आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
ये विकिहाउ गाइड आपको आपके आईफोन या एंडरोइड में एक नई सिम डालना सिखाएगी। सिम कार्ड्स आपके फोन को एयरटेल या BSNL जैसे किसी एक विशेष नेटवर्क पर काम करने की सुविधा देती हैं। आपके मौजूदा केरियर से अलग एक दूसरे केरियर के सिम कार्ड को यूज करने के लिए, आपके फोन केरियर को अनलॉक किया जाना चाहिए।
चरण
-
देखें, कहीं आपका फोन अनलॉक तो नहीं है : बहुत से फोन "carrier locked" होते हैं, जिसका मतलब कि उनमें किसी दूसरी मोबाइल कंपनी के सिम कार्ड को यूज नहीं किया जा सकता है।
- यदि आप प्रोपर क्राइटेरिया को पूरा कर रहे हैं, जो आपके फोन कंपनी पर निर्भर करता है, तो आप अपने आईफोन या एंडड्रोइड को अनलॉक कर सकते हैं।
- यदि आपका फोन पहले से ही अनलॉक है, तो आप अपने फोन में किसी भी दूसरी मोबाइल कंपनी के सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
-
एक नया सिम कार्ड खरीदें: आप आमतौर पर एक विशेष कंपनी का सिम कार्ड उनके संबन्धित स्टोर में (जैसे, एयरटेल), साथ ही साथ ऑनलाइन और बहुत सी टेक स्टोर्स में पा सकते हैं।
- आपका फोन आमतौर पर एक खास आकार का सिम कार्ड यूज करता है, इसलिए इसे खरीदने से पहले एक बार चेक कर लें कि आपका फोन उस सिम कार्ड को सपोर्ट करता है या नहीं।
- यदि आप उस सिम कार्ड को आपके फोन पर यूज करने को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं, तो आप अपना फोन उस कंपनी के स्टोर में ले जा सकते हैं और फिर उन्हीं से इसके बारे में बात कर सकते हैं। वो खुद भी फोन पर सिम कार्ड को इन्स्टाल कर सकते हैं!
-
अपना फोन बंद करें: सिम कार्ड का इस्तेमाल करने से पहले आपके फोन को बंद करना जरूरी होता है:
- iPhone - फोन के साइड पर मौजूद लॉक बटन को दबाएँ और उसे दबाकर रखें, फिर जब प्रॉम्प्ट हो, तो slide to power off स्विच को दाएँ तरफ स्वाइप करें।
- Android - फोन के साइड पर मौजूद पावर बटन को दबाएँ और उसे दबाकर रखें, फिर जब प्रॉम्प्ट किया जाए, तब Power off को दबाएँ।
-
आपके फोन का कवर हटाएँ: यदि आपके फोन में बाहरी कवर लगा है, तो सिम ट्रे को ढूंढने की कोशिश करने के पहले इसे हटा लें, क्योंकि सिम ट्रे सीधे तौर पर फोन के हाउसिंग में ही रहती है।
-
सिम ट्रे को लोकेट करें: किसी भी एक आइफोन पर, सिम ट्रे फोन के दाएँ किनारे पर लॉक बटन के नीचे होती है; यह एक पतला, ओवेल शेप का कट-आउट होल या छेद जैसा दिखता है।
- यदि आप आइपैड के सिम कार्ड को हटाने की कोशिश कर रहे हैं, तो आपको आमतौर पर सिम ट्रे टेबलेट के दाएँ किनारे पर नीचे की तरफ मिलेगी, हालाँकि आइपैड 3 और 4 में सिम ट्रे ऊपर-बाएँ कोने के पास होती है।
-
सिम ट्रे को बाहर निकालें: झुकी हुई पेपरक्लिप, सुई, या इससे मिलते जुलते पतले से ऑब्जेक्ट को सिम ट्रे के नीचे की तरफ एक छेद में डालें और धीरे से तब तक धक्का दें, जब तक ट्रे बाहर नहीं आ जाती।एक्सपर्ट टिपएप्पल ऑथोरायिज्ड सर्विस प्रोवाइडरमोबाइल कंगारू, माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया स्थित एप्पल ऑथोरायिज्ड सर्विस प्रोवाइडर और कंप्यूटर और फ़ोन रिपेयर शॉप है। मोबाइल कंगारू पिछले 16 वर्षों से 20 से भी अधिक जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कम्प्यूटर्स, फ़ोन और टेबलेट्स को रिपेयर कर रहे हैं।
आईफोन, आईपैड और कई सारे एंडरोइड डिवाइस में बाहर स्लाइड होकर आने वाली एक ट्रे होती है। ट्रे को बाहर निकालने के लिए, सिम कार्ड निकालने वाले टूल, पेपरक्लिप, ईयरिंग या फिर जो भी फिट आए, उसे यूज करें। रिमूवल टूल को सीधे अंदर डालने का ध्यान रखें और उसे कुरेदें नहीं। अगर आपकी डिवाइस पर निकलने वाली एक बैटरी है, तो सिम कार्ड आमतौर पर बैटरी के नीचे ही होगा।
-
ट्रे से पुराने सिम कार्ड को हटाएँ: आप कार्ड को ट्रे से धीरे से बाहर निकाल सकते हैं, या आप ट्रे को नरम सतह (जैसे, एक टॉवल) पर उल्टा कर सकते हैं और पलटकर कार्ड को उस पर गिरा सकते हैं।
- ध्यान रहे कि आप सिम कार्ड के नीचे मौजूद गोल्ड कनैक्टर को टच नहीं कर रहे हैं।
