PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

लिक्विड बैंडेज (Liquid bandage) एडेसिव (adhesive) या चिपकाने लायक होती हैं, जिन्हें बहुत छोटे, ऊपरी-ऊपरी घाव (जैसे स्किन पर हुआ एक कट या खरोंच) को भरने, उसे साफ रखने और हल्की ब्लीडिंग को रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जैसा कि इनके नाम से ही समझ आता है, लिक्विड बैंडेज लिक्विड (तरल) के रूप में आती हैं और इन्हें घाव के ऊपर स्प्रे किया जाता या लगाया जाता है और फिर सूखने दिया जाता है। लिक्विड बैंडेज की सील आमतौर पर 5 और 10 दिनों तक रहती है। सील के जाने के बाद, बैंडेज खुद ही स्किन से निकल जाती है। हालांकि, अगर आपको लिक्विड बैंडेज को निकालने की जरूरत पड़े (जैसे कि अगर वो डैमेज हो जाती है या फिर उसके नीचे का घाव भर जाता है), तो आप बस कुछ आसान स्टेप्स के जरिए ऐसा कर सकते हैं। [१]

विधि 1
विधि 1 का 3:

लिक्विड बैंडेज को सॉफ्ट करके निकालें (Removing a Liquid Bandage by Softening It)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि बैंडेज के नीचे के घाव को भरने के लिए पर्याप्त टाइम नहीं मिला है, तो बैंडेज हटाते समय घाव के खुलने का खतरा होता है, इसलिए हाथों को धोना विशेषतौर पर जरूरी है। गंदे हाथों में बैक्टीरिया होते हैं, बैंडेज खुलने पर इनके घावों में ट्रान्सफर होने का खतरा होता है। [२]
    • अपने हाथों को धोने के लिए गरम पानी और साबुन का यूज करें। स्किन पर दिखने वाली और साथ ही नाखूनों के अंदर की सारी गंदगी को हटाना सुनिश्चित करें।
    • कम से कम 20 सेकंड तक या अपने आप में “हैप्पी बर्थडे (Happy Birthday)” सॉन्ग को दो बार गाने के लिए लगने वाले समय तक स्क्रब करें।
    • हाथों को धोने के बाद, उन्हें सुखाकर उन पर से सारी नमी को हटाएँ।
    • यदि आप अपने हाथों को साबुन और पानी से नहीं धो सकते हैं, तो एक हैंड सेनिटाइजर (hand sanitizer) का यूज करें जिसमें कम से कम 60% अल्कोहल मौजूद हो।
    • यदि आपके डॉक्टर ने आपको ऐसा करने से मना किया है तो लिक्विड बैंडेज़ को हटाने की कोशिश न करें।
  2. बैंडेज़ को धोएँ या पोछें और बैंडेज़ के चारों तरफ स्किन को साफ करें: सामने से नजर आने वाली सारी गंदगी को हटाएँ और स्किन को चारों तरफ से साबुन और पानी से धोएँ। वैसे, बैंडेज एरिया को भी धोने में भी कोई परेशानी नहीं, क्योंकि लिक्विड बैंडेज के होने की वजह से साबुन से उस घाव वाली त्वचा पर जलन या इरिटेशन नहीं होगी।
    • बैंडेज़ के चारों तरफ की स्किन को साफ रखना जरूरी है, खासतौर पर तब, जब घाव को ठीक होने का समय नही मिला है। एक बार बैंडेज़ हटाई जा चुकी हो और घाव खुला हो, तो बैक्टीरिया इन्फेक्शन होने का बहुत ज्यादा चान्स होता है।
    • वैकल्पिक रूप से, आप अपनी स्किन के साफ होने की पुष्टि के लिए, नहाने के बाद भी बैंडेज़ को हटा सकते हैं।
    • अल्कोहल, आयोडीन या दूसरी एंटीसेप्टिक लिक्विड का यूज न करें, क्योंकि ये स्किन में जलन पैदा कर सकते हैं। [३]
  3. लिक्विड बैंडेज़ का काम घाव के पूरे ठीक होने तक आपकी स्किन के ऊपर रहना होता, लेकिन आप चाहें तो बैंडेज़ को सॉफ्ट करके बैंडेज़ और स्किन के बीच के बॉन्ड को हटा सकते हैं। [४]
    • आप पुरानी बैंडेज के ऊपर लिक्विड बैंडेज की एक नई परत लगाकर बैंडेज़ को सॉफ्ट कर सकते हैं। यह आपके स्किन और बैंडेज़ के बीच बॉन्ड को सॉफ्ट करने में मदद करेगा।
    • वैकल्पिक रूप से, आप इसे सॉफ्ट करने के लिए बैंडेज़ के ऊपर एक साफ, गीली टॉवल रखकर, उसके और आपकी स्किन के बीच के बॉन्ड को लूज कर सकते हैं।
    • आप नहाते समय या बैंडेज़ वाले एरिया को पानी से भरी एक कटोरी में भिगोकर भी बैंडेज़ को नरम कर सकते हैं।
  4. बॉन्ड को लूज करने के बाद, आप बैंडेज़ को उतार सकते हैं। सावधान रहें कि ऐसा करते समय नीचे की स्किन या घाव को चोट न पहुंचे।
    • यदि किनारे “निकल” नहीं रही है, एक गीला कपड़ा लें और बैंडेज़ को पोंछ दें। बैंडेज़ के सॉफ्ट होने के बाद, उसके दोबारा हार्ड होना शुरू करने से पहले ऐसा करें।
    • बैंडेज को हटाने के लिए आपको एरिया को एक टॉवल से हल्के से रगड़ने की जरूरत पड़ सकती है, लेकिन ऐसा तभी करें, यदि इससे घाव को चोट न पहुंचे। उस हिस्से पर टॉवल को रगड़ने या खींचने की कोशिश न करें।
  5. यदि जरूरी हो तो स्किन और प्रभावित भाग को पोंछे या रिंज करें: नरमी बरतें, घाव को नुकसान न पहुंचाएँ। यदि घाव से खून बहने लगे, तो घाव की सुरक्षा के लिए जरूरी प्राथमिक उपचार (नीचे देखें) का उपयोग करें। [५]
