आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

लड़कियों से दोस्ती करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात होती है, सही एटीट्यूड और किसी भी परिस्थिति में अपना आपा बनाए रखना। चाहे आप गर्लफ़्रेंड की तलाश में हों, या केवल मज़े के लिए डेट पर जाना चाहते हों, आपको स्वयं को ऐसे व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत करना होगा जिसके साथ समय बिताना अच्छा लगे। जब एक बार लड़कियों को पता चलेगा कि आप वो हैं जिनके साथ वो अच्छा समय गुजार सकती हैं, तब आप जानेंगे, कि उनकी आपका पीछा करने की संभावना और भी बढ़ जाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

लड़कियां ढूँढना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चाहे किसी रैस्टौरेंट में काम करने वाली वेट्रेस वास्तव में बहुत ही सुंदर क्यों न हो, याद रखिए कि जब आप वहाँ गए होंगे, तब न तो वह सही समय होगा और न ही सही जगह होगी। हो सकता है कि आपको उसकी ओर से अनेक मिले-जुले सिगनल्स मिल रहे हों, क्योंकि किसी भी कस्टमर के साथ अच्छा व्यवहार करना तो उसका काम ही है, मगर वास्तव में उसे आपसे कोई मतलब नहीं होगा। इसलिए सबसे अच्छा यही होगा कि किसी भी प्रकार की उलझन से दूर ही रहा जाये।
  2. मॉल, जिम, कॉफी शॉप, और किताबों की दुकान में लड़कियां खोजिए: किसी ऐसी जगह जाइए जो आपकी पर्सनैलिटी के अनुकूल हो। इससे न केवल यह संभावना बढ़ जाएगी कि आप किसी ऐसी लड़की से मिल सकेंगे, जिसके इन्टरेस्ट आपसे मैच करते होंगे, बल्कि परिचित एनवायरनमेंट में उन को अप्रोच करना और उनसे बातें करना भी आपके लिए अधिक सहज होगा।
  3. जब आप लड़कियों से बार, इंटरनेट या काम पर मिलें, तब चौकन्ने रहिए: ये ऐसी जगहें हैं जहां आपको बातें करने के लिए महिलाएं आसानी से मिल तो सकती हैं, मगर आपको यह पता होना चाहिए कि आप कहाँ जा रहे हैं। यहाँ पर थोड़ी चतुराई का इस्तेमाल करने की ज़रूरत होती है!
    • बार में अनेक महिलाएं होती हैं, मगर पीना आदमियों और औरतों, दोनों ही के लिए गंभीर मसलों से निबटने का एक तरीका हो सकता है। हो सकता है कि कोई बुरा ब्रेकअप हुआ हो, नौकरी छूट गई हो, या बस यूं ही डिप्रेशन हो। बस पीने की अनहेल्थी आदत को ले कर ईमानदार रहिए।
    • लड़कियां पाने के लिए इंटरनेट हमेशा ही जोखिम वाली जगह होती है। यह समझने में समय लगता है कि क्या कोई भी वास्तव में अपने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल के अनुसार रह भी सकता है। [१]
    • हालांकि काम पर लड़कियों से कम्युनिकेट करने के बहुत अवसर मिलते हैं, मगर सहकर्मी के साथ इनवॉल्व होने में बहुत सावधान रहिए। अगर आप दोनों के बीच में बात बिगड़ जाएगी, तब काम का एनवायरनमेंट निश्चित ही बेहद अटपटा हो जाएगा। [२]
विधि 2
विधि 2 का 3:

लड़कियों को अप्रोच करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इससे आप बिना यह ज़ाहिर किए कि आप उसमें इंटरेस्टेड हैं, उसके साथ बातचीत कर सकेंगे। अगर आप थोड़ा भी ध्यान देंगे, तब बातचीत शुरू करने के अनेक अवसर आपके सामने आ सकते हैं। अगर आप देखते हैं कि उसके पास घड़ी है, तब आप उससे समय पूछ सकते हैं। अगर आप मॉल में हैं, तब आप उससे पूछ सकते हैं कि वह ख़ास स्टोर कहाँ है। तब आप मौका निकालिए और उसके साथ बातचीत शुरू करिए। चूंकि वह हिट किए जाने की अपेक्षा नहीं कर रही होगी, तब आप शायद उससे अधिक कैजुयली बात कर सकेंगे, और वह भी उसी तरह बात कर सकेगी।
  2. उसके बाल, कपड़े, और जूते बिलकुल परफेक्ट पसंद हो सकते हैं, क्योंकि उसने इन चीज़ों को तय करने के बारे में वास्तव में बहुत समय लगाया होगा। वह उस समय अप्रीशिएट करेगी, जब कोई आदमी अच्छा दिखने के लिए किए गए उसके प्रयासों को नोटिस करेगा, विशेषकर वह आदमी, जिसमें वह इंटरेस्टेड होगी। [३]
    • उसे यह बताने की कोशिश करिए कि उसकी स्किन किस तरह उसमें एक चमक लाती है या यह कि उसके बालों का शेड आपको पसंद है।
    • उसे बताइये कि उसके कपड़े आपको बहुत अच्छे लगते हैं, या आपको पसंद है कि किस तरह उसके जूते उसके कपड़ों से मैच करते हैं।
    • इस तरह की चीज़ें कहने से बचिए जहां पर आप उससे कहें कि वह अपनी दोस्तों में सबसे अधिक सुंदर है। वह इसको कॉम्प्लिमेंट के स्थान पर, अपने दोस्तों के अपमान की तरह समझ सकती है।
  3. अगर वह अपने किसी दोस्त के साथ है और उससे बात करते समय आप उसके दोस्त की उपेक्षा करते हैं, तब वह ख़ुद को दोषी समझेगी। हो सकता है कि वह आपको छोड़ कर दोस्त के साथ हैंग आउट करने चली जाये, इसलिए उसके दोस्तों के साथ शिष्ट रहिए और बातचीत में उन्हें भी शामिल करिए।
    • उदाहरण के लिए, अगर आप किसी लड़की से पूछते हैं कि क्या वह ड्रिंक्स लेना पसंद करेगी, तब उसके बाद उसके दोस्त की ओर मुड़िए और उससे भी पूछिये, "क्या आप भी कुछ लेंगी?” ऐसा करने से आप न केवल उदार लगेंगे, बल्कि यह भी लगेगा कि आप कंसीडरेट हैं।
  4. ऐसा नहीं कि स्कूल के बाद इस तकनीक को इस्तेमाल ही नहीं किया जा सकता है। थोड़े हल्के-फुल्के चिढ़ाने से बातचीत जीवंत हो जाती है और उसमें कुछ ह्यूमर भी शामिल हो जाता है। अगर उसे ग़लत स्पोर्ट्स टीम पसंद हो, या वह किसी ऐसे कलाकार को सुनती हो जिसे आप नापसंद करते हैं, तब आप उस बारे में उसे थोड़ा चिढ़ा सकते हैं। इसकी सफलता इस पर निर्भर करेगी कि आपको यह पता हो कि यह चिढ़ाना कब बंद कर देना चाहिए। अगर वह आपकी बातों पर आपके साथ हंस न रही हो या मुस्कुरा भी नहीं रही हो, तब बेहतर यही होगा कि रुक जाया जाये। [४]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप नोटिस करते हैं कि उसके पास पैट्रियट की कीचेन है, तब आप उससे कह सकते हैं कि आपके पास घर पर एक हवा भरने का पंप है, और आप कभी भी आ कर उसके लिए कुछ फ़ुटबॉल्स में हवा भर सकते हैं अगर वह आपको अपना नंबर दे और आपका नंबर ले ले।
  5. बातचीत के दौरान उसे बता दीजिये कि आप उसे कहीं बाहर घुमाने ले तो जाना चाहेंगे, मगर क्या करें पिछले कुछ दिनों से आप बहुत ही व्यस्त हैं। इससे उसे ऐसा लगेगा कि आप बहुत डिमांड में हैं, और इसी कारण आप और भी अधिक डिज़ायरेबल हो जाएँगे। इस तरह बजाय कठिनाई से मिलने वाली बनने की जगह, उसको आपके समय के लायक बनना होगा। [५]
