PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

अधिकतर सभी वैब ब्राउज़र में फाइंड टूल (Find tool) होता है जिसकी सहायता से आप किसी भी पेज को स्कैन करके उससे मिले-जुले शब्द या शब्दों के ग्रुप को ढूंढ सकते हैं | किसी भी साइट के सभी पेजों में कोई शब्द या शब्दों के समूह को ढूंढने के लिए आप गूगल के एडवांस्ड सर्च ऑपरेटर्स (Advanced search operators) का सहारा भी ले सकतें हैं | इंटरनेट पर किसी भी वर्ड को ढूंढ़ने के लिए आप फाइंड टूल का यूज़ कर सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 2:

ओपन पेज पर सर्च करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Ctrl + F (Windows) or Command + F (Mac) प्रेस करें: ये किसी भी ब्राउज़र पर फाइंड बॉक्स ओपन कर देगा | यह कमांड इंटरनेट एक्स्प्लोरर के एडिट मैन्यू पर भी मौजूद है या फिर क्रोम या फ़ायरफ़ॉक्स के ☰ मैन्यू पर भी आसानी से दिख जाएगी |
    • अगर आप मोबाइल ब्रॉउज़र का यूज़ कर रहे हैं तो फाइंड कमांड आपको ब्राउज़र मैन्यू में दिखाई देगी | इसे "Find in Page" कहा जाता है |
    • अगर आप iOS के लिए सफारी (Safari) का इस्तेमाल कर रहे है तो सबसे पहले एड्रेस बार (Addresss bar) में दिए गए एड्रेस को डिलीट करें और उसकी जगह उस वर्ड को लिखें जिसे आप सर्च करना चाहते हैं | सर्च रिजल्ट्स में आए "On this page" को सेलेक्ट करें | [१]
  2. आपका ब्राउज़र उसी वर्ड से मिलता-जुलता टैक्स्ट सर्च कर देगा | जब आप फाइंड टूल का यूज़ करते हैं तो लैटर केस (Letter case) कोई मायने नहीं रखता |
  3. नैक्सट (Next) और प्रीवियस (Previous) बटन का सहारा लेकर सर्च रिजल्ट्स को अच्छे से देखें | पेज हर सर्च रिजल्ट पर जाएगा और रिजल्ट को हाईलाइट कर देगा ताकि आपको आसानी हो | [२]
विधि 2
विधि 2 का 2:

गूगल से किसी साइट को सर्च करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप किसी भी वैबसाइट के सभी पेजों में गूगल की सहायता से सर्च ऑप्शन की हेल्प ले सकते हैं | यह आपको बड़ी से बड़ी वैबसाइट में मिले-जुले शब्द या शब्दों के समूह को ढूंढ़ने में आपकी मदद करेगा |
  2. . site: siteaddress.com एंटर करें: यह कमांड गूगल को बताएगी कि उसे वैबसाइट के सभी पेजों में सर्च करना है |
  3. साइट एड्रेस के बाद उस वर्ड या वर्ड के ग्रुप को डालें जिसे आप सर्च करना चाहते है: आप किसी एक वर्ड को या फिर वर्ड्स का ग्रुप भी सर्च कर सकते है | गूगल बिल्कुल सटीक शब्दों को सर्च कर पाएं इसके लिए आपको इसके आगे पीछे कोट्स (Quotes) डालनी होगी | [३]
    • उदहारण के लिए किसी भी विकीहाउ पेज को ढूंढ़ने के लिए जिसमे वर्ड "banana" का यूज़ हो | आपको टाइप करना होगा site:wikihow.com banana किसी ऐसे पेज को ढूंढ़ना जिसमे लिखा हो "eat a banana", तो आपको site:wikihow.com "eat a banana" टाइप करना होगा |
  4. सर्च रिजल्ट्स से पेज ओपन करें और फाइंड कमांड का यूज़ करें: गूगल उन सभी पेजों को दिखायेगा जिसमे आपके शब्द से मिलता-जुलता शब्द हो लेकिन एक बार पेज ओपन होने के बाद वह मैचिंग टैक्स्ट को पॉइंट आउट नहीं करेगा | आपको फाइंड टूल का इस्तेमाल करके उस वर्ड तक जाना होगा जो आप सर्च कर रहे है |
    • फाइंड टूल पर और ज्यादा जानकारी के लिए पिछले चरण में जाएँ |

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड में Telegram पर लॉगिन करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
पीसी या मैक पर टेलीग्राम वेब पर लॉगिन करें (Log in to Telegram Web on a PC or Mac)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?