आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको अपने आईफोन को, दीवार में प्लग होने वाले चार्जिंग ब्लॉक का इस्तेमाल किए बिना चार्ज करना सिखाएगी। चार्जर केबल को अपने कंप्यूटर के एक पोर्ट के साथ में इस्तेमाल करना, अपने आईफोन को चार्जिंग ब्लॉक के बिना चार्ज करने का सबसे आसान तरीका है। अगर जरूरी हो, तो दूसरे पोर्टेबल चार्जर का इस्तेमाल करके, उसके केबल के जरिए अपने आईफोन को चार्ज करें। एक बात का ध्यान रखें कि अपने आईफोन को चार्ज करने के लिए आपको आपके आईफोन चार्जर केबल की जरूरत पड़ेगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक यूएसबी पोर्ट यूज करना (Using a USB Port)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें कि आपके पास में आपके आईफोन की चार्जर केबल है: आईफोन की चार्ज केबल को जब चार्जिंग ब्रिक से अलग किया जाता है, तब इस पर एक सिरे पर यूएसबी कनेक्टर रहता है। इस केबल को आप आपके आईफोन को चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट के साथ में इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • आईफोन 8, 8 प्लस और X मॉडल्स वायर्लेस चार्ज भी यूज करते हैं, जिसमें चौड़े, फ्लेट डिश रहते हैं, जिन पर आप आपके आईफोन को चार्ज होने के लिए रख सकते हैं।
    • आप आईफोन को चार्जर केबल के बिना नहीं चार्ज कर सकते हैं।
  2. ज़्यादातर यूएसबी पोर्ट—कंप्यूटर पर पाए जाने वाले रेक्टेंगल पोर्ट—को आईफोन के चार्जर के जैसे यूएसबी आइटम्स को पॉवर देने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
    • यूएसबी पोर्ट, जो कंप्यूटर से नहीं कनेक्ट होते हैं (जैसे कि जिन्हें टीवी के पीछे या फिर कॉफी शॉप या एयरपोर्ट जैसी जगहों में पाया जाता है), अगर टूटे न हों, तो ये हमेशा पॉवर्ड रहते हैं।
    • अगर आपके पास में एक आईफोन 8 या नया फोन है, आपको एक USB-C पोर्ट की जरूरत पड़ेगी। ये ज़्यादातर कंप्यूटर, टीवी के पीछे और ऐसी ही जगहों पर पाए जाने वाले यूएसबी 3.0 पोर्ट होते हैं। अगर आप एक USB-C पोर्ट को नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो एक पोर्टेबल चार्जर यूज करके देखें
  3. अपने आईफोन के केबल को यूएसबी पोर्ट में प्लग करें: आईफोन के चार्जर के यूएसबी साइड को यूएसबी पोर्ट में केवल एक ही तरीके से फिट होना चाहिए, इसलिए अगर ये एक साइड से फिट नहीं हो रहा है, तो उसे जबर्दस्ती फिट करने की कोशिश न करें।
    • अगर आप एक USB-C पोर्ट यूज कर रहे हैं, तो आप चार्जर के यूएसबी साइड को किसी भी डाइरैक्शन में प्लग कर सकते हैं।
  4. आईफोन के चार्जर के फ्री एंड को आपके आईफोन की हाउसिंग के बॉटम में मौजूद लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट पर जोड़ें।
    • अगर आप आईफोन 8, 8 प्लस या X यूज कर रहे हैं, तो आप एक वायर्लेस चार्जिंग पोर्ट या मैट का इस्तेमाल करके अपने आईफोन को चार्जिंग सरफेस पर रखकर चार्ज कर सकते हैं। अगर आपके पास में ये नहीं है, तो आप आमतौर पर इन चार्जर को एयरपोर्ट या कैफ़े जैसे पब्लिक प्लेस पर पा सकते हैं। [१]