    • यदि स्किन (या घाव) स्वस्थ दिखाई देती है, तो लिक्विड बैंडेज़ को हटाने के बाद आप इसे खुला ही छोड़ सकते हैं; यदि आपकी स्किन ठीक हो चुकी है तो वहाँ नई बैंडेज़ लगाने की कोई जरूरत नहीं है। हालाँकि, यदि घाव भरा नहीं है, तो आप लिक्विड बैंडेज़ को फिर से (नीचे देखें) लगा सकते हैं।
    • अल्कोहल, आयोडीन या दूसरी एंटीसेप्टिक लिक्विड का यूज न करें, क्योंकि ये स्किन में जलन पैदा कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एसीटोन से लिक्विड बैंडेज को हटाएँ (Removing a Liquid Bandage with Acetone)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि बैंडेज के नीचे के घाव को भरने के लिए पर्याप्त टाइम नहीं मिला है, तो बैंडेज हटाते समय घाव के खुलने का खतरा होता है, इसलिए हाथों को धोना विशेषतौर पर जरूरी है। गंदे हाथों में बैक्टीरिया होते हैं, बैंडेज खुलने पर इनके घावों में ट्रान्सफर होने का खतरा होता है। [६]
    • अपने हाथों को धोने के लिए गरम पानी और साबुन का यूज करें। नाखूनों के अंदर साथ ही स्किन पर दिखने वाली सभी गंदगी को हटाना सुनिश्चित करें।
    • कम से कम 20 सेकंड तक या अपने आप में “हैप्पी बर्थडे (Happy Birthday)” सॉन्ग को दो बार गाने के लिए लगने वाले समय तक स्क्रब करें।
    • हाथों को धोने के बाद, उन्हें सुखाकर उन पर से सारी नमी को हटाएँ।
    • यदि आप अपने हाथों को साबुन और पानी से नहीं धो सकते हैं, तो एक हैंड सेनिटाइजर का यूज करें जिसमें कम से कम 60% अल्कोहल मौजूद हो।
    • यदि आपके डॉक्टर ने आपको ऐसा करने से मना किया है तो लिक्विड बैंडेज़ को हटाने की कोशिश न करें।
  2. बैंडेज़ को धोएँ या पोछें और बैंडेज़ के चारों तरफ स्किन को साफ करें: सामने से नजर आने वाली सारी गंदगी को हटाएँ और स्किन को चारों तरफ से साबुन और पानी से धोएँ। वैसे, बैंडेज एरिया को भी धोने में भी कोई परेशानी नहीं, क्योंकि लिक्विड बैंडेज के होने की वजह से साबुन से उस घाव वाली त्वचा पर जलन या इरिटेशन नहीं होगी।
    • बैंडेज़ के चारों तरफ की स्किन को साफ रखना जरूरी है, खासतौर पर तब, जब घाव को ठीक होने का समय नही मिला है। एक बार बैंडेज़ हटाई जा चुकी हो और घाव खुला हो, तो बैक्टीरिया इन्फेक्शन होने का बहुत ज्यादा चान्स होता है।
    • वैकल्पिक रूप से, आप अपनी स्किन के साफ होने की पुष्टि के लिए, नहाने के बाद भी बैंडेज़ को हटा सकते हैं।
    • अल्कोहल, आयोडीन या दूसरी एंटीसेप्टिक लिक्विड का यूज न करें, क्योंकि ये स्किन में जलन पैदा कर सकते हैं। [७]
  3. एक कॉटन बॉल या पैड पर एसीटोन (acetone) या नेल पॉलिश रिमूवर लें: एसीटोन, जो सबसे कॉमन टाइप का नेल पॉलिश रिमूवर है, जो लिक्विड बैंडेज को सॉफ्ट करने और आपकी स्किन से उसे निकालने में मदद करेगा। हालाँकि, यह कुछ लोगों की स्किन को इरिटेट कर सकता है, इसलिए यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो पहले बैंडेज को सॉफ्ट करने वाले तरीके को ट्राइ करें। [८]
  4. सुनिश्चित करें कि एसीटोन पूरे बैंडेज पर फैल जाना चाहिए। आपको इसे नरम करने के लिए एसीटोन के साथ बैंडेज को गीला करने की जरूरत हो सकती है।
  5. बॉन्ड को लूज करने के बाद, आप बैंडेज़ को उतार सकते हैं। सावधान रहें कि नीचे स्किन या घाव को नुकसान न पहुँचे।
    • यदि किनारे “निकल” नहीं रही है, एक गीला कपड़ा लें और बैंडेज़ को पोंछ दें। बैंडेज़ के सॉफ्ट होने के बाद, उसके दोबारा हार्ड होना शुरू करने से पहले ऐसा करें।
    • बैंडेज को हटाने के लिए आपको उस एरिया को एक टॉवल से हल्के से रगड़ने की जरूरत पड़ सकती है, लेकिन ऐसा तभी करें यदि इससे घाव को चोट न पहुंचे। उस हिस्से पर टॉवल को रगड़ने या खींचने की कोशिश न करें।
  6. यदि जरूरी हो, तो स्किन और प्रभावित भाग को पोंछे या रिंज करें: नरमी बरतें, घाव को नुकसान न पहुंचाएँ। यदि घाव से खून बहने लगे, तो घाव की सुरक्षा के लिए जरूरी प्राथमिक उपचार (नीचे देखें) का उपयोग करें। [९]
    • यदि स्किन (या घाव) स्वस्थ दिखाई देती है, तो लिक्विड बैंडेज़ को हटाने के बाद आप इसे खुला ही छोड़ सकते हैं; यदि आपकी स्किन ठीक हो चुकी है तो वहाँ नई बैंडेज़ लगाने की कोई जरूरत नहीं है। हालाँकि, यदि घाव भरा नहीं है, तो आप लिक्विड बैंडेज़ को फिर से (नीचे देखें) लगा सकते हैं।
    • अल्कोहल, आयोडीन या दूसरी एंटीसेप्टिक लिक्विड का यूज न करें, क्योंकि ये स्किन में जलन पैदा कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

