आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप व्हाट्सएप पर किसी लड़की को इम्प्रेस करना चाहते हैं तो सच्चा, विनम्र और आत्मविश्वासी होना आपको इस कार्य में सफल होने में मदद करता है | वैसे तो एक अच्छा डिस्प्ले पिक्चर (DP) और इंट्रेस्टिंग स्टेटस होने से आप एक प्रभावशाली पहला असर छोड़ सकते हैं लेकिन वास्तविक प्रभाव अच्छी बातचीत से ही होता है | उससे ऐसे सवाल पूछें जो दर्शायें की आप उनके बारे में और जानने को उत्सुक हैं, और ऐसा विषय चुनें जो उसके दिल के करीब हो | सामान्य बर्ताव करें, और आराम से बातचीत को आगे बढाएं, और याद रखें की किसी को इम्प्रेस करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करने की ज़रुरत नहीं होती है |

विधि 1
विधि 1 का 4:

एक अच्छा प्रोफाइल बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक खूबसूरत डिस्प्ले पिक्चर (व्हाट्सएप भाषा में DP) चुनना लड़की को इम्प्रेस करने का पहला कदम है | अपनी सबसे अच्छी सेल्फी चुनें, जिसमें या तो आप कुछ इंट्रेस्टिंग कर रहे हैं या आप किसी इंट्रेस्टिंग जगह घूमने का फोटो भी डाल सकते हैं |
    • उदाहरण के तौर पर, अगर आपको गिटार बजाना अच्छा लगता है, तो अपने DP के लिए उसे बजाते हुए की तस्वीर डालें | अगर किसी दुविधा में हैं, तो बस मुस्कुराएं और अपनी सर्वश्रेष्ठ मुस्कान के साथ एक सेल्फी शॉट खिंचवायें |
    • अगर आप अपनी तस्वीर नहीं प्रयोग करना चाहते हैं, तो आप अपनी पसंदीदा कार्टून करैक्टर, एथलीट, या किसी पेंटिंग की फोटो भी लगा सकते हैं |
  2. व्हाट्सएप कई सारे पहले से मौजूद स्टेटस पेश करता है, जैसे " बैटरी अबाउट टू डाई (Battery about to die)," पर आपको अपना स्टेटस थोड़ा सा अलग सा रखना चाहिए | एक मिनट रुक कर सोचें की आप अपने स्टेटस से खुद को कैसा दिखाना चाहते हैं | वो कोई पसंदीदा गाने के शब्द हो सकते हैं, या किसी मूवी या टेलीविज़न के कार्यक्रम का क़ोट (Quote), या आप अपने दिन के बारे में कोई गंभीर कथन लिख सकते हैं |
    • अगर आपको मालूम है की किसी लड़की को वही गाना या मूवी पसंद है जो आपको पसंद है, तो स्टेटस में उस पिक्चर का कोट डालने से बातचीत शुरू हो सकती है |
  3. अपने प्रोफाइल और मेसेज में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग का प्रयोग करें: व्हाट्सएप प्रोफाइल बहुत साधारण होता है, और फेसबुक की तरह उसमें ज्यादा कुछ दर्शाने की सम्भावना नहीं होती है | अगर कुछ दिखा सकते हैं तो वो है DP, स्टेटस, अवैलिबिलिटी (availability) और कांटेक्ट इनफार्मेशन (contact information) | लेकिन, आप कुछ तरीके, जैसे टेक्स्ट फॉर्मेटिंग प्रयोग करके अपने को इस क्षेत्र में प्रांगण (WhatsApp pro) दिखा सकते हैं |
    • आप अपने स्टेटस में मौजूद किसी शब्द के आस पास सिम्बल (symbols) लिख कर उस को बोल्ड, आईटैलिक, या स्ट्राइकथ्रू कर सकते हैं | आप जिन शब्दों को बोल्ड करना चाहते हैं उनके पास एस्टेरिक्स टाइप कर सकते हैं जैसे *ये* | इसके इलावा जिन शब्दों को आईटैलिसाईज करना चाहते हैं उनके पास अंडरस्कोर _ऐसे_ प्रयोग कर सकते हैं | और ~स्ट्राइकथ्रू~ के लिए टिल्डज़ कुछ इस प्रकार से प्रयोग कर सकते हैं | [१]
    • आप चाहें तो प्राइवेसी सेटिंग में जा कर अपनी अवैलिबिलिटी छुपा सकते हैं, लेकिन इससे जिस लड़की को आप इम्प्रेस करना चाहते हैं उसकी आपको कांटेक्ट करने की सम्भावना कम हो जाएगी |
विधि 2
विधि 2 का 4:

बीच के फासले मिटाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसके सोशल मीडिया पर जा कर उसके शौक जानने की कोशिश करें: आजकल किसी के बारे में जानने का सबसे अच्छा तरीका उसके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर नज़र डालना | जिस लड़की को आप इम्प्रेस करना चाहते हैं उसकी पसंद और नापसंद जानने का प्रयत्न करें | उसके शौक जानने से आपको उसके साथ बातचीत शुरू करके जारी रखने में आसानी होगी | [२]
    • उदहारण के तौर पर, आप कह सकते हैं, “मैंने देखा की तुम्हें ओरिगामी में रूचि है-अगर तुम्हारे पास कभी समय हो तो तुम मुझे क्रेन मोड़ना सिखा सकती हो?”
  2. बातचीत शुरू करना थोड़ा परेशानी वाला काम हो सकता है, पर रिलैक्स करें और ज्यादा सोचें नहीं | पहली बार आप मेसेज करें, सिर्फ हेल्लो कहें और बात आगे बढ़ाने के लिए कोई सवाल पूछें | [३]
    • याद रखें की अगर वो तुरंत जवाब नहीं देती है तो हो सकता है की वो अभी व्यस्त हो | अगर वो जवाब नहीं देती है तो भी याद रखें, की ये दुनिया का अंत नहीं है |
  3. उसको सबसे पहले मेसेज लिखते समय ये कहें “हाई, क्या चल रहा है?” आप उससे ये पूछ सकते हैं की वह क्या कर रही थी और उसका दिन कैसा गुज़रा |
    • सवाल पूछ कर बातचीत शुरू करने से उसके जवाब देने की सम्भावना बढ़ जाती है |
  4. आप लोगों में अगर कोई बात समान है तो उसके ऊपर कमेंट करें: आप बातचीत को शुरू करने के लिए अपने दिन के बारे में कुछ बता सकते हैं | अच्छा होगा की अगर आप किसी ऐसी चीज़ के बारे में कमेंट करें जो उसके लिए उचित है, जैसे कोई ऐसी बात जो आप दोनों ने अनुभव की हो |
    • उदाहरण के तौर पर, अगर आप साथ स्कूल जाते हैं, तो आप क्लास के बारे में कुछ कह सकते हैं, जैसे “मुझे तुम्हारा नहीं पता, लेकिन मुझे तो ऐसा लग रहा था की मैथ्स की क्लास कभी खत्म नहीं होगी!”
विधि 3
विधि 3 का 4:

कुछ इंट्रेस्टिंग बातें करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आत्मविश्वास से बात करें और नाटकीय अंदाज़ नहीं अपनाएं: अक्सर किसी को इम्प्रेस करने का सबसे अच्छा तरीका इसके लिए ज्यादा मेहनत नहीं करना | बस अपना असली रूप पेश करें – अगर आप नाटक करने की कोशिश करेंगे तो उसे पता चल जायेगा | वैसे तो ऐसे में घबराहट होना स्वाभाविक है, फिर भी उससे बात करते समय बस मज़ा करने के बारे में सोचें | [४]
  2. अगर आप वाकई में उसे इम्प्रेस करना चाहते हैं, उसकी तारीफ करें ताकि उसे लगे की आप उसपर ध्यान देते हैं | एक पुरानी घिसी पिटी बात कहने के बजाय, कुछ ऐसा कहें जो ये दिखाए की आपने उनमें कोई अलग सी खूबी देखी है |
    • उदाहरण के तौर पर, अगर आपने उन्हें दिन में देखा हो, तो आप कह सकते हैं, “आज तुमने जैसे बाल बनाये थे वो मुझे बहुत अच्छा लगा” या “आज हिस्ट्री की क्लास में तुमने बहुत बढ़िया मुद्दा उठाया- मेरी नज़र में जितने भी अकलमन्द लोग हैं उनमें तुम अब सबसे ऊपर हो!”
  3. अपने बारे में बात करते रहने के बजाय उससे सवाल पूछें: जो सिर्फ अपने बारे में बात करते रहते हैं उनसे कोई बात करना पसंद नहीं करता है? ये दिखा कर की आप उसके बारे में और जानना चाहते हैं आप उसको ज़रूर इम्प्रेस कर सकते हैं | इसमें अपने बारे में बातें बताना बिलकुल सामान्य बात है, खास तौर से अगर उसने जो बातें अपने बारे में बताई हैं उनसे आपकी बातें मेल खाती हैं, बस बातचीत में खुद ही नहीं बोलते रहें | [५]
    • आप उससे उसकी हॉबीज़, पसंदीदा स्थानों, भाई या बहन, या उन गानों और बैंड के बारे में पूछ सकते हैं जिनके बिना उसका काम नहीं चलता है |
    • उससे एक के बाद एक सवाल पूछते रहें एक बजाय पहले उसके सवालों का जवाब दें | उदाहरण के तौर पर, अगर वो कहे की उसे बीच पर जाना पसंद है, तो आप कह सकते हैं, “मुझे भी, पर लेकिन सिर्फ समुद्र पर | मुझे लेक्स पसंद नहीं है!”
  4. गहरायी में जा कर बात करने से उसे ऐसा लगेगा की आप उसके बारे में सब कुछ जान्ने के लिए उत्सुक हैं | कुछ इधर उधर की बातों के बाद, या छोटी बातचीत करने के बाद, कोई ऐसा विषय चुनें जो उसके दिल के करीब हो | [६]
    • आप उससे उसके उद्देश्य, चाहतों और सपनों के बारे में सवाल पूछ सकते हैं, जैसे “तुम अपनी जिंदगी में कौनसी तीन चीज़ें हासिल करना चाहते हैं?” इसके इलावा उससे जानें की उसे किसी व्यक्ति में कौनसी खूबियाँ पसंद हैं, उसके बचपन की पसंदीदा याद क्या है, या उसके लिए इस दुनिया में सबसे ज़रूरी चीज़ क्या है |
  5. थोड़ा सब्र करें और उसे एक मेसेज का जवाब देने दें फिर अगला मेसेज भेजें | इसके इलावा, कई लोग बहुत सारे छोटे छोटे कई मेसेज के बजाय एक बढ़ा मेसेज पढ़ना पसंद करते हैं | [७]
    • मीम्स को भी कम से कम रखें | वैसे तो बातचीत से जुड़ी मज़ेदार GIF भेजना अच्छा होता है, पर बहुत सरे उलटे सीधे मेसेज लिख कर उसे स्पैम नहीं करें | [८]
विधि 4
विधि 4 का 4:

समझदार और दयावान बनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप उसे मेसेज करें तो उससे पूछ लें की क्या ये उससे बात करने का सबसे उत्तम समय है: उसे ये दिखाएं की आपको समय का एहसास है, और वैसे तो आप उससे बात करना चाहते हैं, पर उसे परेशान करना आपका इरादा नहीं है | ये देख लें की वह कोई काम नहीं कर रही है, या दोस्तों के साथ हैं, या किसी प्रकार से व्यस्त तो नहीं है | [९]
    • उसे मेसेज करने से पहले, उसके स्टेटस से देख लें की कहीं उसने ये तो नहीं लिखा है की वो बिजी है |
  2. अगर आप वाकई में उसे पसंद करते हैं और इम्प्रेस करना चाहते हैं, तो आपको ऐसे दिखाना नहीं पड़ेगा की आपको उससे बात करके अच्छा लगा है | ईमानदारी एक बहुत बढ़िया खूबी होती गई, और अगर आपको सच में उसे जानने का मन है तो बातचीत बनाये रखने में ज्यादा तकलीफ नहीं होनी चाहिए | [१०]
    • सोच समझ कर पूछे गए सवाल, उनके उचित जवाब देना, और समय समय पर सही तारीफ करने से उसे लगेगा की आप सच में अपनी भावनाओं को लेकर इमानदार हैं |
    • उदहारण के तौर पर, अगर वो आपसे कहती है की वो इतनी सारी पढ़ाई की वजह से परेशान हैं, तो विषय नहीं बदलें और ना ही ये कहें की आपके पास भी करने के लिए कितनी पढ़ाई है | इसके बजाय, कहें, "ये तो अच्छा नहीं है! क्या मेरी वजह से तुम्हारा काम रुक रहा है? या शायद मैं तुम्हारी पढ़ाई में मदद कर सकता हूँ?"
  3. अगर उसका दिन ख़राब बीता है तो उसे अपना मन हल्का करने दें: अगर आप उससे पूछें की उसका दिन कैसा बीते और वो कहे की “ज्यादा अच्छा नहीं था,” तो पूछें की वह ऐसा क्यूँ कह रही है | उससे कहे की अगर कोई चीज़ उसे परेशान कर रही है तो आप उससे इस पर बात करने को तैयार हैं | [११]
    • उसे अच्छा लगेगा की आप उसे मन हल्का करने को कह रहे हैं, और अगर आप उसे उसकी समस्या को लेकर कोई अच्छी राय दे देता हैं तो आप उसे इम्प्रेस कर सकते हैं |
  4. उससे उसकी निजी तसवीरें या विडियो चैट करने के लिए नहीं कहें: चाहे आपको लगे की ऐसा करके आप उसकी तारीफ कर रहे हैं, लेकिन इससे उसे अपना अपमान लग सकता है, और इससे वो इम्प्रेस नहीं होने वाली है | विनम्र, तमीजदार, और सच्चा बनने से आपको उसके मन में अपना स्थान बनाने में मुश्किल नहीं होगी |
    • अगर आप एक दूसरे को सोशल मीडिया से अलग भी जानते हैं या आपकी पहचान बहुत नजदीकी है, तो आप उससे विडियो चैट करने को कह सकते हैं | बस अपनी बात को साफ़ सुथरा रखें, और आमने सामने सरलता से बात करें |

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २८,३९९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?