    • अगर आप एक आईफोन 4S या पुराने को चार्ज कर रहे हैं, तो आपको सुनिश्चित करना होगा कि चार्जिंग कनेक्टर के बेस पर मौजूद रेक्टेंगल आइकॉन आईफोन की स्क्रीन के ही जैसे साइड पर है।
  5. अपने आईफोन को प्लग करने के कुछ ही सेकंड के बाद, आपको स्क्रीन पर एक कलर्ड बैटरी आइकॉन नजर आना शुरू हो जाएगा और फोन को भी हल्का सा वाइब्रेट होना चाहिए।
    • आपको स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर पर, बैटरी इंडिकेटर के दाएँ तरफ भी एक लाइटनिंग बोल्ट आइकॉन दिखना शुरू हो जाएगा।
  6. सभी यूएसबी पोर्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करते हैं। अगर आपका आईफोन यूएसबी पोर्ट से कनेक्ट करने के कुछ ही सेकंड के बाद में चार्ज होना शुरू नहीं करता है, तो चार्जर को डिस्कनेक्ट कर दें और एक दूसरे यूएसबी पोर्ट को ट्राई करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक पोर्टेबल चार्जर का इस्तेमाल करना (Using a Portable Charger)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बैटरी पैक (जिन्हें पॉवर बैंक के नाम से भी जाना जाता है) को समय से पहले चार्ज किया जा सकता है और फिर अपने मोबाइल आइटम जैसी डिवाइस को 100% चार्ज करने के लिए एक यूएसबी केबल (जैसे, आपके आईफोन के चार्जर केबल) के साथ में इस्तेमाल किया जा सकता है।
    • खरीदने से पहले सुनिश्चित करें कि बैटरी पैक आईफोन-कंपेटिबल है। अगर पैकेजिंग पर अलग से नहीं दर्शाया गया है कि ये आईफोन के साथ में भी काम करेगा, तो ये शायद आईफोन-कंपेटिबल नहीं है।
    • ज़्यादातर बैटरी पैक पहले से चार्ज होकर आते हैं, तो आप सीधे किसी स्टोर जाकर, पैक खरीदकर और बस कुछ ही मिनट के अंदर अपने आईफोन को चार्ज कर सकते हैं। [२]
  2. चार्जर, जो कार के सिगरेट लाइटर में प्लग होते हैं, वो नई टेक्नॉलॉजी के नहीं हैं, इसलिए एक ऐसे कार चार्जर की तलाश करें, जिसमें एक यूएसबी पोर्ट भी शामिल हो। आप इस चार्जर को अपने सिगरेट लाइटर पोर्ट में प्लग कर सकते हैं और फिर आपके आईफोन के चार्जर केबल को चार्जर के पीछे के यूएसबी पोर्ट में प्लग कर सकते हैं।
    • इन चार्जर को आप ज़्यादातर ऐसे रिटेल स्टोर्स पर पा सकते हैं, जहां पर टैक डिपार्टमेन्ट हो या फिर आप Amazon और eBay जैसी ऑनलाइन साइट्स पर भी इन्हें सर्च कर सकते हैं।
    • इनमें से ज़्यादातर चार्जर में दो यूएसबी पोर्ट मौजूद होते हैं, जो आपके लिए एक साथ कई चीजें चार्ज करना आसान बना देते हैं।
  3. इस तरह के चार्जर को आप आउटडोर सप्लाई स्टोर में और ऑनलाइन पा सकते हैं। ज़्यादातर एक विंड या सोलर-पॉवर चार्जर एक ही तरह से काम करते हैं: आप चार्जर को पॉवर स्टोर करने के लिए सेट करते हैं (या तो विंड टर्बाइन को घुमाकर या फिर धूप की मदद से) और फिर आपके आईफोन की बैटरी को पूरा फुल होने तक के लिए चार्जर में प्लग करते हैं। [३]
