आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

LAN (लोकल एरिया नेटवर्क) के जरिए दो लैपटॉप्स को कनैक्ट करना, दो कम्प्यूटर्स के बीच में तेज़ी से डेटा ट्रांसफर करने का या, एक भरोसेमंद और कंसिस्टेंट कनैक्शन के जरिए मल्टीप्लेयर गेम्स खेलने का एक अच्छा तरीका होता है। आप LAN के ऊपर या तो एक केबल यूज करके या फिर वायरलेस तरीके से दो लैपटॉप्स के बीच में डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक केबल यूज करना (विंडोज)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये एक टाइप की ईथरनेट केबल होती है, जिसे दो कम्प्यूटर्स को एक-दूसरे से कनैक्ट करने के लिए यूज किया जाता है। अगर आपके पास में एक पुराना कंप्यूटर है, तो फिर आपको एक क्रॉसओवर केबल यूज करनी चाहिए। पुराने कम्प्यूटर्स के ऊपर रेगुलर ईथरनेट केबल्स काम नहीं करती हैं। अपीयरेंस के हिसाब से इन दोनों केबल्स के बीच में कोई अंतर नहीं होता है। सावधानी बरतने के लिए अपने स्टोर रिप्रेजेंटेटिव से आपके लिए एक क्रॉसओवर केबल ढूँढने में मदद करने का कहें।
  2. केबल के हर एक एंड को हर एक लैपटॉप के नेटवर्क पोर्ट पर लगा दें: नेटवर्क पोर्ट वही है, जिस पर आप आमतौर पर ईथरनेट केबल कनैक्ट करते हैं। केबल नेटवर्क पोर्ट से सक्सेसफुली कनैक्ट होने पर क्लिक होगी।
    • एक बात याद रखें, कि कुछ नए लैपटॉप्स में नेटवर्क पोर्ट नहीं होता है। कुछ लैपटॉप मैन्युफेक्चरर ने नेटवर्क पोर्ट नहीं शामिल करने का तय किया है, ताकि लैपटॉप पतला और हल्का रहे। अगर आपके लैपटॉप के साथ में ऐसा ही है, तो फिर वायरलेस कनैक्शन के साथ डील करने वाली मेथड पर जाएँ।
  3. दोनों ही कम्प्यूटर्स पर, अपने कंट्रोल पैनल पर जाएँ: आपके विंडोज के वर्जन के हिसाब से, इसे अलग-अलग एरिया में पाया जाएगा।
    • विंडोज 8 (Windows 8): Alt की के लेफ्ट में मौजूद विंडोज बटन (Start बटन) को प्रैस करें। फिर, "Control Panel" टाइप करें। जब टेक्स्ट फील्ड के नीचे आइकॉन नजर आए, तब उसे प्रैस करें।
    • विंडोज 7 (Windows 7), विस्टा (Vista) और एक्सपी (XP): Alt की के लेफ्ट में मौजूद विंडोज बटन (Start बटन) को प्रैस करें। फिर, "Control Panel" टाइप करें। जब टेक्स्ट फील्ड के ऊपर आइकॉन नजर आए, तब उसे प्रैस करें। आप स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट में मौजूद आइकॉन प्रैस करके भी Start मेन्यू ओपन कर सकते हैं।
  4. दोनों ही कम्प्यूटर्स के सेम नेटवर्क और वर्कग्रुप से कनैक्ट रहने की पुष्टि कर लें: दोनों कम्प्यूटर्स के कंट्रोल पैनल में, विंडो के अपर राइट में मौजूद सर्च बॉक्स में "System" के लिए सर्च करें। सिस्टम हैडर पर क्लिक करें। आपको आपके कंप्यूटर के मैन्युफेक्चरर, मॉडल बगैरह के बारे में इन्फोर्मेशन नजर आना चाहिए।
    • नीचे "Computer name, domain, and workgroup settings" तक स्क्रॉल करें। इस केटेगरी के अंतर्गत मौजूद "change settings" लिंक पर क्लिक करें। आपके सामने "System Properties" नाम की नई विंडो आ जाएगी। इस विंडो के अंतर्गत, विंडो में सबसे नीचे मौजूद चेंज (Change) बटन पर क्लिक करें।
    • वर्कग्रुप के लिए दोनों ही पीसी (PC) पर एक जैसा नेम एंटर करें। अगर आप दोनों ही कम्प्यूटर्स पर एक ही वर्कग्रुप नेम का यूज करते हैं, तो फिर ये नेम क्या है, वो कोई मायने नहीं रखता।
  5. दोबारा, कंट्रोल पैनल में, "Network and Sharing Center" को पाएँ और क्लिक करें। इस केटेगरी में आपके नेटवर्क कनैक्शन को मोडीफ़ाई करने के सारे ऑप्शन्स होते हैं।
