आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

उन लोगों के लिए, जिन्हें सुनने में कठिनाई होती है या भाषा के अनुवाद की आवश्यकता होती है, डायलॉग तथा साउंड्स को ऑन-स्क्रीन टेक्स्ट के रूप में दिखाने में वीडियो सबटाइटल्स उपयोगी होते हैं। सबटाइटल्स को एक अलग फ़ाइल में स्टोर किया जाता है। Subrip सबटाइटल फ़ारमैट या SRT फ़ाइल सबसे कॉमन फ़ाइल फ़ारमैट होते हैं। आप इस तरह की फ़ाइल को अपने आप NotePad या TextEdit जैसे किसी टेक्स्ट एडिटर में क्रिएट कर सकते हैं, या आप उनको Aegisub जैसे किसी सबटाइटल डेवलपमेंट सॉफ्टवेयर से क्रिएट कर सकते हैं। वीडियो प्लेबैक के दौरान, अनेक मीडिया प्लेयर्स या तो चयन आपको करने देते हैं या वे एसआरटी फाइल्स को डिटेक्ट कर अपने आप ही डिस्प्ले कर सकते हैं। ये तभी डिस्प्ले किए जा सकते हैं जबकि SRT फ़ाइल चुन ली जाती है। किसी वीडियो फ़ाइल में सबटाइटल्स को स्थाई रूप से एम्बेड करने के लिए आपको Handbrake जैसे किसी वीडियो एनकोडर को इस्तेमाल करने की ज़रूरत होती है। आप SRT फाइल्स को यूट्यूब वीडियोज़ में भी अपलोड कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

किसी वीडियो फ़ाइल में सबटाइटल्स को एम्बेड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Handbrake एक ऐसा फ्री वीडियो एन्कोडर टूल है जो वीडियोज़ में सबटाइटल्स को एम्बेड कर सकता है। आप HandBrake को https://handbrake.fr/downloads.php से डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. जब आपने एक बार Handbrake को डाउनलोड तथा इन्स्टाल कर लिया होगा, तब आप उसको, विंडोज़ स्टार्ट मेन्यू में, या मैक में एप्लिकेशन फोल्डर में खोल सकते हैं।
  3. पर क्लिक करिए: यह बाईं ओर के मेन्यू का दूसरा ऑप्शन होता है। यह एक फ़ाइल ब्राउज़र को खोलता है।
    • इसकी जगह, आप जिस वीडियों में सबटाइटल एम्बेड करना चाहते हैं उसको ड्रैग करके दाईं ओर के बॉक्स में ड्रॉप कर सकते हैं।
  4. आप जिस वीडियो में सबटाइटल्स एम्बेड करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करिए और उसके बाद Open पर क्लिक करिए: इससे Handbrake में वीडियो खुल जाता है।
  5. पर क्लिक करिए: यह, वीडियो सोर्स इन्फॉर्मेशन के नीचे स्क्रीन के बीच में अनेक टैब्स में से एक होती है।
  6. पर क्लिक करिए: यह "Subtitles" टैब के नीचे बॉक्स के टॉप पर होता है।
  7. जो एसआरटी फ़ाइल वीडियो से करेस्पोंड (correspond) करती हो, उसे चुनिये और Open पर क्लिक करिए: इससे एसआरटी फ़ाइल Handbrake में इम्पोर्ट हो जाती है।
  8. पर क्लिक करिए: यह नीचे दायें कोने पर ग्रे बटन होता है।
  9. नई फ़ाइल के लिए एक नाम टाइप करिए और Save पर क्लिक करिए: इससे एम्बेड किए हुये सबटाइटल्स के साथ फ़ाइनल वीडियो के लिए एक सेव फ़ाइल तथा लोकेशन क्रिएट हो जाती है।
  10. पर क्लिक करिए: यह Handbrake के टॉप पर, Play त्रिकोण वाले हरे आइकन के बग़ल में होता है। इससे, आपका वीडियो, एम्बेड किए हुये सबटाइटल्स के साथ एन्कोड हो जाता है। आप अपने मीडिया प्लेयर में सबटाइटल मेन्यू को चुन कर, और फिर सबटाइटल्स को एनेबल करके सबटाइटल्स को टर्न ऑन कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 5:

किसी यूट्यूब वीडियो में सबटाइटल्स अपलोड करना (क्रिएटर स्टुडियो क्लासिक)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वेब ब्राउज़र में https://www.youtube.com पर नेवीगेट करिए: आप पीसी या मैक में किसी भी वेबब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • अगर आपने पहले से ही अपने यूट्यूब अकाउंट में साइन इन नहीं कर रखा है, तब ऊपर दायें कोने पर Sign In पर क्लिक करिए और अपने यूट्यूब अकाउंट से असोशिएटेड अपने ईमेल एड्रेस तथा पासवर्ड की सहायता से साइन इन करिए।
    • यूट्यूब के किसी वीडियो में सबटाइटल्स अपलोड करने के लिए, आपको एक एसआरटी फ़ाइल की आवश्यकता होगी जिसमें उस वीडियो के लिए सबटाइटल्स हों। अगर आपके पास एसआरटी फ़ाइल न हो, तब आप Aegisub नाम के मुफ़्त ऐप का इस्तेमाल करके बना सकते हैं , या आप उन्हें अपने आप Notepad या TextEdit में कोड कर सकते हैं
  2. अपने वीडियो को यूट्यूब में अपलोड करिए : अगर आपने पहले से ही नहीं कर रखा है, तब अपने कंप्यूटर से वीडियो को यूट्यूब में अपलोड करने के लिए नॉर्मल तरीकों का इस्तेमाल करिए।
  3. यह एक सर्कुलर आइकन होता है, जिसमें आपकी प्रोफ़ाइल इमेज होती है और यह ऊपर दायें कोने पर होता है। यह आपके अकाउंट मेन्यू को डिस्प्ले करता है।
    • अगर आपने प्रोफ़ाइल इमेज नहीं चुनी होगी, तब यूट्यूब एक रंगीन सर्कल डिस्प्ले करता है जिसमें आपके इनीशियल होते हैं।
  4. पर क्लिक करिए: यह ड्रॉपडाउन मेन्यू में होता है जो तब सामने आता है जब आप अपनी प्रोफ़ाइल इमेज पर क्लिक करते हैं।
    • अगर आप "Creator Studio" की जगह "YouTube Studio (Beta)" देखते हैं, तब आप अगली विधि का इस्तेमाल यूट्यूब स्टुडियो में सबटाइटल अपलोड करने को सीखने के लिए कर सकते हैं। इसकी जगह आप YouTube Studio (Beta) क्लिक कर सकते हैं, और उसके बाद Creator Studio Classic पर जाने के लिए बाईं ओर साइडबार पर स्थित Creator Studio Classic पर क्लिक कर सकते हैं।
  5. पर क्लिक करिए: यह बाईं ओर साइडबार में होता है। इसमें आपके द्वारा अपलोड किए हुये सभी यूट्यूब वीडियोज़ की एक लिस्ट सामने आती है।
  6. आप जिस वीडियो में सबटाइटल शामिल करना चाहते हैं, उसके बग़ल में Edit पर क्लिक करिए: इससे उस वीडियो के लिए एक ड्रॉपडाउन मेन्यू सामने डिस्प्ले हो जाएगा।
  7. पर क्लिक करिए: यह उस ड्रॉपडाउन मेन्यू के बॉटम के निकट होता है, जो तब सामने आता है जबकि आप Edit पर क्लिक करते हैं।
  8. अगर आपने पहले से ही वीडियो के लिए भाषा नहीं चुन रखी है, तब वीडियो के लिए भाषा चुनने के लिए ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करिए। उसके बाद उस नीले बटन को क्लिक करिए जिस पर Set Language लिखा हो।
  9. पर क्लिक करिए: यह वीडियो के दाईं ओर एक नीला बटन होता है।
  10. अगर आप वीडियो में एक से अधिक भाषा शामिल करते हैं, तब उस भाषा को चुनिये जिसमें वह सबटाइटल हो। अन्यथा, अपनी चुनी हुई डिफ़ौल्ट भाषा पर क्लिक करिए।
