ब्राउज़ कर सकते हैं।
  9. अपनी पसंदीदा लैंग्वेज पर क्लिक करें और अपने पसंदीदा कीबोर्ड को चेक करें: जब आप लैंग्वेजेस की लिस्ट में अपनी लैंग्वेज पर क्लिक करेंगे, तो आपके पास उपलब्ध क्षेत्रों और कीबोर्ड लेआउट्स की लिस्ट आ जाएगी। अपने पसंदीदा कीबोर्ड के पास बने चेकबॉक्स (checkbox) पर क्लिक करें।
  10. पर क्लिक करें: इससे आपकी पसंदीदा लैंग्वेज और लेआउट जुड़ जाएंगे।
  11. "Default input language" के नीचे ड्रॉप-डाउन मेनू का इस्तेमाल करके अपनी पसंदीदा लैंग्वेज और कीबोर्ड इनपुट को चुने। [५]
    • इसके अलावा,आप "Installed services" की लिस्ट में उन लैंग्वेजेस और कीबोर्ड्स पर क्लिक कर सकते हैं, जिनका आप उपयोग नहीं करते। फिर लेफ़्ट साइड पर स्थित Remove पर क्लिक करके आप उन लैंग्वेजेस और कीबोर्ड इनपुट्स को हटा सकते हैं।
    • "Installed Services" के पहले वाली लिस्ट में अपने पसंदीदा कीबोर्ड इनपुट पर क्लिक करें और Move Up पर क्लिक करें, जब तक कि आपका पसंदीदा कीबोर्ड इनपुट लिस्ट के टॉप पर नहीं आ जाता।
  12. पर क्लिक करें: इससे आपकी लैंग्वेज और कीबोर्ड की सेटिंग अप्लाई हो जाएगी। आप स्क्रीन के नीचे सिस्टम ट्रे में कीबोर्ड आइकॉन पर क्लिक करके अपने पसंदीदा कीबोर्ड इनपुट्स को बदल सकते हैं। (स्टेप 2 देखे)

टिप्स

  • हो सकता हैं आपका कीबोर्ड टूट गया हो। अगर इसमें पानी चला गया हैं, तो ऐसा हो सकता हैं कि एक शार्ट (short) के कारण कीबोर्ड से कंप्यूटर तक गलत सिगनल्स पहुंच रहे हो, जिसके कारण गलत अक्षर दिख रहे हो। ऐसे में आपको एक दूसरे कीबोर्ड की आवश्यकता होगी।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,४२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?