आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप गर्मियों के मौसम में बाहर चहल-पहल का आनंद उठाना चाहते हैं, और आप गर्म, नम वातावरण में रहते हैं, तो खतरनाक मच्छरों के काटने से आपका बचना नामुमकिन है। नीचे दिए गए सुझावों के सहारे मच्छरों के काटने (Mosquito bite) पर होने वाली सूजन को कम करें, जल्द से जल्द मच्छरों के काटने से छुटकारा पाएं, और पूरी तरह से मच्छरों को दूर करें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

मच्छर के काटने का इलाज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको मच्छर काटने का अहसास होते ही तुरंत प्रभावित जगह को साबुन और पानी से धो लें: साबुन और पानी से प्रभावित जगह को धोने के बाद, उस जगह पर थोड़ा सा अल्कोहल (alcohol) लगाएं, और उसे सूखने दें जिससे खुजली कम करने में मदद मिलेगी। [१]
  2. Watermark wikiHow to मच्छर के काटने (Mosquito bite) से छुटकारा पाएं
    प्रभावित हिस्से पर कैलेमाइन लोशन (calamine lotion) या हाइड्रोकार्टीसोन (Hydrocortisone) क्रीम लगाएं: यह दोनों औषधियां खुजली कम करने में मदद कर सकती है। कैलेमाइन लोशन एंटी-प्रुराइटिक (anti-pruritic) है, जिसमें जिंक ऑक्साइड (zinc oxide) और फेरिक ऑक्साइड (ferric oxide) मौजूद हैं, जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में खुजली के इलाज के लिए किया जाता है। [२] बिना पर्ची वाली दवाई हाइड्रोकार्टीसोन (OTC hydrocortisone) में थोड़ी मात्रा में स्टेरॉइड (steroids) मौजूद होते हैं (पूरे सोलूशन का 1%) जो खुजली से राहत दिलाने में मदद मिलती है। [३] यह व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली दवा है।
  3. Watermark wikiHow to मच्छर के काटने (Mosquito bite) से छुटकारा पाएं
    विच हेज़ल (witch hazel) ऑयल या अंडरआर्म डिओडरन्ट (underarm deodorant) को प्रभावित हिस्से पर लगाएं: खुजली-विरोधी (anti-itch) और एंटी-इन्फ्लामेटरी (anti-inflammatory) तत्व वाली विच हेज़ल एक पौधा है, जो एस्ट्रिंजेंट (astringent) के नाम से मार्केट करने से पहले व्यापक तौर पर अमेरिकन-इंडियन लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जात था।
    • डिओडरन्ट में एल्यूमिनियम क्लोराइड (aluminum chloride) मौजूद है, जो मच्छर के काटने से होने वाले दर्द को रोकने में और सुजन को कम करने में प्रभावकारी साबित हुआ है। [४]
  4. Watermark wikiHow to मच्छर के काटने (Mosquito bite) से छुटकारा पाएं
    मच्छरों से काटने पर प्रभावित हिस्से को पानी और एप्सम साल्ट (Epsom salt) में डुबोएं: एप्सम साल्ट मैग्नीशियम और सल्फेट से बने हैं, और मन को आराम देने के अतिरिक्त कई स्वास्थ्य समस्याओं के त्वरित इलाज में इस्तेमाल होता है। [५] मैग्नीशियम कई एंजाइमों की सक्रियता को नियंत्रित करने में मदद करता है, इसके साथ-साथ यह मस्तिष्क में सेरोटोनिन के स्तर को भी बढ़ाता है। एप्सम साल्ट का इस्तेमाल करके मच्छर काटने से राहत पाने के कई तरीके हैं, जैसे:
    • एप्सम साल्ट युक्त पानी से नहाएं। पैकेट पर लिखें गए निर्देश के अनुसार एप्सम साल्ट को बाथटब में डालें। उसे 30 मिनिट से एक घंटे तक सोखने दें।
