आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने बुने कपड़ों में और भी कई रंगों को एड करना अपने तैयार किए कपड़े में कंट्रास्ट, कॉम्प्लिमेंट, इन्टरेस्ट और पर्सनेलिटी एड करने का एक अच्छा तरीका होता है। ठीक इसी टेक्निक को कलर्स को बदलने के लिए और—जब आप नई ऊन की बॉल यूज करते हैं, तब ऊन को जॉइन करने के लिए यूज किया जाता है—इसलिए ये सीखने के लायक एक जरूरी स्किल है। खासतौर से अगर आप एक बिगिनर हैं, तो कलर चेंज करने का विचार ही आपके लिए शायद एक मुश्किल काम की तरह हो सकता है, लेकिन असल में ये एक ऐसी आसान प्रोसेस है, जिसे बुनाई में नौसिखिये लोग भी सीख सकते हैं। सिम्पल मेथड को पट्टियों के लिए, फेयर आइसले (fair isle) या बस एक रैनडम कलर चेंज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। [१]

विधि 1
विधि 1 का 3:

कलर्स चेंज करना (Changing Colors)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बुनाई करते समय कलर चेंज करें (Change Colors in Knitting)
    चाहे आप एक पैटर्न पर काम कर रहे हैं या बस फ्री बुनाई कर रहे हैं, अपने मेन कलर से आपकी मनचाही स्टाइल के स्टिच के लिए जितनी स्टिचेस या फंदे और रो की जरूरत है, उतने बनाएँ। जब आप उस पॉइंट पर पहुँच जाएँ, जहां आपको कलर चेंज करना है, आप जिस रो पर काम कर रहे हैं, उसके लास्ट स्टिच को फिनिश करें।
    • नए कलर्स को आमतौर पर नई रो की शुरुआत में एड किया जाता है।
    • आप जब नाया कलर एड करें, ओरिजिनल कलर से ऊन को न काटें। बल्कि इसे उस जगह पर लटकने दें, जहां आपने इसे छोड़ा था।
    • जब भी हो सके, एक से रंग के ऊन को ऐसे स्पॉट पर जोड़ें, जहां से ये दिखाई न दे सके, जैसे कि सीम पर या एक ऐसे स्पॉट में, जहां पर इसे दबाया जा सके, जैसे कि स्वेटर की एक आर्म के नीचे। [२]
  2. Watermark wikiHow to बुनाई करते समय कलर चेंज करें (Change Colors in Knitting)
    दाईं सलाई के सिरे को बाएँ साइड की लेफ्ट साइड में डालकर अगली रो को वैसे ही स्टार्ट करें, जैसे आप हमेशा करते हैं। अपने कंट्रास्टिंग कलर को पकड़ें और एक ऐसा सिरा लें, जो कम से कम छह इंच लंबा (इससे लंबा भी चलेगा) हो। [३]
    • बुनाई में, डोमिनेंट कलर को मेन कलर बोला जाता है और एडिशनल कलर्स को कंट्रास्टिंग कलर्स कहा जाता है।
  3. Watermark wikiHow to बुनाई करते समय कलर चेंज करें (Change Colors in Knitting)
    अपने वर्किंग यार्न (working yarn) या जिस ऊन को आप बुन रहे हैं, और टैल से कुछ फंदे बुनें: नए कलर के वर्किंग यार्न और टैल को लें और उन दोनों को उस सलाई के सिरे के चारों ओर लपेटें, जिसे पहले स्टिच में इन्सर्ट किया गया है। पिछली स्टिच को लूज होने से रोकने के लिए आराम से टाइट करें।
    • नए ऊन को जगह पर सिक्योर करने में मदद के लिए इसी तरह से वर्किंग यार्न और टैल को लेकर करीब तीन स्टिचेस तक बुनें।
  4. Watermark wikiHow to बुनाई करते समय कलर चेंज करें (Change Colors in Knitting)
    पहले तीन स्टिच के बाद में, टैल को ड्रॉप कर दें और नए कलर के साथ में नॉर्मली बुनाई करें।
    • अगर आप स्ट्रिप्स बुनने वाले हैं या फिर दो कलर्स के बीच में पीछे और आगे चेंज करने वाले हैं, तो आप ऊन को इस तरह से ले सकते हैं, ताकि आपके पास में बाद में संभालने के लायक कई सारे ऊन के सिरे न हों।
