PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि कंप्यूटर, फोन, या टैबलेट पर अपने यूट्यूब (YouTube) अकाउंट को साइन आउट कैसे करना है। एंड्रॉयड पर आपके अकाउंट से जुड़ी दूसरी सभी गूगल ऐप्स को साइन आउट किए बिना यूट्यूब से साइन आउट करना संभव नहीं है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक कंप्यूटर यूज करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने ब्राउजर में https://www.youtube.com पर जाएं: अगर आप अपने यूट्यूब पर साइन इन है, तो पेज के ऊपरी दाएं कोने में आपकी प्रोफाइल या चैनल की फोटो (अगर आपने लगाई है) एक सर्किल में दिखेगी।
  2. यह पेज के ऊपरी दाएं कोने में होती है। एक मेनू एक्सपेंड हो जाएगा। [१]
  3. पर क्लिक करें: यह मेनू के बीच के नजदीक है। इससे आप अपने यूट्यूब अकाउंट से साइन आउट हो जाते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक आईफोन या आईपैड यूज करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह लाल रेक्टेंगल में छोटा सफेद ट्रायंगल वाला सफेद आइकन है। आमतौर पर आप इसे होम स्क्रीन पर पाएंगे।
  2. यह स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने में एक छोटा सर्किल है। [२]
  3. पर टैप करें: यह मेनू के बॉटम के पास है।
  4. पर टैप करें: यह मेनू के बॉटम के पास है। इससे आप अपने यूट्यूब अकाउंट से साइन आउट हो जाते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एंड्रॉयड यूज करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह लाल रेक्टेंगल में छोटा सफेद ट्रायंगल वाला आइकन है। आमतौर पर आप इसे अपनी होम स्क्रीन और/या ऐप ड्राअर में पाएंगे।
    • आपके एंड्रॉयड फोन या टेबलेट पर पूरे अकाउंट को रिमूव किए बिना यूट्यूब से साइन आउट करना संभव नहीं है। [३] इससे आप आपके अकाउंट को शेयर करने वाली सभी ऐप्स गूगल मैप्स, जीमेल, और आपके ऐंड्रॉयड (अगर आपने इस अकाउंट से साइन इन किया है) से भी साइन आउट हो जाएँगे।
    • अगर आप एनोनिमसली वीडियो देखना चाहते हैं, तो स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने में अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें, फिर Turn on Incognito पर टैप करें।
    • अगर आपने फ़ैसला किया है कि आप अपने एंड्रॉयड से इस अकाउंट और इसके डाटा को रिमूव करने के लिए आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आप इस तरीके को कंटिन्यू कर सकते हैं।
  2. यह स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने में सर्किल है। एक मेनू एक्सपेंड हो जाएगा।
  3. यह मेनू के बॉटम की तरफ है। आपके अकाउंट्स की लिस्ट आ जाएगी।
  4. या Sign Out पर टैप करें: आपको दिखने वाला ऑप्शन आपके वर्जन, सेटिंग्स, और अकाउंट्स की संख्या के अनुसार अलग हो सकता है।
  5. आप जिस अकाउंट को रिमूव करना चाहते हैं उस पर टैप करें: अपने अकाउंट नेम को देख पाने से पहले आपको Google पर टैप करना पड़ सकता है।
  6. पर टैप करें: अगर आपको यह ऑप्शन नहीं दिखता है, तो ऊपरी दाएं कोने पर पर टैप करें और फिर Remove account को सेलेक्ट करें। आपको बताने के लिए कॉन्फ़र्मेशन मेसेज आएगा कि आपके एंड्राइड से इस अकाउंट से जुड़े हुए सभी डाटा को रिमूव कर दिया जाएगा।
  7. आप अब इस एंड्रॉयड पर अपने यूट्यूब अकाउंट, और दूसरी जुड़ी हुई ऐप्स से साइन आउट हो जाएंगे।


विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०५८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?