    • एप्सम साल्ट कंम्प्रेस करने के लिए, पानी में आवश्यक मात्रा में एप्सम साल्ट मिलाएं ताकि पतला पेस्ट तैयार हो जाएं। इस पेस्ट को मच्छर द्वारा काटे गए भाग पर लगाएं। एक गरम कपड़ा लें (इतना गर्म कि आप छू न पाएं) और अपनी जख्म को 10 मिनट के लिए इस गरम कपड़े से लपेट लें। आवश्यकता पड़ने पर इस प्रक्रिया को दोहराएं। [६]
  5. Watermark wikiHow to मच्छर के काटने (Mosquito bite) से छुटकारा पाएं
    विशेष रूप से सूजन को नियंत्रित करने के लिए, निम्नलिखित तरकीब का इस्तेमाल करें:
    • बैग या कोल्ड पैक में चुरा किया गया बर्फ डालें। इस आइस पैक को मच्छर से काटने पर होने वाली खुजली, दर्द और सूजन से निजात पाने के लिए प्रभावित जगह पर लगाएं।
    • ओरल या प्राकृतिक एंटीहिस्टामीन (antihistamine) लें। एंटीहिस्टामीन लेने से आपको सूजन और खुजली कम करने में मदद मिलेगी। प्राकृतिक एंटीहिस्टामीन में मौजूद है:
      • बिच्छू बूटी (Stinging nettle)। कुछ डॉक्टर फ्रीज़ किए-सुखाए गए बिच्छू बूटी को लेने की सलाह देते हैं, जिसमें शरीर में निर्माण होने वाले हिस्टामीन (histamine) को कम करने की क्षमता होती है। [७]
      • कोल्डसफूट प्राकृतिक एंटीहिस्टामीन जितना प्रभावी हो सकता है। यूरोपीय लोग सदियों से इस पौधे का इस्तेमाल त्वचा संबंधित समस्याओं के इलाज में करते आए हैं। [८] इस पौधे की पत्तियों को पीसकर पेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है या इस पौधे की पत्तियों के अर्क की गोली को निगल सकते हैं।
      • तुलसी भी प्राकृतिक एंटीहिस्टामीन की तरह ही काम करती है। तुलसी की कुछ नाजुक टहनियों को पत्तों के साथ भाप देकर गरम करें और सावधानी से चोट पर लगाएं। तुलसी के पत्ते शरीर को आश्वस्त करने में मदद कर सकता है कि बाहरी तत्व जो आपको चोट पहुंचा रहे हैं, उनसे निपटना असंभव नहीं है। [९]
विधि 2
विधि 2 का 4:

घरेलू उपचार के साथ मच्छर के काटने का इलाज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to मच्छर के काटने (Mosquito bite) से छुटकारा पाएं
    एसेन्शियल ऑयल त्वचा को ठंडक प्रदान करते है, सूजन को कम करते हैं, और यहां तक कि काटने के जख्म को कम कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने से पहले यह जान लें कि कौन सा एसेन्शियल ऑयल आपकी त्वचा (और किस तरह की त्वचा) पर अच्छे से कार्य करता है, उदाहरण के लिए, लेवेंडर ऑयल, जो मच्छर के काटने के इलाज में अद्भुत है, यह मधुमक्खियों को भी आकर्षित कर सकता है।
    • टी ट्री ऑयल एक बेहतर चर्म रोग से संबंधित औषधि (dermatological medicine) है। यह न सिर्फ रूसी (dandruff) के इलाज में, एथेलीट्स फुट, और मुंहासों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है, बल्कि यह ऑयल एंटी-इन्फ्लामेटरी (anti-inflammatory), इच-रिलीवर (itch-reliever), और एंटी-वायरल तत्वों के साथ कार्य करता है जो इन्फेक्शन को दूर करने में मदद करता है। [१०]
    • टी ट्री ऑयल की ही तरह, लेवेंडर ऑयल भी मच्छर के काटने से होने वाली सूजन के इलाज में, सूजन को कम करने में, और खुजली की सेन्सेशन से छुटकारा पाने में मदद कर सकता है। [११] लेवेंडर ऑयल, टी ट्री ऑयल की ही तरह, अन्य मच्छरों को भी भगाता है। लेकिन टी ट्री ऑयल से विपरीत लेवेंडर ऑयल मधुमक्खियों को आकर्षित कर सकता है।