  11. पर क्लिक करिए: यह दाईं ओर पहला ऑप्शन होता है।
    • अगर आपके पास सबटाइटल फ़ाइल नहीं हो, तब आप यूट्यूब क्रिएटर स्टुडियो में सबटाइटल क्रिएट करने के लिए किसी दूसरे ऑप्शन को चुन सकते हैं।
  12. "Subtitle file" के बग़ल में रेडियल बटन को क्लिक करिए और उसके बाद Choose file पर क्लिक करिए। इससे एक ऐसा फ़ाइल ब्राउज़र खुलेगा जिसका इस्तेमाल आप सबटाइटल फ़ाइल चुनने के लिए कर सकते हैं।
  13. एसआरटी फ़ाइल पर नेविगेट करने के लिए फ़ाइल ब्राउज़र का इस्तेमाल करिए। उसके बाद फ़ाइल अपलोड करने के लिए Open पर क्लिक करिए।
  14. पर क्लिक करिए: यह नीचे बाएँ कोने पर नीला बटन होता है। इससे आपके वीडियो में सबटाइटल फ़ाइल अपलोड हो जाएगी। आप बाईं ओर वीडियो का इस्तेमाल करके सबटाइटल्स को प्रीव्यू कर सकते हैं।
  15. पर क्लिक करिए: यह दाईं ओर वीडियो प्रीव्यू के ऊपर नीला बटन होता है। इससे वीडियो फ़ाइल के अंदर, वीडियो पर सबटाइटल स्थाई रूप से एनकोड हो जाते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 5:

किसी यूट्यूब वीडियो में सबटाइटल वीडियो अपलोड करना (यूट्यूब स्टुडियो बीटा)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वेब ब्राउज़र में https://www.youtube.com पर नेवीगेट करिए: आप पीसी या मैक में किसी भी वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • अगर आपने पहले से ही अपने यूट्यूब अकाउंट में साइन इन नहीं कर रखा है, तब ऊपर दायें कोने पर Sign In पर क्लिक करिए और अपने यूट्यूब अकाउंट से असोशिएटेड अपने ईमेल एड्रेस तथा पासवर्ड की सहायता से साइन इन करिए।
    • यूट्यूब के किसी वीडियो में सबटाइटल्स अपलोड करने के लिए, आपको एक SRT फ़ाइल की आवश्यकता होगी जिसमें उस वीडियो के लिए सबटाइटल्स हों। अगर आपके पास एसआरटी फ़ाइल न हो, तब आप Aegisub नाम के मुफ़्त ऐप का इस्तेमाल करके बना सकते हैं , या आप उन्हें अपने आप Notepad या TextEdit में कोड कर सकते हैं
  2. अपने वीडियो को यूट्यूब में अपलोड करिए : अगर आपने पहले से ही नहीं कर रखा है, तब अपने कंप्यूटर से वीडियो को यूट्यूब में अपलोड करने के लिए नॉर्मल तरीकों का इस्तेमाल करिए।
  3. यह एक सर्कुलर आइकन होता है, जिसमें आपकी प्रोफ़ाइल इमेज होती है और यह ऊपर दायें कोने पर होता है। यह आपके अकाउंट मेन्यू को डिस्प्ले करता है।
    • अगर आपने प्रोफ़ाइल इमेज नहीं चुनी होगी, तब यूट्यूब एक रंगीन सर्कल डिस्प्ले करता है जिसमें आपके इनीशियल होते हैं।
  4. पर क्लिक करिए: यह उस ड्रॉपडाउन मेन्यू में होता है जो कि तब सामने आता है जब आप प्रोफ़ाइल इमेज पर क्लिक करते हैं।
    • अगर आप YouTube Studio (Beta) , की जगह "Creator Studio" देखते हैं, तब यह देखने के लिए कि क्रिएटर स्टुडियो क्लासिक में सबटाइटल्स को किस तरह अपलोड किया जाये, विधि 2 को देखिये। इसके स्थान पर आप Creator Studio पर क्लिक कर सकते हैं और उसके बाद यूट्यूब स्टुडियो पर जाने के लिए Try Studio (Beta) पर क्लिक करिए।