  5. Watermark wikiHow to बुनाई करते समय कलर चेंज करें (Change Colors in Knitting)
    जब आप आपके पीस को बुनना बंद कर दें, फिर केवल छह इंच ऊन को छोड़कर, जिसे आप बंद में बुनाई में सिक्योर कर पाएँ, को रखकर एक्सट्रा ऊन को काटकर अलग कर दें। एक टेपेस्ट्री नीडल (tapestry needle) लें और ऊन के बचे हुए सिरे के साथ में नीडल को थ्रेड करें। अपने किए काम को इस तरह से पलटें, ताकि आप उल्टे साइड पर काम कर रहे हों और फिर: [४]
    • एक ऐसा ऊन चुनें, जिसे आप सिरे के साथ में फॉलो कर पाएँ। आपको ऊन के सेम पीस को फॉलो करके, सिरे को अपनी बुनाई के साथ में गूथकर उस ऊन के पीछे उसे छिपाना है। पूरे रास्ते में ऊन के एक ही पीस को फॉलो करते हुए, पीछे की ओर मौजूद स्टिचेस में से बुनने के लिए टेपेस्ट्री नीडल का इस्तेमाल करें।
    • टैल को बहुत ज्यादा टाइट न खींचें: आपको इसे भी बाकी की बुनाई के बराबर ही खिंचाव पर रखना है।
    • प्रोपरली सिक्योर करने के लिए करीब छह इंच तक टैल को बुनें। जब आपका काम पूरा हो जाए, आराम से बुने हुए हिस्से को स्ट्रेच करें और फिर टैल के सिरे को ट्रिम कर दें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ऊन को लेकर चलना (Carrying Yarn)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बुनाई करते समय कलर चेंज करें (Change Colors in Knitting)
    अगर आप स्ट्रिप्स या ऐसे दूसरे पैटर्न को बुन रहे हैं, जिसके लिए हर कुछ रो में कलर को बदलने की जरूरत होती है, तो आप दूसरे ऊन को आपके काम के दूसरे साइड पर अपने साथ लेकर चल सकते हैं, ताकि आपके पास में आखिर में कई सारे ऊन के सिरे न बचे रह जाएँ। जैसे अगर आप पिंक को ब्लू स्ट्रिप्स के साथ में बुन रहे हैं, तो पिंक ऊन के साथ में अपनी बुनाई करना शुरू करें।
    • ऊन को लेकर चलने वाला तरीका असल में तब काम आता है, जब आप राउंड में नहीं, बल्कि पीछे और सामने बुनाई कर रहे हों।
  2. Watermark wikiHow to बुनाई करते समय कलर चेंज करें (Change Colors in Knitting)
    बात जब कलर्स को चेंज करने की आए, ऊपर बताए इन्सट्रक्शन के अनुसार ब्लू को बुनें और अपनी पहली रो बुनें। जब आप नए कलर के साथ अपनी सेकंड रो को बना लें, फिर पिंक ऊन को ऊपर लेकर आने का टाइम है।
  3. Watermark wikiHow to बुनाई करते समय कलर चेंज करें (Change Colors in Knitting)
    पिंक ऊन को ब्लू ऊन के ऊपर एक बार लपेटें: फिर, नीले ऊन को पिंक के नीचे से लें और अपनी पहली स्टिच बनाएँ। ये ऊन ट्विस्ट पिंक ऊन को नई रो पर पहले फंदे में लॉक कर देगी, जिससे आपके लिए ये आसानी से एक्सेस होने के लायक बन जाएगी। [५]
    • उस रो को नीले ऊन के साथ में बुनते रहें।
    • जब आप बुनें, तब अपने बुने पार्ट को आराम से हल्का सा खींचकर ऊन को बहुत ज्यादा टाइट होने से रोकें। अगर ये टाइट हैं, तो ये इकट्ठे हो जाएंगे और आपकी बुनाई को बर्बाद कर देंगे। [६] साथ में ये भी सुनिश्चित कर लें कि आप जिस ऊन को ले रहे हैं, वो बहुत ज्यादा लूज नहीं है, क्योंकि इसकी वजह से बड़े लूप बनेंगे।
    • बशर्ते आप दो कलर्स के बीच में लगातार बदलते जा रहे हैं, हर एक नई लाइन के लिए ऊन लेना जारी रखें, फिर भले ही आप जब कलर को फिर से भी क्यों न चेंज कर रहे हों।
विधि 3
विधि 3 का 3:

कलर्स के बीच में बार-बार बदलाव करना (Alternating Frequently Between Colors)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बुनाई करते समय कलर चेंज करें (Change Colors in Knitting)
