आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि आपका आईफोन कैरीअर-लॉक है या नहीं इसे पता कैसे करना है। आपका आईफोन कैरीअर-लॉक है या नहीं इसे पता लगाने का सबसे आसान तरीका अपने कैरीअर को कॉल करना और पूछना है, लेकिन कुछ दूसरे तरीक़ों से आप अपने फोन के लॉक स्टेटस का अनुमान लगा सकते हैं। बुरी बात यह है कि ऐसी कोई ऑनलाइन फ्री सर्विस नहीं है जिसे आप अपने आईफोन के लॉक या अनलॉक स्टेटस को चेक करने के लिए यूज कर सकें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सामान्य तरीके यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपका फोन आईफोन लॉक है या नहीं इसे पता लगाने का सबसे भरोसेमंद तरीका अपने कैरीअर को कॉल करना है और, एक बार आप कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव से बात करके और उनके द्वारा मांगी गई किसी जानकारी को देकर उनसे अपने आईफोन के स्टेटस को वेरीफाई करने को बोल सकते हैं। आप पॉपुलर कैरीअर्स को नीचे दिए गए नंबर पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं:
    • Verizon - 1 (800) 922-0204
    • AT&T - 1 (800) 331-0500
    • Sprint - 1 (888) 211-4727
    • T-Mobile - 1 (877) 453-1304
    • संभावना है कि आपको अकाउंट का पासवर्ड (यदि जरूरत पड़े) और अपने आईफोन का IMEI नंबर ( Settings > General > About > IMEI मिलता है) देना पड़ सकता है।
  2. उन परिस्थितियों के बारे में सोचें जिसमें आपने अपना आईफोन खरीदा था: यदि आपने अपने आईफोन को या तो सीधे एप्पल से या कैरीअर से खरीदा था, तो यह आईफोन लॉक किया हुआ है। यदि आपने इसे कैरीअर प्लान के साथ खरीदा था, हालाँकि, आईफोन संभवतया लॉक किया हुआ है।
    • Amazon या Craigslist जैसे किसी थर्ड-पार्टी सेलर से खरीदे गए आईफोन में, आमतौर पर टाइटल पर कुछ डॉक्युमेंटेशन या रसीद पर "Unlocked" दिया होगा यदि आईफोन अनलॉक किया हुआ है।
    • यदि आपने अपने आईफोन को किसी दोस्त या क्लासीफाइड विक्रेता से खरीदा है, तो (बिक्री से पहले) उनसे पूछें कि क्या उन्हें पता है कि आईफोन अनलॉक किया हुआ है या नहीं।
  3. अपने आईफोन के वर्तमान सर्विस प्लान पर विचार करें: यदि आपने प्रीपेड या पे-एज़-यू-गो प्लान लिया है, तो शायद आपका आईफोन अनलॉक है; हालाँकि, यदि आपने दो साल का कॉंट्रैक्ट या कुछ इसी तरह का किया है, तो आपका आईफोन संभवतः कैरीअर लॉक है जब तक कि आप इसका भुगतान करना बंद नहीं करते हैं।
    • इसका मुख्य अपवाद ड्यूटी पर तैनात सैन्य कर्मियों के साथ होता है, क्योंकि आईफोन के भुगतान की परवाह किए बिना तैनाती से पहले कैरीअर से अनलॉक का अनुरोध किया जा सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने आईफोन की सेटिंग्स चेक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सैटिंग्स एप आइकन पर टैप करें, जो ग्रे बॉक्स में गियर जैसा दिखता है।
  2. पर टैप करें: यह पेज के टॉप के पास है।
    • अगर आपका फोन नॉन-U.S. अंग्रेजी यूज करता है, तो आप यहां इसकी बजाय Cellular Data या Mobile Data पर टैप करेंगे। [१]
  3. ऑप्शन को देखें: अगर आपको यह ऑप्शन मिलता है, तो आपका फोन अनलॉक है; वरना, आपका फोन लॉक किया हुआ है। [२]
    • AT&T जैसे कुछ फोन पर, आपके द्वारा "Cellular Data Network" ऑप्शन देख सकने से पहले, आपको Cellular Data Options पर टाइप करना पड़ेगा।
    • कुछ बहुत कम मामलों में जहाँ आपके कैरीअर ने आपको एक SIM कार्ड दिया है जोकि आपको अपने आईफोन के ऐक्सेस पॉंइंट नेम (APN) को चेंज करने देता है, ऐसी सेटिंग्स के होने से यह जरूरी नहीं है कि आपका फोन लॉक किया हुआ है। यदि आपके फोन में इस तरह का SIM कार्ड है, तो अगले तरीक़े पर जाएँ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

