आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपका सिम कार्ड आपके फोन को GSM नेटवर्क से कनैक्ट होने देता है। जब आप अपने सिम कार्ड को दूसरे, अनलॉक्ड फोन में डालते हैं, तो आपको उस पर अपनी सेवाएँ इस्तेमाल करने को मिल जानी चाहिए। इसी प्रकार, अगर आपका फोन अनलॉक्ड है, तो आप विभिन्न कैरियर्स (carriers) के सिम कार्ड इसमे डाल सकते हैं, जो यात्रा के समय उपयोगी हो सकता है। फोनों के बीच में बदलते समय, आपको यह सुनिश्चित करने कि आवश्यकता होगी कि आपका नया फोन आपके कैरियर के सिम कार्ड को स्वीकार करेगा।

भाग 1
भाग 1 का 4:

अपने कोंटक्ट्स (contacts) का बॅकअप लेंना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने ओरिजिनल (original) फोन पर अपनी कांटैक्ट लिस्ट को खोलें: सिम कार्ड को बदलने से पहले यह संभव है कि आप उस पर अपने कांटैक्ट्स का बैक अप ले लें, लेकिन यह हमेशा सबसे सरल उपाय नहीं होता है। यह उपयोगी होता है यदि आप एक डंब (dumb) फोन पर जा रहें हैं, लेकिन अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो आम तौर पर आपके कांटैक्ट आपके गूगल एकाउंट या एपल आईडी के साथ सिंक (sync) रहते हैं।
  2. मेन्यू को खोलें और "Export" या इसके समान विकल्प को सिलैक्ट करें:
  3. अपने सिम कार्ड को एक्स्पोर्ट्ड़ कांटैक्ट्स के गंतव्य के रूप में चुनिये:
भाग 2
भाग 2 का 4:

ट्रान्सफर की तैयारी

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हर फोन में प्रयोग होने वाले सिम कार्ड के साइज़ को जाँचे: सिम कार्ड तीन मुख्य साइज़ में आते हैं, और आपके फोन अलग अलग साइज़ का प्रयोग कर सकते हैं। यह विशेषकर सत्य तब होता है जब उन्हे कई वर्षों के अंतराल पर बनाया गया हो। कई कैरियर आपको सही साइज़ के सिम कार्ड को मुफ्त में देते हैं।
    • आप बड़े सिम को विशेष सिम कटर टूल (cutter tool) से काट सकते हैं, या अपने कैरियर से उपयुक्त साइज़ का सिम मांग सकते हैं।
    • छोटे सिम को बड़े स्लोट्स (slots) में, एडैप्टर कार्ड (adaptor card) के अंदर रख कर, फिट किया जा सकता है।
  2. अगर आप अपने कैरियर को बदल रहे हैं तो नया सिम लीजिये: जब भी आप कैरियर को बदलें, आपको नए सिम कार्ड कि जरूरत होगी। जब आप एक नए प्लान को लेंगे, तो आपको सिम कार्ड मिलेगा। अगर कैरियर को बदलने के बाद आपको एक अलग साइज़ के सिम कार्ड की जरूरत पड़े, तो आपको अक्सर, कस्टमर सर्विस से संपर्क करने पर, मुफ्त में मिल जाता है। [१]
    • कुछ कैरियर GSM नेटवर्क के स्थान पर CDMA नेटवर्क चलाते हैं, जिसमे चलाने के लिए सिम कार्ड की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, अधिकतर 4G नेटवर्क GSM नेटवर्क होते हैं, जिसमे सिम कार्ड की जरूरत होती है। उदाहरण के लिए, Verizon Wireless एक CDMA नेटवर्क है लेकिन उनकी 4G LTE सेवाएँ GSM नेटवर्क पर हैं, इसलिए 4G को पाने के लिए सिम कार्ड की जरूरत है।
भाग 3
भाग 3 का 4:

फोनों के बीच में सिम को ट्रान्सफर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपका फोन किसी सुरक्षा केस में है, तो सिम कार्ड निकालने के लिए उसे हटाना पड़ेगा।
  2. आपके फोन के प्रकार पर निर्भर करते हुए, सिम कार्ड विभिन्न जगहों पर हो सकता है:
    • सिम ट्रे के लिए चेक करें: कई आधुनिक स्मार्टफोन में एक किनारे पर सिम ट्रे होती है। इसे एक सिम रिमूवल टूल (sim removal tool) या सीधी करी हुई पेपरक्लिप को, ट्रे के बगल में, छोटे से छेद में डालकर खोला जाता है।
    • बैटरी के पीछे देखें: अगर आपके फोन की बैटरी निकालने वाली है, तो आम तौर पर सिम इसके पीछे लगाया जाता है।
  3. एक बार आपने सिम कार्ड खोज लिया है, तो उसे अपने फोन से निकालें।
    • सिम ट्रे के लिए, ट्रे को टूल या पेपरक्लिप को डालकर बाहर निकालें और फिर उसको पूरा फोन के बाहर निकाल दें। आप फिर सिम कार्ड को ट्रे से निकाल सकते हैं।
    • अगर सिम कार्ड आपकी बैटरी के पीछे है, तो आप, फोन पर निर्भर करते हुए, उसको या तो सरका कर निकाल सकते हैं या हल्के से दबाएँ जिससे वह पॉप आउट कर जाये।
  4. निकालने की उपरलिखित प्रक्रिया को उल्टा करके सिम को नए फोन में लगाएँ। [२]
भाग 4
भाग 4 का 4:

अपने नए फोन को चालू करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर फोन नया है तो, सेटअप प्रोसैस (setup process) (यदि लागू हो) को चलाएं: अगर आप नए स्मार्टफोन को सेटअप कर रहे हैं, तो आपको शुरुआती सेटअप प्रोसैस के जरिये ले जाया जाएगा। इस प्रोसैस के दौरान, आपका सिम आपके नए फोन के लिए अपने आप ही चालू हो जाएगा।
    • "एंडरोइड फोन का इस्तेमाल करें" को, अपनी एंडरोइड डिवाइस को शुरू करने के निर्देशों के लिए, देखें।
    • आईफोन चालू करें को, अपने आईफोन को शुरुआती सेटअप के दौरान चालू करने के लिए, देखें।
  2. सिम को डालें और इंतज़ार करें अगर फोन पहले से ही सेटअप किया हुआ है: अगर आपका फोन पहले से ही सेटअप किया हुआ है, तो आपको सेवाएँ सिम डालने के कुछ छण बाद मिलनी शुरू हो जाएंगी। केवल सिम कार्ड डालें, अगर पहले से ही ऑन नहीं है तो पावर ऑन करें, और फिर प्रतीक्षा करें यह देखने के लिए कि क्या आप कनैक्ट हो गए हैं। आपको फोन के नोटिफ़िकेशन क्षेत्र में सिग्नल बार्स (signal bars) दिखाई देंगे, और आम तौर पर उनके बगल में आपको कैरियर का नाम दिखाई देगा।
  3. अगर आप कनैक्ट नहीं कर पा रहे हैं, तो अपने कैरियर से संपर्क करें: अगर आपका सिम अभी भी नए फोन में चालू नहीं हो रहा है, तो आपको कैरियर से संपर्क करने की आवश्यकता होगी। चूंकि आपका फोन अभी कनैक्ट नहीं है, इसलिए, फोन को चालू कराने के लिए, आपको या तो दूसरी लाइन से बात करनी होगी या कैरियर के स्टोर में जाना पड़ेगा।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५०५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?