    • विंड और सोलर पॉवर चार्जर दोनों ही कंडीशनल हैं, लेकिन अगर आप एक ऐसे एरिया में रहते हैं, जहां पर लगातार पॉवर नहीं मिलती है, तो आप इन ऑप्शन को ट्राई करके देख सकते हैं।
    • कुछ विंड और सोलर पॉवर चार्जर केवल पॉवर रिसीव होने पर ही आपके आईफोन को चार्ज करेंगे, इसलिए अपने आईफोन को चार्ज करने के पहले अपने चार्जर के डॉक्यूमेंटेशन को चेक कर लें।
    • इनमें से कोई भी चार्जर फास्ट चार्ज ऑफर नहीं करता है, लेकिन आप कुछ ही घंटे में अपने आईफोन की बैटरी को 100% तक चार्ज जरूर कर पाएंगे।
  4. ठीक विंड और सोलर पॉवर चार्जर की तरह ही, हैंड क्रेंक चार्जर को भी ऑनलाइन या कुछ टैक डिपार्टमेन्ट स्टोर से खरीदा जा सकता है। इसे भी आसानी से यूज किया जा सकता है: आप आपके आईफोन को हैंड क्रेंक में इसके चार्जर केबल के जरिए प्लग करेंगे और फिर क्रेंक करना शुरू कर देंगे।
    • नेचुरली, एक अपने आईफोन को चार्ज करने के लिए एक हैंड क्रेंक का इस्तेमाल करना, वॉल सॉकेट चार्जिंग से तो ज्यादा टाइम लेगा।
    • अगर आप हाइकिंग कर रहे हैं या फिर और किसी तरह से पॉवर के रिलाएबल सोर्स से दूर हैं, उस समय ये आपके लिए अच्छे ऑप्शन होते हैं।
  5. ऐसे कई तरह के चार्जर हैं, जिन्हें आप आपके कैंपफायर की हीट को एब्जोर्ब करके एनर्जी में बदलने के लिए, कैम्पिंग पॉट पर और पैन पर अटेच कर सकते हैं। आप पॉट को कैंपफायर पर सेट कर सकते हैं और केबल को आपके आईफोन पर प्लग करके, फिर डिनर बनाते समय चार्ज कर सकते हैं।
    • आउटडोर सप्लाई शॉप में इस तरह के चार्जर मिलने की संभावना रहती है, हालांकि अच्छा होगा कि आप ऑनलाइन सर्च कर लें।
    • एक बात का ध्यान रखें कि ये तरीका आपके आईफोन को ओवरहीट होने की वजह से डैमेज होने के बहुत बड़े खतरे में ला खड़ा कर देता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

बिगड़े चार्जर को रिपेयर करना (Repairing a Fraying Charger)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. तय करें कि आप आपके केबल को फिक्स कर सकते हैं या नहीं: अगर आपके चार्जर केबल में एक लम्प है या फिर वो चार्जिंग एंड पर कहीं से निकला है, जिसकी वजह से आप जब इसे प्लग इन करते हैं, उस समय ये उसे आपके आईफोन को चार्ज करने से रोक देता है, तो आप केबल को फिक्स करने के लिए एक वायर स्ट्रिपर का और कुछ श्रिन्क ट्यूबिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • अगर आपके पास में पहले से श्रिन्क ट्यूबिंग नहीं है, तो इसे खरीदना एक नए केबल को खरीदने से ज्यादा किफ़ायती होता है।
  2. एक तेज धार के चाकू का इस्तेमाल करके, केबल के उखड़े हुए सेक्शन पर एक कट करें, फिर केसिंग के पीस को निकालने के लिए उस कटे हुए हिस्से के हर सिरे पर कट करें। [४]
    • ध्यान रखें कि आप ऐसा करते समय उसकी शील्डिंग को न काट दें।