  2. Watermark wikiHow to मच्छर के काटने (Mosquito bite) से छुटकारा पाएं
    केलों के छिलके निकाल लें और केलों को बाद में इस्तेमाल के लिए रख दें। (मच्छर के डंक को भूलने के लिए, आप केले को खा भी सकते हैं!) सैनिटाइज़र की मदद से मच्छर काटने से प्रभावित हुए जगह को साफ़ कर लें, और केले के अंदर वाले हिस्से को (गूदेदार हिस्से को) मच्छर काटने से प्रभावित हुए जगह पर 5-10 मिनट के लिए रखें, और बीच-बीच में छिलके को त्वचा पर रगड़ते जाएं। केले के छिलके से आपको खुजली से राहत मिलेगी और त्वचा को तुरंत सूखने में मदद मिलेगी। [१२]
  3. Watermark wikiHow to मच्छर के काटने (Mosquito bite) से छुटकारा पाएं
    मांस को नरम करने वाले (meat tenderizer) पाउडर का इस्तेमाल करें: एक चम्मच पानी में एक चम्मच सूखा मांस को नरम करने वाले पाउडर मिलाएं और पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को मच्छर काटने से प्रभावित हुए भाग पर लगाएं।
    • मांस को नरम करने वाले पाउडर में पपाइन (papain) या ब्रोमलेन (bromelain) मौजूद होते हैं, जो कीड़े के काटने से फैलने वाले जहर को निकाल देता है, या इस मामले में मच्छरों के काटने से फैलने वाले लार को निकाल देता है, जिससे खुजली की सेन्सेशन कम हो जाती है। [१३]
    • मांस को नरम करने वाले पाउडर में पाएं जाने वाले एंजाइम, पपाइन (papain) या ब्रोमलेन (bromelain), अनेक प्राकृतिक सामग्री में भी पाए जाते है: ब्रोमलेन अन्ननास के जूस और डंठल में पाया जाता है, [१४] जब कि पपाइन पपीता और पहाड़ी पपीता में पाया जा सकता है। [१५]
      • अगर आपके पास मांस को नरम करने वाला पाउडर नहीं है, लेकिन आपके पास पपीता या अन्ननास उपलब्ध है, तो इसका एक छोटा टुकड़ा काटकर अपनी त्वचा पर लगाएं।
  4. Watermark wikiHow to मच्छर के काटने (Mosquito bite) से छुटकारा पाएं
    थोड़ा सा क्लीयर नेल पॉलिश मच्छर काटने से प्रभावित जगह पर लगाएं और उसे पांच मिनट के लिए सूखने दें। सूखा नेल पॉलिश उतार दें, अगर जरूरत पड़े तो फिर से नेल पॉलिश लगाएं।
  5. Watermark wikiHow to मच्छर के काटने (Mosquito bite) से छुटकारा पाएं
    ऑर्गेनिक साइडर विनेगर (organic cider vinegar) का इस्तेमाल करें: ऐपल साइडर विनेगर ऐसिडीक होने की वजह से मच्छर के काटने पर एक अच्छा इच-रिलीवर (itch-reliever) है। साइडर विनेगर का pH थोड़ा कम ऐसिडीक है, और यह खुजली वाले लाल त्वचा के pH को “संतुलित करने में” मदद करती है। [१०] मच्छर के काटने से राहत मिलने के लिए साइडर विनेगर लगाने के दो तरीके हैं:
    • लिक्विड सोलूशन की तरह:
      • थोड़ा गरम पानी और ऐपल साइडर विनेगर समान प्रमाण में मिलाएं।
      • कॉटन बॉल को इस सोलूशन में भिगोएं और मच्छर के काटने से प्रभावित जगह पर रखें।
      • एक या दो मिनट के लिए ऐसे ही पकड़े रहें और सूखने दें। जरूरत होने पर फिर से लगाएं।
    • पेस्ट की तरह:
      • ऐपल साइडर विनेगर और कॉर्न फ्लोअर समान प्रमाण में मिलाएं।
      • इस पेस्ट को मच्छर के काटने से प्रभावित जगह पर लगाएं और इसे सूखने दें।
      • फिर इसे थोड़े गरम पानी से धो लें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

मच्छर के काटने की रोकथाम करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to मच्छर के काटने (Mosquito bite) से छुटकारा पाएं