    • अगर आप कंट्रोल पैनल विंडो के अपर राइट साइड में मौजूद सर्च बॉक्स में टाइप करते हैं, तो ये आपके लिए ज्यादा आसान हो सकता है।
    • "Network and Sharing Center" में, विंडो के लेफ्ट साइड में "Change Adapter Settings" पर क्लिक करें।
  6. अपने कंट्रोल पैनल से सीधे "Network Settings" ओपन करें। विंडो के अपर राइट कॉर्नर में मौजूद सर्च बॉक्स में इसके लिए सर्च करें।
  7. अपनी "Network Connections" विंडो में Local Area Connection पर राइट-क्लिक करें और "Properties" सिलेक्ट करें।
  8. "This connection uses the following items" के अंतर्गत, "Internet Protocol (TCP/I4)" को पाएँ और क्लिक करें: फिर, "Properties" पर क्लिक करें।
  9. ये आपको मेन्यूअली एड्रेस एंटर करने देता है। दोनों पीसी के लिए, इन वैल्यूज को एंटर करें:
    • पहले पीसी (PC 1)
      • IP Address: 192.168.0.1
      • Subnet Mask: 255.255.255.0
      • Default Gateway: कोई वैल्यू मत एंटर करें
    • दूसरे पीसी (PC 2)
      • IP Address: 192.168.0.2
      • Subnet Mask: 255.255.255.0
      • Default Gateway: कोई वैल्यू मत एंटर करें
  10. अब आप LAN केबल के ऊपर कनैक्ट किए हुए अपने दोनों कम्प्यूटर्स पर फाइल्स शेयर कर पाएंगे। आपके द्वारा किए हुए चेंजेस को असर में लाने के लिए आपको दोनों कम्प्यूटर्स को रिस्टार्ट करना होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

वायरलेस तरीके से (विंडोज)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दोनों कम्प्यूटर्स पर, अपने कंट्रोल पैनल तक जाएँ: आपके विंडोज के वर्जन के हिसाब से, इसे अलग-अलग एरिया में पाया जाएगा।
    • विंडोज 8 (Windows 8): Alt की के लेफ्ट में मौजूद विंडोज बटन (Start बटन) को प्रैस करें। फिर, "Control Panel" टाइप करें। जब टेक्स्ट फील्ड के नीचे आइकॉन नजर आए, तब उसे प्रैस करें।
    • विंडोज 7 (Windows 7), विस्टा (Vista) और एक्सपी (XP): Alt की के लेफ्ट में मौजूद विंडोज बटन (Start बटन) को प्रैस करें। फिर, "Control Panel" टाइप करें। जब टेक्स्ट फील्ड के ऊपर आइकॉन नजर आए, तब उसे प्रैस करें। आप स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट में मौजूद आइकॉन प्रैस करके भी Start मेन्यू ओपन कर सकते हैं।
  2. विंडो के अपर राइट कॉर्नर में मौजूद सर्च बॉक्स में, "HomeGroup" के लिए सर्च करें: आपके सर्च कंप्लीट करने के बाद, सामने आने वाले HomeGroup हैडर पर क्लिक करें।
  3. HomeGroup विंडो में, विंडो के बॉटम राइट में मौजूद "Create a homegroup" बटन पर क्लिक करें।
    • ध्यान रखें, कि बटन को केवल तभी एनेबल किया जा सकता है, जब आप HomeGroup में नहीं होते हैं। अगर आप अभी हैं, तो आपके मौजूदा HomeGroup को छोड़ दें।
  4. सामने आने वाली विंडो की फर्स्ट स्क्रीन पर क्लिक करें: HomeGroup क्या करता है, ये फर्स्ट स्क्रीन आपको बताएगी।
  5. आप किस तरह की फाइल्स को दूसरे कम्प्यूटर्स के साथ शेयर करना चाहते हैं, चुनें: आप: Pictures, Documents, Music, Printers, और Videos पर से चुन सकेंगे। आपकी जरूरत के हिसाब से, फाइल टाइप्स को सिलेक्ट या डीसिलेक्ट करें। नैक्सट क्लिक करें।
  6. ये वो पासवर्ड होगा, जिसे HomeGroup से कनैक्ट करने के लिए दूसरी डिवाइसेस को एंटर करना होता है। फिर, फिनिश क्लिक करें।
