आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको डीप वैब (Deep Web) डेटा तक पहुँचना सिखाएगी, जो कि ऑनलाइन जानकारी है जिसे गूगल (Google) या बिंग (Bing) जैसे सर्च इंजन के साथ खोजना असंभव होता है। इसमें डार्क वैब तक पहुँचना शामिल है, जो कि डीप वैब का एक विवादास्पद और मुश्किल से एक्सेस करने वाला सबसेट है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

डीप वैब तक पहुंचना (Accessing the Deep Web)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डीप वैब डेटा कोई भी ऑनलाइन जानकारी है, जिसे किसी सर्च इंजन (जैसे, Google) द्वारा इंडेक्स नहीं किया जाता है। इसका मतलब यह है कि डीप वैब की जानकारी एक क्विक गूगल सर्च करने के बजाय इसके सोर्स को ओपन करके और इसके लिए वहीं पर सर्च करके मिलनी चाहिए। [१]
    • प्रतिदिन की लाइफ में डीप वैब के सामान्य उदाहरणों में यूनिवर्सिटी लाईब्रेरी आर्काइव, ट्रैवल साइट्स के अंदर पाए जाने वाले रिजल्ट और इसी तरह की चीजें शामिल होती हैं।
    • आमतौर पर डीप वैब डेटा गैरकानूनी नहीं होता है और अक्सर इसे प्रतिष्ठित रिसर्च और लाईब्रेरी सोर्स जैसी चीजों से जोड़ा जाता है।
    • डीप वैब डार्क वैब से आवश्यक रूप से अलग है, जिसका इस्तेमाल अक्सर गैरकानूनी या छिपी हुई एक्टिविटी करने के लिए किया जाता है।
  2. जब आप गूगल जैसे किसी सर्च इंजन में कोई वर्ड या फ्रेज सर्च करते हैं, तो सर्च इंजन सर्फ़ेस-लेवल के रिजल्ट सर्च करने के लिए इंटरनेट के द्वारा "गुजरकर" करता है। [२]
    • चूंकि डीप वैब कंटैंट कभी भी इस सर्फ़ेस लेवल का हिस्सा नहीं होती है, आप पारंपरिक सर्च इंजन का इस्तेमाल करके डीप वैब कंटैंट को खोज नहीं सकते हैं।
  3. एहतियात के तौर पर, फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र का इस्तेमाल आपके ब्राउज़िंग इतिहास को ट्रैक होने से रोकेगा। ये सर्च को डीप वैब कंटैंट तक आपकी पहुंच में हस्तक्षेप करने से रोकता है और साथ ही दूसरे ब्राउज़र्स में नहीं मिली प्राइवेसी की एक डिग्री सुनिश्चित करता है। [३]
    • किसी भी ब्राउज़र की तरह, आपका इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) अभी भी आपकी ब्राउज़िंग एक्टिविटी को देख पाएगा, यदि वे इसकी खोज करते हैं।
  4. एक वैबसाइट के समर्पित सर्च इंजन का इस्तेमाल करें: कई वैबसाइट्स में सर्च इंजन बिल्ट होते हैं; सर्फ़ेस वैब पर लिस्ट न किए गए रिजल्ट्स को खोजने के लिए ये सर्च इंजन जरूरी होता हैं।
    • इसका एक उदाहरण फेसबुक का बिल्ट-इन सर्च इंजन है। आप उन यूजर्स, पेजेज़ और दूसरे ऑब्जेक्ट्स को खोजने के लिए फेसबुक के सर्च बार का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आप गूगल या इसी तरह के दूसरे आइटम्स के साथ नहीं पा सकते हैं।
    • एक दूसरे उदाहरण में एकेडमिक रिसर्च वैबसाइट्स या आर्काइव पर पाया जाने वाला सर्च बार शामिल होता है। फिर, ये रिसोर्सेज अक्सर संबंधित सर्च बार की मदद के बिना डिस्कवर करने लायक नहीं होते हैं।