    शोध से पता चला है कि यह विटामिन आपके शरीर की सेन्ट बदल देता है, जो मच्छरों को आपकी तरफ कम आकर्षित करता है।
  2. Watermark wikiHow to मच्छर के काटने (Mosquito bite) से छुटकारा पाएं
    अपने घर के आसपास पानी जमने न दें, ताकि मच्छरों को अंडे डालने के लिए जगह न मिलें: गटर में जमा हुई गंदगी को साफ करें, जलपक्षियों के लिए घर में बनाए गए छोटे तालाब या छोटे टब का पानी बदल दें और कंटेनर को उलटा करके रखें, ताकि उसमें पानी न जमें। इसके अलावा अपने आँगन में टायर न पड़े रहने दें।
  3. Watermark wikiHow to मच्छर के काटने (Mosquito bite) से छुटकारा पाएं
    आपके खिड़की या दरवाजे में लगे नेट में हुए छेद ठीक करें।
  4. Watermark wikiHow to मच्छर के काटने (Mosquito bite) से छुटकारा पाएं
    ऐसा कीटरोधक इस्तेमाल करें जिसमें DEET, पिकारीडीन (Picaridin) या नींबू नीलगिरी तेल मौजूद हो। सिट्रोनेला मोमबत्ती भी मच्छरों से कुछ हद तक सुरक्षा प्रदान करते हैं।
  5. Watermark wikiHow to मच्छर के काटने (Mosquito bite) से छुटकारा पाएं
    बाहर जाते समय शरीर को पूर्ण रूप से ढकने वाले कपड़े पहनें।
    • लंबी बांह वाले कपड़े, फुल-पैन्ट, और जुराबें पहने। इसके साथ, आप चौड़े किनारे वाली टोपी या बेसबॉल टोपी जिससे गर्दन को भी ढका जा सकता है, उसे पहने।
    • अपने चेहरे को मस्कीटो नेट से ढकें। बच्चों को बिठाने वाले कुर्सी और स्ट्रालर को भी मस्कीटो नेट से ढकें, ताकि मच्छरों के काटने से बच्चों की सुरक्षा की जा सकें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

घर पर मच्छर रिपेलन्ट बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to मच्छर के काटने (Mosquito bite) से छुटकारा पाएं
    व्यापक मच्छर रिपेलन्ट जो मच्छर भगाने वाली इलेक्ट्रिक मशीन (mosquito lamp) या मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती के समान है, बनाने के लिए खाली टिन के कैन जिसमें ढक्कन लगे हो, बिना इस्तेमाल किया हुआ बर्तन धोने वाला स्पंज, और निम्नलिखित एसेन्शियल ऑयल में से एक या कोई भी मिश्रण लें: लेवेंडर (lavender), पेनीरॉयल (pennyroyal), नीलगिरी (eucalyptus), सिट्रोनेला (citronella), पिपरमिंट (peppermint), या लेमनग्रास (lemongrass)।
    • किसी एक एसेन्शियल ऑयल में या एसेन्शियल ऑयल के किसी भी मिश्रण में स्पंज को भिगोएं।
    • इस स्पंज को कैन के अंदर रखें, कैन बंद करें, और इसे 24 घंटे तक ऐसे ही रहने दें।
    • कैन को खोलकर व्यापक मच्छर रिपेलन्ट का इस्तेमाल करें और एसेन्शियल ऑयल की महक कैन के बाहर बिखरने दें।
  2. Watermark wikiHow to मच्छर के काटने (Mosquito bite) से छुटकारा पाएं
    नैचुरल ऑयल और विनेगर से मच्छर मारने वाली स्प्रे बनाएं: यह बुनियादी नुस्खा है जिसे विस्तार और विस्तृत कर सकते हैं। वैसे तो स्प्रे बनाने के लिए नीलगिरी तेल का इस्तेमाल किया जाता है, परंतु प्रमाणित आराम पाने के लिए, आप अपनी पसंद के अनुसार ऊपर सूचीबद्ध किए गए तेलों में से किसी भी तेल का मिश्रण इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • स्प्रे बॉटल में डालने के लिए, इन्हें मिलाएं:
      • 1/2 कप विच हेज़ल
      • 1/2 कप ऐपल साइडर विनेगर