    बुनाई में ऐसे कई मुश्किल कलर पैटर्न होते हैं, जिनके लिए आपको ऊन के कलर को एक अकेले रो में कई बार चेंज करना पड़ता है, जैसे कि फेयर आइसले पैटर्न में। ऐसा करने के लिए, आप स्ट्रेंडेड निटिंग (stranded knitting) नाम की एक टेक्निक का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां आप हॉरिजॉन्टली नहीं यूज कर रहे, ऊन को वहाँ पर रख सकते हैं, ताकि जब भी जरूरत हो, तब आप कलर्स को चेंज कर सकें। [७]
    • शुरुआत करने के लिए, आपकी पहली रो में जितनी की जरूरत हो, उतने स्टिचेस या रो को बुनें। जब पैटर्न कलर चेंज करने का दर्शाए, नए कलर को ऊपर दर्शाए अनुसार जॉइन करें।
  2. Watermark wikiHow to बुनाई करते समय कलर चेंज करें (Change Colors in Knitting)
    स्ट्रेंडेड निटिंग के लिए, आप दोनों ऊन को एक ही समय पर पकड़ेंगे और लेकर चलेंगे। अपने बैकग्राउंड (मेन) कलर को मैनुअली अपने दाएँ हाथ में पकड़ें। अपने कंट्रास्ट कलर को अपने बाएँ हाथ में, कॉन्टिनेन्टल स्टाइल में रखें।
    • वैकल्पिक रूप से, आप आपके कंट्रास्ट कलर को अपने दाएँ हाथ में पकड़ सकते हैं, लेकिन इसे रिंग और पिंकी फिंगर के चारों ओर लपेटने का ध्यान रखें। [८]
    • पैटर्न के अनुसार, जरूरत पड़ने पर कलर्स के बीच में ऑल्टर्नेट करते हुए बुनाई करते रहें।
    • फ्लोट को लूज रखने का ध्यान रखें, नहीं तो ये खिंचा हुआ रह जाएगा। हालांकि, आपको इसे इतना भी लूज नहीं रखना है, कि ये नीचे गिर जाए और चीजों में पकड़ जाए।
  3. Watermark wikiHow to बुनाई करते समय कलर चेंज करें (Change Colors in Knitting)
    अगर आपके पैटर्न के लिए आपको एक कलर के साथ में पाँच से ज्यादा स्टिचेस की जरूरत है, तो आपको फ्लोटिंग यार्न के बहुत लंबा नहीं जाने की पुष्टि करने के लिए उसे पकड़ने या लपेटने की जरूरत पड़ेगी। [९]
    • अपने कंट्रास्ट कलर से फ्लोट को पकड़ने के लिए, नीडल को नॉर्मली इन्सर्ट करें, लेकिन सुनिश्चित करें कि ये बाएँ हाथ पर ऊन के नीचे लेकर जाने का ध्यान रखें। स्टिच को बैकग्राउंड कलर के साथ अपने दाएँ हाथ पर बुनाई करना खत्म करें। [१०]
    • अपने बैकग्राउंड कलर से फ्लोट को पकड़ने के लिए, नीडल को स्टिच में इन्सर्ट करें और बैकग्राउंड कलर को नीडल के चारों ओर लपेटें, लेकिन स्टिच को बुनें नहीं। बल्कि कंट्रास्ट कलर को टिप के चारों ओर लपेटें, फिर बैकग्राउंड कलर को खोलें और कंट्रास्ट कलर के साथ में स्टिच को बुनें।
    • स्टिच को हमेशा रेगुलर के साथ में फॉलो करें।
  4. Watermark wikiHow to बुनाई करते समय कलर चेंज करें (Change Colors in Knitting)
    जैसे ही आपको दोनों कलर के ऊन मिल जाएँ, अगर आप पीछे और सामने बुनाई कर रहे हैं, हर नई रो की शुरुआत में सुनिश्चित करें कि ऊन को एक-दूसरे के ऊपर ट्विस्ट करें। ऐसा करने से सुनिश्चित हो जाएगा कि जब आपको जरूरत पड़े, तब ऊन आपके पास में रहें।
  5. Watermark wikiHow to बुनाई करते समय कलर चेंज करें (Change Colors in Knitting)
    स्टिचेस को एक समान बुनने के लिए बुने को आराम से स्ट्रेच करें। [११] जब आपका काम पूरा हो जाए, टैल को अपनी जगह पर सिक्योर करने के लिए अपनी बुनाई में गूँथ दें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६६६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?