  5. पर क्लिक करिए: यह बाईं ओर साइडबार में होता है। इससे वे सभी वीडियोज़ डिस्प्ले हो जाते हैं, जो आपने यूट्यूब पर अपलोड किए होते हैं।
  6. आप जिस वीडियो में सबटाइटल शामिल करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करिए: आप या तो थंबनेल इमेज पर क्लिक कर सकते हैं, या वीडियो के टाइटल पर क्लिक कर सकते हैं। इससे वह पेज डिस्प्ले हो जाएगा जहां आप वीडियो डिटेल्स को एडिट कर सकते हैं।
  7. पर क्लिक करिए: यह पेज के टॉप पर दूसरी टैब होती है।
  8. अगर आपने पहले से यह नहीं कर लिया है, तब वीडियो के लिए भाषा चुनने के लिए "Video Language" ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करिए। जब तक आप भाषा नहीं चुनेंगे तब तक आप वीडियो अपलोड नहीं कर पाएंगे।
  9. यह वीडियो भाषा ड्रॉपडाउन मेन्यू के नीचे नीले रंग का लिंक होता है।
  10. चूंकि एसआरटी फ़ाइल्स में सबटाइटल टाइमिंग फ़ाइल में होती है, "With Timing" के बग़ल में रेडियल बटन को क्लिक करिए और उसके बाद विंडो के नीचे दायें कोने में स्थित Continue पर क्लिक करिए।
  11. अपने वीडियो के लिए एसआरटी फ़ाइल तक नेवीगेट करने के लिए फ़ाइल ब्राउज़र का इस्तेमाल करिए। चुनने के लिए उस पर क्लिक करिए, और उसके बाद नीचे दायें कोने में Open पर क्लिक करिए। इससे फ़ाइल यूट्यूब पर अपलोड हो जाती है।
  12. पर क्लिक करिए: इससे सबटाइटल्स के साथ वीडियो अपलोड हो जाता है।
    • जब आप वीडियो को अपलोड करते हैं, तब आप वीडियो के बॉटम में गियर आइकन पर क्लिक करके, और उसके बाद Subtitles/CC पर क्लिक करके, सबटाइटल्स को टर्न ऑन कर सकते हैं। उसके बाद सबटाइटल की भाषा को चुनिये।
विधि 4
विधि 4 का 5:

Aegisub का इस्तेमाल करके सबटाइटल फ़ाइल्स क्रिएट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वेब ब्राउज़र में http://www.aegisub.org पर जाइए: यह एक वेबसाइट है जहां से Aegisub, एक मुफ़्त ऐप जिसका इस्तेमाल वीडियो के लिए सबटाइटल क्रिएट करने के लिए किया जाता है, को डाउनलोड किया जाता है।
  2. अगर आप विंडोज़ का इस्तेमाल कर रहे हैं, विंडोज़ इन्स्टाल फ़ाइल को डाउनलोड करने के लिए विंडोज़ के बग़ल में Full Install पर क्लिक करिए। अगर आप मैक का इस्तेमाल कर रहे हैं, तब मैक के लिए इन्स्टाल फ़ाइल को डाउनलोड करने के लिए "OS X 10.7+" के बग़ल में स्थित Full Install पर क्लिक करिए।
  3. इन्स्टाल फ़ाइल पर डबल क्लिक करिए और निर्देशों का पालन करिए: डिफ़ौल्ट के अनुसार, आपकी डाउनलोड की हुई फ़ाइल मैक और विंडोज़ दोनों ही में "Downloads" फ़ोल्डर में पाई जाती है। विंडोज़ इन्स्टालर का फ़ाइलनेम "Aegisub-3.2.2-32.exe" है। मैक इन्स्टालर का फ़ाइलनेम "Aegisub-3.2.2.dmg" है।
  4. इसका आइकन ऐसी लाल आईबॉल की तरह दिखता है जिस पर एक्स बना होता है। आपको यह विंडोज़ के स्टार्ट मेन्यू में, या मैक में एप्लीकेशन्स फ़ोल्डर में मिल सकता है।
  5. पर क्लिक करिए: यह स्क्रीन के टॉप में मेन्यू बार में होता है। इसमें वीडियो ड्रॉप डाउन मेन्यू डिस्प्ले होता है।
