आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

दर्द और खिंचाव में राहत पाने या गर्माहट के लिए हॉट वॉटर बोतल का इस्तेमाल अपेक्षाकृत सुरक्षित और एक प्राकृतिक तरीका है | इन्हें ग्रोसरी या ड्रग स्टोर्स से ख़रीदा जा सकता है और कुछ ही मिनटों में इन्हें तैयार किया जा सकता है |

विधि 1
विधि 1 का 2:

हॉट वॉटर बोतल को भरें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आमतौर पर सभी हॉट वॉटर बोतल एकसमान ही होती हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनका ब्रांड क्या है, सभी मोटी लाइनिंग वाली और समतल होती हैं | अधिकतर रबर वॉटर बोतल में बाहर की ओर पैडिंग या कवर होता है | कुछ बोतल के कवर काफी मोटे होते हैं जो अलग-अलग तरह में मटेरियल के बनाये जाते हैं इसलिए इनमे से कोई ऐसी बोतल चुनें जो आपके लिए बेहतर काम कर सके | ध्यान रखें कि आप कवर वाली बोतल ही खरीदें क्योंकि आपको वॉटर बोतल और अपनी स्किन के बीच एक सेपरेशन की जरूरत होगी जिससे स्किन को डायरेक्ट हीट से बचाया जा सके |
    • वॉटर बोतल को पानी से भरने से पहले ध्यान दें कि बोतल पर पहले से ही कवर हो | यह थोडा भीग सकता है लेकिन अगर आप बोतल को भरते समय बिना कवर के इसे पकड़ने की कोशिश करेंगे तो इसकी रबर आपको बहुत गर्म लग सकती है |
  2. Watermark wikiHow to हॉट वॉटर बोतल भरें
    संभवतः आपकी वॉटर बोतल पर पहले से ही कवर होगा और बोतल के टॉप पर एक प्लग होगा जो पानी को बाहर फैलने से रोकेगा | प्लग को खोलने से शुरुआत करें जिससे आप बोतल में पानी भर पायें |
    • अगर वॉटर बोतल में कुछ पानी अंदर रह गया है तो इसे ध्यान से खाली कर लें | आप अपनी वॉटर बोतल से सबसे अच्छी हीट पाना चाहते हैं और पुराने भरे हुए पानी की ठंडक की वजह से हॉट वॉटर बोतल को गर्म रखना काफी मुश्किल हो जायेगा |
  3. Watermark wikiHow to हॉट वॉटर बोतल भरें
    आप नल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन कई बार यह वॉटर बोतल में भरने के लिए पर्याप्त रूप से गर्म नहीं होता | लेकिन चाय की केतली का उबलता हुआ पानी वॉटर बोतल के लिए काफी ज्यादा गर्म होता है | पानी का तापमान 100 डिग्री फेरेंहाइट या 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा न रखें |
    • अगर आप चाय की केतली का इस्तेमाल कर रहे हैं तो पानी को उबलने दें और फिर इसे थोड़ी देर ठंडा होने दें | इससे आपको गर्म पानी मिल जायेगा, जो इतना गर्म नही होगा जिससे स्किन जल सके |
    • बहुत ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल करने से न केवल आपकी स्किन जल सकती है बल्कि वॉटर बोतल बी जल्दी ख़राब हो सकती है | जिस रब से हॉट वॉटर बोतल बनायीं जाती हैं, वो लम्बे समय तक बहुत जायदा गर्म पानी को धारण नहीं कर पाती इसलिए 100 डिग्री फेरेंहाइट से कम तापमान का पानी वॉटर बोतल की लाइफ के लिए बेहतर होता है |
    • अलग-अलग वॉटर बोतल के लिए अलग-अलग तापमान की जरूरत होती है इसलिए इनके इस्तेमाल से पहले अपनी वॉटर बोतल के इंस्ट्रकशंस के लिए सलाह लें |
  4. Watermark wikiHow to हॉट वॉटर बोतल भरें
    यह स्टेप सावधानीपूर्वक करें जिससे आप गर्म पानी से जलें नहीं अगर आप चाय की केतली का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इससे हॉट वॉटर बोतल में धीरे-धीरे दो तिहाई तक गर्म पानी भरें | अगर आप टोंटी का इस्तेमाल कर रहे हैं ओ पानी गर्म होने पर इसे बंद कर दें और फिर वॉटर बोतल की ओपनिंग पर इस टोंटी को रखें | थोडा पीछे करते हुए धीरे-धीरे पानी भरें जिससे पानी के प्रेशर से आपके हाथों पर स्प्रे न हो | [१]
