आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपके वीडियोज़ को सबटाइटल करने के लिए यूट्यूब अनेक प्रकार से सपोर्ट (support) करता है। अनेक विधियों तक पहुँचने के लिए, अपने यूट्यूब चैनल में “Video Manager” पर जाइए, और “Edit” मेनू में से “Subtitle and CC” विकल्प को चुनिये, और यह तय करिए कि किस प्रकार आप अपने सबटाइटल्स को शामिल करना चाहते हैं। [१] यूज़र्स (users), उस विकल्प तक पहुँच कर और अगर अनुमति हो, तो "Add Subtitles or CC" विकल्प को चुन कर, अन्य यूज़र्स द्वारा सबमिट किए गए वीडियोज़ को खोल कर, उनमें भी सबटाइटल शामिल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने वीडियो पर यूट्यूब सबटाइटल टूल (tool) का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने YouTube अकाउंट में लॉग इन करिए।
  2. यह बटन साइडबार (sidebar) के टॉप के निकट स्थित होता है और आपको व्यक्तिगत यूट्यूब पेज तक ले जाएगा।
  3. यह बटन आपके चैनल के टॉप बाईं ओर दिखाई पड़ेगा और आपके वीडियो अपलोड्स की सूची तक आपको ले जाएगा।
    • आप अपने अकाउंट के आइकन (icon) पर क्लिक करके और “Creator Studio > Video Manager” पर जा कर वीडियो मैनेजर तक पहुँच सकते हैं।
  4. ड्रॉपडाउन ऐरो (dropdown arrow) “Edit” पर क्लिक करिए और “Subtitles and CC” को चुनिये: “Edit” बटन और उसका मेनू उस वीडियो के निकट स्थित होगा जिसमें आप सबटाइटल शामिल करना चाहते हैं। यह आपको सबटाइटलिंग इंटरफ़ेस (interface) पर ले जाएगा।
  5. “Add New Subtitles” पर क्लिक करिए और “Create new subtitles or closed captions” को चुनिये: सबटाइटलिंग इंटरफ़ेस में यह बटन आपके वीडियो के दाईं ओर होगा। सबटाइटल एंट्री के लिए एक टेक्स्ट एरिया सामने आयेगा।
  6. यह सम्पूर्ण विश्व के यूट्यूबर्स द्वारा भविष्य में देखने के लिए आपके सबटाइटल को कैटेगाराइज़ (categorise) करेगा।
    • संभवतः नॉन-नेटिव (non-native) भाषा भाषी (और अन्य लोग भी, जो सुन नहीं सकते है) अंग्रेज़ी भाषा के वीडियो में अंग्रेज़ी सबटाइटल को बहुत उपयोगी पाएंगे इसलिए वीडियो की भाषा में ही सबटाइटल करने में हतोत्साहित मत होइए!
  7. वीडियो को प्ले (play) करिए और जब आपको सबटाइटल एंटर (enter) करना हो तब उसे पौज़ (pause) करिए: टेक्स्ट एरिया में टेक्स्ट एंटर करने से पहले बोली गई लाइन को सुनने के लिए, प्लेबैक (playback) का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  8. सबटाइटल शामिल करने के लिए टेक्स्ट एरिया के बगल में स्थित नीले “+” बटन पर क्लिक करिए। ट्रांस्क्रिप्ट (transcript) पर और वीडियो के नीचे टाइमलाइन (timeline) पर सबटाइटल दिखने लगेगा।
  9. जहां पर आपने वीडियो को पौज़ किया होगा वहाँ पर टाइमलाइन में सबटाइटल आ जाएगा। सबटाइटल के शुरू और अंत को बदलने के लिए, सबटाइटल के दोनों ओर बार पर क्लिक करके ड्रैग करिए।
  10. जब आप सबटाइटल करना पूरा कर लें, तब “Publish” दबाइये और आपका सबटाइटल वीडियो पर अपलोड हो जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

