आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
व्हाट्सएप (WhatsApp) मैसेज पर चेक मार्क्स आपको, आपके मैसेज को डिलीवर किया गया, रिसीव किया गया और इसे रीड किया गया समय बताएगा। सेंड किए जाने के लिए एक ग्रे मार्क, डिलीवर के लिए दो ग्रे मार्क्स और रीड करने के लिए दो ब्लू मार्क्स। इस मैसेज की इन्फॉर्मेशन देखने के लिए, आपको सबसे पहले सेटिंग्स मेनू से "read receipts" नाम के एक फीचर को एनेबल करना होगा।
चरण
-
व्हाट्सएप ऐप पर टैप करें।
-
Settings पर टैप करें: यह स्क्रीन के बॉटम राइट कॉर्नर पर कोग (cog) आइकॉन होता है।
-
Account पर टैप करें।
-
Privacy पर टैप करें।
-
Read Receipts पर टैप करें।
- यदि आप रीड रिसीप्ट बंद करते हैं, तो आप दूसरे लोगों से पाई गई रीड रिसीप्ट नहीं देखेंगे।
- रीड रिसीप्ट हमेशा ग्रुप चैट के लिए सेंड की जाती हैं और साउंड मैसेज के लिए रिसीप्ट प्ले कार्ट हैं। आप इस फीचर को डिसेबल नहीं कर सकते हैं। [१] X रिसर्च सोर्स
-
Chats पर टैप करें: ऐसा करने से आप अपनी कन्वर्जेशन लिस्ट में वापस आ जाएंगे।
-
अपने रेसीपिएंट को चुनें: आप पहले के कन्वर्जेशन पर टैप कर सकते हैं या नई चैट बनाने के लिए टॉप राइट कॉर्नर पर "New Message" आइकॉन पर टैप कर सकते हैं।
-
अपना मैसेज टाइप करें।
-
सेंड बटन पर टैप करें: जब पाने वाला मैसेज रीड करता है, तब चेक मार्क्स ब्लू हो जाएंगे।
- ग्रुप चैट या ब्रॉडकास्ट मैसेज में, जब हर भाग लेने वाले ने आपका मैसेज रीड किया होगा, तो चेक मार्क्स ब्लू हो जाएंगे।
-
व्हाट्सएप ऐप पर टैप करें।
-
मेनू बटन पर टैप करें: यह स्क्रीन के टॉप दाएं तरफ तीन खड़े हुए डॉट्स होते हैं।
-
Settings पर टैप करें।
-
Account पर टैप करें।
-
Privacy पर टैप करें।
-
Read receipts पर टैप करें।
- यदि आप रीड रिसीप्ट बंद करते हैं, तो आप दूसरे लोगों से पाई गई रीड रिसीप्ट नहीं देखेंगे।
- रीड रिसीप्ट हमेशा ग्रुप चैट के लिए सेंड की जाती हैं और साउंड मैसेज के लिए रिसीप्ट प्ले करती हैं। आप इस फीचर को डिसेबल नहीं कर सकते हैं। [२] X रिसर्च सोर्स
-
बैक बटन को 3 बार टैप करें: यह आपकी स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद होता है और लेफ्ट-पॉइंटिंग एरो या तीर की तरह दिखता है।
-
CHATS पर टैप करें।
-
अपने पाने वाले को चुनें: आप पहले वाली कंवर्जेशन पर टैप कर सकते हैं या नई चैट बनाने के लिए टॉप राइट कॉर्नर पर "New Message" आइकॉन पर टैप कर सकते हैं।
-
अपना मैसेज टाइप करें।
-
सेंड बटन पर टैप करें: जब पाने वाले ने मैसेज रीड करता है, तब चेक मार्क्स ब्लू हो जाएंगे।
- ग्रुप चैट या ब्रॉडकास्ट मैसेज में, जब हर भाग लेने वाले ने आपका मैसेज रीड किया होगा, तो चेक मार्क्स ब्लू हो जाएंगे।
रेफरेन्स
विकीहाउ के बारे में
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,१२१ बार पढ़ा गया है।