आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

मलत्याग प्रेरित करने के लिए गुदा में एक तरल से भरे इंजेक्शन को लगाना ही एनीमा कहा जाता है | एनीमा आँतों को साफ़ करने के साथ ही कई सारे लाभ लेने का बेहतरीन उपाय है | लेकिन सवाल यह है कि आप घर पर एनीमा कैसे लगायेंगे? लेकिन सच तो यह है कि यह बहुत ही आसान और सुरक्षित उपाय है | अगर आप अपने लिवर और आँतों को जल्दी, आसानी से और इफेक्टिव रूप से साफ़ करना चाहते हों या कब्ज़ से परेशान हों तो इस सलाह को बिना किसी शंका के फॉलो करें | इस आर्टिकल में बताया जायेगा कि दो अलग-अलग तरह के एनीमा: क्लीनजिंग एनीमा और रिटेंशन एनीमा का इस्तेमाल कैसे करें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

तैयारी

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हालाँकि एनीमा के द्वारा मलत्याग करना काफी आसान होता है लेकिन इसके लिए आपको कुछ सामान की जरूरत होगी:
    • कुछ बड़ी और पुरानी टॉवेल
    • लुब्रिकेशन के लिए, एक छोटी चम्मच आर्गेनिक ऑलिव ऑइल या कोकोनट ऑइल
    • शरीर के तापमान वाला एक चौथाई डिस्टिल्ड वॉटर
    • एक साफ़ एनीमा किट
    • एक बुक या मैगज़ीन- जो आसानी से मिल जाएगी
  2. एनीमा लगाने के लिए, एक गर्म और आरामदायक जगह चुनें जैसे; खिड़की में से धूप आने वाला या हीटर वाला एक प्राइवेट बाथरूम: एनीमा बैग या बाल्टी को जमीन से कम से कम 2 से 3 फीट ऊंचाई पर रखें या लटकाएं |
    • ध्यान रखें कि अगर ये बाथरूम में न हो तो बांकी का एरिया बाथरूम के पास हो | एनीमा लगाते समय, शरीर को मलत्याग का निर्णय लेने में ज्यादा समय नहीं लगता | अगर ऐसा होता है और आप टॉयलेट के नज़दीक न हों तो आपको परेशानी हो सकती है |
  3. किट में दिए गये इंस्ट्रक्शन के अनुसार एनीमा किट असेम्बल करें: कोई भी एनीमा किट आमतौर पर निम्नलिखित चीज़ों के साथ आती है:
    • लिक्विड के लिए एक बैग
    • बैग को ऊपर लटकाने के लिए एक हुक
    • एक होज़
    • एक प्लग
    • एक रेक्टल टिप
  4. बाथरूम के फ्लोर पर किसी टॉवेल को फोल्ड करके रखें: जितना हो सके इसे आरामदायक बनायें |
  5. एनीमा ट्यूब के प्रवेश कराने वाले सिरे के कुछ सन्तेमीटर के हिस्से को अच्छी तरह से लुब्रीकेट करने के लिए ऑइल का इस्तेमाल करें |
विधि 2
विधि 2 का 4:

क्लीनजिंग एनीमा

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अधिकतर लोग क्लीनजिंग एनीमा के बारे में "एनीमा" शब्द पर ही ध्यान देते हैं; जो तुरंत और आसानी से इस्तेमाल करने के लिए बनाया जाता है | इसके बारे में मान्यता है कि इससे तुरंत मलत्याग हो जातः ई और आँतों की सफाई में मदद मिल जाती है | कई तरह के क्लीनजिंग एनीमा होते हैं | यहाँ इनमे से कुछ बताये गये हैं जिन्हें आप घर पर आसानी से सुरक्षित रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं:
    • लेमन जूस; यह आँतों को साफ़ करने और अंत का pH लेवल एडजस्ट करने में मदद करता है | इससे सिस्टम डिटोक्सिफाई होता है | [१]
    • एप्पल साइडर विनेगर (ACV) और पानी; इससे आँतों का pH लेवल एडजस्ट होता है | ऐसा माना जाता है कि इससे शरीर से म्यूकस साफ़ करने में मदद मिलती है | [२]
    • कटनीप का रस; यह कब्ज़ और हाई फीवर दूर करने में मदद करता है | [३]
    • बरडॉक रूट; यह गोखरू के समान पौधा होता है और इसकी जड़ का इस्तेमाल व्यापक रूप से एशियन सोसाइटीज़ में इस्तेमाल किया जाता है जो कैल्शियम डिपॉजिट्स को फ्लश करने और खून को सेनीटाइज करने में मदद करता है | [४]
    • केमोमाईल टी; यह काफी सूथिंग और इफेक्टिव है |
  2. आप जिस हर्ब या सप्लीमेंट का इस्तेमाल करें, इन्हें पानी में मिक्स करके इस्तेमाल करें और ध्यान रखें कि घोल को अच्छी तरह से पतला कर लें: सावधानी रखें; हमेशा आपको जितना लगता है उससे ज्यादा घोल को पतला करें | एनीमा में मुख्य तौर पर पानी होता है | इसमें सप्लीमेंट सपोर्टिंग एक्ट्स के रूप में काम करते हैं, न कि मुख्य रूप से |
  3. फ्लो को कण्ट्रोल करने के लिए क्लैंप का इस्तेमाल करें और बैग या बाल्टी को साफ़, डिस्टिल्ड वॉटर और अन्य अतिरिक्त सप्लीमेंट से भरें: टॉयलेट या बाथटब के ऊपर ट्यूब के प्रवेश कराने वाले सिरे को होल्ड करें | पानी को ट्यूब से आगे बहाने के लिए क्लैंप को धीरे-धीरे पर्याप्त गति लेने तक खोलें | ध्यान रखें की पानी के बीच कोई हवा के बुलबुले ट्यूब में न हों | अगर ऐसा हो तो फ्लो को रोकने के लिए ट्यूब को क्लैंप करें |
  4. अपने कम्फर्ट लेवल या साइज़ के अनुसार, करवट से लेटकर एनीमा लेने से ज्यादा लाभ मिल सकता है और कुछ लोग करवट से ही लेटकर की ज्यादा लिक्विड लेने में ज्यादा आराम अनुभव करते हैं |
  5. आरामदायक पोजीशन में आने के बाद, नोजल को गुदा में लगभग तीन इंच तक अंदर प्रवेश कराएं: अगर कोई रेसिस्टेंस या रुकावट लगे तो रुक जाएँ और ट्यूब अंदर आसानी से प्रवेश हो पायें, तब तक एंगल को एडजस्ट करें |
  6. पानी के फ्लो को शुरू करने के लिए क्लैंप को धीरे से रिलीज़ करें: धीरे-धीरे रिलीज़ करें क्योंकि बहुत जल्दी करने से तुरंत मलत्याग के लिए भागना पड़ सकता है | सफलतापूर्वक एनीमा लेने के लिए और उसे होल्ड करने का सबसे सही तरीका यह है कि शरीर के नेचुरल क्रमाकुंचन शुरू होने तक लिक्विड को होल्ड करें | अगर आपको ऐंठन हो तो ट्यूब को क्लैंप करें और आगर जारी रखने से पहले गहरी सांस लें | पेट पर हलकी मसाज भी काफी आराम देती है |
  7. अपनी क्षमता के अनुसार पानी होल्ड करने के बाद, नोजल को धीरे से हटा दें: लगातार जमीन पर लेटे रहें या जरूरत होने पर टॉयलेट जाएँ |
  8. काफी देर तक लिक्विड होल्ड करने के बाद, टॉयलेट में बैठें और रिलैक्स हो जाएँ: आराम से पूरा मलत्याग करने तक बैठें |
  9. उपकरण साफ़ कर लें और स्टोर करने से पहले हवा में सुखा लें |
विधि 3
विधि 3 का 4:

रिटेंशन एनीमा

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्लीनजिंग एनीमा एक पार्क में छोटी से स्ट्रोल से किया जा सकता है लेकिन रिटेंशन एनीमा एक लम्बी प्रोसेस है | रिटेंशन एनीमा अपने नाम के अनुसार ही किसी लिक्विड को अंदर डालकर तुरंत इस तरल और अन्य गंदगी को बाहर नहीं निकाला जाता बल्कि इसे 5 से 15 मिनट तक होल्ड किया जाता है | रिटेंशन एनीमा में इस्तेमाल की जाने वाली कॉमन चीज़ें हैं:
    • कॉफ़ी एनीमा के लिए नार्मल ब्रियु (brew) कॉफ़ी बेहतर काम करती है बल्कि इसकी इसकी केवल एक चुटकी का ही इस्तेमाल किया जा सकता है | कॉफ़ी एनीमा आँतों और गॉल ब्लैडर को उत्तेजित करने के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है | [५] ध्यान रखें कि इसके लिए सही तरीके का इस्तेमाल करें अन्यथा आपको पूरी रात जागना पड़ सकता है क्योंकि बड़ी अंत बहुत अवशोषक होती है |
    • प्रोबायोटिक; इन्हें यीस्ट इन्फेक्शन और दूसरे कैंडीडियासिस जैसे इन्फेक्शन के लिए बेहतर माना जाता है | [६] Any probiotic will do.
    • रेड रास्पबेरी लीफ़; इन्हें महिलाओं इ लिए लाभकारी माना जाता है क्योंकि रेड रास्पबेरी लीफ़ में आयरन बहुत ज्यादा मात्रा में होता है और यह आँखों की रौशनी बढाता है | [७]
    • वीटग्रास इन्फ्यूजन; इसे शरीर में लिए लाभकारी बैक्टीरिया रिप्लेस करने और आँतों को पोषण देने के लिए जाना जाता है | यह पूरी आंत को साफ़ करने का सेकंड पार्ट है |
  2. चूँकि क्लीनजिंग एनीमा की तुलना में इस एनीमा को लम्बे समय तक रिटेन करना पड़ता है इसलिए ध्यान रखें कि इसमें इस्तेमाल किये जाने वाली कोई भी चीज़ आपके लिए नुकसानदायक न हो: रिटेंशन एनीमा से काफी अच्छा फील हो सकता है लेकिन गलत तरीके से इस्तेमाल करने से इनसे नुकसान भी काफी होता है | ध्यान रखें कि आप जिस भी चीज़ का इस्तेमाल करें, वो आराम से अंदर प्रवेश की जा सके |
  3. उसी प्रोसीजर को फॉलो करें जिसे क्लीनजिंग एनीमा सेक्शन में बताया गया है; एनीमा सलूशन को अंदर प्रवेश कराएं और नोजल हटा दें: यह प्रोसेस बिलकुल पहले की तरह है |
  4. शरीर को नैचुरली खाली करने कि बजाय, एनीमा सलूशन को रेक्टम (गुदा) के अंदर 5 से 15 मिनट तक होल्ड किये रखें: अब फिर से, अगर आपको ऐंठन हो रही हो तो पेट पर हलकी मसाज करें और आरामदायक पोजीशन में आने की कोशिश करें |
  5. जैसे ही समय पूरा हो, टॉयलेट जाएँ और एनीमा को खाली करें |
  6. अपने उपकरणों को साफ करें और स्टोर करने से पहले हवा में सुखा लें |
विधि 4
विधि 4 का 4:

जानें कि कब मेडिकल अटेंशन की जरूरत होती है

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    अगर आपको एनीमा से कोई रिएक्शन हो तो हॉस्पिटल जाएँ: कुछ लोगों में नेचुरल चीज़ों के साथ क्लीनजिंग एनीमा का इस्तेमाल करने से रिएक्शन्स हो सकते हैं | अगर आपको एनीमा से कोई भी नेगेटिव रिएक्शन हो तुरंत इमरजेंसी मेडिकल केयर लें | [८]
    • चूँकि एनीमा शरीर के अंदर दिया जाता है इसलिए कोई भी एलर्जन या टोक्सिन बहुत जल्दी रक्त में प्रवेश कर सकते हैं |
    • सीरियस एलर्जिक रिएक्शन के लक्षणों में शामिल हैं; हृदय गति तेज होना, सांस लेने में परेशानी या ऐसा अनुभव होना जैसे गला बंद हो रहा है |
  2. 2
    अगर आपको कैफीन ओवरडोज़ के लक्षण दिखाई देने लगें तो इमरजेंसी मेडिकल हेल्प लें: कॉफ़ी एनीमा के कारण कैफीन को तुरंत रक्त में पहुँचाया जाता है | लेकिन इससे बहुत ज्यादा कैफीन अंतर्ग्रहण करने की रिस्क भी होती है जो प्रभावशाली रूप से ओवरडोज़ तक पहुँच सकती है | [९]
    • कैफीन ओवरडोज़ के कारण मितली, उलटी, सीने में दर्द, चक्कर, भ्रम और बेहोशी जैसे लक्षण हो सकते हैं |
  3. 3
    अगर आपको अल्कोहल पाइजनिंग के लक्षण दिखाई दें तो इमरजेंसी मेडिकल केयर लें: अल्कोहल को कभी भी एनीमा के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए | ऐसा करना खतरनाक होता है और इससे आपको अल्कोहल पाइजनिंग हो सकती है जिससे मौत तक हो जाती है | लेकिन अगर आपको अल्कोहल पाइजनिंग के कोई भी लक्षण फील हों तो तुरंत इमरजेंसी मेडिकल रूम जाएँ | [१०]
    • अल्कोहल पाइजनिंग के लक्षणों में शामिल हैं; भ्रम, उलटी, दौरे, अनियमित या धीमा श्वसन और बेहोशी आना |
    • अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ हैं जिसे अल्कोहल पाइजनिंग अनुभव हो रही है तो जल्दी से जल्दी एम्बुलेंस बुलाएं |

सलाह

  • हताश न हों | अधिकतर एनीमा बैग्स में पकड़ने के लिए दो भाग होते हैं जिनमे काफी सारा पानी होता है | अगर आप दोनों हिस्सों का इस्तेमाल नहीं कर सकते तो हताश न हों | इसके लिए कोई कम्पटीशन नहीं करना है बल्कि सिर्फ एनीमा ही लगाना है |
  • पहली बार साधारण तरीके से करें | कोई भी जटिल उपाय न आजमायें बल्कि डिस्टिल्ड वॉटर का ही इस्तेमाल करें |
  • घोल के तापमान पर नज़र रखें | इसे इस्तेमाल करने का सही तापमान 102 डिग्री फेरेंहाइट (39 डिग्री सेल्सियस) होता है | अगर यह बहुत ठंडा होगा तो आपको ऐंठन होगी और अगर बहुत ज्यादा गर्म होगा तो जलन हो सकती है |
  • ध्यान रखें कि आपको जिन चीज़ों की जरूरत हो, वो सभी आपकी पहुँच में हों जिससे एनीमा के समय आपको कोई असुविधा न हो पाए |

चेतावनी

  • गुदा और एनीमा नोजल दोनों को ही अच्छी तरह से लुब्रीकेट करें |
  • अल्कोहल एनीमा लेने की सिफारिश कभी नहीं की जाती क्योंकि ये काफी खतरनाक साबित हो सकता है | [११] Do not attempt.

संबंधित लेखों

सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
एक कंडोम का प्रयोग करें
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४८,०९४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?