-
ट्रे में नए सिम कार्ड को रखें: सिम कार्ड केवल एक ही तरह से ट्रे में फिट आना चाहिए, जो ट्रे के ऊपर-दाएँ कोने में एंगल वाली किनार होना चाहिए।
-
ट्रे को फोन के अंदर वापस डालें: इसे जगह में वापस जाकर क्लिक होना चाहिए, जिस पॉइंट पर सिम ट्रे का पिछला हिस्सा फोन की बॉडी के साथ वापस एकदम सही फिट होना चाहिए।
-
अपने आईफोन को फिर से चालू करें: ऐसा करने के लिए लॉक बटन को दबाएँ। आपके फोन के वापस स्टार्ट होने के बाद, आपको अपने एप्पल आइडी पासवर्ड को एंटर करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाना चाहिए।
- यदि आपने अपने फोन के लिए सिम पिन सेट की है, तो आपके मोबाइल कंपनी के नेटवर्क का उपयोग करने के लिए पहले इसे एंटर करना होगा।
-
आपके एंडड्रोइड के सिम स्लॉट को लोकेट करें: एंडड्रोइड फोन सिम कार्ड स्लॉट अलग-अलग लोकेशन में दिए गए होते हैं, जो पूरी तरह से फोन के मैन्युफ़ेक्चरर पर निर्भर होता है, इसलिए आपके खास फोन मॉडल के लिए सिम स्लॉट का पता लगाने के लिए एक बार अच्छी तरह देख लेना अच्छा होता है। यहाँ पर सिम के कुछ कॉमन स्पॉट नीचे दिए गए हैं:
- Samsung - फोन का ऊपरी किनारा।
- Huawei - फोन के दाएँ-नीचे या बाएँ-नीचे भाग में।
- LG - फोन के ऊपर, बाएँ, या दाएँ किनारे में। कुछ LGs में, जैसे G4 सिम कार्ड मैमोरी कार्ड के नीचे डाला जाता है, जो कि केस के पीछे में बैटरी के नीचे होता है।
-
यदि जरूरी हो तो बैटरी को हटाएँ: यदि आपके एंड्रोइड पर आपको बैटरी हटाने की जरूरत दिख रही है, तो ऐसा करने के लिए केस के पीछे का हिस्सा हटाएँ और फिर धीरे से बैटरी को ऊपर करें।
- सिम कार्ड केस के पीछे में मैमोरी कार्ड के नीचे छिपा हुआ होता है।
-
सिम ट्रे को बाहर निकालें: झुकी हुई पेपरक्लिप, सुई, या एक मिलती जुलती पतले से ऑब्जेक्ट को सिम ट्रे के पास नीचे की तरफ एक छेद में डालें और तब तक धीरे से धक्का दें, जब तक ट्रे बाहर नही आ जाती।
- यदि आपकी सिम ट्रे फोन में पीछे की तरफ होती है, इसके बजाय इसे धीरे से अपने स्लॉट से बाहर निकालने के लिए अपने नाखूनों का उपयोग करें।
- यदि सिम ट्रे में नीचे की तरफ पकड़ने को कुछ न हो, तो फोन में सिम ट्रे को दबाने की कोशिश करें और फिर इसको रिलीज करते ही वो बाहर निकल आएगा।
-
ट्रे से पुराने सिम कार्ड को हटाएँ: आप कार्ड को सीधे ट्रे से धीरे से बाहर निकाल सकते हैं, या आप ट्रे को नरम सतह (जैसे एक टॉवल) पर उल्टा कर सकते हैं और पलटकर कार्ड को उस पर गिरा सकते हैं।
- ध्यान रहे कि आप सिम कार्ड के नीचे मौजूद गोल्ड कनैक्टर को टच नहीं कर रहे हैं।
-
ट्रे में नए सिम कार्ड को रखें: सिम कार्ड केवल एक ही तरह से ट्रे में फिट आना चाहिए, जिसे ट्रे के ऊपर-दाएँ कोने में एंगल वाली किनार होना चाहिए।
- यदि आपको इसमें से सब अलग ही लग है तो आपके विशेष फोन का मेनूअल या ऑनलाइन डॉक्युमेंटेशन को कन्सल्ट करें।
-
फोन में ट्रे को वापस इन्सर्ट करें: इसे वापस अपनी जगह में लग जाना चाहिए, और ट्रे का पिछला हिस्सा फोन की बॉडी के साथ वापस लेवल में होना चाहिए।
- यदि आपकी सिम ट्रे बैटरी के नीचे है, तो ट्रे को उसकी पूरी गहराई में पहुँचने के बाद जगह में लॉक करेंगे।
- अंदर सिम यूज करने वाले फोन के लिए आपको उसकी बैटरी (और कभी-कभी मेमोरी कार्ड भी), और फोन का पीछे का हिस्सा भी बदलना होगा।
-
अपने फोन को फिर से चालू करें: ऐसा करने के लिए लॉक बटन को दबाएँ। आपके फोन को ऑटोमेटिकली आपके मोबाइल कंपनी के साथ काम करना शुरू कर देना चाहिए, हालाँकि हो सकता है कि फोन यूज करने से पहले आपको पासवर्ड या सिम पिन (अगर सेट किया है, तो) एंटर करना होगा।
सलाह
- कुछ एंडरोइड फोन में अप दो सिम कार्ड यूज कर सकते हैं, जो आपको फोन को बदले बिना या सिम कार्ड को बदले बिना ही दो अलग-अलग नंबर के बीच में स्विच करने की सुविधा देते हैं।
चेतावनी
- अगर आप आपके फोन को अनलॉक करने के क्राइटेरिया को पूरा नहीं करते हैं, तो आप शायद आपके फोन को अनलॉक नहीं कर पाएंगे।