PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

व्हाट्सएप (WhatsApp) मैसेज पर चेक मार्क्स आपको, आपके मैसेज को डिलीवर किया गया, रिसीव किया गया और इसे रीड किया गया समय बताएगा। सेंड किए जाने के लिए एक ग्रे मार्क, डिलीवर के लिए दो ग्रे मार्क्स और रीड करने के लिए दो ब्लू मार्क्स। इस मैसेज की इन्फॉर्मेशन देखने के लिए, आपको सबसे पहले सेटिंग्स मेनू से "read receipts" नाम के एक फीचर को एनेबल करना होगा।

विधि 1
विधि 1 का 2:

आइओएस (iOS)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. व्हाट्सएप ऐप पर टैप करें।
  2. पर टैप करें: यह स्क्रीन के बॉटम राइट कॉर्नर पर कोग (cog) आइकॉन होता है।
  3. पर टैप करें।
  4. पर टैप करें।
  5. पर टैप करें।
    • यदि आप रीड रिसीप्ट बंद करते हैं, तो आप दूसरे लोगों से पाई गई रीड रिसीप्ट नहीं देखेंगे।
    • रीड रिसीप्ट हमेशा ग्रुप चैट के लिए सेंड की जाती हैं और साउंड मैसेज के लिए रिसीप्ट प्ले कार्ट हैं। आप इस फीचर को डिसेबल नहीं कर सकते हैं। [१]
  6. पर टैप करें: ऐसा करने से आप अपनी कन्वर्जेशन लिस्ट में वापस आ जाएंगे।
  7. आप पहले के कन्वर्जेशन पर टैप कर सकते हैं या नई चैट बनाने के लिए टॉप राइट कॉर्नर पर "New Message" आइकॉन पर टैप कर सकते हैं।
  8. जब पाने वाला मैसेज रीड करता है, तब चेक मार्क्स ब्लू हो जाएंगे।
    • ग्रुप चैट या ब्रॉडकास्ट मैसेज में, जब हर भाग लेने वाले ने आपका मैसेज रीड किया होगा, तो चेक मार्क्स ब्लू हो जाएंगे।
विधि 2
विधि 2 का 2:

एंड्रॉयड (Android)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह स्क्रीन के टॉप दाएं तरफ तीन खड़े हुए डॉट्स होते हैं।
  2. पर टैप करें।
  3. पर टैप करें।
  4. पर टैप करें।
  5. पर टैप करें।
    • यदि आप रीड रिसीप्ट बंद करते हैं, तो आप दूसरे लोगों से पाई गई रीड रिसीप्ट नहीं देखेंगे।
    • रीड रिसीप्ट हमेशा ग्रुप चैट के लिए सेंड की जाती हैं और साउंड मैसेज के लिए रिसीप्ट प्ले करती हैं। आप इस फीचर को डिसेबल नहीं कर सकते हैं। [२]
  6. यह आपकी स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद होता है और लेफ्ट-पॉइंटिंग एरो या तीर की तरह दिखता है।
  7. पर टैप करें।
  8. आप पहले वाली कंवर्जेशन पर टैप कर सकते हैं या नई चैट बनाने के लिए टॉप राइट कॉर्नर पर "New Message" आइकॉन पर टैप कर सकते हैं।
  9. जब पाने वाले ने मैसेज रीड करता है, तब चेक मार्क्स ब्लू हो जाएंगे।
    • ग्रुप चैट या ब्रॉडकास्ट मैसेज में, जब हर भाग लेने वाले ने आपका मैसेज रीड किया होगा, तो चेक मार्क्स ब्लू हो जाएंगे।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड में Telegram पर लॉगिन करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
पीसी या मैक पर टेलीग्राम वेब पर लॉगिन करें (Log in to Telegram Web on a PC or Mac)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,१२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?