आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

डिस्क पार्टिशनिंग (Disk partitioning) के जरिये, आपकी हार्ड ड्राइव कई लॉजिकल यूनिट्स में बँट जाती है। ज्यादातर लोग, उनकी हार्ड ड्राइव को बाँटना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन ड्राइव बाँटने के बहुत सारे लाभ हैं। सबसे खास बात ये है, कि आपकी डिस्क को बाँटकर, आप आपके ऑपरेटिंग सिस्टम को आपके डेटा से अलग रख सकते हैं और ऐसा करके आप आपके डेटा के खराब होने की संभावना को भी कम कर देंगे।

  1. स्टार्ट मेन्यू के सर्च बार में “Computer Management” लिखें और फिर एंटर दबाएँ।
  2. विंडो के बाँये तरफ मौजूद Disk Management पर क्लिक करें और फिर आप यहाँ पर सारी डिस्क और आपके कंप्यूटर पर उनके पार्टीशन को देख पाएँगे।
    • उदाहरण में मौजूद पिक्चर में, 1 डिस्क पर 2 पार्टीशन को दर्शाया गया है।
  3. आप जिस पार्टीशन को रिसाइज़ करना चाहते हैं, उस पर राईट-क्लिक करें और फिर Shrink Volume विकल्प को चुनें।
    • उदाहरण में मौजूद पिक्चर पर (C:) ड्राइव का इस्तेमाल किया गया है।
    • ध्यान दें: यहाँ पर System Reserved नाम का पार्टीशन भी मौजूद होता है। इस भाग में किसी भी कीमत पर, कोई भी बदलाव करने की सलाह नहीं दी जाती।
  4. आप जिस भी आकार की ड्राइव बनाना चाहते हैं, उस साइज़ को मेगाबाइट (1000 MB = 1GB) में एंटर करें। उसके बाद Shrink बटन को क्लिक करें।
    • इस उदाहरण में ड्राइव को 10000 MB या 10 GB तक छोटा किया गया है।
    • ध्यान दीजिये: आप आपकी ड्राइव को Size of available shrink space in MB भाग में दर्शायी गई संख्या से ज्यादा छोटा नहीं कर सकते।
  5. आप आपकी Disk Management विंडो पर एक नया पार्टीशन देखेंगे, जिसे अभी तक बाँटा नहीं गया है। उस unallocated पार्टीशन पर राईट-क्लिक करें और फिर New Simple Volume विकल्प को चुनें।
  6. अब New Simple Volume Wizard सामने आएगा: आगे बढ़ने के लिए Next बटन को क्लिक करें।
  7. आप इस नए पार्टीशन को कितनी मेमोरी बाँटना चाहते हैं, उस संख्या को एंटर करें और फिर Next बटन को क्लिक करें।
    • इस उदाहरण वाली पिक्चर में, इस नई वॉल्यूम को सबसे ज्यादा मौजूद मेमोरी को बाँटा गया है।
    • ध्यान दीजिये: आप इस नए वॉल्यूम को मौजूदा मेमोरी की संख्या से ज्यादा बड़ा तैयार नहीं कर सकते हैं।
  8. मेन्यू से आपके इस नए पार्टीशन के लिए, एक नाम चुनें और फिर “Next” बटन क्लिक करें।
    • जैसे कि, उदाहरण में मौजूद पिक्चर के नाम को (E:) चुना गया है।
    • इस नाम या पाथ का इस्तेमाल, विंडोज (Windows) के द्वारा, इस नई वॉल्यूम तक पहुँचने में किया जाता है।
    • Format this volume with the following settings: क्लिक करें।
    • File System के लिए, NTFS चुनें।
    • Allocation unit size के लिए, Default चुनें।
    • Volume Label के लिए, वो नाम लिखें जिसे आप इस ड्राइव को देना चाहते हैं।
    • Perform a quick format क्लिक करें।
    • इसके बाद Next बटन क्लिक करें।
  9. आपकी सेटिंग्स की ओर ध्यान दें और फिर Finish बटन को क्लिक करें।
    • अब आपके सामने एक पॉप-अप आएगा, जो आपसे इस नई ड्राइव के पार्टीशन करने का पूछेगा। Format disk बटन पर क्लिक कर दें।
    • एक नई विंडो खुल जाएगी। सेटिंग्स को वैसी ही रहने दें और फिर Start बटन को क्लिक करें।
    • एक चेतावनी वाला मैसेज आएगा। OK बटन क्लिक कर दें।
  10. यदि सबकुछ ठीक तरह से हो गया है, तो अब आप आपकी इस ड्राइव को Disk Management विंडो पर मौजूद पाएँगे।

चेतावनी

  • इसे शुरू करने से पहले जरूरी है कि आप या तो किसी और कंप्यूटर पर या फिर किसी और एक्सटर्नल स्टोरेज पर आपके पूरे डेटा का बैकअप कर लें। मान लीजिये कि ऐसा करते वक्त आपसे कुछ गलती हो जाती है, तो इस तरह से आप आपके डेटा को खोने से बच जाएँगे।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७२५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?