  6. आपने बातचीत शुरू कर दी है और वह ठीकठाक चल रही है, अब बस आपको यह ध्यान देना है कि कब आप उसे बंद कर दें। रेस्टरूम इस्तेमाल करने के लिए वहाँ से उठ जाइए, या अगर कोई दूसरा मित्र या परिचित हो तब उससे मिलने के लिए चले जाइए। बस यह सुनिश्चित करिएगा कि आप उसे पता चल जाने दें कि आप वापस आएंगे ताकि उसे यह न लगे कि आप उसे वहाँ अकेला छोड़ कर चले गए हैं। उसे दिखाइए कि पूरी रात केवल इस पर नहीं टिकी हुई है कि आप उससे बात करते रहते हैं या नहीं। इससे उसे भी अपने मित्रों के लिए यह प्रबंध करने का समय मिल जाएगा के वे किसी अन्य के साथ कुछ और कर सकें।
  7. जब आप लड़कियों को पाने के लिए जाते हैं, तब आपका साथी आपके टार्गेट की दोस्तों को व्यस्त रख सकता है। आपको उस समय बैकअप की ज़रूरत होती है जब उस लड़की को, जिसे आप पाने की कोशिश कर रहे हैं, उसके दोस्तों द्वारा आगे बढ़ जाने को कहा जा रहा होता है।
    • अपने साथियों को ध्यान से चुनिये: अपने मित्रों पर गहरी नज़र डालिए। आपके साथ होने के लिए ज़रूरी नहीं कि आपके मित्र बहुत आकर्षक हों, मगर उन्हें कम से कम हंसमुख तो होना ही चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

लड़कियों से ख़ुद को पसंद करवाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कॉन्फिडेंट बने रहिए : आप कॉन्फिडेंट होना चाहते हैं, घमंडी नहीं। ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका अपनी बॉडी लैंगवेज का इस्तेमाल करके यह दिखाना होता है। बॉडी लैंगवेज किसी भी लड़की को आपके बारे में बहुत कुछ दिखा देती है, इसलिए आप ख़ुद को किस तरह प्रस्तुत करते हैं, उस पर ध्यान दीजिये।
    • स्पष्ट बोलिए और सीधे खड़े होइए।
    • जब आप बात कर रहे हों, तब आई कॉन्टेक्ट बनाए रखिए।
    • मुस्कुराइए।
    • अप्रोचेबल बने रहिए। आपको देख कर ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप अपने फ़ोन में व्यस्त हैं, या आपके आसपास जो भी हो रहा है, आपका उसमें कोई इन्टरेस्ट नहीं है।
  2. उसके लिए दरवाज़े खोलिए, उसके बैठने के लिए कुर्सी खींच कर निकालिए। प्लीज़ तथा थैंक यू कहना तो बेसिक शिष्टाचार है। बेसिक मैनर्स नहीं दिखा पाना, न तो सेक्सी होता है, और न ही प्यारा। यह जानना कि कॉमन कर्टेसी कैसे दिखानी चाहिए, स्पष्ट रूप से दिखाता है कि या तो आपका लालन पालन अच्छी तरह हुआ है या आपने ख़ुद को सुधार लिया है। इन दोनों ही चीज़ों को कुछ स्त्रियों द्वारा आकर्षक समझा जाता है।
  3. अगर आप गाते हैं, रॉक क्लाइम्बिंग करते हैं, या कोई विदेशी भाषा बोलते हैं, तब आपको बातों-बातों में इस जानकारी को चुपके से डाल देना चाहिए। कुंजी है कि आप सही समय चुनें।
    • उससे उसके बारे में प्रश्न पूछिये। अगर आप चाहते हैं कि संगीत संबंधी अपने टेलेंट्स के बारे में जानकारी चुपके से स्लिप करा दें, तब उससे यह पूछने से शुरुआत करिए कि उसे किस तरह का संगीत पसंद है। उसके बाद उसके जवाब पर एक संगीतकार के दृष्टिकोण से कमेंट करिए। उदाहरण के लिए, अगर वह कहती है कि उसे कोई ख़ास बैंड पसंद है, तब आप कह सकते हैं कि वहाँ का गिटारिस्ट बहुत बढ़िया है, और उसी की प्रेरणा से आपने ख़ुद गिटार बजाना सीखा है और अब आप उसे बजाते हैं।