  6. पर क्लिक करिए: यह "Video" के नीचे ड्रॉप-डाउन मेन्यू में पहला ऑप्शन होता है।
  7. आप जिस वीडियो में सबटाइटल शामिल करना चाहते हैं, उसकी सेव लोकेशन तक नेवीगेट करिए, और उसे चुनने के लिए क्लिक करिए। उसके बाद वीडियो को Aegisub में ओपन करने के लिए Open पर क्लिक करिए। आपको बाईं ओर वीडियो व्यू बॉक्स दिखेगा। दाईं ओर, आपको ऑदियो व्यू बॉक्स आपको दिखेगा। इसमें वीडियो से ऑडियो वेव्स डिस्प्ले होती हैं। इसके नीचे, आपको एक टेक्स्ट बॉक्स दिखेगा जिसमें आप सबटाइटल्स एंटर करते हैं। इस सबके नीचे, आपको सबटाइटल व्यू दिखता है जिसमें प्रत्येक सबटाइटल की लिस्ट और उस सबटाइटल के संबंध में कुछ जानकारी होती है।
  8. आप जिस ऑडियो को सबटाइटल करना चाहते हैं उसे हाइलाइट करने के लिए क्लिक करके ड्रैग करिए: जिस ऑडियो को आप सबटाइटल में शामिल करना चाहते हैं उसे हाईलाइट करने के लिए दाईं ओर के ऑडियो व्यू बॉक्स का इस्तेमाल करिए। हाईलाइट किए गए एरिया के किनारों पर लाल और नीली लाइन्स पर क्लिक तथा ड्रैग करके आप आप हाईलाइट किए गए एरिया को एडजस्ट कर सकते हैं। ऑडियो व्यू बॉक्स के नीचे टाइम बॉक्सेज़ में आप सबटाइटल के लिए स्टार्ट तथा एंड टाइम को मैनुअली भी टाइप कर सकते हैं।
    • ऑडियो व्यू बॉक्स के नीचे जो आइकन ऑडियो वेव की तरह दिखता है, आप उस पर भी क्लिक कर सकते हैं। इससे स्पेक्ट्रम एनालाइज़र मोड स्विच हो जाता है जिससे आप वेव फाइल को बेहतर तरीके से देख सकते हैं और उससे यह देखना भी आसान हो जाता है कि स्पीच कहाँ शुरू और कहाँ समाप्त होती है।
  9. हाईलाइट किए गए ऑडियो के लिए सबटाइटल टाइप करने के लिए ऑडियो बॉक्स के नीचे वाले टेक्स्ट बॉक्स का इस्तेमाल करिए।
  10. हरा चेकमार्क आइकन टेक्स्ट बॉक्स के ऊपर होता है। यह, सबटाइटल को सेव करता है और पिछले वाले के समापन के बाद एक नए सबटाइटल को क्रिएट करता है। [१]
  11. चेकमार्क आइकन पर क्लिक करके आप जितने चाहें उतने सबटाइटल्स शामिल कर सकते हैं। आप बॉटम में सबटाइटल व्यू में क्लिक करके और फिर टेक्स्ट को एडिट करके या स्टार्ट और स्टॉप के टाइम को एडजस्ट करके, सबटाइटल्स को एडजस्ट भी कर सकते हैं।
    • अगर बॉटम में सबटाइटल व्यू में कोई भी बॉक्स लाल हो जाता है, तब शायद आपने प्रति लाइन बहुत अधिक कैरेक्टर्स डाल दिये हैं। आप "/N" टाइप करके या Shift + Enter को दबा कर, सबटाइटल में एक अलग लाइन क्रिएट कर सकते हैं।
  12. पर क्लिक करिए: यह स्क्रीन के टॉप पर मेन्यू बार में होता है। जब आप सबटाइटल शामिल कर चुकेंगे, तब आपको सबटाइटल फ़ाइल को सेव करना होगा।
  13. पर क्लिक करिए: यह "File" के नीचे ड्रॉप डाउन मेन्यू में होता है।
  14. पर क्लिक करिए: यह पॉप अप विंडो के नीचे दायें कोने में होता है।
  15. आप उस फ़ोल्डर लोकेशन पर जाइए जहां आप फ़ाइल सेव करना चाहते हैं: बेस्ट प्रैक्टिसेज़ के लिए, आपको एसआरटी फ़ाइल उसी फ़ोल्डर में सेव करनी चाहिए जहां पर वह वीडियो हो जिसमें आप सबटाइटल्स को शामिल कर रहे हों।