  5. DuckDuckGo, https://duckduckgo.com/ पर पाया गया, एक प्राईवेट सर्च इंजन होता है, जो सर्फ़ेस-लेवल के वैब रिजल्ट्स और डीप वैब रिसोर्स दोनों को इंडेक्स कर सकता है। हालांकि संभावना के विपरीत, आप यहां कुछ डीप वैब रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
    • DuckDuckGo का इस्तेमाल करने का मुख्य नुकसान यह है कि कम ट्रैवल वाले डीप वैब रिजल्ट्स की तुलना में लोकप्रिय सर्फ़ेस-लेवल वैब रिजल्ट दिखाई देने की अधिक संभावना है।
    • आप आखिरी सर्च रिजल्ट पेजेज़ पर ब्राउज़ करके DuckDuckGo के द्वारा डीप वैब रिजल्ट खोजने की कोशिश कर सकते हैं।
  6. यदि आप एक विशेष प्रकार के डेटाबेस (उदाहरण के लिए, एक जर्नलिज़्म-ऑरिएंटेड) सर्च करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए अनुसार काम करें:
    • http://www.searchengineguide.com/searchengines.html पर जाएं।
    • सर्च इंजिन के लिए एक केटेगरी (जैसे, Architecture ) को सिलैक्ट करें।
    • यदि प्रॉम्प्ट हो, तो एक सबकेटेगरी को सिलैक्ट करें।
    • रिजल्ट्स की लिस्ट से एक डेटाबेस को सिलैक्ट करें।
  7. जैसा कि पहले बतलाया गया है, डीप वैब की असल नेचर की वजह से डीप वैब पर परेशानी में पड़ना बहुत मुश्किल है। जब तक आप बेसिक इंटरनेट सुरक्षा (उदाहरण के लिए, पर्सनल जानकारी न दें, अविश्वसनीय फ़ाइल्स डाउनलोड न करें, आदि) का पालन करते हैं, आपको ठीक होना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 2:

डार्क वैब तक पहुंचना (Accessing the Dark Web)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डार्क वैब डीप वैब डेटा के एक ऐसे छोटे भाग या स्लीवर (sliver) को रेफर करता है, जिसे विशेष सॉफ्टवेयर और लिंक के बिना एक्सेस करना असंभव होता है। ज़्यादातर डीप वैब डेटा के विपरीत, डार्क वैब पर मिली जानकारी में आमतौर पर ब्रोकन लिंक, डेड वैबसाइट्स और दूसरी बेकार की जानकारी शामिल होती है। [४]
    • डार्क वैब का ज़्यादातर उद्देश्य पत्रकारों, राजनीतिक असंतुष्टों, व्हिसलब्लोअर और इसी तरह के दूसरे लोगों को छुपा हुआ नाम प्रदान करना है।
  2. जबकि डार्क वैब ज्यादातर हानिरहित है, यदि आप एक्टिव रूप से परेशानी में पड़ने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, तो तथ्य यह है कि डार्क वैब का फंक्शनली क्रिमिनल एक्टिविटी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। दूसरी तरफ, डार्क वैब के कानूनी हिस्से काफी स्पष्ट होते हैं। [५]
    • अनिवार्य रूप से, यदि आप गैरकानूनी साइट्स में प्रवेश करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, तो आपको सामान्य साइट्स के लिए बहुत सारे ब्रोकन लिंक और स्लो लोड टाइम दिखाई देगा।
    • यदि आप गैरकानूनी कंटैंट तक पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं , तो ऐसा करने से आपके पकड़े जाने की संभावना बहुत अधिक होती है बजाय इसके कि असल में खुद से कंटैंट को खोजा जाए।
    • भले ज़्यादातर डार्क वैब डरावनी कहानियां कैम्प फायर की कहानियों से ज्यादा कुछ नहीं हैं, आपको किसी से संपर्क करने या डार्क वैब से आइटम डाउनलोड करने से बचना चाहिए।
