आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप सच में किसी के साथ टाइम स्पेंड करना और बात करना पसंद करते हैं, तो शायद आप सोच रहे होंगे कि क्या वो भी ऐसा ही फील करता है। भले ही कभी-कभी ये पता लगा पाना आसान लगता है कि कोई आपका फ्रेंड है, लेकिन उससे पूछने में कभी कुछ बुराई नहीं, खासतौर से अगर आप उसके साथ में एक ज्यादा गंभीर रिश्ता बनाने के बारे में सोच रहे हों। हम जानते हैं कि इस तरह की बात करना कितना मुश्किल होता है, लेकिन बिना स्ट्रेस लिए इस बारे में बात करने के कई सारे तरीके मौजूद हैं। इस सवाल को उनके सामने पेश करने के कुछ डाइरैक्ट और इनडाइरैक्ट तरीकों की एक लिस्ट के लिए पढ़ते जाएँ। (How to Ask Someone if They Like You as a Friend or in a Romantic Way)

विधि 1
विधि 1 का 10:

एक अस्पष्ट सवाल के साथ इस बारे में हिंट दें (Hint at it with a vague question)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उनकी फीलिंग के बारे में पूछकर उनके इंट्रेस्ट के बारे में पता लगाएँ: यदि आप अपनी फ्रेंडशिप के बारे में बात करने के एक जरा कम स्पष्ट तरीके की तलाश में हैं, तो केजुअली बात करें कि अपने रिश्ते में आपको क्या अच्छा लगता है। ऐसी कोई बात करें कि आपको उसके साथ में समय बिताना अच्छा लगता है या फिर जब आप उनके साथ में होते हैं, तब कैसा फील करते हैं। क्या वो भी आपकी दोस्ती को आपकी ही तरह पसंद करते हैं, ये जानने के लिए पूछे कि क्या उन्हें भी आपके साथ में ऐसा ही लगता है। [१]
    • उदाहरण के लिए, आपा ऐसा कह सकते हैं, “केवल तुम्हारे साथ में समय बिताना बहुत अच्छा लगता है, तुम्हें भी ऐसा ही लगता है?”
    • वो आपको रोमांटिक तरीके से पसंद करते हैं या नहीं, ये जानने के लिए आप ऐसा पूछ सकते हैं, “मैं किसी ऐसे व्यक्ति को जानता हूँ, जिसे तुम पर क्रश है और वो सच में बहुत कूल है। क्या तुम गैस कर सकते हो, वो कौन है?”
    • कभी-कभी, सामने वाला व्यक्ति केवल विनम्र होने के लिए "हाँ" कह सकता है। उसकी टोन और बॉडी लेंगवेज़ पर ध्यान दें। अगर वो खुश लगते हैं और उनके चेहरे पर एक बड़ी स्माइल रहती है, तो ये इस बात का एक अच्छा संकेत है कि वो भी आपका साथ पसंद करते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 10:

कुछ फनी बात कहने की कोशिश करें (Try saying something funny)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लोग अगर आपके फ्रेंड्स हुए, तो आमतौर पर वो आपके मजाक पर जरूर हँसते हैं: अपने ऐसे वन लाइनर या मजेदार चुट्कुले सुनाएँ, जिनने पहले आपके बाकी के फ्रेंड्स को हँसाया था। अगर सामने वाला व्यक्ति आपके साथ में स्माइल करता या हँसता है, तो ये संकेत है कि वो आप में इंट्रेस्टेड हैं और आपको सपोर्ट करते हैं। यदि वो नहीं हँसता है, तो इसका मतलब हो सकता है कि वो आपको अपने एक करीबी फ्रेंड की तरह नहीं देखते हैं या उनका आप में कोई रोमांटिक इंट्रेस्ट नहीं है। [२]
विधि 3
विधि 3 का 10:

उन्हें एक टेक्स्ट मैसेज करें (Shoot them a text message)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप नर्वस हैं, तो सामने से बात करने से बचने की कोशिश करें: जब आप सामने वाले व्यक्ति को देख या सुन नहीं पाते, तब उससे कुछ पूछना काफी कम स्ट्रेसफुल लगता है। आपके पास में उन्हें मैसेज भेजने के लिए काफी सारा समय होता है, इसलिए जो कहना है, उसके बारे में सोचें और अपने शब्दों को बहुत ध्यान से चुनें, ताकि आप जो पूछना चाहते हैं, वो स्पष्ट हो। जब आप सवाल करने को तैयार महसूस करें, तब अपना मैसेज भेजें और उनके जवाब का इंतज़ार करें। [३]
    • उदाहरण के लिए, आप कह सकते हैं, "हाय नेहा, मैं साइंस क्लास से जय। तुम्हारे साथ लैब पार्टनर बनकर मुझे बहुत अच्छा लगता है। क्या तुम स्कूल के बाद कभी मिलना और बात करना चाहोगी?”
    • अगर आप अपने मैसेज को थोड़ा फ़्लर्ट भरा बनाना चाहते हैं, तो कहें, "हाय! मैं फुटबॉल गेम से रोहन। साथ मिलकर अपनी टीम का हौसला बढ़ाना बहुत अच्छा लगा! मैं तुमसे वापिस मिलना चाहूँगा, तो क्या तुम इस वीकेंड कैफे पर मिलना चाहोगी और हम एक-दूसरे को थोड़ा जान भी लेंगे?”
    • अगर आपको तुरंत रिप्लाई नहीं मिलता है, तो निराश न हों। याद रखें कि सामने वाला व्यक्ति शायद बिजी हो सकता है और उसके पास में शायद तुरंत आपको जवाब देने का समय न रहा हो।
विधि 4
विधि 4 का 10:

उन्हें बताएं कि आप कैसा फील करते हैं (Tell them how you feel)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पहले अपने मन की बात कहें, ताकि उसे बात करने में डर न लगे: जब आप चैट करें, तब सामने वाले व्यक्ति को बताएं कि आपको उनकी फ्रेंडशिप के बारे में क्या अच्छा लगता है। ये जानने के लिए कि क्या वो भी आप ही की तरह फील करते हैं, बात खत्म होने पर पूछें कि वो कैसा फील करते हैं। चूंकि शायद वो भी इस विषय को लेकर नर्वस होंगे, इसलिए वो आपके विचारों के बारे में सुनने के बाद में थोड़ा ज्यादा कम्फ़र्टेबल होंगे। [४]
    • उदाहरण के लिए, ऐसा कुछ कहकर देखें, "मैं बहुत खुश हूँ कि इस समर हमें इतना बात करने का मौका मिला। तुम मेरे बेस्ट फ्रेंड्स में से एक हो! तुम हमारे बारे में कैसा फील करते हो?”
    • जानने के लिए कि कोई आपको रोमांटिक रूप में पसंद करता है या नहीं, आप ऐसा कह सकते हैं, “क्लास के दौरान मुझे तुम्हारे बारे में जानने में बहुत मजा आया और मुझे लगता है कि अब मैं तुम्हें एक फ्रेंड से भी ज्यादा पसंद करने लगा हूँ। मुझे उम्मीद है कि तुम भी ऐसा ही फील करते होगे?”
विधि 5
विधि 5 का 10:

उन्हें फोन पर कॉल करें (Call them on the phone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप उस व्यक्ति से मिल नहीं सकते हैं, तब ये तरीका आपके काम आता है: यदि आप उससे बहुत दूर रहते हैं या फिर आप इसके बारे में बात करने को लेकर बहुत नर्वस हैं, तो उनका नंबर लें और उन्हें कॉल करें। अगर आपके पास में उनका नंबर नहीं है, तो देखें अगर आपका कोई म्यूचुअल फ्रेंड आपको उनका नंबर दे सके। उनसे अपनी फ्रेंडशिप के बारे में पूछने से पहले, मूड को जरा हल्का करने के लिए अपने दिन के बारे में थोड़ी केजुअल बातें करें। [५] फिर उनसे पूछें कि क्या वो आपके साथ में मिलकर बात करना पसंद करेंगे।
    • उदाहरण के लिए, आप ऐसा कह सकते हैं, "हिस्ट्री क्लास में तुम्हारे साथ में काम करके बहुत मजा आया। क्या तुम मुझसे एक फ्रेंड की तरह बात करना पसंद करोगे? हम फ्राइडे को मॉल जा सकते हैं!”
    • ये देखने के लिए कि कोई आपके साथ डेट पर जाना चाहता है, ऐसा कहकर देखें, “लंच में तुमसे बात करना बहुत अच्छा रहा। मैं तुम्हें और भी ज्यादा जानना चाहता हूँ। क्या तुम मेरे साथ बाहर चलना और किसी दिन डिनर पर चलना चाहोगी, जहां केवल हम दोनों हों?”
    • अगर आप पूछने में नर्वस फील कर रहे हैं, तो कॉल करने से पहले कुछ गहरी साँस लें।
    • अगर आप अभी भी सवाल पूछने पर उनके रिएक्शन को देखना चाहते हैं, तो फिर इसकी बजाय वीडियो कॉल करके देखें।
विधि 6
विधि 6 का 10:

एक शॉर्ट नोट लिखें (Write a short note)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हाथ से लिखा कुछ दिखाता है कि आप सच में उनकी परवाह करते हैं: आप चाहें तो पेपर पर एक लॉन्ग लेटर लिख सकते हैं या फिर एक शॉर्ट स्टिकी नोट, जो इस बात पर निर्भर करता है कि आप उनसे क्या कहना चाहते हैं। केवल सामने वाले व्यक्ति को बताएँ कि आप कैसा फील कर रहे हैं और पूछें कि क्या वो भी ऐसा ही फील करते हैं। नोट उन्हें भेज दें, उसे उनके लॉकर में छोड़ दें या फिर उनके बैग में छिपाएँ, ताकि मौका मिलने पर वो उसे पढ़ सकें। उस व्यक्ति को जवाब देने के लिए थोड़ा समय दें, लेकिन बाद में उनसे सामने से इसके बारे में पूछने से न घबराएँ। [6]
    • उदाहरण के लिए, आप ऐसा कुछ लिख सकते हैं, “हाय नेहा, उम्मीद है कि तुम ठीक हो! मुझे लगता है कि हम अच्छे फ्रेंड्स हैं और मैं बस जानना चाहता था कि क्या तुम भी मेरे बारे में ऐसा ही सोचती हो? इस साल हम काफी नजदीक आए और मैं आगे कभी फिर से तुमसे मिलना चाहूँगा।”
    • और भी रोमांटिक मूड बनाने के लिए, ऐसा कहकर देखें, "हाय सीमा, जब हम साथ में काम करते हैं, तब तुम सच में मैथ क्लास को मजेदार बना देती हो। तुम्हारे साथ में मस्ती करना बहुत अच्छा रहा और मैं तुम्हें और ज्यादा जानना चाहता हूँ। क्या तुम इस वीकेंड मेरे साथ बोलिंग के लिए चलना चाहोगी?”
विधि 7
विधि 7 का 10:

उन्हें GIF या मीम भेजें (Send them a GIF or meme)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. “besties” या “friends” के जैसी टर्म्स या आपकी पसंद की तलाश करें। चुनने के लिए कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं, इसलिए आपको एक ऐसे विकल्प को चुनना चाहिए, जो आपके मामले में सही तरीके से फिट होता हो। जब आप उस व्यक्ति से बात करें, तब टेक्स्ट मैसेज में या ऑनलाइन चैट में मीम एड करें। वो कैसा रिएक्ट करता है, ये देखने के लिए उसके रिप्लाई का इंतज़ार करें। [7]
    • ऐसे मीम या GIF की तलाश करने की कोशिश करें, जो आप दोनों को अच्छे लगें। जैसे, अगर आप दोनों को एनिमेटेड मूवीज पसंद हैं, तो आप टॉय स्टोरी मूवी से बज़ और वुडी की एक ऐसी पिक्चर भेज सकते हैं, जिस पर “You’re my best friend to infinity and beyond!” कैप्शन हो।
    • यदि आप पता लगाना चाहते हैं कि क्या वो आपको एक फ्रेंड से ज्यादा पसंद करते हैं, तो आप एक मीम भेजकर या फिर सीधे "क्या तुम मुझे पसंद करते हो?" कहकर देख सकते हैं। इस तरह से, ये इनडाइरैक्ट होगा और यदि वो भी आपके बारे में ऐसा फील नहीं करते हुए, तो आप इसे एक मजाक कहकर टाल सकते हैं।
विधि 8
विधि 8 का 10:

सीधे सामने से पूछ लें (Ask in person)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फिर भले ये शुरुआत में थोड़ा मुश्किल लगे, लेकिन आपको सीधे पता चल जाएगा कि वो व्यक्ति आपके बारे में कैसा फील करता है। ऐसा समय और जगह चुनें, जहां आप दोनों अकेले हों, ताकि आपको उससे पूछने में थोड़ा ज्यादा कम्फ़र्टेबल फील हो। बस अपनी फ्रेंडशिप के बारे में बात करें और देखें वो इस बारे में कैसा फील करते हैं। [8]
    • उदाहरण के लिए, आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "हाय, इस वीकेंड मैंने बहुत मजे किए! तुम मेरे एक बहुत अच्छे फ्रेंड बन गए हो और मुझे उम्मीद है कि तुम भी ऐसा ही महसूस करते होगे?”
    • अगर आप देखना चाहते हैं कि क्या वो व्यक्ति आपको एक फ्रेंड से ज्यादा पसंद करता है, तो आप ऐसा कह सकते हैं, "हाय, आज तुम्हारे साथ बात करके बहुत अच्छा लगा! मुझे लगता है हमारे बीच में सच में एक अच्छा कनैक्शन है, इसलिए क्या तुम जल्द ही मेरे साथ डेट पर चलना चाहोगे?”
    • किसी पार्टी में, रोड पर या फिर ऐसी किसी भी जगह पर उन्हें बात करने के लिए न रोकें, जहां पर उन्हें ऐसा फील हो कि उनके पास में निकलने का कोई रास्ता नहीं है।
    • यदि उन्हें सोचने के लिए समय की जरूरत है, तो उन्हें पूरा समय लेने दें। उन पर तुरंत जवाब देने का दबाव न महसूस होने दें।
विधि 9
विधि 9 का 10:

देखें क्या वो आपकी मदद करेंगे (See if they’ll do you a favor)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब कोई आपकी मदद करता है, इसका मतलब कि वो आप पर भरोसा करता है, और दिखाता है कि उसे आपकी दोस्ती की परवाह है। उस व्यक्ति से पूछें अगर वो किसी काम में आपकी मदद कर सके, जैसे कि कोई भारी चीज उठाने में मदद करना या फिर पढ़ने के लिए एक बुक की रिकमेंडेशन देना। अगर उस व्यक्ति को आपकी मदद करने में कोई परेशानी नहीं होती, तो इसका मतलब कि वो खुद को आपके एक करीबी दोस्त की तरह मानते हैं। [9]
    • उदाहरण के लिए, आप ऐसा पूछ सकते हैं, “हाय, क्या तुम मेरा एक काम कर सकते हो और आज रात पार्टी के लिए कपड़े चुनने में मदद कर सकते हो? मैं तुम्हारी चॉइस पर भरोसा करती हूँ और मैं अच्छा दिखना चाहती हूँ।”
    • हालांकि, बाहर जाने के लिए अपने डॉग को उनके पास छोड़ने जैसे बड़े काम में मदद मांगने से बचें, बशर्ते आपको पहले से उनकी और आपकी दोस्ती की गहराई के बारे में जानकारी न हो। नहीं तो, आप सामने वाले व्यक्ति के ऊपर मदद करने का दबाव बना देंगे।
    • हालांकि, बहुत ज्यादा भी मदद न मांगें, क्योंकि इससे ऐसा लगता है कि आप अपने फायदे के लिए सामने वाले व्यक्ति का इस्तेमाल कर रहे हैं। सुनिश्चित करें कि आप भी उनकी मदद करने की पेशकश करते हैं और उनकी मदद के बदले उनके लिए कुछ करते हैं।
विधि 10
विधि 10 का 10:

किसी म्यूचुअल फ्रेंड से आपके लिए पूछने का कहें (Have a mutual friend ask for you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी ऐसे व्यक्ति को चुनें, जो उस व्यक्ति के थोड़ा करीब है, ताकि जब वो उनसे बात करें, तब कुछ भी अजीब न लगे। वो आपके बारे में कैसा फील करता है, ये जानने के लिए अपने म्यूचुअल फ्रेंड से बातों में केजुअली आपके बारे में कुछ कहने के लिए कहें। [10]
    • उदाहरण के लिए, आप अपने फ्रेंड से उस व्यक्ति से ऐसा पूछने के लिए कह सकते हैं, “आजकल मैंने तुम्हें जय के साथ में काफी टाइम स्पेंड करते देखा है। तुम दोनों के बीच में सब कैसा है?”
    • एक और दूसरे उदाहरण के रूप में, आप अपने फ्रेंड से ऐसा कहने का बोल सकते हैं, “मैं अपने फ्रेंड्स के बीच में जोड़ी बनाने के बारे में सोच रही है, जैसे कि तुम और राजेश। क्या तुम उसे पसंद करती हो?”

सलाह

  • फिर भले आप जैसा चाहते था, आपको वैसा रिस्पोंस नहीं मिल रहा, लेकिन विनम्र और रिस्पेक्टफुल रहें। [11]
  • देखें कि क्या वो व्यक्ति आइ कांटैक्ट कर रहा है या फिर आपके थोड़ा ज्यादा करीब झुकने या फिर आप ही की जैसी बॉडी लेंग्वेज यूज करने के जैसे शारीरिक संकेत दे रहा है। ये सब भी इस बात के संकेत हो सकते हैं, वो व्यक्ति आपको पसंद करता है। [12]

चेतावनी

  • किसी से बात करते समय नर्वस फील करना नॉर्मल बात है। केवल ईमानदार रहें और इसके बारे में खुलकर बात करें, क्योंकि हो सकता है कि आपका फ्रेंड भी ऐसा ही फील कर रहा हो। [13]

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७२२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?