  16. सबटाइटल फ़ाइल के लिए नाम टाइप करने के लिए "Filename" के सामने वाले बॉक्स का इस्तेमाल करिए। आपको वही फ़ाइलनेम देना चाहिए जो वीडियो से करेस्पोंड करता हो। अगर वीडियो का फ़ाइलनेम हो "Introduction.mp4", तब एसआरटी फ़ाइल का टाइटल "Introduction.srt" दिया जाना चाहिए।
    • वीएलसी जैसे कुछ मीडिया प्लेयर अपने आप ही सबटाइटल्स को डिटेक्ट कर लेते हैं, बशर्ते कि दोनों फ़ाइल्स एक ही फोल्डर में हों तथा एसआरटी फ़ाइल का वही फ़ाइलनेम हो जो वीडियो फ़ाइल का है। दूसरे मीडिया प्लेयर्स, जैसे विंडोज़ मीडिया प्लेयर में आपको एसआरटी फ़ाइल को वीडियो फ़ाइल के बग़ल में अपलोड करना पड़ता है। केवल इससे ही आप सबटाइटल्स देख सकते हैं। यह सबटाइटल्स को वीडियो फ़ाइल में एम्बेड नहीं करती है।
  17. को चुनिये: "SubRip" फ़ाइल टाइप को चुनने के लिए "Save as Type" के सामने स्थित ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करिए। इससे सबटाइटल फ़ाइल एसआरटी फ़ारमैट में सेव हो जाती है।
  18. पर क्लिक करिए: इससे सबटाइटल फ़ाइल एसआरटी फ़ारमैट में सेव हो जाती है। कोई भी एसआरटी फ़ाइल एक साधारण टेक्स्ट डॉक्युमेंट होती है जिसे मैक पर NotePad या TextEdit में एडिट किया जा सकता है।
विधि 5
विधि 5 का 5:

अपने हाथों से सबटाइटल फ़ाइल क्रिएट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विंडोज़ पर NotePad ही सबसे कॉमन टेक्स्ट एडिटर होता है। मैक पर, आप TextEdit का इस्तेमाल कर सकते हैं। टेक्स्ट एडिटर खोलने के लिए नीचे दिये हुये कदम उठाइए:
    • Windows 10:
      • नीचे बाएँ कोने पर विंडोज़ स्टार्ट मेन्यू पर क्लिक करिए।
      • NotePad टाइप करिए।
      • NotePad आइकन पर क्लिक करिए।
    • Mac:
      • ऊपर दायें कोने पर मैग्नीफ़ाई ग्लास आइकन पर क्लिक करिए।
      • TextEdit.app टाइप करिए और Enter दबाइए।
      • TextEdit.app पर क्लिक करिए।
      • New Document पर क्लिक करिए।
  2. अपने पहले सबटाइटल के लिए नंबर टाइप करिए और Enter दबाइए: आपकी एसआरटी फ़ाइल में प्रत्येक सबटाइटल उसी क्रम में नंबर्ड होता है, जिसमें वह सामने आता है। पहले सबटाइटल के लिए "1" टाइप करिए, और दूसरे के लिए "2" और वैसे ही उसके बाद वालों के लिए करते रहिए।
  3. यह, वो टाइम होता है जब वीडियो में सबटाइटल स्टार्ट होता है। प्रत्येक सबटाइटल का स्टार्टिंग टाइम "[hours]:[minutes]:[seconds],[milliseconds]" फ़ारमैट में लिखा जाना चाहिए। जैसे कि, वीडियो के शुरू में पहला सबटाइटल 00:00:01,000 हो सकता है। [२]
  4. दो डैश और उसके बाद एक ऐरो टाइप करने से सबटाइटल का स्टार्टिंग और एंडिंग टाइम एक दूसरे से अलग होते हैं।
  5. यह वो टाइम होता है जब सबटाइटल का डिस्प्ले बंद होता है। एंडिंग टाइम "[hour]:[minutes]:[seconds],[milliseconds]" फ़ारमैट में होना चाहिए। पूरी लाइन जिसमें सबटाइटल का टाइम स्टैम्प होता है, उसको 00:00:01,000 --> 00:00:05,040 जैसा दिखना चाहिए।
  6. दबाइए: जब आप सबटाइटल के लिए टाइमस्टैम्प टाइप कर चुकें, तब नई लाइन जोड़ने के लिए एंटर की को दबाइए।
  7. तीसरी लाइन में वह वास्तविक सबटाइटल होता है जो स्क्रीन पर डिस्प्ले किया जाता है।