    • ध्यान रखें कि ज्यादा स्थिरता के लिए वॉटर बोतल को उसकी नैक से पकड़ें | अगर आप इसकी बॉडी को पकड़ेंगे तो इसके पूरे भरने से पहले ही ऊपरी सिरे से पानी बाहर फ़ैल सकता है जिससे बोतल से गर्म पानी आपके हाथों पर गिर सकता है |
    • आप ग्लव्स पहन सकते हैं या हाथों पर कोई दूसरे प्रोटेक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे दुर्घटनावश हाथ पर पानी गिरने पर खुद को जलने से बचाया जा सके | आपको पानी की बोतल के चारों ओर कुछ चीज़ों के सहारे से टिका सकते हैं जिससे आप हाथों के जलने की रिस्क के बिना ही बोतल में पानी भर सकते हैं |
  5. जब बोतल अधिकांशतः भर जाए (इसे टॉप तक नहीं भरना है क्योंकि हवा को निकालने के लिए थोडा स्पेस रहना जरुरी होता है और पूरी भरी हुई बोतल से पानी आसानी से बाहर फ़ैल सकता है) तो धीरे-धीरे टोंटी को बंद करें | अब टोंटी के अंदर से सावधानीपूर्वक बोतल को हटा लें और ध्यान रखें कि पानी बाहर फैले नहीं |
    • अगर आप चाय की केतली का इस्तेमाल कर रहे हैं तो केतली को नीचे रखें और दूसरे हाथ में ऊपर की ओर पानी की बोतल पकड़ें, ध्यान रहे कि पानी की बोतल से पानी झलके नहीं या यह किनारे की ओर झुके नहीं |
  6. Watermark wikiHow to हॉट वॉटर बोतल भरें
    ध्यान रखें कि पानी की बोतल सीधी खड़ी रखी हो और इसकी तली समतल जगह को स्पर्श कर रही हो | अब, पानी की बोतल के साइड्स (पार्श्व भागों) को दबाकर हवा बोतल से बाहर निकालें | ऐसा तब तक करें जब तक आपको बोतल के अंदर का पानी ऊपर आकर बोतल को खोलते हुए दिखाई देता रहे | [२]
  7. Watermark wikiHow to हॉट वॉटर बोतल भरें
    अब हॉट वॉटर बोतल के प्लग को स्क्रू करके वापस बंद कर दें: पानी की बोतल से हवा बाहर निकालने के बाद पानी की बोतल के ऊपरी हिस्से पर स्क्रू को वापस लगा दें और ध्यान दें कि यह टाइट हो जाए | इसे यथासंभव घुमाएं और फिर इसे टेस्ट करें | धीरे से बोतल को ऊपर से नीचे पलटें और देखें कि पानी बाहर तो नहीं आ रहा है | [३]
  8. Watermark wikiHow to हॉट वॉटर बोतल भरें
    आप पानी की इस बोतल का इस्तेमाल दर्द में राहत पाने या सर्दी की रातों में गर्माहट पाने के लिए कर सकते हैं | इसे पानी से भरने के बाद अपनी बॉडी पर रखें या बेड पर रखें और 20 से 30 मिनट तक सेंक करें | बोतल को गर्म होने में थोडा समय लगता है लेकिन इसे भरने के बाद कुछ ही देर में यह मैक्सिमम हीट तक पहुँच जाएगी | [४]
    • ध्यान रहे कि हॉट वॉटर बोतल को अपनी बॉडी पर 30 मिनट से ज्यादा समय के लिए न रहने दें | लम्बे समय तक डायरेक्ट हीट लगने से बॉडी पर डैमेज हो सकते हैं इसलिए यथासंभव आपको सुरक्षित रहना होगा | अगर आप दर्द कम करने के लिए बोतल का इस्तेमाल सेंक के रूप में कर रहे हैं और इसके बाद भी दर्द हो रहा हो तो 30 मिनट बाद बोतल हटा लें और फिर 10 मिनट या इससे ज्यादा समय के बाद बोतल का इस्तेमाल करें |
    • अगर आप बोतल को बेड पर रखते हैं तो इसे बेड पर जाने से 20 से 30 मिनट पहले इसे अपनी कम्बल के अंदर रखें | अब, जैसे ही आप बेड पर जाएँ, बोतल को खाली कर दें और हटा दें | अगर आप सोते समय बोतल को बेड पर ही रहने देंगे तो रात में खुद को या बेडशीट को जला सकते हैं |
  9. Watermark wikiHow to हॉट वॉटर बोतल भरें
    पानी ठंडा होने पर बोतल खाली कर दें और इसे प्लग को खुला छोड़ते हुए सुखाने के लिए उल्टा करके लटका दें | फिर से बोतल के इस्तेमाल से पहले ठंडा पानी भरकर लीक या डैमेज को चेक करें |
    • बोतल से हवा बाहर न निकालने पर तापमान के उतार-चड़ाव अनुभव हो सकते हैं (जैसे स्टोव के ऊपर होते हैं), सिंक के नीचे या डायरेक्ट धूप में रखने से वॉटर बोतल की क्वालिटी घट सकती है |
विधि 2
विधि 2 का 2:

हॉट वॉटर बोतल का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मासिकधर्म में होने वाले क्रेम्प्स में राहत पायें: पीरियड्स के दिनों में होने वाले क्रेम्प्स से राहत देने के लिए हॉट वॉटर बोतल का इस्तेमाल काफी पॉपुलर है | हीट ब्रेन तक दर्द के सन्देश नहीं पहुँचने देती क्योंकि इससे प्रभावित हिस्से के हीट रिसेप्टर अपना काम करना शुरू कर देते हैं | ये रिसेप्टर उन केमिकल मैसेंजर को रोक देते हैं जिनके कारण बॉडी दर्द को पहचान पाती है | इसलिए अगर आपको पीड़ादायक क्रेम्प्स हो रहे हों तो वॉटर बोतल भरें और 30 मिनट या उससे ज्यादा समय तक पेट के निचले हिस्से पर रखकर सेंक करें | [५]
  2. अगर आपको पीठदर्द या जोड़ों या मसल्स के दर्द है तो इन जगहों पर हॉट वॉटर बोतल के इस्तेमाल से राहत पायी जा सकती है | क्रेम्प्स के आराम देने के समान ही हीट इन प्रभावित हिस्सों से पैन मैसेंजर को ब्रेन तक नहीं पहुँचने देती | इसके साथ ही इससे ब्लड फ्लो भी स्टीमुलेट होता है जो पीड़ादायक हिस्सों तक हीलिंग करने वाले न्यूट्रीएंट्स लेकर आता है | [६]
    • कई बार हॉट और कोल्ड ट्रीटमेंट के कॉम्बिनेशन से भी मसल्स पैन में आराम मिल सकता है | हॉट और कोल्ड ट्रीटमेंट के वैषम्य के कारण बहुत ज्यादा मूवमेंट के बिना भी स्टोंग सेंसेशन और स्टीमुलेशन होते हैं जो दर्द कम करने में असरदार साबित होते हैं | आप सिर्फ हॉट वॉटर बोतल का इस्तेमाल कर सकते हैं या अपने दर्द वाले हिस्से पर थोड़ी देर आइस पैक रखने के बाद हॉट वॉटर बोतल को अल्टरनेट रूप से सेंक सकते हैं | [७]
  3. हीट से वो दर्द और मसल्स टेंशन कम हो सकते है जो सिरदर्द का कारण बनते हैं | हॉट वॉटर बोतल को अपने माथे, कनपटी या गर्दन पर रखें | इनमे से कुछ जगहों पर रखते हुए देखें कि आपको सबसे ज्यादा कहाँ आराम मिल रहा है और दर्द बंद होने तक इस हीट सोर्स को 20 से 30 मिनट तक वहां रखा रहने दें | [८]
  4. सर्दियों की ठंडी रातों में हॉट वॉटर बोतल से अपने पैरों और बॉडी को गर्माहट दी जज सकती है | हॉट वॉटर बोतल को बेड के नीचे वाले हिस्से में पैरों के पास रखें या अपनी कम्बल के पास उस जगह रखें जहाँ आप सोने वाले हों जिससे बिस्तर की गर्माहट मिल सके | अगर आप बीमार है और शरीर का तापमान बार-बार बदल रहा हो तो भी हॉट वॉटर बोतल बहुत फायदेमंद साबित होती है | [९]