    • डींगें हांकना, घमंडी व्यवहार करना बहुत बड़ा टर्न ऑफ हो सकता है, इसलिए इस तरह के व्यवहार और बातों से बचिए। पैसों के बारे में या आप कितनी लड़कियों के साथ सो चुके हैं, इस बारे में बातें करना अवॉइड करिए। अधिकांश लड़कियां इससे प्रभावित नहीं होती हैं।
  4. पहला मूव करते समय सावधान रहिए: सीधे किस मत करने लगिए। इसे आपका तीसरा या चौथा मूव होना चाहिए, मगर किसी भी हाल में यह पहला मूव नहीं हो सकता है।
    • मौका देखिये कि कब आप उसके चेहरे पर से बालों को कोमलता से हटा सकते हैं। इससे आपकी सॉफ्ट, ध्यान रखने वाली साइड दिखाई पड़ती है।
    • आप उससे यह भी बता सकते हैं कि वह कितनी सुंदर लग रही है, या उसकी आँखें किस कदर खूबसूरत हैं।
    • माथे पर किया गया किस, मधुर होता है, और बहुत सेन्सुअल नहीं होता है।
    • उसे नॉन-सेक्सुयल जगहों पर छूइए। पीठ का ऊपरी हिस्सा और हाथ, आम तौर पर इसके लिए ठीक जगहें होती हैं।
  5. झूठ बोलने से कोई अतिरिक्त पॉइंट्स नहीं मिलते हैं। हो सकता है कि आप उससे कुछ कहें और फिर उसे भूल जाएँ। अगर वह किसी दूसरी डेट में उस बात को फिर उठाती है, और आपको वह याद नहीं आती है, तब यह तो बेहद खराब लगेगा।
  6. उसे पता लगने दीजिये, कि आखिर आप क्या ढूंढ रहे हैं: आप उसे बताइये कि आप कोई गंभीर रिलेशनशिप चाहते हैं, ओपेन रिलेशनशिप चाहते हैं, या केवल कुछ मज़ेदार डेट्स चाह रहे हैं। उसके मन में झूठी आशाएँ मत जगाइए। स्वार्थी बन कर उसका दिल भी मत तोड़िए और जब भी ज़रूरत पड़े, तब हमेशा ख़ुद को ही झुकाने के लिए तैयार रहिए।

सलाह

  • हमेशा अप्रोचेबल लगिए – हल्के से मुस्कुराने से आपके चेहरे को एक रिलैक्स्ड लुक मिल जाता है।
  • वो जो भी कहती है, उसकी बात को हमेशा ध्यान से सुनिए। कभी कभी लड़कों द्वारा, किसी लड़की द्वारा कही जाने वाली बात का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा इसलिए छूट जाता है क्योंकि उनका ध्यान उसकी बात पर नहीं होता बल्कि वे सोच रहे होते हैं कि उसको बिस्तर पर कैसे ले जाये जाये। चाहे आप वही क्यों न सोच रहे हों, कोशिश करिए कि उसे दिखाया न जाये।
  • हालांकि लड़कियों को देखने में कोई बुराई नहीं है, मगर न तो क्रीपी हो जाइए और न ही उसकी अति कर दीजिये। किसी को भी क्रीप पसंद नहीं आते हैं!
  • कूल बने रहिए। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तब आप खुद को शर्मिंदा कर लेंगे, और लड़की को दिखाएंगे कि आप इंटरेस्टेड हैं।
  • दयालु बने रहिए और उसके साथ सम्मानपूर्ण व्यवहार करिए। कोई भी ऐसे व्यक्ति को पसंद नहीं करता है जो दूसरों का सम्मान नहीं करता हो। उसे दिखाइए कि आप उसकी परवाह करते हैं।
  • लड़की पाने के लिए कभी भी बल प्रयोग मत करिए। अगर आप ऐसा करेंगे तब आपकी संभावना और भी कम हो जाएगी।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,०८२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?