      • 30-50 एसेन्शियल ऑयल की बूंदें। सिट्रोनेला, लवंग, लेमनग्रास, रोज़मेरी, टी ट्री, काजेपुट, नीलगिरी, सेडार, कैट्निप, लेवेंडर, या पुदीना में से कोई एक तेल का मिश्रण चुनें।
    • इन सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएं और शरीर के बिना ढके हिस्से पर इसे स्प्रे करें। इस रिपेलन्ट को आंखों और मुंह में न जानें दें।
  3. Watermark wikiHow to मच्छर के काटने (Mosquito bite) से छुटकारा पाएं
    सूखे या ताजे हर्ब का इस्तेमाल करके मच्छर रिपेलन्ट बनाएं: इस नुस्खे में उबले हुए जड़ी-बूटी और विच हेज़ल का बेस लिया जाता है। यह रिपेलन्ट प्रभावी है क्योंकि कीड़े, खासकर मक्खियां, जड़ी-बूटियों से आने वाले तेज़ सेन्ट को पसंद नहीं करते हैं और दूर भागते हैं।
    • 1 कप पानी उबालें और उसमें 3-4 बड़े चम्मच सूखे पिपरमिंट, पुदीना, सिट्रोनेला, लेमनग्रास, कैट्निप, लेवेंडर, या लवंग में से कोई भी जड़ीबूटी का मिश्रण पानी में मिलायें। बर्तन को ढक दें।
    • दो मिनट बाद, इसे आंच से नीचे उतारें और, पानी गुनगुना होने तक, बर्तन को ऐसे ही ढककर रखें।
    • इस पानी को 1/2 कप विच हेज़ल (या रबिंग अल्कोहल) में छान लें और इसे स्प्रे बॉटल में भरकर रेफ्रिजरेटर में रखें।
    • जरूरत पड़ने पर इसे त्वचा पर लगाएं।
  4. Watermark wikiHow to मच्छर के काटने (Mosquito bite) से छुटकारा पाएं
    लेवेंडर मक्खियों को भगाने वाला प्राकृतिक रिपेलन्ट है, और इससे बिल्ली और कुत्तों के ऊपर बैठने वाले पिसूँ भी भगाएं जा सकते हैं। थोड़ा सा लेवेंडर ऑयल सीधे अपनी कलाई पर लगाएं या जरूरत के हिसाब से शरीर के बिना ढके हिस्से पर लगाएं।
  5. Watermark wikiHow to मच्छर के काटने (Mosquito bite) से छुटकारा पाएं
    मिंट ऑयल या मिंट प्रजाति में से कोई भी तेल सीधे अपनी त्वचा पर लगाएं: मिंट एक और मक्खियों को भगाने वाला प्राकृतिक रिपेलन्ट है, और इससे क्लासिक मीठी सी महक आती है। पिपरमिंट (Peppermint), स्पेअरमिंट (spearmint), कैट्निप (catnip), पेनीरॉयल (pennyroyal)ः सब अनावश्यक मक्खियों को दूर करने में बेहतर साबित हुए हैं और इसे लगाने से आपसे बहुत अच्छी खुशबु आएगी।
  6. Watermark wikiHow to मच्छर के काटने (Mosquito bite) से छुटकारा पाएं
    तुलसी एक और तेज़ महक वाली जड़ीबूटी है जो आमतौर पर मक्खियों को नापसंद है, और पतंगों (moth) को दूर रखने में भी मदद करता है। [१६]
  7. Watermark wikiHow to मच्छर के काटने (Mosquito bite) से छुटकारा पाएं
    यह करना उतना लोकप्रिय नहीं है, क्योंकि लहसुन से अलग सी सेन्ट आती है। लेकिन अगर आप मच्छरों से बहुत ज्यादा परेशान हैं, और लहसुन के अलावा आपके पास और कोई विकल्प नहीं है, तो भरोसा रखें कि थोड़ी सी लहसुन को त्वचा पर रगड़ने से मक्खियों को दूर रखने में मदद मिलेगी।

सलाह

  • जब भी आप बाहर जाते हैं या किसी क्षेत्र में जा रहे हैं जहां आपको पता है कि मच्छर हैं तो आप बग रिपेलन्ट लगाकर जाएं जो आपको मच्छरों से काटने से बचाएगा। इसके अलावा, उचित कपड़े पहनने से भी आपको शरीर के उन हिस्सों को ढकने में मदद मिलेगी जहां मच्छरों द्वारा काटे जाने की संभावना होती है।