नई लिक्विड बैंडेज लगाना (Applying a New Liquid Bandage)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लिक्विड बैंडेज़ को अप्लाई करने से पहले स्किन और घाव का एरिया पूरी तरह से सूखा होना चाहिए। घाव को तकलीफ न देने के लिए सॉफ्ट टॉवल के साथ घाव को धीरे धीरे साफ करें। [१०]
    • यदि घाव से खून आ रहा है, तो बैंडेज़ लगाने से पहले खून को बहने से रोकें। टॉवल से घाव को दबाएँ और प्रैशर को होल्ड करें जब तक खून बहना रुक नही जाएँ।
    • आप खून के रिसाव को रोकने के लिए कपड़े या टॉवल में आइस पैक को लपेटकर भी घाव पर लगा सकते हैं। [११]
    • अपने हार्ट के लेवल से ऊपर तक घाव को ऊपर उठाने से भी ब्लीडिंग को कम किया जा सकता है। [१२]
    • लिक्विड बैंडेज़ केवल हल्के घाव पर लगाया जाना चाहिए, जैसे कि स्किन पर ऊपरी कट्स, खरोंच और स्क्रैप, जो कि गहरे नहीं होते है और जिनसे ज्यादा खून नहीं निकलता है। यदि घाव गहरा है या करीब 10 मिनट से ज्यादा समय से बहुत खून बह रहा है (आपने ब्लीडिंग को रोकने के प्रयास के बाद भी), तो आपको तुरंत मेडिकल सहायता खोजना चाहिए। [१३]
  2. घाव के एक सिरे से दूसरे सिरे तक फैलने वाले मोशन का यूज करें। जब तक आप घाव को पूरी तरह से कवर नहीं कर लेते हैं, तब तक एक लगातार बढ़ने वाले मूवमेंट का यूज करें। [१४]
    • यदि घाव एक कट है, तो घाव को बंद करने में मदद करने के लिए, अपनी उँगलियों की मदद से घाव के किनारों को भी अंदर लाएँ।
    • लिक्विड बैंडेज़ को घाव के अंदर न रखें। इसे केवल प्रभावित एरिया के सर्फ़ेस पर अप्लाई किया जाना चाहिए।
  3. यह स्किन और बैंडेज़ के बीच में ऍडहेशन या बॉन्ड को बनाने में मदद करता है।
    • पुरानी बैंडेज के सूखने के बाद, उसके ऊपर लिक्विड बैंडेज की दूसरी परत न लगाएँ। यह पुरानी बैंडेज़ को लूज कर देगा।
  4. हालाँकि ये खुद ही वॉटरप्रूफ है, लेकिन फिर भी आपको इसे पानी में जाने नही देना चाहिए, क्योंकि इससे बैंडेज़ निकल जाएगी। आप चाहें तो अभी भी पानी में शावर ले सकते हैं या स्विमिंग कर सकते हैं, बशर्ते आप आपकी बैंडेज को बहुत ज्यादा समय के लिए पानी में भीगा न रख रहे हों। [१५]
    • किसी भी तरह का लोशन, तेल, ओर ओइंटमेंट को प्रभावित एरिया पर न लगाएँ, यह आपकी स्किन और लिक्विड बैंडेज के बीच बॉन्ड को कमजोर करेगा।
    • उस जगह पर खरोंचने से बचें, क्योंकि यह लिक्विड बैंडेज़ को हटा सकता है।
    • लिक्विड बैंडेज़ खुद ही 5 से 10 दिनों में निकल जाएगी।

