आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ लेख आपको सिखाता है की कैसे आपके प्रिंटर के, गंदगी से भरे हुए (क्लोग्ड़ - clogged) प्रिंट हेड्स (print heads) को, ठीक किया जाए। प्रिंट हेड्स, कम इस्तेमाल की वजह से, इंक के जमने के कारण, क्लोग्ड़ होते हैं, और इसकी वजह से धब्बेदार (patchy) या गलत (erroneous) प्रिंटिंग हो सकती है। आप आम तौर पर, क्लोग्ड़ प्रिंट हेड्स को, आपने प्रिंटर के बिल्ट-इन सेल्फ-क्लीनिंग सॉफ्टवेयर से ठीक कर सकते हैं, हालांकि अगर वह काम नहीं करता है, तो आपको प्रिंट हेड्स को मैनुअली साफ करना पड़ सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

Windows पर सेल्फ-क्लीनिंग का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा करने से, Control Panel एप के लिए आपके कंप्यूटर पर सर्च करेगा।
  2. पर क्लिक करें: इस नीले, सर्किट-बोर्ड आकार के आइकॉन को, Start विंडो में सबसे ऊपर होना चाहिए।
  3. पर क्लिक करें: प्रिंटर-आकार का यह आइकॉन, आपके पेज के एकदम-दाहिनी तरफ होगा।
    • अगर आपकी Control Panel विंडो, आइकॉन व्यू की जगह Categories व्यू इस्तेमाल करती है, तो आप इसकी जगह, View devices and printers लिंक पर क्लिक करेंगे, जो "Hardware and Sound" हेडिंग के नीचे है।
  4. उस प्रिन्टर के नाम पर राइट-क्लिक करें जिसे सफाई की जरूरत है। इसे आप "Printers" हेडिंग के नीचे, पेज के अंत में पाएंगे। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू दिखाई देगा।
    • अगर आपके माऊस में राइट-क्लिक बटन नहीं है, तो माऊस के दाहिनी तरफ क्लिक करें, या माऊस को क्लिक करने के लिए, दो उँगलियों का प्रयोग करें।
    • अगर आपका कंप्यूटर माऊस की जगह ट्रैकपैड का इस्तेमाल करता है, तो दो उँगलियों से ट्रैकपैड पर टैप करें, या ट्रैकपैड के निचले-दाहिनी तरफ प्रेस करें।
  5. पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेन्यू में नीचे है। एक नयी विंडो दिखाई देगी।
  6. या Maintenance टैब पर क्लिक करें: आपको यह ऑप्शन, विंडो के ऊपर मिलेगा।
    • कुछ प्रिंटर, सेल्फ-क्लीनिंग ऑप्शन को, More Options या Tools टैब में भी रखते हैं।
  7. यह ऑप्शन, आम तौर पर कहेगा, Clean Heads या Clean Cartridges , लेकिन आप पेज पर, किसी भी "Clean" ऑप्शन पर नज़र रखिए।
    • अगर आपको कोई ऑप्शन अपने प्रिंटर के प्रिंट हेड्स (या "nozzles", या "cartridges") को साफ करने का नहीं मिलता है, तो अपने प्रिंटर के मैनुअल या ऑनलाइन डॉक्युमेंटेशन को संपर्क करें। आपके प्रिंटर में सेल्फ-क्लीनिंग ऑप्शन नहीं भी हो सकता है।
  8. क्लीनिंग प्रोसैस के दौरान, अगर कुछ करने को या क्लिक करने को प्रॉम्प्ट किया जाए, तो ऐसा करें। अन्यथा, आपके प्रिंटर को, अपने आप स्वयं को साफ करना चाहिए, जिस पॉइंट के बाद, आप अपने डॉकयुमेंट की प्रिंटिंग चालू रख सकते हैं।
    • आपके लिए एक टेस्ट पेज प्रिंट करने का ऑप्शन हो सकता है, जो यह वेरिफ़ाई करेगा, की क्लीनिंग प्रोसैस ने काम किया या नहीं।.
    • अगर अभी भी आपके प्रिंटिंग परिणाम क्लोग्ड प्रिंट हेड्स इंडिकेट करते हैं, तो आपको, समस्या को हल करने के लिए, प्रिंट हेड्स को मैनुअली साफ करना होगा
विधि 2
विधि 2 का 3:

मैक पर सेल्फ-क्लीनिंग को इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में, Apple लोगो पर क्लिक करें। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू दिखाई देगा।
  2. पर क्लिक करें: यह Apple ड्रॉप-डाउन मेन्यू में है।
  3. पर क्लिक करें: प्रिंटर-आकार का यह आइकॉन, System Preferences विंडो के एकदम-दाहिनी तरफ है।
  4. विंडो के बाईं तरफ, उस प्रिंटर पर क्लिक करें जिसके लिए आप सेल्फ-क्लीनिंग प्रोग्राम चलाना चाहते हैं।
  5. पर क्लिक करें: आप इसे विंडो के मध्य में पाएंगे।
  6. पर क्लिक करें: यह टैब पेज के ऊपर है।
  7. पर क्लिक करें: यह पेज के मध्य में है।
  8. इस ऑप्शन की लोकेशन और दिखावट, आपके प्रिंटर पर निर्भर करते हुए, भिन्न हो सकती है, लेकिन आम तौर पर, इस पेज पर, आप एक Head Cleaning या Cartridge Cleaning ऑप्शन देखेंगे।
    • अगर विंडो के ऊपर एक ड्रॉप-डाउन बॉक्स है, तो उसपर क्लिक करें, और फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, Cleaning पर क्लिक करें, अगर संभव हो। [१]
    • अगर आप एक "Cleaning" ऑप्शन नहीं खोज पा रहे हैं, तो आपका प्रिंटर सेल्फ-क्लीनिंग को सपोर्ट नहीं कर सकता होता है। इसको कन्फ़र्म करने के लिए, प्रिंटर के मैनुअल या ऑनलाइन डॉक्युमेंटेशन को चेक करें।
  9. अगर क्लीनिंग प्रोसैस के दौरान, कुछ करने या कुछ क्लिक करने के लिए, प्रॉम्प्ट किया जाए, तो वैसा करें। अन्यथा, आपके प्रिंटर को अपने आप स्वयं को साफ करना चाहिए, जिस पॉइंट के बाद, आप अपने डॉकयुमेंट की प्रिंटिंग चालू रख सकते हैं।
    • आपको एक टेस्ट पेज प्रिंट करने का एक ऑप्शन हो सकता है, जो यह वेरिफ़ाई करेगा की क्लीनिंग प्रोसैस ने काम किया या नहीं।
    • अगर आपके प्रिंटिंग परिणाम अभी भी क्लोग्ड प्रिंट हेड्स इंडिकेट करते हैं, तो आपको समस्या के समाधान के लिए, to प्रिंट हेड्स को मैनुअली क्लीन करना होगा
विधि 3
विधि 3 का 3:

मैनुअल सफाई का प्रयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने प्रिंट हेड्स को साफ करने के लिए, आपको निम्न वस्तुओं की जरूरत होगी: [२]
    • आइसोप्रोपाइल एल्कोहौल (isopropyl alcohol)
    • पानी
    • एक बाउल या पाय टिन (pie tin)
    • पेपर टॉवल
  2. इससे, कार्टरिज और प्रिंट हेड यूनिट को निकालते समय, प्रिंटर को नुकसान होने से या खुद को चोट लगने से बचाव होगा।
  3. प्रिंटर की मुख्य केसिंग को ओपन करें, फिर एक एक करके कार्टरिज को निकालें, जब तक सब प्रिंटर से बाहर ना निकाल जाएँ।
    • अधिक संभावना है की, कार्टरिज निकालने के सही तरीके के लिए, आपको अपने प्रिंटर के मैनुअल या ऑनलाइन डॉक्युमेंटेशन को कन्सल्ट करना होगा।
  4. यह वह ट्रे है जिस पर कार्टरिज बैठती हैं। आपको प्रिंट हेड यूनिट के नीचे कई छेद दिखाई पड़ेंगे।
    • अपने मोडेल के लिए सही तरीके को जानने के लिए, फिर से अपने प्रिंटर के मैनुअल या ऑनलाइन डॉक्युमेंटेशन को कन्सल्ट करें।
    • अगर आपका प्रिंटर ऐसे कार्टरिज का प्रयोग करता है जिसके ऊपर प्रिंट हेड्स होते हैं, तो इस स्टेप को स्किप करें।
  5. आइसोप्रोपाइल एल्कोहौल और पानी का 50/50 मिक्सचर तैयार करें: दोनों को आधे कप (चार आउंस) लेकर शुरुआत करना ठीक होगा। दोनों को एकसाथ मिलाने से, एल्कोहौल का एब्रेसिव असर कम हो जाता है, जिसका मतलब है की मिक्सचर, स्वयं प्रिंट हेड को नुकसान नहीं पहुंचाएगा।
  6. शुरू में, मिक्सचर को छिछला (shallow) ही रखें (केवल एक चौथाई इंच गहरा)—आप हमेशा बाद में, ज्यादा डाल सकते हैं।
  7. प्रिंट हेड यूनिट को एल्कोहौल और पानी के मिक्सचर में रखें: मिक्सचर को प्रिंट हेड (या कार्टरिज) के बगल में, करीब आधा इंच (करीब एक सेंटीमीटर) तक आना चाहिए।
    • अगर आपका प्रिंटर इसकी जगह बिल्ट-इन प्रिंट हेड्स वाले कार्टरिज इस्तेमाल करता है, तो इसकी जगह कार्टरिज को मिक्सचर में रखें।
  8. ऐसा करने से, प्रिंट हेड की सूखी इंक को ढीला होने का समय मिलेगा।
  9. प्रिंट हेड को एक पेपर टॉवल पर रक कर हल्के से दबाएँ: इससे अधिक नमी और इंक, प्रिंट हेड की सतह से, हट जाएगी।
    • आप आगे बढ़ने से पहले, प्रिंट हेड को पूरी तरह सुखाना चाहेंगे।
  10. प्रिंट हेड यूनिट/कार्टरिज को वापस लगाएँ, प्रिंटर को वापस प्लग करें, और एक टेस्ट पेज प्रिंट करने का प्रयास करें। आपके प्रिंटर को अब सामान्य तरह से काम करना चाहिए।
    • अगर आपका प्रिंटर अभी भी ठीक से काम नहीं करता है, तो प्रिंट हेड यूनिट (या कार्टरिज) को, एल्कोहौल और पानी के मिक्सचर में, रात भर रहने दें।

टिप्स

  • अगर आपका प्रिंटर, प्रिंट हेड्स के साथ वाले कार्टरिज का इस्तेमाल करता है, तो आप हमेशा क्लोग्ड इंक कार्टरिज को, एक नए से बदल सकते हैं।
  • हर हफ्ते के करीब एक पेज प्रिंट करने से, आपका क्लोग्ड प्रिंट हेड्स से बचाव होने में सहायता मिलेगी।

चेतावनी

  • कुछ कार्टरिज स्पोंज के साथ आते हैं, जो प्रिंट हैड यूनिट के साथ स्वयं इंटरफ़ेस करता है। स्पोंज को ना धोएँ, ना छूएँ।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,५१३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?