किसी फ़ाइल से सबटाइटल्स को अपने वीडियो पर अपलोड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वैसे तो विंडोज़ इस्तेमाल करने वालों के लिए नोटपैड (Notepad) और मैक इस्तेमाल करने वालों के लिए टेस्क्स्टएडिट (TextEdit) बढ़िया मुफ़्त विकल्प हैं, मगर किसी भी टेक्स्ट एडिटर से काम चल सकता है।
  2. सबटाइटल फ़ाइलों में एक विशिष्ट फ़ारमैट (format) का इस्तेमाल किया जाता है: सबटाइटल संख्या, टाइम स्टैम्प, और टेक्स्ट – जिनमें से प्रत्येक एक अलग लाइन में होगा। टाइम स्टैम्प में घंटा:मिनट:सेकंड:मिलीसेकंड फ़ारमैट का इस्तेमाल होता है।
    • जैसे कि:
      1
      01:15:05:00
      एक सबटाइटल टेक्स्ट का सैंपल है।
    • यह उदाहरण “This is a sample subtitle text” सबटाइटल की पहली लाइन के रूप में वीडियो पर 1 घंटा, 15 मिनट, और 5 सेकंड मार्क (mark) पर आयेगी।
  3. यहाँ पर आप SubRip (या srt) एक्सटेंशन (जो कि वीडियो सबटाइटल करने का एक सामान्य फ़ारमैट होता है) चुन कर फ़ाइलटाइप सेट कर सकते हैं।
  4. उदाहरण के लिए: ‘subtitles.srt’ नाम के अंत में दिये गए एक्सटेंशन की आवश्यकता फ़ाइलटाइप सेट करने के लिए होती है।
  5. यह मेनू, फ़ाइलनेम फ़ील्ड के नीचे स्थित होता है। “All Files” चुन लेने से सादे टेक्स्ट की जगह कोई और एक्सटेंशन (extension) भी चुना जा सकता है।
  6. बिना इस एनकोडिंग को सेट किए SubRip फ़ाइल थी से काम नहीं करेगा। जब यह पूरा हो जाये तब फ़ाइल्स “Save” दबाइए।
  7. अपने यूट्यूब आउंट में लॉग इन करिए। अपने वीडियो अपलोड्स की सूची देखने के लिए “My Channel > Video Manager” दबाइए।
    • अपने अकाउंट के आइकन पर क्लिक करके और “Creator Studio > Video Manager” पर क्लिक करके भी आप अपने वीडियो मैनेजर पर पहुँच सकते हैं।
  8. आप जिस वीडियो को सबटाइटल करना चाहते हैं, उसकी आगे “Edit” बटन और उसका मेनू स्थित होता है। यह आपको सबटाइटल करने के इंटरफ़ेस पर ले जाएगा।
  9. एक पॉपअप मेनू सामने आयेगा जिसमें से आप चुन सकते हैं कि आप किस प्रकार की फ़ाइल अपलोड करना चाहते हैं।
  10. इससे एक विंडो खुल जाएगी जिसमें से आप अपलोड करने के लिए फ़ाइल चुन सकते हैं।
  11. आपने जो फ़ाइल बनाई है उसे ब्राउज़ (browse) करिए और “Upload” चुनिये: आपकी .srt फ़ाइल से सबटाइटल ले कर टाइमलाइन (timeline) तथा ट्रांस्क्रिप्ट में रख दिये जाएँगे।
  12. किसी भी सबटाइटल की ट्रांस्क्रिप्ट के टेक्स्ट में परिवर्तनों को या बार को, किसी भी ओर से क्लिक और ड्रैग करके, टाइम स्टैम्प का सम्पादन करके उनको बदला जा सकता है।
  13. “Publish” दबाइए और आपके सबटाइटल आपके वीडियो में अपलोड हो जाएँगे।
विधि 3
विधि 3 का 4:

यूट्यूब के ऑटोमेटिक ट्रांस्क्रिप्ट सिंक (Automatic Transcript Sync) का इस्तेमाल करिए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने यूट्यूब अकाउंट में लॉग इन करिए। अपने वीडियो अपलोड्स की सूची देखने के लिए “My Channel > Video Manager” दबाइए।
    • आप अपने अकाउंट पर क्लिक करके और “Creator Studio > Video Manager” पर जा कर भी वीडियो मैनेजर तक पहुँच सकते हैं।
  2. “Edit” ड्रॉपडाउन ऐरो पर क्लिक करिए और “Subtitles and CC” को चुनिये: आप जिस वीडियो में सबटाइटल शामिल करना चाहते हैं उसके निकट “Edit” बटन तथा उसका मेनू स्थित होता है। यह आपको सबटाइटलिंग इंटरफ़ेस पर ले जाएगा।
  3. सबटाइटल एंट्री के लिए, वीडियो के सामने एक टेक्स्ट एरिया आ जाएगा।
  4. वीडियो को टेक्स्ट एरिया में ट्रांस्क्राइब करिए: वीडियो के दाईं ओर सभी बोली गई बातों को टाइप कर दीजिये। आपको यहाँ टाइमिंग्स (timings) की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।
  5. आपने जो भी लिखा है, यूट्यूब स्वतः वीडियो में उसकी टाइमिंग्स को सिंक कर देगा।
  6. ऑटो-सिंक (auto-sync) सबटाइटल टाइमलाइन में दिखने लगेंगे। टाइमिंग की एक्यूरेसी (accuracy) सही करने के लिए सबटाइटल के दोनों ओर बार को क्लिक करके ड्रैग करिए।
  7. जब आप तैयार हों, तब “Publish” दबाइए और सबटाइटल आपके वीडियो पर अपलोड हो जाएँगे।
विधि 4
विधि 4 का 4:

दूसरों के वीडियो पर सबटाइटल कंट्रीब्यूट (contribute) करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दूसरे के अपलोड किए हुये वीडियो पर नेवीगेट (navigate) करके जाइए।
  2. यह बटन वीडियो प्लेयर में होता है और इससे वीडियो विकल्पों का मेनू सामने आता है।
  3. इससे आप सबटाइटल एडिट करने वाले इंटरफ़ेस पर रीडाइरेक्ट (redirect) कर दिये जाएँगे।
    • महत्वपूर्ण नोट: सभी वीडियो अपलोडर्स सबटाइटल कंट्रीब्यूटर्स को अनुमति नहीं देते हैं। अगर उन्होंने अनुमति नहीं दी होगी, तब “Add Subtitles or CC” विकल्प सामने नहीं आयेगा और आप कंट्रीब्यूट नहीं कर पाएंगे। [२]
  4. वीडियो को प्ले करिए और जब आप सबटाइटल एंटर करना चाहें तब उसे पौज़ करिए: वीडियो के दाईं ओर टेक्स्ट एरिया में सबटाइटल एंटर करने से पहले, बोली हुई लाइन को सुनने के लिए, प्लेबैक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  5. प्रत्येक एंट्री के लिए जहां आप वीडियो को पौज़ करेंगे वहाँ पर टाइमलाइन में सबटाइटल प्लेस (place) हो जाएँगे। सबटाइटल के दोनों ओर बार पर क्लिक और ड्रैग करके उसकी लंबाई बदली जा सकती है।
  6. “Submit for review” पर क्लिक करिए और आपके सबटाइटल, वीडियो के मालिक के पास पुनरीक्षण के लिए भेज दिये जाएँगे।
  7. आपको यह उत्तर देने के लिए प्रॉम्प्ट (prompt) किया जाएगा कि कैपशंस (captions) पूरे हुये हैं अथवा नहीं। “No” चुनने से, इसके पहले कि फ़ाइनल (final) सबटाइटल वीडियो के मालिक को सबमिट किए जाएँ, दूसरे कंट्रीब्यूटर्स को वहीं से शुरू करने की अनुमति मिल जाएगी जहां से आपने छोड़ा होगा। “Yes” चुनने का अर्थ होगा कि वे सीधे पुनरीक्षण के लिए भेज दिये जाएँगे। अपना कंट्रिब्यूशन समाप्त करने के लिए, चुनने के बाद “Submit” दबाइए।

सलाह

  • अभी, यूट्यूब मोबाइल ऐप से, सबटाइटलिंग/क्लोज्ड कैप्शनिंग (closed captioning) नहीं की जा सकती है।
  • “Upload” बटन दबा कर और अपलोड करने के लिए वीडियो को चुन कर, ये तरीके तब भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं जबकि नया वीडियो अपलोड किया जा रहा हो।
  • अगर आप एक ही बार में सबटाइटलिंग पूरी नहीं करना चाहते हैं, तब यूट्यूब आपकी प्रगति को सबटाइटल ड्राफ़्ट में स्वतः सेव (save) करता रहता है। जब आप वीडियो को फिर से सबटाइटल करेंगे तब “My Drafts” चुन कर वापस यहाँ तक पहुँच सकते हैं।
  • अपनी स्पेलिंग की दोबारा जांच करना मत भूलिएगा।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,००१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?