  8. को दो बार दबाइए: जब आप सबटाइटल को टाइप कर चुकें, तब आपने जो सबटाइटल अभी बनाया है, उसके तथा अगले सबटाइटल के बीच में लाइन-स्पेस बनाने के लिए, एंटर की को दो बार दबाइए। वीडियो में प्रत्येक सबटाइटल के लिए इन्हीं कदमों को दोहराइए।
  9. वीडियो के सभी सबटाइटल्स के लिए इन कदमों को दोहराइए।
  10. पहले File पर क्लिक करिए और उसके बाद Save As पर क्लिक करिए: जब आप अपने टेक्स्ट एडिटर में सबटाइटल टाइप कर चुकेंगे, तब आपको इस फ़ाइल को ".srt" फ़ाइल की तरह सेव करने की ज़रूरत पड़ेगी। आपको फ़ाइल मेन्यू में स्क्रीन के टॉप पर सेव ऑप्शन मिल सकता है।
    • मैक में TextEdit में, "Save as" के स्थान पर Save पर क्लिक करिए।
  11. आपको एसआरटी फ़ाइल को उसी फ़ोल्डर में सेव करना चाहिए जहां वह वीडियो हो जो उससे करेस्पोंड करता है।
  12. टेक्स्ट डॉक्युमेंट को वही फ़ाइल नेम दीजिये जो वीडियो का हो: विंडोज़ में "Filename" के सामने वाले बॉक्स का इस्तेमाल करिए, या मैक में एसआरटी डॉक्युमेंट के नाम को टाइप करने के लिए "Save As" का इस्तेमाल करिए। वीडियो तथा एसआरटी फ़ाइल दोनों का एक ही फ़ाइलनेम होना चाहिए। अगर वीडियो का फ़ाइल नेम "Introduction.mp4" है, तब एसआरटी फ़ाइल का टाइटल "Introduction.srt" होना चाहिए।
    • वीएलसी का इस्तेमाल करके, आप सबटाइटल्स को टेस्ट कर सकते हैं, बशर्ते कि एसआरटी फ़ाइल उसी लोकेशन पर सेव की गई हो और उसका वही फाइल नेम हो जो वीडियो फाइल का है। ‘’’Subtitles’’’ पर क्लिक करिए और फिर सबटाइटल ट्रैक को सब-ट्रैक करके चुनिये।
  13. टेक्स्ट डॉक्युमेंट को एसआरटी फ़ाइल की तरह सेव करने के लिए नीचे दिये गए कदम उठाइए। जब एक बार फ़ाइल सेव हो जाएगी, तब यह सीखने के लिए कि उन्हें किस तरह टेस्ट किया जाये अपनी सबटाइटल विधि को टेस्ट करना पर मूव करिए।
    • Windows: जब आप फ़ाइल को NotePad में सेव कर रहे हों, तब फ़ाइल नेम के अंत में से ".txt" एक्सटेंशन को हटा दीजिये और उसकी जगह फ़ाइल नेम के अंत में ".srt" लगा दीजिये। उसके बाद Save पर क्लिक करिए।
    • Mac: फ़ाइल को ".rtf" फ़ाइल के रूप में सेव करने के लिए Save पर क्लिक करिए। डॉक्युमेंट की लोकेशन ट्रैक नेवीगेट करने के लिए Finder का इस्तेमाल करिए और उसको चुनने के लिए क्लिक करिए। पहले File पर क्लिक करिए और उसके बाद Rename पर। फ़ाइल नेम के अंत से एक्सटेंशन ".rtf" को हटा दीजिये और उसकी जगह ".srt" लगाइए। जब आपसे पूछा जाये कि क्या आप एक्सटेंशन को रखना चाहते हैं, तब Use .srt पर क्लिक करिए।

यह एक उदाहरण है कि किस प्रकार टेक्स्ट एसआरटी फ़ारमैट में उचित ढंग से फ़ारमैट होता है:

1 00:00:01,001 --> 00:00:05,040 Welcome to our video tutorial.

2 00:00:07,075 --> 00:00,12,132 In this video, we will be discussing subtitles.

3 00:00:14,013 --> 00:00:18,021 Let's start by making an SRT file.


संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६२८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?