आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने कंप्यूटर का निर्माण करते वक्त, कंप्यूटर में उत्पन्न होने वाली ऊष्मा का प्रबंधन करना ज़रूरी है । बहुत ज्यादा ऊष्मा होने से कंप्यूटर के संवेदनशील पुर्ज़ों को नुकसान पहुंच सकता है, और यदि आपने कंप्यूटर को ओवरक्लॉक (overclock) किया हुआ है, तो ऊष्मा पैदा होने की संभावना और भी बढ़ जाती है । कंप्यूटर को ठंडा रखने के लिए यह जानना ज़रूरी है कि थर्मल पेस्ट को सही ढंग से कैसे लगाना है । यह जानने के लिए इस गाइड का पालन करें ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सतह को तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अधिकांश बुनियादी थर्मल पेस्ट में सिलिकॉन और जिंक ऑक्साइड होता है, जबकि महंगे थर्मल पेस्ट में चांदी या मृत्तिका (ceramic) के जैसे उत्कृष्ट ऊष्मा चालक (heat conductor) होते हैं । चांदी या मृत्तिका के थर्मल पेस्ट का फायदा यह है कि उससे ऊष्मा का संचरण बहुत ही प्रभावशाली तरीके से होता है । लेकिन, ज्यादातर लोगों की जरूरतों के लिए बुनियादी थर्मल पेस्ट पर्याप्त होता है ।
    • यदि आप अपने कंप्यूटर को ओवरक्लॉक करना चाहते हैं, तो मुख्य रूप से चांदी, सोना, और तांबा युक्त थर्मल पेस्ट खरीदने का प्रयास करें । चालकता (conductivity) में सबसे उच्च, ये वे धातु हैं जिनसे थर्मल पेस्ट को बनाया जा सकता है ।
  2. आइसोप्रोपाइल अल्कोहल (isopropyl alcohol) में एक कपास की गेंद को डुबाकर उससे सतह को हल्के से साफ करें । उसमें अल्कोहल की मात्रा जितनी ज्यादा है, वह उतना ही अच्छा है । 70 प्रतिशत अल्कोहल अच्छी है, लेकिन यदि आपको 90 प्रतिशत मिल सके, तो वह और भी बेहतर है । [१]
  3. यदि आवश्यक हो, तो हीट सिंक और प्रोसेसर की सतह को रेगमाल से रगड़ें: आदर्शतः, दोनों संलग्न सतहें (प्रोसेसर और हीट सिंक) पूरी तरह से सपाट होनी चाहिए, ताकि थर्मल पेस्ट को लगाने की आवश्यकता ही ना हो । लेकिन, ऐसा नहीं होता है । यदि आपके हीट सिंक का तल खुरदुरा है, तो आप रेगमाल की मदद से उसे पॉलिश करके चिकना कर सकते हैं । ऐसा करना जरूरी नहीं है, लेकिन यदि आप कंप्यूटर को एकदम ठंडा रखना चाहते हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं ।
    • थर्मल पेस्ट को इस तरह से बनाया जाता है ताकि वह सतहों के बारीक छिद्रों में जा सके । क्योंकि आधुनिक उत्पादन की तकनीकों द्वारा भी सतहों को एकदम सपाट नहीं बनाया जा सकता है, इसलिए थर्मल पेस्ट लगाना हमेशा जरूरी होता है ।
विधि 2
विधि 2 का 3:

थर्मल पेस्ट को गोल आकार के कूलरों पर लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कूलर की सतह पर थर्मल पेस्ट की एक छोटी सी बूंद लगाएं: पेस्ट की बूंद चावल के एक दाने से भी छोटी होनी चाहिए । यदि आपने कहीं पढ़ा है कि वह "मटर के आकार" की होनी चाहिए, तो वैसा न करें क्योंकि वह बहुत ज्यादा पेस्ट है, और वैसा करने पर पेस्ट आपके मदरबोर्ड पर चला जाएगा । [२]
    • गोल आकार के कूलरों में पेस्ट को सतह पर फैलाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दबाव से पेस्ट अपने आप ही समानता से फैल जाएगा ।
  2. सभी सिरों पर बराबर दबाव लगाकर, हीट सिंक को लगाएं, और फिर थर्मल पेस्ट पूरी सतह पर समानता से फैल जाएगा । ऐसा करने से सतह पर एक पतली और समान परत बनेगी जो सभी छिद्रों को भर देगी ।
    • हीट सिंक और सीपीयू के गर्म होने पर, पेस्ट पतला हो जाएगा और किनारों की ओर फैलेगा । इसलिए कम पेस्ट का उपयोग करना बहुत महत्वपूर्ण है ।
  3. यह जांच करना मुश्किल हो सकता है कि क्या आपका पेस्ट सही ढंग से लग चुका है कि नहीं । यदि आप हीट सिंक लगाने के बाद उस हटाकर पेस्ट का सील तोड़ देते हैं, तो आपको पूरी प्रक्रिया को फिर से करने की आवश्यकता होगी, जिसमें आपको पहले पुराने पेस्ट को साफ करना होगा और उसके बाद पेस्ट को फिर से लगाना होगा ।
  4. सीपीयू के पंखे की केबल को सीपीयू के पंखे के सॉकेट में लगाया जाना चाहिए क्योंकि उससे आपको PWM की विशेषता मिलती है, जिसके प्रयोग से कंप्यूटर वोल्टेज को बदले बिना स्वचालित रूप से पंखे की गति को समायोजित कर सकता है ।
  5. जांच करें कि क्या पंखा घूम रहा है कि नहीं । कंप्यूटर के शुरु होते वक्त F1 या Del कुंजी दबाकर बायोस (BIOS) में प्रवेश करें । जांच करें कि क्या तापमान सामान्य है कि नहीं, सीपीयू और जीपीयू (GPU) का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे होना चाहिए ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

