आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आप फ्रेंड्स के साथ हैं, कोवर्कर से बात कर रहे हैं या फिर फैमिली मेंबर्स से, अपने बीच डिस्कसन को आगे बढ़ाते जाना आपके टाइम को और भी अधिक मजेदार बना देगा। अपने मन में बातचीत के कुछ टॉपिक्स को तैयार रखना ग्रुप के साथ बात करते समय नए आइडिया पेश करने का और बात को आगे बढ़ाने का एक अच्छा तरीका होता है। बातों को इंट्रेस्टिंग बनाए रखने और एक-दूसरे के बारे में और ज्यादा सीखने के लिए इन टॉपिक पर डिनर पार्टी में या गेट-टुगेदर में चर्चा करें।

विधि 1
विधि 1 का 12:

पॉप कल्चर (Pop culture)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टीवी शो, मूवी और पॉडकास्ट, आजकल ये सभी बहुत अच्छे चर्चा के विषय हैं: लेटेस्ट पॉप कल्चर के बारे में पता लगाने के लिए लोगों से बात करके पता लगाएँ कि वो लोग आजकल क्या देखते हैं। अगर ऐसा कुछ है, जो आपने नहीं देखा है, तो जब आप घर पर हों, तब के लिए कुछ रिकमेंडेशन मांग लें। [१]
    • आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "तो आजकल आप क्या देख रहे हैं?"
    • या, "मैंने असली क्राइम पर बने इस नए पॉडकास्ट को सुना। क्या किसी ने इसे सुना है?"
विधि 2
विधि 2 का 12:

अजीब इन्टरनेट स्टोरीज (Wacky internet stories)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हो सकता है कि आपके लोकल ज़ू में मौजूद एक हाथी उसके पास से गुजरते एक पंछी के साथ दोस्ती कर लेता है। शायद आपने एक किसी सेलिब्रिटी के नए इन्स्टाग्राम अकाउंट को देखा है, जहां वो अजीब, क्रेज़ी वीडियो पोस्ट करते हैं। एक फन, इंट्रेस्टिंग कन्वर्जेशन चालू रखने के लिए ऑनलाइन दिखी कुछ चीजों के बारे में बात करें। [२]
    • ऐसा कुछ कहें, "क्या किसी ने बेबी फिश को उसकी मॉम के हाथ को पकड़ने वाला वीडियो देखा है?"
    • या फिर, "मैंने आज जस्टिन बीबर का फनी डांसिंग वीडियो देखा।"
विधि 3
विधि 3 का 12:

अच्छी बुक्स (Good books)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप कुछ समय से एक अच्छी बुक पढ़ रहे हैं, तो उसके ऊपर अपने रिव्यू शेयर करें: आप एक नॉवेल, एक ऑटोग्राफी या फिर अपनी पसंद की एक कॉमिक बुक तक के बारे में बात कर सकते हैं। कन्वर्जेशन को जारी रखने के लिए अन्य लोगों से भी उनकी फेवरिट बुक या ऑथर के बारे में कुछ बताने के लिए कहें। [३]
    • ऐसा कुछ कहकर देखें, "क्या किसी ने नई Stephen King बुक पढ़ी है? मैंने सुना है ये बहुत डरावनी थी।"
    • या फिर, "मैंने अभी The Hobbit को पढ़ना खत्म किया है। ये बुक किसी मूवी से भी बेहतर है!"
विधि 4
विधि 4 का 12:

नई रेसिपी (New recipes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी फेवरिट रेसिपी को शेयर करके सभी पेट में चूहे दौड़ा दें: आपने डिनर में क्या बनाया या फिर आपके द्वारा बेक किए किसी लेटेस्ट और टेस्टी आइटम के बारे में बात करें। नई रेसिपी चुनने के अपने तरीके के बारे में बात करें या फिर वैबसाइट पर आपको मिली किसी रेसिपी के बारे में बताएं, जिसे आजमाया जा सकता है। [४]
    • आप ऐसा कुछ बोल सकते हैं, "मैंने कल बहुत अच्छी कुकीज़ बेक की थी। उसकी रेसिपी भी बहुत आसान है!"
    • या फिर, "क्या किसी ने अभी हाल में कुछ अच्छा पकाया है? मुझे लग रहा है कि आजकल मैं बहुत बाहर का खा रही हूँ और मुझे खुद से कुछ बनाना चाहिए।"
विधि 5
विधि 5 का 12:

यात्रा के अनुभव (Travel experiences)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सभी से उनके द्वारा विजिट किए गए अब तक के सबसे क्रेज़ी प्लेस के बारे में पूछें: आप अन्य क्षेत्रों, शहरों और यहाँ तक कि अन्य देशों के बारे में भी काफी कुछ जान सकते हैं! अपनी खुद की भी ट्रेवल स्टोरीज़ शेयर करने से न कतराएँ। [५]
    • ऐसा कुछ कहकर इसके बारे में बात करें, "दुनिया में कहाँ पर आपने सबसे बड़ा कल्चर बदलाव देखा?"
    • या फिर "कौन से देश में सबसे अच्छा खाना मिलता है?"
विधि 6
विधि 6 का 12:

पुरानी यादें (Old memories)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ग्रुप के साथ अपनी बचपन की यादों या फिर आपके किए हुए अजीब कारनामों के साथ कनैक्शन बनाएँ: ग्रुप से उनके बचपन के घर के बारे में, उनका बचपन कहाँ पर बीता या फिर उनके भाई-बहन कैसे थे, सबके बारे में पूछें। आपको क्या पता, अपने बीच में आपको कुछ कॉमन मिल जाए! [६]
    • ऐसा कुछ पूछें, "तो क्या हर कोई उसी एरिया में बड़ा हुआ है?"
    • या, "क्या आप सबसे बड़े, छोटे या फिर मिडिल चाइल्ड हैं?"
विधि 7
विधि 7 का 12:

भविष्य के बारे में प्लान (Plans for the future)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. भविष्य के बारे में तय और आने वाले प्लान हमेशा एक्साइटिंग होते हैं: अगर ग्रुप का कोई भी मेम्बर ऑफिस में कुछ मजेदार काम करता है, तो उससे उसके बारे में पूछें! हो सकता है कि वो अलग-अलग जगह पर जाते रहे हों, उनके बच्चे के बारे में सोचते हों या फिर वापिस स्कूल स्कूल जाना चाहते हों। [७]
    • आप इस तरह से कुछ पूछ सकते हैं, "तो आगे तुम सब क्या करना चाहते हो? तुम लोगों के क्या प्लान चल रहे हैं?"
    • या, "मैं दुबई शिफ्ट होने का सोच रहा हूँ। क्या कोई कभी वहाँ रहा है?"
विधि 8
विधि 8 का 12:

हॉबी (Hobbies)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने फ्री टाइम में लोगों को जो करना पसंद होता है, उन्हें उसके बारे में बात करना अच्छा लगता है: ग्रुप में सभी से पूछें, वो ऑफिस और दूसरी जिम्मेदारियों के साथ और क्या करना पसंद करते हैं। यदि आप उन लोगों को अच्छी तरह से जानते हैं, तो आप उनसे विशेष सवाल पूछ सकते हैं। [८]
    • उदाहरण के लिए, आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "तुम लोग मजे के लिए क्या करना पसंद करते हो?"
    • या, "मैंने सुना है कि तुम लोग आजकल बोटिंग के लिए बहुत जा रहे हो। वहाँ पर कैसा लगता है?"
विधि 9
विधि 9 का 12:

काम का अनुभव (Work experience)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप ग्रुप से उनके पहले जॉब के बारे में, उनकी डिग्री और अब आगे वो क्या करना चाहते हैं, पूछ सकते हैं। अधिकांश लोग ऑफिस में काफी ज्यादा टाइम स्पेंड करते हैं, इसलिए आमतौर पर उनके पास में उसके बारे में कहने के लिए काफी कुछ होता है। [९]
    • ऐसा कुछ कहकर देखें, "आप अभी जो काम कर रहे हैं, उस फील्ड में आप कैसे पहुंचे?"
    • या, "करियर में अब आगे क्या करने वाले हैं?"
विधि 10
विधि 10 का 12:

रिलेशनशिप (Relationships)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उनके पति/पत्नि, पैरेंट्स या भाई-बहन के बारे में पूछें: उनकी लाइफ में क्या चल रहा है, उसके बारे में थोड़ा और जानकारी पाएँ: क्या किसी के पापा को अभी प्रमोशन मिला है? क्या किसी की गर्लफ्रेंड अब उससे शादी करने वाली है? आप किसी विशेष व्यक्ति से या फिर पूरे ग्रुप से सवाल कर सकते हैं। [१०]
    • आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "तो आप सभी का परिवार कैसा है?"
    • या, "आपके पापा कैसे हैं?"
विधि 11
विधि 11 का 12:

सोशल कनैक्शन (Social connections)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ग्रुप में मौजूद हर कोई किसी न किसी तरह से जुड़ा हुआ होगा: अगर आप वहाँ मौजूद हर किसी को नहीं जानते हैं, तो उनसे पूछें कि वो कैसे एक-दूसरे को जानते हैं। आमतौर पर लोगों के मिलने के पीछे की कुछ मजेदार कहानी होती हैं और इस तरह से आप भी अपने नए फ्रेंड्स के बारे में थोड़ा और भी कुछ जान पाएंगे। [११]
    • आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "तो आप सभी एक-दूसरे को कैसे जानते हो?"
    • या, "मिनी और मैं कॉलेज में एक पार्टी में मिले थे। तुम सभी उसे कैसे जानते हो?"
विधि 12
विधि 12 का 12:

काल्पनिक परिदृश्य (Hypothetical scenarios)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्या होगा अगर (काश ऐसा होता, तो कैसा होता) जैसे सवालों के साथ कन्वर्जेशन को थोड़ा फनी बनाएँ: इस तरह के सवालों को अपने मन में तैयार रखना हमेशा मजेदार होता है। इस तरह की बातें पूछकर देखें: [१२]
    • “अगर एक दिन के लिए सब-कुछ लीगल हो जाए, तो आप क्या करना चाहोगे?”
    • “अगर आपको अपना बाकी का जीवन एक जानवर की तरह रहना पड़े, तो आप किस एक जानवर को चुनेंगे?”
    • “हर बार के खाने के लिए आप पिज्जा और हॉट डॉग में से क्या चुनेंगे?”

सलाह

  • कन्वर्जेशन में ठहराव आना नॉर्मल है, इसलिए अगर ग्रुप में कुछ देर की शांति छा जाए, तो परेशान न हों।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०१७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?