आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

भले ही आप आपके ब्लू या ग्रीन (या शायद ब्लू और ग्रीन) बालों को पसंद करती हों, लेकिन फिर भी शायद हो सकता है कि आपने अब तय किया हो कि अब कुछ बदलाव करके देख लेना चाहिए। आप अपने बालों के कलर में सुधार करने के लिए हमेशा सलून जा सकती हैं। हालांकि, अगर आप खुद ही कलर फेड करने का चुन रही हैं, तो आप कई तरह की स्ट्रेटजीस अपनाकर देख सकती हैं और अपने लिए सही प्रॉडक्ट की तलाश कर सकती हैं, जिनमें से शायद कुछ आपके पास में पहले से भी मौजूद हो सकते हैं। आप चाहे जो भी स्ट्रेटजी चुनें, बस इतना ख्याल रखें कि कलर को हल्का करने में कुछ समय लग सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

शैम्पू के जरिए डाई को निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. तय करे, कि एक क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू (clarifying shampoo) आपके काम आएगा या नहीं: क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू सेमी-परमानेंट डाई को निकालने के लिए अच्छे होते हैं। हालांकि, अगर आपने एक परमानेंट डाई का इस्तेमाल किया है, तो एक क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू का इस्तेमाल करना शायद इसके ऊपर उतना शक्तिशाली नहीं होगा, जिससे आपको कोई फर्क नजर आ सकें। ये मेथड परमानेंट डाई को थोड़ा सा हल्का करेगी, लेकिन इसमें भी बहुत समय लगेगा।
  2. आपको एक ऐसा क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू खरीदना होगा, जिसे डाई किए बालों के ऊपर इस्तेमाल करने के हिसाब से न बनाया गया हो। इस तरह के शैम्पू आपके बालों से डाई के कलर को खींचने में मदद करेंगे। इसके साथ में आपको कंडीशनर की जरूरत भी पड़ेगी। ये भी बाकी के कंडीशनर के मामले में थोड़ा सा सस्ता हो सकता है। [१]
    • स्वाब (Suave) डेली क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू, इस्तेमाल करने के हिसाब से एक अच्छा शैम्पू है।
    • अगर आपके बाल बहुत रूखे हो जाते हैं या मैनेज नहीं होते हैं, तो फिर आपको एक ऐसा डीप कंडीशनर खरीदना होगा, जो आपके बालों को, उनके सारे जरूरी न्यूट्रीएंट्स दे सके।
    • आप चाहें तो एक एंटी-डैंड्रफ शैम्पू भी इस्तेमाल कर सकते हैं। [२]
  3. अपने शैम्पू में थोड़ा बेकिंग सोडा मिक्स करने के बारे में सोचें: बेकिंग सोडा एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है, इसलिए इसे अपने शैम्पू में मिलाना, कलर के निकलने की प्रोसेस को तेज कर देगा।
  4. अपने बालों को गीला करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें: पानी को केवल उतना ही गरम करें, जितना आप सहन कर सकें। गुनगुना पानी बालों के फोलिकल्स और क्यूटिकल्स को खोल देता है, जो उन्हें बालों से डाई निकालने के लिए और भी ज्यादा तैयार कर देता है। शैम्पू करने के पहले अपने बालों को पूरा गीला कर लें।
  5. अपने हाथ में, अपने बालों के हिसाब का शैम्पू लें और फिर उसे अपने बालों पर लगाएँ। अपने सिर को एक अच्छा स्क्रब देने के लिए, अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें। एक्सट्रा फ़ोम (जो कि असल में उस डाई का कलर है, जिसे आप निकालना चाह रही हैं) को बाहर निकाल लें। अपने पूरे बालों को अच्छे से शैम्पू से कोट करने का ध्यान रखें, लेकिन अभी धोएँ नहीं!
  6. अगर आपके बाल छोटे हैं, तो आप उन्हें ऐसा ही छोड़ सकती हैं। अपने कंधे के चारों तरफ एक ऐसी टॉवल डालें, जिसके खराब होने से आपको कोई तकलीफ नहीं है (क्योंकि शैम्पू और डाई बहेंगे, और ये आपकी टॉवल तक जा सकते हैं)।
  7. अपने बालों में एक प्लास्टिक शावर कैप लगा लें और गर्माहट दें: शावर कैप से आपके सारे बालों को पूरा ढंकने और अच्छी पकड़ के साथ फिट आने की पुष्टि कर लें। अपने बालों को गर्माहट देने के लिए हेयरड्रायर का इस्तेमाल करें, लेकिन इतना ख्याल रखें कि उसकी हीट को बहुत ज्यादा समय के लिए केवल एक ही स्पॉट के ऊपर न रखें, नहीं तो आप गलती से प्लास्टिक को पिघला देंगी। हीट आपके बालों से कलर को निकालने में शैम्पू की मदद करेगी। [३]
    • अगर आपके पास एक प्लास्टिक शावर कैप नहीं है, तो आप एक प्लास्टिक बैग भी इस्तेमाल कर सकती हैं। उसे अपने सिर के चारों ओर लपेट लें और फिर उसकी ओपनिंग को सामने एक क्लिप से सिक्योर करें।
    • अगर ये उपलब्ध है, तो आप एक गरम हेयर ड्रायर के नीचे भी बैठ सकती हैं। ये आपके पूरे सिर के ऊपर एक-समान गर्माहट डिस्ट्रीब्यूट करेगा।
  8. जब आप उन्हें पूरे समय तक कैप में रहने दे देती हैं, फिर अपने बालों को पूरा अच्छी तरह से गुनगुने पानी से धो लें। अपने बालों को दो और बार शैम्पू से लेदर करें, हर बार लेदर करने के बाद, बालों को अच्छे से धो लें। जब आप बालों को धोएं, तब फ़ोम में डाई का केवल एक अंश जैसा बचा नजर आना चाहिए।
  9. अपने पूरे बालों के कंडीशर से ढंके रहने की पुष्टि करते हुए, उसे अच्छी तरह से रगड़ें। अगर आपके बाल काफी लंबे हैं, तो उन्हें ऊपर क्लिप कर लें, नहीं तो फिर ऐसा ही छोड़ दें।
  10. अपने बालों को गरम करने के लिए हेयरड्रायर का इस्तेमाल करें: जब बाल थोड़ा सूख जाएँ, फिर अपने बालों को 25 से 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें, ताकि सारा कंडीशनर निकल जाए।
  11. हेयर क्यूटिकल्स को बंद करने के लिए, अपने बालों पर बर्फ जैसा ठंडा पानी डालें। इससे आपके बालों में उन जरूरी न्यूट्रीएंट्स और नमी के जमा होने की पुष्टि हो जाएगी, जिनकी आपके बालों को जरूरत है। फिर आपको खुद भी नजर आएगा कि डाई अब पहले के मुक़ाबले कुछ दो तिहाई कम हो चुकी है। अपने बालों को एक दिन आराम करने दें और फिर दोबारा इसी प्रोसेस को रिपीट करें। [४]
विधि 2
विधि 2 का 4:

विटामिन C से डाई निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विटामिन C के 1,000 mg को शैम्पू के साथ मिक्स करके इस्तेमाल करें: आप विटामिन C को पैकेट्स, बॉटल या फिर पाउडर की तरह खरीद सकते हैं। अपने विटामिन C को एक मिक्सिंग बाउल में रखें। अगर ये पहले से ही पाउडर के फॉर्म में नहीं है, तो फिर एक चम्मच के पिछले हिस्से, मूसल, पिंच या एक हथोड़ी की मदद से उसका पाउडर बना लें। [५]
  2. आपको एक ऐसा अच्छा शैम्पू इस्तेमाल करना है, जो आपके बालों को सॉफ्ट और हैल्दी बनाए। अपने विटामिन C में शैम्पू की अच्छी मात्रा (नॉर्मली आप जितना इस्तेमाल करती हैं, उससे थोड़ा ज्यादा) मिला लें और फिर इन दोनों इंग्रेडिएंट्स को अच्छे से मिक्स करें। उसमें कहीं भी लम्प्स या गठान जैसा न होने और पाउडर के अच्छी तरह से मिक्स होने की पुष्टि कर लें।
    • आप चाहें तो अगर आप बालों से डाई निकालने की पावर को और बढ़ाना चाहती हैं, तो अपने शैम्पू में थोड़ा सा डिश सोप और विटामिन C भी मिला सकती हैं। [६]
  3. अपने बालों को गुनगुने पानी से गीला करें और मिक्स्चर लगाएँ: गुनगुना पानी आपके बालों के फोलिकल्स को खोलने में मदद करता है और डाई निकालना भी आसान कर देता है। शैम्पू मिक्स्चर को अपने बालों में लगाएँ। अपने बालों की हर एक स्ट्रेंड को, जड़ से लेकर सिरे तक पूरा शैम्पू के झाग से कोट कर दें। [७]
  4. इस मेथड से थोड़ी गंदगी फैल सकती है, इसलिए इस ट्रीटमेंट को उसका काम करने देने का इंतज़ार करते समय, आपके लिए शावर कैप लगाना बहुत जरूरी हो जाता है। [८] आपको अपने कंधे पर एक पुरानी टॉवल भी लपेटना चाहिए, क्योंकि डाई बहकर नीचे जाती है। वैसे तो शावर कैप ज़्यादातर काफी बहने को रोक लेगा, लेकिन फिर भी किसी तरह की गड़बड़ होने से अच्छा है कि आप पहले ही सावधानी बरत लें।
    • अगर आपके पास में शावर कैप नहीं है, तो आप एक प्लास्टिक बैग को सामने क्लिप करके या फिर आपके बालों में चारों तरफ बंधे हिस्से को दबाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  5. इन 45 मिनट के दौरान, शैम्पू और विटामिन C मिक्स्चर आपके बालों से कलर हटाने के लिए काम करेंगे। जैसे ही ये समय पूरा हो जाए, फिर अपने बालों को धो लें। [९]
  6. ये करना बहुत जरूरी होता है, ताकि आपके बाल बाद में जाकर रूखे न हो पाएँ या फिर फ्रिजी (frizzy) न हों। ये मेथड परमानेंट और सेमी-परमानेंट डाई किए बालों के लिए काम करती है, हालांकि हर किसी के बाल अलग होते हैं। अगर आपकी डाई नजर आती है, तो शायद आपको इन स्टेप को फिर से रिपीट करना होगा। [१०]
विधि 3
विधि 3 का 4:

घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना (Using Household Products)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बाथ साल्ट्स, जिन्हें आप किसी भी मेडिकल स्टोर, ग्रोसरी स्टोर या बिग बाजार जैसे किसी भी बिग बॉक्स स्टोर से खरीद सकती हैं, इन्हें ब्लू और ग्रीन सेमी-परमानेंट डाई को निकालने के लिए जाना जाता है। गुनगुने पानी का बाथ चालू करें और उसमें एक बाथ साल्ट्स का एक पैकेज मिला दें। अपने बालों को ज्यादा से ज्यादा देर तक टब में डुबोए रखें। जब आपका काम हो जाए, आपकी डाई को हल्का हो जाना चाहिए। फिर आपको आपके बालों को शैम्पू और डाई करना चाहिए। इस प्रोसेस को, जरूरत के अनुसार एक या दो दिन में रिपीट करें। [११]
    • अगर आप टब में सोखना नहीं चाहती हैं, तो ऐसे में अगर आप चाहें तो सिंक में पानी रोक सकती हैं और उसमें बाथ साल्ट्स एड कर सकती हैं।
  2. ध्यान रखें कि ये आपके बालों को काफी रूखा कर देगा, इसलिए आपके लिए इस मेथड के बाद अपने बालों को अच्छी तरह से कंडीशन करना बेहद जरूरी होता है। एक क्वार्टर-साइज शैम्पू की मात्रा में चार से पाँच बूंदें डिश सोप की मिला लें। गुनगुने पानी की मदद से अपने बालों को गीला करें और फिर अपने बालों में शैम्पू मिक्स्चर से लेदर करें। मिक्स्चर को 10 मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर उसे धो लें। [१२]
    • इसके बाद कन्डीशनिंग ट्रीटमेंट करें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

धूप से डाई को हल्का करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कुछ दिनों तक लगातार नेचुरल धूप के सामने खड़े होने से भी बालों से डाई का कलर कम होने में मदद मिल सकती है। दोपहर में, जब धूप सबसे तेज होती है, तब बाहर पैदल निकलें। हालांकि, अपनी त्वचा को धूप से बचाने के लिए, त्वचा पर सन्स्क्रीन जरूर लगा लें और साथ ही धूप में बहुत ज्यादा समय भी न बिताएँ, नहीं तो आपके स्कैल्प भी झुलस सकते हैं। [१३]
  2. कलर्ड बालों को बहुत सारे "स्ट्रॉंग होल्ड (strong hold)" हेयर स्प्रे से कवर कर लें। धूप में काफी देर तक बैठें। फिर हेयरस्प्रे को ब्रश कर दें, एंटी-डैंड्रफ शैम्पू से धो लें और बालों की नरमी बरकरार रखने के लिए अच्छे से कंडीशन करें।
  3. क्लोरीन वाले पानी में स्विमिंग करने के बाद धूप में बैठें: वैसे तो क्लोरीन तुरंत आपके बालों से हेयर डाई को नहीं निकालेगा, लेकिन क्लोरीन वाले पानी में स्विमिंग करने के बाद और फिर अपने बालों को धूप के सामने रखने से आपकी डाई हल्की होना शुरू हो जाएगी। [१४] हालांकि, स्विमिंग करने के बाद आपको हमेशा अपने बालों को शैम्पू और कंडीशन जरूर करना चाहिए। खुद को इतनी भी ज्यादा देर के लिए भी धूप में न रखें, कि आपको तकलीफ होना शुरू हो जाए, क्योंकि इसकी वजह से त्वचा के कैंसर का खतरा भी रहता है।

सलाह

  • अगर आप अपने बालों के कलर को ठीक नहीं कर पा रही हैं, तो फिर आपको किसी ऐसे हेयरस्टाइलिस्ट के पास जाने के बारे में सोचना चाहिए, जो आपके बालों को प्रोफेशनली ठीक कर सके।
  • अपने बालों को डाई करते समय हमेशा पुराने कपड़े पहनें और टॉवल भी लपेटा करें।

चेतावनी

  • डिश सोप और डिटर्जेंट जैसे घरेलू प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करते समय हमेशा सावधानी रखा करें। इन्हें आपकी आँख, कान, मुंह या नाक में भी न पहुँचने दें।
  • अपनी ब्लू या ग्रीन डाई के ऊपर शॉप से खरीदी ब्राउन या ब्लैक डाई से डाई करने की कोशिश न करें। अक्सर ये उन्हें और भी डार्क कर देती हैं और फिर उन पर एक ब्लू सी रंगत भी रह जाती है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३५९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?