आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ऐसे कई कारण हैं जिससे आपको भविष्य के ड्रग टेस्ट के लिए यूरिन को स्टोर करने की आवश्यकता हो सकती है। हो सकता है कि आपके किसी मित्र ने आपसे मदद करने और क्लीन सैंपल देने के लिए कहा हो। या हो सकता है कि आप भविष्य में यूज़ करने के लिए अपने स्वयं के यूरिन का एक क्लीन सैंपल स्टोर करना चाहते हैं। चाहे अपने स्वयं के या किसी और के यूरिन को स्टोर करना हो, जितनी जल्दी आप इसका यूज़ कर सकते हैं, उतना ही बेहतर होगा। इसे एक एयरटाइट कंटेनर में रखें और जिस यूरिन को घंटे के भीतर यूज़ नहीं करेंगे उसे रेफ्रिजरेटर में रखें या फ्रीज करें। बस बाद में इसका यूज़ करने के लिए यूरिन को अपने शरीर के तापमान पर वापस लाएं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

यूरिन को सही तरीके से स्टोर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके टेस्ट की तारीख और समय के जितना संभव हो उतने पास सैंपल लें: जैसे ही यूरिन शरीर से बाहर निकलता है, वह गहरा और बदबूदार होकर ऑक्सीडाइज और डीकम्पोज होना शुरू कर देता है। यूरिन जितनी देर बाहर रहता है, तो वह ड्रग टेस्ट के लिए उतना कम उपयोगी होगा। [१]
    • सबसे ज्यादा उपयोगी होने के लिए, यूरिन ताजा और हल्का गर्म होना चाहिए।
  2. यूरिन को दोबारा सील किए जा सकने वाली प्लास्टिक या ग्लास कंटेनर में स्टोर करें: सुनिश्चित करें कि कंटेनर एयरटाइट है, जिससे पेशाब बाहर नहीं गिरेगी। थोड़ी देर स्टोर करने के लिए प्लास्टिक कंटेनर, या लम्बे समय के लिए ग्लास कंटेनर यूज़ करें, क्योंकि प्लास्टिक से दूसरे केमिकल यूरिन में आ सकते हैं। [२]
    • आप अधिक प्रोटेक्शन के लिए कंटेनर को दोबारा सील किए जा सकने वाले प्लास्टिक बैग में भी रख सकते हैं।
    • अगर आप यूरिन को लम्बे समय तक स्टोर करना प्लान करते हैं, तो सैंपल कलेक्ट करने की तारीख के साथ उसे लेबल करें।
    • ध्यान रखें कि अगर आप ग्लास को तेजी से फ्रीज या गर्म करते हैं, तो वह टूट सकता है।
  3. थोड़े समय के लिए यूरिन को हैंड वॉर्मर से गर्म रखें: अगर आप यूरिन सैंपल को एक घंटे के अन्दर यूज करना चुनते हैं, तो उसे छोटी, एयरटाइट बोतल, जैसे कि दवाई की बोतल में स्टोर करें। हाथ गर्म करने वाले से उसे गर्म रखें। टेस्ट करने से पहले, हैंड वार्मर को हटाएँ और यूरिन को शरीर के तापमान पर आ जाने दें। [३]
    • बोतल की चारों ओर हैंड वार्मर लगाने के लिए रबर बैंड को यूज करें।
  4. अगर आप यूरिन को 1 घंटे के बाद यूज करना चुनते हैं, तो जल्दी से यूरिन को रेफ्रिजिरेट करें: जितनी जल्दी आप पेशाब को रेफ्रिजरेट कर सकते हैं, सैंपल उतना अच्छा होगा। जैसे ही आपको सैंपल मिलता है, तो उसे रेफ्रिजरेट करना सबसे अच्छा होता है, लेकिन 30 मिनट के अन्दर यह कर देना है। [४]
    • रेफ़्रिजरेट की गई यूरिन को 1 दिन का अंदर यूज़ करें या इसे फ़्रीज़ करें।
  5. अगर आप यूरिन को एक वर्ष के अन्दर यूज करना चुनते हैं, तो यूरिन सैंपल को फ्रीज करें: यदि आप अपने यूरिन सैंपल को 24 घंटे के अंदर यूज़ नहीं करने वाले हैं, तो इसे फ्रीज करना सबसे अच्छा है। यूरिन को एयरटाइट कंटेनर में रखें और इसे 1 वर्ष के अंदर यूज़ कर लें।
    • आप यूरिन को कितने समय तक फ़्रीज़ कर सकते हैं और इसे यूज़ कर सकते हैं इस पर राय अलग-अलग रहती है। आसान भाषा में, आप जितनी जल्दी इसे यूज़ करते हैं, उतना बेहतर रहता है।
    • सुनिश्चित करें कि आप क्लीन पेशाब को फ़्रीज़ कर रहे हैं। THC वाली पेशाब को फ़्रीज़ करने से कॉन्सेंट्रेशन बढ़ जाएगी। [५]
विधि 2
विधि 2 का 2:

ठंडे यूरिन सैंपल को फिर से गर्म करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यूरिन को रात भर कमरे के तापमान पर डिफ्रॉस्ट करें: यूरिन के सैंपल को कमरे के तापमान पर लाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि इसे प्राकृतिक रूप से डीफ्रॉस्ट किया जाए। यूरिन को माइक्रोवेव करने से सैंपल को नुकसान पहुंच सकता है और यह बेकार हो सकता है।
    • सुनिश्चित करें कि आप सैम्पल को डीफ्रॉस्ट करने के एक दिन के भीतर इसे यूज़ कर लेते हैं।
  2. पेशाब के तापमान को ऊपर लाने के लिए हीटिंग पैड, माइक्रोवेव या हैंड वार्मर्स का यूज़ करें: एक बार जब यूरिन कमरे के तापमान पर पहुंच जाता है, तो अगला स्टेप इसे शरीर के तापमान तक, या उससे भी थोड़ा अधिक करने का होता है। बोतल को एक हीटिंग पैड या हैंड वार्मर में लपेटें, या इसे 10 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में रखें। यदि आप माइक्रोवेव तकनीक यूज़ करते हैं, तो आपके द्वारा इसे ले जाने पर, सैंपल को गर्म रखने के लिए हैंड वार्मर का यूज़ करना एक अच्छा आईडिया है। [६]
    • सैम्पल को शरीर के तापमान से थोड़ा ऊपर गर्म करना सबसे अच्छा है, क्योंकि यह आपके द्वारा टेस्ट कराने में लगने वाले समय में ठंडा हो जाएगा।
  3. सैम्पल को यूज़ करने से पहले अपने शरीर के पास रखें: अपने शरीर के पास सैम्पल नमूना रखने से तापमान बना रहेगा। यह आपके शरीर के तापमान के जितना संभव हो उतना करीब होना चाहिए। यूरिन सैम्पल को स्वीकार करने वाले तापमान की रेंज 90 to 100 °F (32 to 38 °C) के बीच होती है। [७]
    • सैम्पल को अपने शरीर के निचले हिस्सों जैसे कि आपकी जांघों के बीच रखने की कोशिश करें।

चेतावनी

  • ध्यान में रखें कि गलत यूरिन सैम्पल देना ग़ैरक़ानूनी है। ऐसा तभी करें जब आपके पास कोई और रास्ता न हो। [८]
  • यदि टेस्ट करने वाले को लगता है कि आपने गलत सैम्पल दिया है, तो आप डिरेक्ट सुपरविज़न में दूसरा सैम्पल दे सकते हैं। [९]

संबंधित लेखों

सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
एक कंडोम का प्रयोग करें
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?