  7. दूसरे कंप्यूटर पर, आपको HomeGroup विंडो पर नया HomeGroup दिखता हुआ नजर आएगा: एक नया ग्रुप तैयार करने के बजाय, ग्रुप को जॉइन करें और पूछे जाने पर पासवर्ड एंटर करें। अब आप नेटवर्क पर से फाइल्स शेयर कर पाएंगे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

केबल यूज करना (मैक)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये एक टाइप की ईथरनेट केबल होती है, जिसे दो एक ही टाइप की डिवाइसेस को एक-दूसरे से कनैक्ट करने के लिए यूज किया जाता है। अगर आपके पास में एक पुराना मैक (mac) है, तो फिर आपको एक क्रॉसओवर केबल की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए ऑनलाइन तलाश करें या फिर अपने लोकल कम्यूटर स्टोर से ले आएँ। अपीयरेंस के हिसाब से रेगुलर ईथरनेट केबल्स औरक्रॉसओवर केबल्स के बीच में कोई अंतर नहीं होता है, इसलिए आपके द्वारा सही केबल ही खरीदे जाने की पुष्टि कर लें।
  2. कुछ नए लैपटॉप्स में नेटवर्क पोर्ट्स नहीं होती है, इसलिए आपको यूएसबी पोर्ट पर कनैक्ट करने के लिए एक एडाप्टर की जरूरत पड़ेगी।
    • केबल के सही ढंग से इन्सर्ट होने पर "क्लिक" होना चाहिए।
  3. दोनों कम्प्यूटर्स पर, Network preferences पैनल पर नेविगेट करें: आपको विंडो में सबसे ऊपर, "Location" और "Show" लेबल किए हुए दो ड्रॉपडाउन मेन्यू नजर आएंगे।
  4. "Show" ड्रॉपडाउन मेन्यू में, "Network Port Configurations" सिलेक्ट करें: आपको "Internal Modem" और "Built-in Ethernet" जैसे पोर्ट कॉन्फ़िगरेशन की एक लिस्ट नजर आएगी। "Built-in Ethernet" के चेक होने की पुष्टि कर लें। चेंजेस करने के लिए अप्लाई क्लिक करें।
  5. विंडो के टॉप पर, आपको कंप्यूटर का नेम और उसके नीचे सर्विसेज की एक लिस्ट नजर आएगी।
    • "Personal File Sharing" सर्विस के सामने मौजूद चेकबॉक्स को सिलेक्ट करें।
    • सर्विसेज की लिस्ट के नीचे, "afp" से स्टार्ट होता हुआ एक एड्रेस होगा। इस एड्रेस को लिखकर रख लें, क्योंकि यही वो एड्रेस है, जिसकी जरूरत दूसरे कम्प्यूटर्स को LAN पर कनैक्ट करने में पड़ेगी।
  6. टॉप मेन्यू में, आपको एक Go केटेगरी नजर आना चाहिए। उचित ड्रॉपडाउन मेन्यू से एक ऑप्शन सिलेक्ट करने के लिए, Go पर क्लिक करें। आपको आपके सामने "Connect to Server" नाम का ऑप्शन नजर आएगा। आप चाहें तो "Connect to Server" विंडो पाने के लिए सीधे ⌘K पर भी क्लिक कर सकते हैं।
  7. आपने जिस afp एड्रेस को लिखा है, जो दूसरे कंप्यूटर को मार्क करता है, उसे एंटर करें: आपके सामने "Favorite Servers" के नीचे, आईपी (IP) एड्रेस की एक लिस्ट आ जाएगी। दूसरे कंप्यूटर के आईपी एड्रेस को पाएँ, उस पर क्लिक करें और फिर Connect क्लिक करें।
  8. connect क्लिक करने के बाद, आपको यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करने को बोला जाएगा: ये वही क्रेडेंशियल्स हैं, जिन्हें आप आपके कंप्यूटर पर लॉगिन करने के लिए नॉर्मली यूज किया करते हैं।
  9. आपको माउंट करने के लिए वॉल्यूम्स सिलेक्ट करने को बोला जाएगा: दूसरे कम्प्यूटर्स की सारी फाइल्स अलग-अलग वॉल्यूम्स में होती हैं। अगर आप चाहें, तो आप दूसरे कंप्यूटर के सारे वॉल्यूम्स को माउंट करना सिलेक्ट कर सकते हैं। या, अगर आपको मालूम है, कि किस वॉल्यूम में फाइल है, तो उसी वॉल्यूम को सिलेक्ट करें।
  10. अब आप एक्सटर्नल डिवाइस के बिना, दो कम्प्यूटर्स के बीच में डेटा ट्रांसफर कर पाएंगे।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,९५२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?