  3. डार्क वैब को एक्सेस करने के लिए विंडोज के इस्तेमाल से बचें: पहले के ट्रांसलेशन की तुलना में अधिक सुरक्षित होने के बावजूद, विंडोज 10 में अभी भी सुरक्षा में कमियाँ हैं, जो इसे डीप वैब ब्राउज़ करते समय हैकिंग या वायरस के कोशिशों के लिए विशेष रूप से कमजोर बनाती हैं।
    • जो लोग डार्क वैब का इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए लिनक्स स्ट्रॉंगली रिकमेंडेड है, जिसमें Tails के साथ एक कॉमन विकल्प होता है।
    • आप USB या ऑप्टिकल ड्राइव से टेल बूट करने के बजाय वर्चुअल मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। वर्चुअलबॉक्स रिमेंडेड है
    • यदि आप मैक पर हैं, तो आपको तब तक ठीक रहना चाहिए जब तक आप VPN और Tor का इस्तेमाल करते हैं।
  4. डार्क वैब एक्सेस करने से पहले बेसिक सावधानियां पर ध्यान दें: डार्क वैब पर बिना पसंद के एंकाउंटर (encounter) को रोकने के लिए कुछ बेसिक चीजें हैं, जो आपको करनी चाहिए:
    • अपने कंप्यूटर के वैबकैम को कवर करें या यदि आप कर सकते हैं, तो इसे अनप्लग करें।
    • यदि आप वाईफाई कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसे पासवर्ड से सुरक्षित रखें यदि आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है। लिखने के समय (2020-06-02), आपको जिस एन्क्रिप्शन मेथड का इस्तेमाल करना चाहिए, वह WPA2 है।
      • वायर्ड कनेक्शन का इस्तेमाल करना और भी ज्यादा अच्छा होगा।
  5. Tor (यदि संभव हो) डाउनलोड करने या डार्क वैब तक पहुंचने से पहले, आपको वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) को इन्स्टाल और एनेबल करना होगा। NordVPN और ExpressVPN सामान्य विकल्प हैं, लेकिन आप कोई भी VPN चुन सकते हैं जिसमें नीचे दिए गए अनुसार विशेषताएं हों: [६]
    • VPN डाउन होने के लिए किल (kill) स्विच।
    • क्विक लोड टाइम।
    • IP और DNS लीक से सुरक्षा।
    • दूसरे कंट्री के सर्वर के द्वारा जुड़ने की एबिलिटि।
  6. सुनिश्चित करें कि आपका VPN चालू है और एक अलग देश के द्वारा रूट किया गया है: आपका VPN आपके IP एड्रैस को आपके लोकेशन को देखने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति से छिपा देगा; आप यह सुनिश्चित करके एक अतिरिक्त लेवल की सुरक्षा प्राप्त करेंगे कि IP एड्रैस दूसरे लोग अपने मौजूदा कंट्री के अलावा किसी दूसरे कंट्री के लिंक को देख सकते हैं।
  7. आप Tor, एक ब्राउज़र जिसका इस्तेमाल डार्क वैब तक पहुँचने के लिए किया जाता है, को आप https://www.torproject.org/projects/torbrowser.html.en पर प्राप्त कर सकते हैं।
    • ".onion" में खत्म होने वाली वैबसाइट्स को खोलने के लिए Tor जरूरी है, जो कि डार्क वैब कंटैंट का बड़ा हिस्सा होता है।
  8. वर्तमान में खुली हुई कोई भी ब्राउज़र विंडो बंद करें: यह सुनिश्चित करता है कि जब आप Tor से जुड़ते हैं, तो आपके पिछले ब्राउज़िंग सेशन की कोई भी पब्लिक जानकारी उपलब्ध नहीं होगी।
  9. जब आपका VPN चालू हो जाता है और कोई ब्राउज़र विंडो नहीं खुलती है, तो Tor खोलें और फिर Connect पर क्लिक करें। इससे Tor होम पेज खुल जाएगा।