चेतवानी

  • गर्म पानी की बोतल का इस्तेमाल करते समय सभी साफ्टी इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करें जिससे खुद को या दूसरों को नुकसान पहुंचाने की कोई रिस्क न रहे |
  • पानी की बोतल गर्म होने पर इस पर कोई वज़न न रखें | उदाहरण के लिए पानी की बोतल के ऊपर लेटे नहीं | अगर आपको अपनी पीठ की सिकाई करनी हो तो पेट के बल या करवट से लेटें | आप इसे प्रभावित हिस्से पर रख सकते हैं और इसके बाद इसके चारों ओर एक कपडा लपेट सकते हैं जिससे ये आपके शरीर पर बनी रहे |
  • हॉट वॉटर बोतल का इस्तेमाल छोटे बच्चों या बेबीज पर न करें क्योंकि इसकी हीट उनकी स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकती है |
  • अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इसके इस्तेमाल के दौरान सावधानी रखें | कम तापमान के पानी के साथ शुरुआत करें और फिर धीरे-धीरे सहन करने योग्य गर्म पानी का इस्तेमाल करें |
  • अगर आपको लगता है की हॉट वॉटर बोतल डैमेज है या लीक हो सकती है तो इसका इस्तेमाल कभी न करें | अगर आपकी कोई शंका हो तो हमेशा सबसे पहले ठंडा पानी भरकर टेस्ट करें और अगर आप फिर भी संदेह में हों तो कोई रिस्क न लें | अगर आपको लगता है कि आपकी वॉटर बोतल सही काम नहीं कर रही है तो एक नयी वॉटर बोतल खरीदें |
  • पानी की बोतल में नल का पानी भरने से उस पानी के केमिकल के कारण वॉटर बोतल जल्दी ख़राब हो सकती है | अगर आप चाह्रते हैं कि आपकी हॉट वॉटर बोतल लम्बे समय तक काम देती रहे तो प्यूरीफाईड वॉटर का इस्तेमाल करें | [१०]
  • कुछ वॉटर बोतल को माइक्रोवेव में भी गर्म किया जा सकता है लेकिन पहले पैकेजिंग पर दिए इंस्ट्रक्शंस चेक करें | अधिकतर वॉटर बोतल को माइक्रोवेव या ओवन में गर्म नहीं किया जा सकता है |

संबंधित लेखों

सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
एक कंडोम का प्रयोग करें
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,८९६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?