सलाह

  • अलग-अलग लिक्विड बैंडेज प्रॉडक्ट को लगाने का तरीका अलग हो सकता है। प्रॉडक्ट लेबल चैक करें और दिए गए निर्देशों को फॉलो करें।
  • बैंडेज निकालते समय उसके नीचे के घाव या टिशू को परेशान करने या नुकसान पहुँचाने से बचें। यदि घाव से खून आता हुआ दिखता है या इसे कोई नुकसान पहुँचता है, तो बैंडेज को न हटाएँ।

चेतावनी

  • आपको केवल हल्के, ऊपरी घावों का ही घर पर इलाज करने की कोशिश करना चाहिए। अगर आपको ऐसा बड़ा घाव हुआ है, जिससे खून बहना रुक नहीं रहा है, तो फौरन मेडिकल अटेन्शन की तलाश करें।
  • अगर आपके डॉक्टर ने आपको इसकी सलाह नहीं दी है, तो अपनी लिक्विड बैंडेज को निकालने की कोशिश न करें।
  • लिक्विड बैंडेज को घाव के अंदर मत लगाएँ। इसे केवल प्रभावित एरिया की सतह पर ही लगाया जाना चाहिए। लिक्विड बैंडेज को गहरे, खून वाले घाव पर मत लगाएँ।
  • बैंडेज निकालते समय घाव को रगड़ने या परेशान करने से बचें, क्योंकि इसकी वजह से वो ठीक होने में और ज्यादा समय लेगा और उसमें इन्फेक्शन होने का खतरा भी रहेगा।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • लिक्विड बैंडेज़
  • गरम पानी और साबुन
  • एसीटोन
  • कॉटन बॉल
  • एक साफ टॉवल या कपड़े

संबंधित लेखों

कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
एक कंडोम का प्रयोग करें
सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
काम वासना पर विजय पायें
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
मेडीटेशन करें (Meditate, Kaise Meditation Kare, Dhyaan Lagaye)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
प्रेमपत्र या लव लेटर लिखें (Love Letter Kaise Likhe)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
अपने ब्लड ग्रूप का पता लगाएँ

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८६० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?