    • Tor रिकमेंड करता है कि आप Tor विंडो को अधिकतम न करें, क्योंकि ऐसा करने से कुछ प्रोग्राम आपके स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन के आधार पर आपको ट्रैक कर सकते हैं।
  10. Tor होम पेज पर, पेज के ऊपरी-बाएं तरफ ओनियन आइकॉन पर क्लिक करें, फिर स्लाइडर को ऊपर की तरफ ड्रैग करें। यह सुनिश्चित करेगा कि ट्रैकिंग स्क्रिप्ट और ब्राउज़र मॉनिटरिंग के दूसरे रूपों को लोड नहीं किया जा सकता है।
  11. सामान्य (और अपेक्षाकृत सुरक्षित) डार्क वैब सर्च इंजन में नीचे दिए गए अनुसार शामिल हैं: [७]
    • Torch - दस लाख से अधिक इंडेक्स छिपे हुए पेजेज़ के साथ आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला डार्क वैब सर्च इंजन।
    • notEvil - गूगल जैसे इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करता है और विज्ञापन को ब्लॉक करता है।
    • WWW Virtual Library - अब तक का सबसे पुराना सर्च इंजन, जिसमें हिस्टोरिकल सोर्सेज और दूसरे एकेडमिक जानकारी शामिल है। http://vlib.org/ पर प्राप्त हुआ।
    • डार्क वैब ब्राउज़ करते समय हिडन विकी और ओनियन URL रिपॉजिटरी से बचें; ये दोनों सर्च इंजन अक्सर गैरकानूनी या शेडी (shady) जानकारी से जुड़ते हैं।
  12. अपने मनचाहे सर्च इंजन का इस्तेमाल करके, आप अपनी पसंद के अनुसार डार्क वैब ब्राउज़ कर सकते हैं; केवल याद रखें कि संदेहजनक लिंक या वैबसाइट्स से बचें और डार्क वैब पर मिलने वाली फ़ाइल्स को कभी भी डाउनलोड या खोलें नहीं।

सलाह

  • आप Tor को इसके एंट्री और/या एक्ज़िट पॉइंट के रूप में एक विशेष कंट्री का इस्तेमाल करें हालांकि, ऐसा करने के लिए रिकमेंड नहीं की जाती है , क्योंकि यह आपके फिंगरप्रिंट को और अधिक विशेष बना सकता है।
  • आखिरकार, डीप वैब उतना रोमांचक नहीं है जितना कि पॉप संस्कृति ने इसे बनाया है; हालांकि, यह एकेडमिक निबंधों, रिसर्च संपत्तियों और विशेष जानकारी के लिए एक सबसे अच्छे सोर्स के रूप में काम करता है, जिसे आप लोकप्रिय रिजल्ट्स में नहीं ढूंढ पाएंगे।
  • डार्क वैब के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल कच्चे रिसर्च डेटा और दूसरी जानकारियों को स्टोर करने के लिए किया जाता है, जो आपको ब्राउज़ करने में दिलचस्प लग सकते हैं। [८]
  • इंटरनेट को तीन मेन भागों में विभाजित किया जा सकता है: Surface वैब (इंटरनेट का लगभग 4 प्रतिशत), Deep Web (इंटरनेट का लगभग 90 प्रतिशत) और Dark Web (इंटरनेट का लगभग 6 प्रतिशत)। [९]

चेतावनी

  • डार्क वैब पर कभी भी फ़ाइल्स डाउनलोड न करें या चैट रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। डार्क वैब के द्वारा टोरेंटिंग (Torrenting) एक विशेष रूप से सही विचार नहीं होता है।
  • डार्क वैब की ज़्यादातर गैरकानूनी कंटैंट मानव तस्करी, गैरकानूनी ड्रग और फायरआर्म (firearm) की बिक्री आदि जैसी चीजों पर आधारित है। इन टॉपिक्स को रेफर करने वाले या इसमें भाग लेने वाले पेजेज़ के लिंक की तलाश या क्लिक करें और यदि आप ऐसा करते हैं और पकड़े जाते हैं, तो विकिहाउ को दोष न दें।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७४४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?