  • जब आप नेल पॉलिश का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि आपकी त्वचा में कहीं कोई खरोच नहीं है, नहीं तो आपको इन्फेक्शन और दर्द हो सकता है।
  • आप अपने नाखून से मच्छरों द्वारा काटे हुए जगह पर “X” का निशान बना सकते हैं और इससे खुजली कम होगी।
  • मच्छरों द्वारा काटे हुए जगह को न खरोंचे। ऐसा करने से आपकी त्वचा में खरोंच आएगी मतलब त्वचा ठीक होने में ज्यादा समय लगेगा और इन्फेक्शन को न्योता दे रहे हैं।
  • कीड़ों द्वारा काटी जगह को खुजली करने या खरोचने से खुजली-खरोचने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है जिसे आप रोक नहीं पाते हैं, जिससे घाव भरने की प्रक्रिया में अधिक समय लग जाता है।
  • खत्म हुई स्प्रे बॉटल को पानी से भर दें और इसे मच्छर काटने से प्रभावित जगह पर लगाएं। फिर उसपर थोड़ा नमक छिड़क दें, पानी और नमक को 35 सेकंड तक मच्छर काटने से प्रभावित जगह पर ऐसे ही रहने दें, फिर इसे साफ कपड़े से पोंछ दें।
  • बर्फ को टिशु पेपर में डालें और इसे मच्छर काटने से प्रभावित जगह पर लगाएं। बर्फ त्वचा को ठंडक पहुंचाएगा और खुजली से राहत पाने में मदद मिलेगी।
  • सोने से पहले थोड़ा सा आफ्टर शेव (aftershave) मच्छर काटने से प्रभावित जगह पर रात भर लगाने से खुजली कम हो सकती है और घाव तेज़ी से भर जाएगी।
  • छोटे पानी के बोतल में थोड़ा गरम पानी भरें और जब भी मच्छर के काटने वाली जगह पर खुजली करने का मन करें, तब उस जगह पर गरम पानी की बोतल रखें।
  • अगर आप खरोंची जगह पर विनेगर का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी त्वचा में जलन होगी।
  • कीड़ों द्वारा काटे गए हिस्से से ध्यान हटाने के लिए, आप टीवी देख सकते हैं या कंप्यूटर में कुछ काम कर सकते हैं।
  • थोड़ा सा मिंट युक्त टूथपेस्ट काटे गए जगह पर लगाएं, फिर उस जगह पर 30 मिनट के लिए बैन्ड-एड लगाएं। यह काटे हुए जगह को सिकुड़ देता है और उसमें कम खुजली होती है। यम्मी मिन्टी टूथपेस्ट।
  • किसी भी प्रकार का मुँहासों को ठीक करने वाली उत्पाद मच्छर द्वारा काटे जगह पर लगाएं ताकि खुजली कम हो जाएं।
  • खुजली कम करने वाली क्रीम को हर रोज, हर दो घंटे में लगाएं।
  • दवाई की दुकान में एंटी इच क्रीम या जैल बेचा जाता है जो खासकर कीड़ों के काटने पर या बिच्छू के पौधे को छूने पर लगाई जाती है।
  • मच्छर काटने वाली जगह पर कच्चा प्याज घिसने की कोशिश करें।
  • विच हेज़ल और बेकिंग सोडा को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। काटे हुए जगह पर लगाएं और सूखने दें, फिर ठंडे पानी से इसे साफ करें।

चेतावनी

  • मच्छर के काटने पर आपको गंभीर ऐलर्जी का अनुभव हो सकता है। ऐलर्जी जैसे पित्ती होना, सांस लेने में कष्ट होना और गले में सूजन होने पर “त्वरित” चिकित्सा की आवश्यकता होगी।
  • अगर मच्छर काटने पर आप अन्य लक्षण देखते हैं, जैसे बुखार, शरीर में दर्द, मिचली या उलटी होना, तो अपने डॉक्टर से मिलें। मच्छरों के काटने से कई बीमारियां फैलती है, जैसे वेस्ट नाइल वायरस (West Nile virus), मलेरिया और डेंगू बुखार, जिसका इलाज करना जरूरी है।

संबंधित लेखों

सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
एक कंडोम का प्रयोग करें
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २१,६८४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?