थर्मल पेस्ट को वर्ग आकार के कूलरों पर लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गोल की तुलना में एक वर्ग आकार के कूलर पर पेस्ट लगाना थोड़ा ज्यादा चुनौतीपूर्ण है क्योंकि पेस्ट की एक बूंद लगाने से और फिर कूलर पर दबाव डालने से पेस्ट चारों ओर नहीं फैलेगा । इस कूलर पर पेस्ट लगाने के ऐसे कई तरीके हैं जिनका लोग पालन करते हैं, और हम उनमें से कुछ लोकप्रिय तरीकों को विस्तार से देखेंगे:
    • लाइनों की विधि (The lines method) - कूलर के तल पर थर्मल पेस्ट की दो पतली लाइनें लगाएं । लाइनें समानांतर और एक दूसरे से कुछ दूरी पर होनी चाहिए और उनके बीच का अंतर, प्रोसेसर की चौड़ाई का एक तिहाई हिस्सा होना चाहिए । लाइनें लंबाई में, प्रोसेसर की चौड़ाई से एक तिहाई होनी चाहिए ।
    • क्रॉस विधि (The cross method) - यह पिछली विधि के समान है, लेकिन सीधी लाइनें लगाने के बजाय इसमें लाइनों को एक "X" के आकार में लगाया जाता है । लाइनों की लंबाई और मोटाई पिछली विधि की तरह होनी चाहिए ।
    • फैलाने की विधि (The spread method) - यह सबसे लोकप्रिय और प्रभावी तरीकों में से एक है, लेकिन इसमें थोड़ा अधिक प्रयास लगता है । कूलर के बेस पर थोड़ा सा थर्मल पेस्ट लगाएं । एक प्लास्टिक के दस्ताने या एक प्लास्टिक की थैली का उपयोग करके, अपनी उंगली की मदद से सतह पर पेस्ट को समान रूप से फैलाएं । सुनिश्चित करें कि आप पेस्ट को उस पूरी सतह पर लगा लें जिसका प्रोसेसर के साथ संपर्क होगा, और यह भी सुनिश्चित करें कि पेस्ट की परत ज्यादा पतली न हो । पेस्ट के बीच से नीचे का धातु नहीं दिखाई देना चाहिए । [३]
  2. चाहे आप किसी भी लाइन की विधि का उपयोग कर रहे हों, हीट सिंक को लगाते समय सभी सिरों पर बराबर दबाव लगाकर यह सुनिश्चित करें कि आपका पेस्ट पूरी सतह पर फैल चुका है । यदि आप प्रसार विधि का प्रयोग कर रहे हैं, तो हीट सिंक को हल्के से कोण (angle) से लगाएं ताकि पेस्ट में बुलबुले न बनें । ऐसा इसलिए है क्योंकि आमतौर पर पेस्ट की परत काफी पतली होती है और दबाव लगाने पर बुलबुले उत्पन्न हो जाते हैं ।
  3. सीपीयू के पंखे की केबल को सीपीयू के पंखे के सॉकेट में लगाया जाना चाहिए क्योंकि उससे आपको PWM की विशेषता मिलती है, जिसके प्रयोग से कंप्यूटर वोल्टेज को बदले बिना स्वचालित रूप से पंखे की गति को समायोजित कर सकता है ।
  4. जांच करें कि क्या पंखा घूम रहा है कि नहीं । कंप्यूटर के शुरु होते वक्त F1 या Del कुंजी दबाकर बायोस (BIOS) में प्रवेश करें । जांच करें कि क्या तापमान सामान्य है कि नहीं, सीपीयू और जीपीयू (GPU) का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे होना चाहिए ।

सलाह

  • ध्यान रखें, अक्सर थर्मल पेस्ट की एक "समयावधि" होती है, जिसके भीतर पेस्ट ज्यादा प्रभावशाली हो जाता है और तापमान को और कम करता है । कभी यह अवधि बहुत ही कम होती है लेकिन कई बार यह 200 घंटे जैसी एक बड़ी अवधि भी हो सकती है ।
  • अल्कोहल के साथ सतह को साफ करने के बाद, सतह को अपनी उंगली से न छुएं । आपकी उंगली में कई तेल होते हैं जो सतह को नुकसान पहुंचा सकते हैं और कूलर को क्षति पहुंचा सकते हैं ।
  • पतला थर्मल पेस्ट आदर्श है, जबकि मोटे थर्मल पेस्ट से ऊष्मा के हस्तांतरण में कमी आ सकती है । थर्मल पेस्ट का प्रयोग सीपीयू और हीट सिंक के बीच बारीक छिद्रों को भरने के लिए किया जाता है ।
  • यदि सतह पर थर्मल पेस्ट को फैलाने के लिए लेटेक्स दस्तानों का उपयोग किया जाए, तो सुनिश्चित करें कि वे पाउडर मुक्त (powder free) हों । यदि पाउडर और थर्मल पेस्ट एक दूसरे से मिल जाएं, तो हीट सिंक काफी खराब हो जाएगा ।

चेतावनी

  • अपनी सतहों को तेल आधारित क्लीनरों के इस्तेमाल से साफ करने से आपके कूलर का प्रदर्शन खराब हो जाएगा । ये क्लीनर समय से पहले और स्थायी रूप से उन छिद्रों को भर देंगे जिन्हें थर्मल पेस्ट द्वारा भरा जाना चाहिए । यदि तेल आधारित क्लीनर का इस्तेमाल किया जाता है और थर्मल पेस्ट को उसके ऊपर लगाया जाता है, तो कूलर कभी भी कुशलता से काम नहीं करेगा ।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,५५८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?