  3. जैसे ही आप केबल के बिखरे हुए पार्ट की पहचान कर लें, फिर उसमें से सीधे एक कट बनाएँ। ऐसा करने से आपका केबल दो अलग-अलग पीस में कट जाएगा। [५]
  4. प्रोटेक्टिंग शील्डिंग को निकालने के लिए वायर स्ट्रिपर का यूज करें और किसी एक कटे हुए केबल के सिरे के अंदर तीन वायर को एक्सपोज करें, फिर ऐसा ही दूसरे सिरे के साथ में भी दोहराएँ। जैसे ही आप इसे कर लेते हैं, फिर हर खुले हुए भाग से रबर शील्डिंग के एक सेक्शन को निकालने के लिए वायर स्ट्रिपर का इस्तेमाल करें।
  5. बेयर मेटल वायर, जो अब एक्सपोज है, का इस्तेमाल करके चार्जर केबल के दो भाग को एक-साथ रेड वायर के साथ में ट्विस्ट करके जोड़ें, फिर ब्लैक वायर और व्हाइट वायर के साथ में इसे रिपीट करें।
    • सुनिश्चित करें कि आप कहीं गलती से नॉन-करस्पोंडिंग कलर को न ट्विस्ट कर दें।
  6. किसी भी खुले वायर के सिरे को दूसरे वायर से कनेक्ट होने और शॉर्ट होने से रोकने के लिए, हर एक कनैक्शन को इलेक्ट्रिकल टेप की मदद से बंद कर दें।
    • जैसे, आप रेड वायर के लिए टेप के एक पीस का, एक पीस व्हाइट वायर के लिए और इसी तरह से अलग-अलग पीस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  7. अब जैसे कि आपके पास में केबल के दो आधे भाग कनेक्टेड और प्रोटेक्टेड हो चुके हैं, श्रिन्क ट्यूबिंग को एक्सपोज एरिया के ऊपर स्लाइड करें और उसे श्रिन्क करने के लिए उस पर हीट अप्लाई करें। जैसे ही ट्यूबिंग आपके चार्जर केबल को फिट करने लायक सिकुड़ जाए, फिर केबल इस्तेमाल करने योग्य हो सकता है।
    • ये कोई परमानेंट फिक्स नहीं है। अपने चार्जर को रिपेयर करने के बाद, जितना हो सके, उतनी जल्दी एक नया चार्जर लेने की कोशिश करें।

सलाह

  • एप्पल अपने आईफोन के साथ में केवल एप्पल-लाइसेन्स्ड चार्जर का इस्तेमाल करने की सलाह देता है।
  • अपनी होम स्क्रीन में ब्लैक बैकग्राउंड का इस्तेमाल करना आपके आईफोन की बैटरी को सेव करने में मदद करता है।
  • टूटे और उखड़े कॉर्ड्स से परेशान हैं? अपने चार्जर और हैडफोन को मुड़ने और टूटने से रोकने के लिए उनके सिरे पर पेन की एक स्प्रिंग लगा दें।

चेतावनी

  • वायरलेस चार्जर की वजह से क्रेडिट कार्ड्स जैसी चीजें सही तरीके से काम करना बंद कर सकती हैं। अगर आप आपके आईफोन के पीछे अपने कार्ड रखा करते हैं, तो आईफोन को चार्जर पर लगाने से पहले उन्हें निकालना न भूलें।
  • अपने आईफोन को आईफोन के चार्जर केबल के साथ में जोड़े बिना या उसे एक वायरलेस चार्जर (केवल आईफोन 8 और इसके आगे के वर्जन के लिए) पर रखे बिना चार्ज करने का कोई तरीका नहीं है।
  • दूसरे कॉमनली यूज किए जाने वाली चार्जिंग मेथड्स, जैसे कि अपने आईफोन को माइक्रोवेव करना या उसे एक टिनफॉइल में लपेटना और बाहर रखना खतरनाक हैं और इनकी वजह से आपके आईफोन को नुकसान पहुंचता है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,७७९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?