दूसरे कैरीअर के SIM कार्ड को यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप Verizon या Sprint यूज करते हैं, तो एक AT&T या T-Mobile SIM कार्ड (और इसके विपरीत) खरीदें। आप जो SIM खरीदते हैं, वह प्री-पेड SIM कार्ड नहीं हो सकता है, और इसका साइज उसी तरह का होना चाहिए, जैसा कि आप वर्तमान में यूज करते हैं।
  2. ऐसा करने के लिए अपने आईफोन के पॉवर बटन को दबाएँ और तब तक होल्ड करके रखें जब तक की स्क्रीन के टॉप पर slide to power off स्विच नहीं आ जाता है, फिर Power आइकन को दाएँ तरफ स्वाइप करें।
    • पॉवर बटन आपके आईफोन (आईफोन 6 और उससे बाद) की केसिंग के या तो दाएं तरफ या आईफोन (आईफोन 5S और उससे पहले) की केसिंग के टॉप पर होता है।
    • आईफोन X पर, आपको बटन को होल्ड करके रखना पड़ेगा और दोनों में से किसी भी वॉल्यूम बटन को तब तक होल्ड करके रखना पड़ेगा जब तक कि स्विच नहीं आ जाता है।
  3. अगर ऐसा करना पड़ता है तो आपको अपने आईफोन के केस को हटाना पड़ेगा। अधिकांश फोन के लिए SIM कार्ड ट्रे आईफोन की केसिंग पर दाएं तरफ होती है। [३]
    • आईफोन 3G, 3GS, और असली आईफोन में SIM कार्ड स्लॉट आईफोन की केसिंग के टॉप पर होती है।
  4. अगर आपके पास अपने आईफोन के साथ आया SIM इजेक्ट टूल भी नहीं है, तो आगे बढ़ें और उसकी बजाय इसे यूज करें।
  5. पेपर क्लिप (या टूल) को छोटी स्मॉल ट्रै के छेद में डालें: SIM ट्रे बाहर निकल आएगी।
  6. इसे आराम से करें, क्योंकि सिम कार्ड और इसकी दोनों काफी नाजुक होते हैं।
  7. करेंट SIM कार्ड को रिमूव करें और इसे दूसरे SIM कार्ड के साथ रिप्लेस करें: यह काम करेगा जबतक कि आपकी रिप्लेसमेंट SIM का साइज आपके ऑरिजिनल SIM के बराबर है।
  8. फिर से इसे आराम से करें।
    • सुनिश्चित करें कि आगे बढ़ने से पहले ट्रे पूरी तरह से आईफोन में वापस डाल दी गयी है।
  9. बस पॉवर बटन को होल्ड करके रखें जबतक कि आपको एप्पल लोगो नहीं दिखता है, फिर अपने आईफोन द्वारा होम स्क्रीन को ओपन करने का इंतजार करें।
    • अगर आपके आईफोन पर पासकोड डाला हुआ है, तो आपको होम स्क्रीन को ओपन करने के लिए अपना पासकोड डालना पड़ेगा या टच आईडी यूज करना पड़ेगी।
  10. यह सफेद फोन आइकन वाली ग्रीन ऐप है।
    • अगर आपके द्वारा फोन ऐप खोल पाने से पहले आपको एक "Activation Code", एक "SIM Unlock Code", या ऐसी किसी चीज को माँगने वाला एरर मैसेज दिखता है, तो आपका फोन कैरियर लॉक किया हुआ है।
  11. यदि एक वैलिड नंबर डालने पर "Call cannot be completed as dialed" एक एरर मैसेज आता है, या इस जैसी कोई परिस्थिति बनती है, तो आपका आईफोन लॉक किया हुआ है; यदि आप अपना कॉल पूरा कर पाते हैं, हालांकि, आपका फोन अनलॉक है और दूसरे कैरीअर के SIM कार्ड को यूज कर सकते हैं।

सलाह

  • कई सारी ऑनलाइन सर्विसेज आपको अनलॉक किए आईफोन की लिस्ट में से आपके आईफोन के IMEl नंबर को फ्री में चेक करने देती हैं। बुरी बात यह है कि, इन सर्विसेज के रिजल्ट उटपटांग हो सकते हैं, इसलिए इन्हें अपनी समझदारी से यूज करें। वायरलेस सर्विस प्रोवाइडर को कॉल करना यह पता लगाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आपका फोन लॉक है या अनलॉक है।

चेतावनी

  • SIM कार्ड्स को सावधानी से हैंडल करें।
  • सिर्फ वे वेबसाइट्स जो आपको अपने आईफोन के अनलॉक की जानकारी IMEl के द्वारा दे सकती हैं इनको यूज करना फ्री नही है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इन साइट्स को एप्पल का GSX डेटाबेस करना पड़ता है, और इसकी एक्सेस लिमिटेड होने के साथ-साथ बहुत महंगी है।
  • यदि आपको कोई ऐसी फ्री साइट मिलती है जो आपके आईफोन के IMEI की अनलॉक जानकारी ऑफर करती है, तो अधिक संभावना है कि जानकारी आउटडेटेड और काफी गलत हो सकती है। [४]

संबंधित लेखों

किसी गाने को आईफोन की रिंगटोन बनाएँ
सीरी का उपयोग करें
आईफोन को साइलेंट मोड पर रखें (Put an iPhone on Silent)
iOS को अपग्रेड करें
आईफोन में इमोजी अपडेट करें।
डिसेबल आईफोन को इनेबल करें (Disable iPhone ko enable karen)
आईफोन पर टेक्स्ट मैसेजेस ब्लॉक करें (Block Text Messages on an iPhone)
आईफोन से टेक्स्ट मैसेज डिलीट करें
आईफोन या आईपैड पर आईक्लाउड ऐक्टिवेशन लॉक (iCloud activation lock) हटाएँ
आईफोन से आईफोन पर काँटेक्ट ट्रांसफर करें
आईफोन से मैक में फोटो ट्रान्सफर करें
एप्पल वॉलेट एप पर मेम्बरशिप कार्ड्स को जोड़ें (Apple Wallet Me Membership Cards Kaise Add Karen)
अपने आईफोन पर इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
आईफोन पर डेट और टाइम बदलें (Change Date and Time on the iPhone)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०९७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?